Tuesday 3 August 2021

*भाजपा विधायक ने सुनी लोगो की समस्याएं**रिपोर्टर इंतजार खान*

*भाजपा विधायक ने सुनी लोगो की समस्याएं*

*रिपोर्टर इंतजार खान*

*मैगलगंज खीरी*। भारतीय जनता पार्टी के कस्ता से विधायक सौरभ सिंह सोनू ने ग्रामीण क्षेत्रो की जनता से सीधा संवाद करने मैगलगंज कोतवाली के अंर्तगत अशिकनगर व हुसैनपुर पहुँचे। गाँव पहुचने के बाद विधायक ने लोगो की समस्याएं सुनी तथा जल्द से जल्द उन समस्याओं का निस्तारण करने का भरोसा दिया। भाजपा विधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व की भांति फिर से सहयोग की अपील की तथा लोगो को यह भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की जनता को किसी भी तरह की कोई समस्या नही होगी। विधायक के स्वागत के लिए ग्राम पंचायत अशिकनगर के प्रधान सरदार गुरप्रीत सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कदम**इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

*ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कदम*

*इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

 *मैगलगंज खीरी*। ग्रामीण महिलाओं को गन्ने की खेती के साथ उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में अजबापुर चीनी मिल एवं गन्ना विभाग सदैव प्रयासरत है यह व्यक्तव्य आज अजबापुर चीनी मिल में महिला स्वयं समूह सहायता समूहों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में श्री बृजेश पटेल जिला गन्ना अधिकारी लखीमपुर खीरी ने अपने संबोधन में कहा उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए महिलाओं का समूह बनाकर एक आंख से गन्ने की पौध तैयार कर वितरण करना एक सराहनीय कदम है इससे ग्रामीण महिलाओं को बेहतर जीवन यापन का अवसर मिलेगा तथा साथ ही गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने में कारगर होगी। महिलाओं के स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर की तरफ से एक कदम और बढ़ाते हुए जिला गन्ना अधिकारी द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को सेनेटरी पैड, वेल्डिंग मशीन एवं वाटर फिल्टर का निःशुल्क वितरण किया गया। गोष्ठी में समीप क्षेत्रों से आए हुए प्रगतिशील कृषकों को सीई०ओ०-0238 प्रजाति को लाल सड़न रोग से बचाव के लिए जागरूक किया गया इसके लिए बीमारी की पहचान एवं उसके फैलने से रोकने के लिए सभी वैज्ञानिक पहलुओं को अपनाने का जोर दिया गया। इस अवसर पर डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एवं डिस्टलरी यूनिट अजबापुर लखीमपुर खीरी के इकाई प्रमुख श्री पंकज सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए गन्ने की पौध तैयार करने के साथ-साथ खेती से संबंधित अन्य रोजगार सृजन पर कार्यक्रम चल रहे हैं। जिससे ग्रामीण महिलाओं का उत्थान हो सके श्री पंकज सिंह ने बताया कि हमारी मंशा हमेशा कृषकों की बेहतरी के लिए रही है कृषकों को अपने मृदा की जांच के लिए मिल में मृदा परीक्षण लैब की स्थापना की गई है ताकि कृषक अपने मृदा की जांच निःशुल्क करा सकें ,इसके साथ ही मृदा में जय उर्वरता बढ़ाने के लिए कृषकों को 50% अनुदान पर जैव रसायन एवं जैव कीटनाशक का वितरण किया जा रहा है । उन्होंने कृषकों से आवाहन किया की प्रति इकाई क्षेत्रफल में कम लागत से अधिक पैदावार लेकर केन्द्र सरकार की कृषकों की आमदनी दुगनी करने के अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें ,उन्होंने यह भी आवाहन किया कि सभी कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं और अपने परिवार एवं आसपास के सभी परिवार को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक करें । चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना ) श्री विवेक तिवारी ने बताया कि कृषकों के बेहतर सेवा के लिए एक प्लेटफार्म से सभी जानकारी देने के लिए समूह के चारों चीनी मिलों के लिए डीसीएम श्रीराम सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है जिसमें कृषक फोन 05853-35001 करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है, यह कृषकों को त्वरित बिना भागदौड़ के घर बैठे एवं बिना वयय के उनकी समस्याओं का समाधान करने की एक अच्छी पहल है ।अभी शीघ्र ही एक डीसीएम श्रीराम इ -सुविधा एप को लांच किया गया है जिसे किसान भाई प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के लाभ ले सकता है ,इस ऐप के माध्यम से कृषक तौल हेतु जारी की गई पर्चियां, पर्ची बार तौल और उसके भुगतान की स्थिति, पिछले सीजन का पूर्ण ब्यौरा,सर्वे से संबंधित सभी जानकारियां, एग्री लेजर ,खेती के लिए आधुनिक तकनीकी ,मौसम का पूर्वानुमान तथा अन्य कृषि सेवाएं जैसे अनेकों विशेषताएं शामिल है, जिसका लाभ कृषक आसानी से प्राप्त कर सकता है ।जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डॉ अंगद सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सर्वोत्तम कार्यशील महिला एवं सहायता समूह को सम्मानित किया गया इसके अंतर्गत सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम बलमिया बड़खर,  भुईहारे प्रेरणा महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम खानपुर ग्रंट, लुंबिनी महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम बसंतापुर ,रमाबाई प्रेरणा स्वयं सहायता समूह ग्राम जलालपुर पोस्ट शंकरपुर राजा और मां शारदा स्वयं सहायता समूह ग्राम गलरई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ब्लाक पसगवां के खंड विकास अधिकारी श्री प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि चीनी मिल द्वारा ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रहे यह सभी कार्यक्रम सराहनीय है शासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन्हें लाभ देने का प्रयास पसगवां ब्लॉक का भी रहेगा ताकि भविष्य में यह समूह अपने आत्मनिर्भर के लिए मजबूती से आगे बढ़े। इस मौके पर जेबी गंज गन्ना समिति के सचिव श्री गजेंद्र कटियार, मोहम्मदी गन्ना समिति के सचिव श्री सूबेदार सिंह, मैगलगंज गन्ना समिति के सचिव श्री अजीत प्रताप सिंह ,चीनी मिल के कामर्शियल हेड श्री एस के अग्रवाल ,एचआर हेड श्री के एन राय तथा मिल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना श्री अतिउल्लाह सिद्दीकी ने किया।

कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष 144 विधानसभा में काफी चर्चे होते हुए*संतोष मिश्रा जिला ब्यूरो खीरी

*कांग्रेस पार्टी के डॉक्टर हरिनाथ उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष 144 विधानसभा में काफी चर्चे होते हुए*

संतोष मिश्रा जिला ब्यूरो खीरी
144 विधानसभा मोहम्मदी लखीमपुर खीरी से संभावित कांग्रेस पार्टी के जुझारू संघर्षशील प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर हरि नाथ उपाध्याय प्रदेश महासचिव शिक्षक कांग्रेस पार्टी एवं उप प्रधानाचार्य जे पी इंटर कॉलेज मोहम्मदी खीरी नगर वा विधानसभा के हर एक गांव में लगातार जनसंपर्क एवं जनता के आशीर्वाद प्राप्त अभियान में लगे हुए हैं l डॉ हरि नाथ उपाध्याय 2005 में जेपी इंटर कॉलेज में शिक्षा शास्त्र विषय के प्रवक्ता पद पर प्रदेश टॉपर चयनित होकर नियुक्ति प्राप्त किए ,तब से वे लगातार सामाजिक ,राजनीतिक कार्यक्रमों में भी और जनता की सेवा में भी शिक्षण गतिविधियों के अतिरिक्त लगे हुए हैंl डॉ उपाध्याय जी की छवि एक मृदुभाषी, कुशल वक्ता एवं व्यवहार कुशल व्यक्ति के रूप में जनता में बनी हुई है इससे बढ़कर छात्रों एवं अभिभावकों में एक अच्छे शिक्षक के रूप में छात्रों में और हर किसी से काफी लोकप्रिय है l क्षेत्र के कॉलेजों में उच्च शिक्षित शिक्षकों में से एक है इनके पास डॉक्टरेट की भी डिग्री है lअपने ज्ञान से क्षेत्र की जनता एवं छात्रों को काफी लाभान्वित कर रहे हैं l मोहम्मदी की जनता इस बार इनको तन मन से अपने जनप्रतिनिधि के रूप में देखना चाहती है और अपना आशीर्वाद भी प्रदान कर रही है जगह जगह नगर में और गांव में काफी चर्चे में है

कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान मे 33 सौ लोगों का हुआ टीकाकरण स्वास्थ्य अधीक्षक*संतोष मिश्रा जिला ब्यूरो खीरी

*कोविड-19 टीकाकरण का  महा अभियान मे 33 सौ लोगों का हुआ टीकाकरण स्वास्थ्य अधीक्षक*

संतोष मिश्रा जिला ब्यूरो खीरी
मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज कोविड टीकाकरण का महा अभियान शुरू हुआ है, जिसमें पूरे विकासखंड में 29 टीमें कार्य कर रही है, जिसमे 3300 सौ लोगों के टीका लगाया गया,जिसमें प्रमुख रुप से सिसौरा नकूम पुर, बौआ,शाहपुर जागीर, कचनार, मुर्तुजा अलीनगर,वेहटी अफगान गांव सहित 29गाव मे टीकाकरण हुआ.,इस टीकाकरण की मानिटरिंग के लिए हेल्प सुपरवाइजर सतीश शुक्ला, संजय श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार डीसीएम,और निधि वर्मा को लगाया गया वही अन्य अधिकारियों के माध्यम से  हर घंटे  मानीटरिंग की गयी,

Monday 2 August 2021

*सपा नेता क्रांति कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने सपा का थामा दामन**इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

*सपा नेता क्रांति कुमार सिंह के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने सपा का थामा दामन*

*इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

*जंगबहादुरगंज खीरी* ।समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता शारुख मंसूरी अज्जू भाई अफजल खान ने पार्टी सदस्यता ग्रहण प्रोग्राम को बरखरिया जाट में रखा जिसमे सपा नेता क्रांति कुमार सिंह ने दर्जनों लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई और लोगो को टोपी माला पहनाकर शपथ दिलाई कि समाजवादी पार्टी को मजबूत करना है और सन 2022 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है
समाजवादी पार्टी यूथ के पूर्व प्रदेश सचिव रहे अली शहबाज सभा का संचालन करते हुए कहा कि जो काम समाजवादी सरकार में शुरू हुए थे भाजपा सरकार केवल  उनका फीता काटने का काम कर रही है और कोई भी नया काम अब तक भाजपा सरकार नहीं करा पाई है। सभा को संबोधित करते हुए नेता कांति कुमार सिंह ने कहा कि आज के दौरान में सच की आवाज को दबाया जा रहा है सच बोलने वालो पर मुकदमे लगाए जा रहे हैं ईडी सीबीआई के छापे डलवाया जा रहे हैं लेकिन मैं क्रांति कुमार सिंह सच के साथ हूं और आगे भी रहूंगा चाहे सरकार कितने भी फर्जी मुकदमे क्यों ना हम पर लगवा ले सरकार को घेरते हुए क्रांति कुमार सिंह ने कहा की उत्तर प्रदेश पूरी तरीके से अराजकता की चपेट में है संविधान और लोकतंत्र को ताक पर रखकर अपराधी माफिया प्रदेश को चला रहे हैं योगी सरकार महिला विरोधी ताकतों बलात्कारियों को संरक्षण प्रदान करने का काम कर रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री किसानों को धमकी देने किसान आंदोलन को संचालित करने वाले नेतृत्व कारी साथियों पर फर्जी मुकदमे लाद देने की धमकी देकर लोकतांत्रिक आंदोलनों का मजाक बनाने का काम कर रहे हैं अदानी अंबानी के पक्ष में खड़ी सरकार सरकारी संस्थानों उपक्रमों को पूरी तरह से बेचने पर आमादा है लोकतांत्रिक आंदोलनों का दमन यूएपीए कानून और पुलिस की लाठी गोली के दम पर करने की मंशा रखने वाली योगी सरकार यह भूल गई है कि तानाशाहो का अंत बहुत बुरा होता है श्री सिंह ने कहा आज पूरे उत्तर प्रदेश में जिस तरीके से नौजवान छात्र किसान महिलाएं व्यापारी समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव में अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं उससे यह बात आईने की तरह साफ हो जाती है 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने जा रही है ।
भाजपा और बसपा को  छोड़कर समाजवादी की सदस्यता ग्रहण की जिसमें प्रिंस कुमार, कुणाल सिंह, मोहित सिंह, अवनीश गुप्ता, अंकित सिंह, राकेश सोनी, पवन सिंह, खुर्शीद अली, अभय प्रताप सिंह, प्रेम सिंह, विनोद कुमार वर्मा , रामू सिंह , हेमू सिंह, अखलाक अहमद ,विवेक कुमार सिंह  समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य रूप से आशुतोष यादव, शाहरुख मंसूरी रियाज अहमद मो. उमर अज्जू भाई अफजल खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नगर पंचायत बरवर में नगर के कई वार्डों में चला सफाई अभियान*रिपोर्टर इंतजार खान ब्लॉक पसगवा

