Wednesday 28 July 2021

*प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल नही, ग्राम प्रधान बोले "करेंगे हर संभव प्रयास"*गुफरान खान मैंगलगंज

*प्राथमिक विद्यालय में बाउंड्री वाल नही, ग्राम प्रधान बोले "करेंगे हर संभव प्रयास"*

गुफरान खान मैंगलगंज

*मैगलगंज खीरी।* जनपद लखीमपुर खीरी के पसगवां विकास खण्ड के लालपुर ग्राम पंचायत में बना प्राथमिक विद्यालय में कोई भी बाउंड्री वाल नही है जिसकी वजह से विद्यालय परिसर आवारा पशुओं का ठिकाना बना हुआ। 
प्रधानाध्यापक के अनुसार विद्यालय परिसर में दीवार न होने की वजह से आवारा पशु परिसर में घूमते रहते है, जो कि विद्यालय के सहकर्मियों सहित बच्चो के लिए भी खतरनाक साबित हो सकते है। प्रधानाध्यापक के अनुसार सभी महिला सहकर्मी है जिसकी वजह से आवारा पशुओं को भगाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगर उच्च अधिकारी कोई पुरुष सहकर्मी की नियुक्ति यहा पर कर देते है तो कुछ राहत हो जाएगी।
विद्यालय परिसर की दीवार के लिए ग्राम प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दीवार की समस्या से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और उम्मीद है कि इसका निराकरण जल्दी हो जाएगा।
आवारा पशु क्षेत्र में गौशाला होने के बावजूद भी काफी संख्या में सड़क, विद्यालय परिसर या अन्य जगहों पर घूमते मिलते है।

Tuesday 27 July 2021

किसान श्रमिक मित्र एसोसिएशन संस्था के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।गुफरान खान रिपोर्टर मैंग़लगंज

किसान श्रमिक मित्र एसोसिएशन संस्था के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

गुफरान खान रिपोर्टर  मैंग़लगंज
मैगलगंज खीरीl किसान श्रमिक मित्र एसोसिएशन संस्था कार्यालय का उद्घाटन मैगलगंज में कोतवाली के पास किया गया। कार्यालय का उद्घाटन कोतवाली प्रभारी मैगलगंज चंद्रकांत सिंह भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामसनेही गुप्ता प्रदेश महामंत्री रामकृष्ण गौतम संदीप पांडेय तथा जिला अध्यक्ष अनूप सिसोदिया तथा मैगलगंज प्रधान अजीत यादव सोनू आदि की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।सँस्था के संचालक आदर्श यादव ने बताया कि यह संस्था गांव गांव जाकर श्रमिकों तथा किसानों को अपने साथ जोड़कर उनके हितों के लिए काम करेंगी।संस्था द्वारा किसानों के हितों के काम किए जाएंगे।संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गरीबों किसानों के हिट के काम कराये जाएंगे।संस्था का मुख्य कार्यालय लखनऊ में बना है।यह संस्था लगभग डेढ़ साल से आम आदमी की हितों के लिए काम कर रही हैं। उद्घाटन के मौके पर संस्था के संचालक आदर्श यादव ने संस्था के नवनियुक्त पदाधिकारियों को संस्था का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर संस्था के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटर एसके वर्मा समेत धीरेन्द्र शर्मा,जिला प्रभारी खीरी अरुण कुमार,अमरिन्दर, विमलेश,कपिल वर्मा,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Sunday 25 July 2021

पीलीभीत के कुमार होटल में महिला की हत्या, साथ में आया युवक फरार। प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत

