Sunday 1 August 2021

*'समाजसेवी युवा शक्ति' संगठन ने मढिया घाट पहुच कर बंदरो को केले खिलाये*इंतजार खान ब्लॉक पसगवां

*'समाजसेवी युवा शक्ति' संगठन ने मढिया घाट पहुच कर बंदरो को केले खिलाये*

इंतजार खान ब्लॉक पसगवां

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कोतवाली के अंर्तगत स्थित मढिया घाट में मैगलगंज के समाजसेवी युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने बंदरो को केले खिलाये।
संगठन के कार्यकर्ता सोनू गौतम ने बताया कि इंसान हर तरह से भूख लगने पर अपने कगने का इंतजाम कर लेता है लेकिन इन बेजुबान जानवरों की सुनने वाला कोई नही।
लोग राजनीति के हिसाब से तो बंदर और गाय का इस्तेमाल करते है लेकिन बात जब सेवा की आती है तो मुह फेर लेते है।
इसी को ध्यान में रखते हुए हमारे संगठन ने हिन्दू मान्यता के अनुसार बजरंगबली जी को केले खिलाये तथा उम्मीद जताई कि बालाजी महाराज अपनी कृपा दृष्टि हम सब पर बनाये रखेंगे।

Saturday 31 July 2021

मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी कुमारी निकिता ने परिवार का किया नाम रोशन

मोहम्मदी कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी कुमारी निकिता ने परिवार का किया नाम रोशन
MINERVA NEWS LIVE
                           कुमारी नििकिता
मोहम्मदी में तैनात कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह की छोटी बेटी निकिता कुमारी ने परिवार का किया नाम रौशन। कुमारी निकिता ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीटेक की परीक्षा पास करने के बाद, आईआईटी {IIT} की परीक्षा दी थी, जिसमें सफलता प्राप्त कर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुई, और निकिता कुमारी को गुवाहाटी कॉलेज मिला आईआईटी की परीक्षा में पास होने से जहां माता-पिता ने अपनी खुशी का इजहार किया है वही परिवार के अतिरिक्त पुलिस ,समाज और मीडिया के सभी बंधुओं ने कस्बा इंचार्ज जगपाल सिंह  के साथ-साथ बेटी को बधाई.व उज्जवल भविष्य की कामना की है
MINERVA NEWS 24×7  LIVE प्रिय बहन कुमारी निकिता जी को हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं देता है और आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Friday 30 July 2021

*जल भराव से ग्रामीण परेशान, नही है कोई उचित जलनिकास**रिपोर्टर इंतजार खान


*जल भराव से ग्रामीण परेशान, नही है कोई उचित जलनिकास*
*रिपोर्टर इंतजार खान



आज दिनाँक 30.07.2021 को हुई हल्की सी बारिश में गांव की सड़कें तालाब बन गयी। मैगलगंज कोतवाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरुदेवखेड़ा में बारिश की वजह अत्यधिक जलभराव हो गया जिसकी वजह ग्रामीणों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बंद पड़ी नालियों की वजह से पानी का निकास नही हो पाता है, जिसकी वजह से बारिश के साथ साथ , घर का पानी भी सड़को पर बहता है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अब्दुल कादिर ने लोगो की समस्या को देखते हुए जल्द से जल्द इसका निराकरण कराने का भरोसा दिया।

Thursday 29 July 2021

*आन-लाइन घोषणापत्र भरने का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*आन-लाइन घोषणापत्र भरने का किसानों को दिया गया प्रशिक्षण*

गुफरान खान रिपोर्टर मैंगलगंज

*मैगलगंज - खीरी* क्षेत्रीय चीनी मिल अजबापुर द्वारा गुरुवार को मैगलगंज रीजन के अन्तर्गत ग्राम बान्दूखेड़ा व पिपरी अजीज में एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मैगलगंज के सचिव अजीत प्रताप सिंह व रीजनल हेड मैगलगंज रमेश चौधरी के द्वारा आन लाइन घोषणा पत्र कैसे भरे का किसानों को प्रशिक्षण दिया गया ,साथ ही साथ कृषकों का मौके पर ही घोषणा पत्र भरवाया गया।रमेश चौधरी ने कृषकों को बताया कि वह लोग प्रजाति सीओ-0238 के सभी खेतों का स्वयं निरीक्षण कर ले और यदि लाल सड़न बीमारी से प्रभावित एक भी मूढ़ दिखाई पड़े तब तत्काल अपने सम्बन्धित सुपरवाइजर को सूचित करे व सुपरवाइजर की उपस्थिति में मूढ़ उखाड़ कर ब्लीचिंग पाउडर डालें। ब्लीचिंग पाउडर चीनी मिल द्वारा मुफ़्त दिया जा रहा है।किसान गोष्ठी में कृषकों को गन्ना बंधाई करने का तरीका व इससे होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया।इस गोष्ठी में क्षेत्रीय जोनल इंचार्ज सत्येंद्र मिश्र व  सुपरवाइजर महेन्द्र मिश्र,प्रभाकर यादव सहित तमाम गण मान्य किसान उपस्थित रहे।