*नगर पंचायत बरवर में नगर के कई वार्डों में चला सफाई अभियान*

रिपोर्टर इंतजार खान ब्लॉक पसगवा

*बरवर खीरी* कोविड 19 के चलते मोहल्ला प्रेम नगर,देवीस्थान बलराम नगर और विजय नगर में सुचारू रूप से सफाई अभियान चलाया गया आपको बताते चले जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चेयरपर्सन नसरीन बनो की अध्यक्षता में व अधिशासी अधिकारी  सपना भारद्वाज के नेतृत्व  में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार में कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए नगर पंचायत बरवर हुआ सक्रिय नगर की सफाई पर चेयर पर्सन नसरीन बानो ने बरवर नगर में आज तीसरे दिन भी सफाई नायकों को भेज कई वार्डों में सफाई अभियान चलाया गया नालियों की सफाई कर केमिकल पाउडर का छिड़काव भी किया गया बहीं मौलवी गंज में बना सुलभ शौचालय में सफाई कराई गई और इसके साथ ही अन्य कार्य भी कराये गए जैसे कि नगर में विद्युत पोलों पर लगीं रोड लाइटों को भी दुरुस्त किया गया इस मौके पर नगर पंचायत सफाई कर्मचारी नवल किशोर अमर सिंह व समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन।इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां

व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर दिया बैंक शाखा प्रबंधक को ज्ञापन।

इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां
मैगलगंज खीरी।मैगलगंज मंडी समिति के व्यापारियों ने बैंक आफ बड़ौदा महाप्रबंधक के नाम दिया ज्ञापन
कुल 5 बिंदुओं पर गिनाई अपनी समस्याएं।शाखा के द्वारा व्यापारियों का लगातार हो रहा उत्पीड़न,
भुगतान में दिए जाते हैं जबरन कटे फ़टे नोट।व्यापारियों से गलत तरीके से बर्ताव कर किया जाता है बैंक के बाहर,बीते दिनों एक व्यापारी का 112600 रु का बैंक कैशियर के द्वारा किया गया गबन का प्रयास।व्यापारियों ने दिया 1 सप्ताह का समय कहा यदि नही हुआ निदान तो होगा सभी व्यापारियों के खातों का संचालन बन्द।
इस मौके पर रोहित यादव,नीरज गुप्ता,सोनू गुप्ता,संजय गुप्ता,अभिषेक, विनय,मो.नसीम,सुभाष,मनीष गुप्ता आदि व्यापारी लोग मौजूद रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...