Sunday, 1 August 2021

नगर पंचायत बरवर में दूसरे दिन भी चला सफाई अभियान*इंतजार खान पसगवां ब्लॉक रिपोर्टर

*नगर पंचायत बरवर में दूसरे दिन भी चला सफाई अभियान*

इंतजार खान पसगवां ब्लॉक रिपोर्टर

*बरवर खीरी*

कोविड 19 के चलते उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार आज रविवार को बरवर नगर की पुरानी बाजार व मोहल्ला जलील नगर में सुचारू रूप से बंदी के दौरान सफाई अभियान चालू हुआ आपको बताते चले जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत चेयरपर्सन की अध्यक्षता में व अधिशासी अधिकारी  सपना भारद्वाज के नेतृत्व  में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार वीक एट लाकडाउन यानि शनिवार व रविवार को बंदी के दो दिनों तक साफ सफाई का कार्य जारी इसी के साथ ही सफाई कर्मचारियों द्वारा बरवर नगर की पुरानी बाजार और नालियों की सफाई की गई बहीं जलील नगर में भी सड़कों पर साफ सफाई कर नालियों की सफाई की गई जिसमें  बहीं नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी सफाई कर्मचारियों से कहा जिन जिन वार्डों में हमारे सफाई नायकों को जिन वार्डों की जिम्मेदारी दी गई वो लोग अपने अपने वार्डों का साफ सफाई का बेहतर तरीके से ध्यान रखें इस मौके पर नगर पंचायत सफाई कर्मचारी नवल किशोर अमर सिंह व समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहे

*'समाजसेवी युवा शक्ति' संगठन ने मढिया घाट पहुच कर बंदरो को केले खिलाये*इंतजार खान ब्लॉक पसगवां

*'समाजसेवी युवा शक्ति' संगठन ने मढिया घाट पहुच कर बंदरो को केले खिलाये*

इंतजार खान ब्लॉक पसगवां

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कोतवाली के अंर्तगत स्थित मढिया घाट में मैगलगंज के समाजसेवी युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने बंदरो को केले खिलाये।
संगठन के कार्यकर्ता सोनू गौतम ने बताया कि इंसान हर तरह से भूख लगने पर अपने कगने का इंतजाम कर लेता है लेकिन इन बेजुबान जानवरों की सुनने वाला कोई नही।
लोग राजनीति के हिसाब से तो बंदर और गाय का इस्तेमाल करते है लेकिन बात जब सेवा की आती है तो मुह फेर लेते है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे संगठन ने हिन्दू मान्यता के अनुसार बजरंगबली जी को केले खिलाये तथा उम्मीद जताई कि बालाजी महाराज अपनी कृपा दृष्टि हम सब पर बनाये रखेंगे।

Saturday, 31 July 2021

मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी कुमारी निकिता ने परिवार का किया नाम रोशन

मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी कुमारी निकिता ने परिवार का किया नाम रोशन
MINERVA NEWS LIVE
                           कुमारी नििकिता
मोहम्मदी में तैनात कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी निकिता कुमारी ने परिवार का किया नाम रौशन। कुमारी निकिता ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीटेक की परीक्षा पास करने के बाद, आईआईटी {IIT} की परीक्षा दी थी, जिसमें सफलता प्राप्त कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुई, और निकिता कुमारी को गुवाहाटी कॉलेज मिला आईआईटी की परीक्षा में पास होने से जहां माता-पिता ने अपनी खुशी का इजहार किया है वही परिवार के अतिरिक्त पुलिस ,समाज और मीडिया के सभी बंधुओं ने कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह  के साथ-साथ बेटी को बधाई.व उज्जवल भविष्य की कामना की है
MINERVA NEWS 24×7  LIVE प्रिय बहन कुमारी निकिता जी को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं देता है और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Friday, 30 July 2021

*जल भराव से ग्रामीण परेशान, नही है कोई उचित जलनिकास**रिपोर्टर इंतजार खान


*जल भराव से ग्रामीण परेशान, नही है कोई उचित जलनिकास*
*रिपोर्टर इंतजार खान



आज दिनाँक 30.07.2021 को हुई हल्की सी बारिश में गांव की सड़कें तालाब बन गयी। मैगलगंज कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुदेवखेड़ा में बारिश की वजह अत्यधिक जलभराव हो गया जिसकी वजह ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बंद पड़ी नालियों की वजह से पानी का निकास नही हो पाता है, जिसकी वजह से बारिश के साथ साथ , घर का पानी भी सड़को पर बहता है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर ने लोगो की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द इसका निराकरण कराने का भरोसा दिया।