पीलीभीत के कुमार होटल में महिला की हत्या, साथ में आया युवक फरार

प्रीति तिवारी जिला ब्यूरो पीलीभीत

यूपी के पीलीभीत जिले के एक होटल में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शहर के छतरी चौराहे पर स्थित कुमार होटल में एक महिला की हत्या कर दी गई। महिला की शिनाख्त पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन गया है। दरअसल महिला के साथ जो शख्स आया था वह फर्जी आईडी लगा कर अचानक लापता हो गया। शहर के भीड भाड़ वाले इलाके के होटल में इस तरह की वारदात से पुलिस सकते में है।
छतरी चौराहे पर कुमार होटल में बीती शुक्रवार की शाम बाइक से एक महिला और एक युवक आए थे। किराए पर रूम लेने के लिए वास्ते जब उनसे आईडी मांगी गई तो युवक ने मोबाइल पर आईडी दिखा कर फोटो स्टेट देने का कहा। इस बीच रूम खोल दिया गया और दोनों लोग रूम में चले गए। कुछ देर बाद युवक कमरे से निकला और आइडी की फोटो स्टेट करा कर देने की बात कह कर होटल से चला गया।
काफी देर तक युवक नहीं आया तो रूम सर्विस कर्मी ने कमरे में जाकर जानकारी लेनी चाही। तब वहां का मंजर देख कर वह दंग रह गया। महिला बेसुध पड़ी थी। पुलिस के मुताबिक साड़ी पहनी महिला की उम्र करीब पैतीस वर्ष के करीब है। तो वहीं होटल संचालक के मुताबिक महिला के साथ आए युवक की उम्र करीब 22 से 25 वर्ष रही होगी। आईडी की फोटो कापी देने के नाम पर युवक अचानक लापता हो गया। पूरे मामले में सुनगढ़ी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल चौबीस घंटे रौनकदार रहने वाले इलाके में हुई घटना को लेकर हर कोई भौचक्के में है।

*बाइक से आए थे दोनों लोग*

महिला और युवक दोनों ही बाइक से आए थे। पुलिस की प्रारंम्भिक जांच पर यकीन करें तो महिला बाहरी जिले की हो सकती है। यही वजह है कि उसकी शिनाख्त होने में देरी लग रही है। युवक ने जो आईडी दिखाई वह भी नहीं मिलने से होटल प्रशासन भी बेचैन है। बताते हैं कि जो आईडी दिखाई गई थी वह बरेली की थी पर वह भी फर्जी होने की आशंका है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। मौके पर फिंगर प्रिंट लेकर डॉग स्क्वाड से भी पड़ताल कराई गई है।

Saturday 24 July 2021

अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।* शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

 अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।* 

शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद थाने पहुंचकर बोला कि मैं अपनी बीवी को मारकर आया हूं। मुझे गिरफ्तार कर लो। वह जीजा से बहुत बात करती थी। पुलिसकर्मी आरोपी पति को लेकर घटनास्थल पहुंचे। यहां महिला का शव चारपाई पर पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि पत्नी अपने बहनोई से बहुत बातें करती थी। उसका आना-जाना भी रहता था। इसी वजह से उसने बीवी को मार डाला। दंपति के 3 बच्चे हैं। गुरुवार की रात खाना खाने के बाद पत्नी सोने चली गई। तभी आरोपी पति ने उसके सिर पर डंडे से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी।
आरोपी प्रीतम सुबह  थाने पहुंचा। उस समय ज्यादातर पुलिस वाले रात्रि गश्त से लौटने के बाद आवासों पर सो रहे थे। इंस्पेक्टर पंकज वर्मा भी अपने आवास पर गहरी नींद में थे। आरोपी प्रीतम ने थाने में दफ्तर के पास खड़े संतरी से कहा कि मैंने अपनी बीवी को मार डाला है। मुझे गिरफ्तार कर लो। इतना सुनते ही संतरी के होश उड़ गए। उसने तुरंत आफिस में बैठे स्टाफ को आवाज लगाई। एक पुलिस कर्मी दौड़कर इंस्पेक्टर के आवास की तरफ गया। तुरंत प्रीतम को हिरासत में ले लिया गया। इंस्पेक्टर पंकज वर्मा का कहना है कि प्रीतम के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है।

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल हामिद अंसारी रिपोर्टर गोला खीरी

तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को रौंदा एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल 