सीएससी वीएल‌ईयों ने भरी हुंकार-हमें हमारा हक दे सरकार* इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां

*सीएससी वीएल‌ईयों ने भरी हुंकार-हमें हमारा हक दे सरकार*
इंतजार खान ब्लॉक रिपोर्टर पसगवां


*जहानीखेड़ा* ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती प्रक्रिया में वीएल‌ईयों  का चयन न किए जाने से नाराज वीएलईयों ने अपने-अपने सेंटरों को बंद कर कार्य बहिष्कार का ऐलान किया। और बताया की उन्होंने सरकार के समस्त काम नाम मात्र के कमीशन पर किए  उन्होंने न कभी मानदेय के लिए मांग की न ही कमीशन बढ़ाने की। सर्दी गर्मी बरसात कोरोना काल जैसी महामारी के दौरान भी उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए घर-घर जाकर लोगों के ट्रांजैक्शन कर  उनकी सहायता की। किंतु अब योगी सरकार उन्हीं  सीएससी वीएल‌ई के साथ अन्याय कर रही है ग्राम सचिवालय में सीएससी वीएल‌ईयों के स्थान पर दूसरों का चयन कर प्रदेश के समस्त वीएल‌ई को बेरोजगार बना रही है यदि ऐसा होता है तो सीएससी संचालक अपने हक के लिए प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर तक अपनी बात रखेंगे।
इस मौके पर पिहानी ब्लाक के सीएससी वीएल‌ई रवि कुमार, धीरज कुमार तथा सुमित कुशवाहा मौजूद रहे।

प्रदेश कार्यालय पर हुई एस.डी.पी.आई. जिलाध्यक्षों की मीटिंग*

*प्रदेश कार्यालय पर हुई एस.डी.पी.आई. जिलाध्यक्षों की मीटिंग*

*लखनऊ* सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के आगामी चुनावी की रणनीति और तैयारी के लिए प्रदेश के जिलाध्यक्षों की मीटिंग पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर हुई। जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश अध्यक्ष शाबान करीमी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शाबान करीमी ने पार्टी जिलाध्यक्षों को आगामी चुनावों के बारे में विस्तार से बताया तथा लोगो से तैयारी करने को कहा।

बैठक को स्टेट कन्वीनर मो. तारिक शमीम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा हालात बहुत खराब हो चुके है , लोगो को एक दूसरे पर भरोसा नही रह गया है और इसका जिम्मेदार कोई और नही हम खुद है जो दूसरों के बहकावे में आ गए। हम सब का जो भाईचारा खत्म हो गया है उसे फिर से बहाल करेंगे।
तारिक शमीम ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को राजनीति के अहम तौर तरीके समझाये तथा उन्हें यह भी बताया कि किस तरह से फासीवादी ताकतों को रोका जा सकता है।
बैठक में उत्तर प्रदेश कमेटी के  शीर्ष पदाधिकारी शामिल हुए प्रमुख रूप से सलीम खान, तारिक शमीम, शाबान करीमी, हारून, साहिल सहित जिलाध्यक्ष व महासचिव शामिल हुए जिनमे अब्दुल अहद, फखरे आलम, परवेज आलम, आकिल, रईस, दिलशाद, रियाज़ सिद्दीकी सहित कई लोग शामिल रहे।

Wednesday 28 July 2021

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी खीरी ने दिव्यांग फरियादी को सौंपी ट्राई साइकिल*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिलाधिकारी खीरी ने दिव्यांग फरियादी को सौंपी ट्राई साइकिल*

ट्राई साइकिल पाकर दिव्यांग दिनेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बोला शुक्रिया
 आपको बताते चलें कि लखीमपुर खीरी मे मंगलवार को  तहसील धौराहरा व ब्लॉक ईसानगर के ग्राम अल्लीपुर, ऐरा स्टेट के निवासी दिव्यांग दिनेश कुमार पुत्र नंद किशोर मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में ट्राई साइकिल पाने की फरियाद L लेकर जा पहुंचा। सीएम ने फरियादी से स्वमं मुलाकात कर उसका कुशल क्षेम जाना। फरियादी ने सीएम से ट्राईसाइकिल की मांग की। जिस पर सीएम के निर्देश पर सीएम कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल डीएम खीरी डॉ अरविंद कुमार चौरसिया को टेलीफोन पर फरियादी को ट्राई साइकिल मुहैया कराने के निर्देश दिए।फरियादी के प्रार्थना पत्र पर अंकित विवरण पर ज़िले के अधिकारियों ने संपर्क करना शुरू कर दिया। खीरी पहुंचने पर जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी वीरपाल ने उसे रिसीव किया और जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर लाकर डीएम से मुलाकात कराई। डीएम ने फरियादी से उसका कुशल क्षेम जाना और ट्राई साइकिल भी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि किसी भी असुविधा पर वह स्वयं उनसे या उनके कार्यालय से संपर्क कर अपनी हर समस्या का निदान करा सकते हैं। बताते चलें कि दिव्यांग दिनेश कुमार एक पैर से दिव्यांग है। वहीं डीएम ने सरकारी वाहन से उसके घर भी भिजवाया।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...