Wednesday, 4 August 2021

हरे पेड़ो का कटान जारी, प्रशासन मौन**रियाज़ सिद्दीकी क्राइम ब्यूरो खीरी*

*हरे पेड़ो का कटान जारी, प्रशासन मौन*

*रियाज़ सिद्दीकी क्राइम ब्यूरो खीरी*
वन रेंज धौराहरा अपनी तानाशाही पर पेड़ों का कटान नहीं बंद करवा रहा  है। हरे भरे पेड़ बराबर कट रहे है। 3 दिन से बराबर पेपर में निकल रहा है। यह एमडी साहब रेंजर साहब वह जिले के अन्य अधिकारियों के पास पेपर की कटिंग व्हाट्सएप कर दी गई है किसी के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है ईशा नगर क्षेत्र परसिया गांव में 70 पेड़ हरे भरे आम के 2 दिन पहले ही कटे कटौली में भी कटान हो रहा है धौराहरा कोतवाली क्षेत्र में अमेठी रोड पर भट्ठे के पास चार ट्रक आम की लकड़ी पड़ी हुई है सतीश मिश्रा फॉरेस्ट गार्ड लकी सिंह वन विभाग दरोगा वह जिसका जिसका क्षेत्र लगता है मानने को तैयार नहीं रेंजर साहब के बिना जानकारी के बराबर कटान चल रहा है शासन-प्रशासन रुकवाने में असमर्थ दिखाई पड़ रहा है लोग ऑक्सीजन की कमी बताते हैं वृक्षारोपण का दिवस होता पूरा देश जानता है लेकिन जब हरे-भरे आम के पेड़ कटते तो शासन प्रशासन क्यों नहीं बोलता धौराहरा वन रेंज की बराबर तानाशाही चल रही है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...