हामिद अंसारी रिपोर्टर गोला खीरी
शिवाला तिराहा। लखीमपुर खीरी जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र नीमगांव के बरूई भट्ठा पर  एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गयी।  यहां  हरदोई टो लखीमपुर खीरी जाने वाली बस ने सड़क पर चल रहे एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गयी। घटना के बाद बस चालक वाहन  मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आनन-फानन में स्थानीय एंबुलेंस बुलाकर सीएससी मितौली दो लोगो  को  ले गए एक बेहजम सीएचसी ले गए जहां से लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल ले गए खबर लिखे जाने तक मितौली में एक की मौत हो गई  मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


बस ने मारी बाइक को टक्कर

घटना शिवाला तिराहा थाना क्षेत्र नीमगांव इलाके के स्थित बरूई भट्ठा  की है। यहां गोला उचीभूड़ के निवासी सतीश जिशान वर्ष पुत्र अज्ञात और साजिद अली 25 वर्ष पुत्र अज्ञात व रेहान  मिलकर कही दावत खाने जा रहे थे  प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बस कस्ता की और से आ रही थी  इसी दौरान गोला से आ रही बाइक  थी अचानक बस चालक अपना निरंतनखो दिया सामने से आ रही बाइक को जोरदार सामने से टक्कर मार दी  इस भीषण हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों को गंभीर चोटे आई जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ता नूर अहमद ने की जलभराव की समस्या से निजात की माँग, प्रधान बोले "निस्तारण जल्द"*गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*एस.डी.पी.आई. कार्यकर्ता नूर अहमद ने की जलभराव की समस्या से निजात की माँग, प्रधान बोले "निस्तारण जल्द"*

गुफरान खान रिपोर्टर मैगलगंज

*मैगलगंज खीरी*।जनपद खीरी के कस्बा मैगलगंज के निवासी उचित जलनिकास न होने पर जलभराव की समस्या से जूझ रहे है। जलभराव की वजह से लोगो को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जलभराव की वजह से काफी ज्यादा कीचड़ हो गया है जिसमे गिरकर अक्सर लोग घायल होते रहते है। यह समस्या बरसात के सीजन में अपने चरम पर होती है।
मैगलगंज के नवाब मोहल्ले से लेकर चौखड़िया गांव को जोड़ने वाला करीब 300 मीटर का रास्ता कच्चा है और उस कच्चे मार्ग पर अक्सर जलभराव की समस्या होती है।
इस समस्या को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के कार्यकर्ता नूर अहमद उर्फ बड़े की अगुवाई में ग्रामीणों ने जलभराव से निजात की मांग। इस समस्या को नूर अहमद अपने साथियों के साथ ग्राम प्रधान अजीत सिंह सोनू से मिले। जिस पर ग्राम प्रधान ने जल्द ही इस समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
एस डी पी आई कार्यकर्ता नूर अहमद उर्फ बड़े के साथ रियाजुद्दीन, सुलेमान, जमालुद्दीन, शीबू, आमिर, फहीम, शाहनवाज, संजय, सिद्दीक, रजी अहमद, संकटा प्रसाद,इमरान आदि लोग शामिल रहे।

Thursday 22 July 2021

अमरोहा मे बारिश ने बड़ाई मुसीबत कही जलभराव तो कही कीचड़(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो अमरोहा)*

*अमरोहा मे बारिश ने बड़ाई मुसीबत कही जलभराव तो कही कीचड़
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो)* 

रजबपुर क्षेत्र के गांव खजूरी के मुख्य रास्ते पर जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी है। रास्ता मंदिर से होते हुए दौलतपुर गांव तक जाता हैं। पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर पानी व कीचड़ जमा रहती है।
बरसात के मौसम में समस्या अधिक गहरा गई है। ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।समस्या समाधान नहीं होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया।
रास्ते पर जलभराव के बीच राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं व बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इस ओर पंचायत अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों के स्तर तक शिकायत रखी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सड़क बनवाए जाने का आश्वासन भी झूठा साबित हुआ है।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...