Tuesday 3 August 2021

ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कदम**इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

*ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सराहनीय कदम*

*इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां*

 *मैगलगंज खीरी*। ग्रामीण महिलाओं को गन्ने की खेती के साथ उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में अजबापुर चीनी मिल एवं गन्ना विभाग सदैव प्रयासरत है यह व्यक्तव्य आज अजबापुर चीनी मिल में महिला स्वयं समूह सहायता समूहों को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में श्री बृजेश पटेल जिला गन्ना अधिकारी लखीमपुर खीरी ने अपने संबोधन में कहा उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के लिए महिलाओं का समूह बनाकर एक आंख से गन्ने की पौध तैयार कर वितरण करना एक सराहनीय कदम है इससे ग्रामीण महिलाओं को बेहतर जीवन यापन का अवसर मिलेगा तथा साथ ही गन्ने की उत्पादकता बढ़ाने में कारगर होगी। महिलाओं के स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर की तरफ से एक कदम और बढ़ाते हुए जिला गन्ना अधिकारी द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को सेनेटरी पैड, वेल्डिंग मशीन एवं वाटर फिल्टर का निःशुल्क वितरण किया गया। गोष्ठी में समीप क्षेत्रों से आए हुए प्रगतिशील कृषकों को सीई०ओ०-0238 प्रजाति को लाल सड़न रोग से बचाव के लिए जागरूक किया गया इसके लिए बीमारी की पहचान एवं उसके फैलने से रोकने के लिए सभी वैज्ञानिक पहलुओं को अपनाने का जोर दिया गया। इस अवसर पर डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर एवं डिस्टलरी यूनिट अजबापुर लखीमपुर खीरी के इकाई प्रमुख श्री पंकज सिंह ने बताया कि महिलाओं के लिए गन्ने की पौध तैयार करने के साथ-साथ खेती से संबंधित अन्य रोजगार सृजन पर कार्यक्रम चल रहे हैं। जिससे ग्रामीण महिलाओं का उत्थान हो सके श्री पंकज सिंह ने बताया कि हमारी मंशा हमेशा कृषकों की बेहतरी के लिए रही है कृषकों को अपने मृदा की जांच के लिए मिल में मृदा परीक्षण लैब की स्थापना की गई है ताकि कृषक अपने मृदा की जांच निःशुल्क करा सकें ,इसके साथ ही मृदा में जय उर्वरता बढ़ाने के लिए कृषकों को 50% अनुदान पर जैव रसायन एवं जैव कीटनाशक का वितरण किया जा रहा है । उन्होंने कृषकों से आवाहन किया की प्रति इकाई क्षेत्रफल में कम लागत से अधिक पैदावार लेकर केन्द्र सरकार की कृषकों की आमदनी दुगनी करने के अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें ,उन्होंने यह भी आवाहन किया कि सभी कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं और अपने परिवार एवं आसपास के सभी परिवार को कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरूक करें । चीनी मिल के विभागाध्यक्ष (गन्ना ) श्री विवेक तिवारी ने बताया कि कृषकों के बेहतर सेवा के लिए एक प्लेटफार्म से सभी जानकारी देने के लिए समूह के चारों चीनी मिलों के लिए डीसीएम श्रीराम सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है जिसमें कृषक फोन 05853-35001 करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकता है, यह कृषकों को त्वरित बिना भागदौड़ के घर बैठे एवं बिना वयय के उनकी समस्याओं का समाधान करने की एक अच्छी पहल है ।अभी शीघ्र ही एक डीसीएम श्रीराम इ -सुविधा एप को लांच किया गया है जिसे किसान भाई प्ले स्टोर से डाउनलोड कर के लाभ ले सकता है ,इस ऐप के माध्यम से कृषक तौल हेतु जारी की गई पर्चियां, पर्ची बार तौल और उसके भुगतान की स्थिति, पिछले सीजन का पूर्ण ब्यौरा,सर्वे से संबंधित सभी जानकारियां, एग्री लेजर ,खेती के लिए आधुनिक तकनीकी ,मौसम का पूर्वानुमान तथा अन्य कृषि सेवाएं जैसे अनेकों विशेषताएं शामिल है, जिसका लाभ कृषक आसानी से प्राप्त कर सकता है ।जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक डॉ अंगद सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सर्वोत्तम कार्यशील महिला एवं सहायता समूह को सम्मानित किया गया इसके अंतर्गत सरस्वती महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम बलमिया बड़खर,  भुईहारे प्रेरणा महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम खानपुर ग्रंट, लुंबिनी महिला स्वयं सहायता समूह ग्राम बसंतापुर ,रमाबाई प्रेरणा स्वयं सहायता समूह ग्राम जलालपुर पोस्ट शंकरपुर राजा और मां शारदा स्वयं सहायता समूह ग्राम गलरई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर ब्लाक पसगवां के खंड विकास अधिकारी श्री प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि चीनी मिल द्वारा ग्रामीण महिलाओं के उत्थान के लिए चलाए जा रहे यह सभी कार्यक्रम सराहनीय है शासन की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से इन्हें लाभ देने का प्रयास पसगवां ब्लॉक का भी रहेगा ताकि भविष्य में यह समूह अपने आत्मनिर्भर के लिए मजबूती से आगे बढ़े। इस मौके पर जेबी गंज गन्ना समिति के सचिव श्री गजेंद्र कटियार, मोहम्मदी गन्ना समिति के सचिव श्री सूबेदार सिंह, मैगलगंज गन्ना समिति के सचिव श्री अजीत प्रताप सिंह ,चीनी मिल के कामर्शियल हेड श्री एस के अग्रवाल ,एचआर हेड श्री के एन राय तथा मिल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चीनी मिल के सहायक महाप्रबंधक गन्ना श्री अतिउल्लाह सिद्दीकी ने किया।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...