Thursday, 29 July 2021

*आन-लाइन घोषणापत्र भरने का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*आन-लाइन घोषणापत्र भरने का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*मैगलगंज - खीरी* क्षेत्रीय चीनी मिल अजबापुर द्वारा गुरुवार को मैगलगंज रीजन के अन्तर्गत ग्राम बान्दूखेड़ा व पिपरी अजीज में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मैगलगंज के सचिव अजीत प्रताप सिंह व रीजनल हेड मैगलगंज रमेश चौधरी के द्वारा आन लाइन घोषणा पत्र कैसे भरे का किसानों को प्रशिक्षण दिया गया ,साथ ही साथ कृषकों का मौके पर ही घोषणा पत्र भरवाया गया।रमेश चौधरी ने कृषकों को बताया कि वह लोग प्रजाति सीओ-0238 के सभी खेतों का स्वयं निरीक्षण कर ले और यदि लाल सड़न बीमारी से प्रभावित एक भी मूढ़ दिखाई पड़े तब तत्काल अपने सम्बन्धित सुपरवाइजर को सूचित करे व सुपरवाइजर की उपस्थिति में मूढ़ उखाड़ कर ब्लीचिंग पाउडर डालें। ब्लीचिंग पाउडर चीनी मिल द्वारा मुफ़्त दिया जा रहा है।किसान गोष्ठी में कृषकों को गन्ना बंधाई करने का तरीका व इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।इस गोष्ठी में क्षेत्रीय जोनल इंचार्ज सत्येंद्र मिश्र व  सुपरवाइजर महेन्द्र मिश्र,प्रभाकर यादव सहित तमाम गण मान्य किसान उपस्थित रहे।

सीएससी वीएल‌ईयों ने भरी हुंकार-हमें हमारा हक दे सरकार* इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां

*सीएससी वीएल‌ईयों ने भरी हुंकार-हमें हमारा हक दे सरकार*
इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां


*जहानीखेड़ा* ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया में वीएल‌ईयों  का चयन न किए जाने से नाराज वीएलईयों ने अपने-अपने सेंटरों को बंद कर कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। और बताया की उन्होंने सरकार के समस्त काम नाम मात्र के कमीशन पर किए  उन्होंने न कभी मानदेय के लिए मांग की न ही कमीशन बढ़ाने की। सर्दी गर्मी बरसात कोरोना काल जैसी महामारी के दौरान भी उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए घर-घर जाकर लोगों के ट्रांजैक्शन कर  उनकी सहायता की। किंतु अब योगी सरकार उन्हीं  सीएससी वीएल‌ई के साथ अन्याय कर रही है ग्राम सचिवालय में सीएससी वीएल‌ईयों के स्थान पर दूसरों का चयन कर प्रदेश के समस्त वीएल‌ई को बेरोजगार बना रही है यदि ऐसा होता है तो सीएससी संचालक अपने हक के लिए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी बात रखेंगे।
इस मौके पर पिहानी ब्लाक के सीएससी वीएल‌ई रवि कुमार, धीरज कुमार तथा सुमित कुशवाहा मौजूद रहे।

प्रदेश कार्यालय पर हुई एस.डी.पी.आई. जिलाध्यक्षों की मीटिंग*

*प्रदेश कार्यालय पर हुई एस.डी.पी.आई. जिलाध्यक्षों की मीटिंग*

*लखनऊ* सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के आगामी चुनावी की रणनीति और तैयारी के लिए प्रदेश के जिलाध्यक्षों की मीटिंग पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शाबान करीमी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शाबान करीमी ने पार्टी जिलाध्यक्षों को आगामी चुनावों के बारे में विस्तार से बताया तथा लोगो से तैयारी करने को कहा।

बैठक को स्टेट कन्वीनर मो. तारिक शमीम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा हालात बहुत खराब हो चुके है , लोगो को एक दूसरे पर भरोसा नही रह गया है और इसका जिम्मेदार कोई और नही हम खुद है जो दूसरों के बहकावे में आ गए। हम सब का जो भाईचारा खत्म हो गया है उसे फिर से बहाल करेंगे।
तारिक शमीम ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को राजनीति के अहम तौर तरीके समझाये तथा उन्हें यह भी बताया कि किस तरह से फासीवादी ताकतों को रोका जा सकता है।
बैठक में उत्तर प्रदेश कमेटी के  शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए प्रमुख रूप से सलीम खान, तारिक शमीम, शाबान करीमी, हारून, साहिल सहित जिलाध्यक्ष व महासचिव शामिल हुए जिनमे अब्दुल अहद, फखरे आलम, परवेज आलम, आकिल, रईस, दिलशाद, रियाज़ सिद्दीकी सहित कई लोग शामिल रहे।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...