Tuesday, 3 August 2021

कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान मे 33 सौ लोगों का हुआ टीकाकरण स्वास्थ्य अधीक्षक*संतोष मिश्रा जिला ब्यूरो खीरी

*कोविड-19 टीकाकरण का  महा अभियान मे 33 सौ लोगों का हुआ टीकाकरण स्वास्थ्य अधीक्षक*

संतोष मिश्रा जिला ब्यूरो खीरी
मोहम्मदी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज कोविड टीकाकरण का महा अभियान शुरू हुआ है, जिसमें पूरे विकासखंड में 29 टीमें कार्य कर रही है, जिसमे 3300 सौ लोगों के टीका लगाया गया,जिसमें प्रमुख रुप से सिसौरा नकूम पुर, बौआ,शाहपुर जागीर, कचनार, मुर्तुजा अलीनगर,वेहटी अफगान गांव सहित 29गाव मे टीकाकरण हुआ.,इस टीकाकरण की मानिटरिंग के लिए हेल्प सुपरवाइजर सतीश शुक्ला, संजय श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार डीसीएम,और निधि वर्मा को लगाया गया वही अन्य अधिकारियों के माध्यम से  हर घंटे  मानीटरिंग की गयी,

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...