Thursday 20 May 2021

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर *अमरोहा में हो रही बारिश वन विभाग के लिए फायदेमंद*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर 

 *अमरोहा में हो रही बारिश वन विभाग के लिए फायदेमंद* 


जिले में लगातार दो दिन से हो रही बारिश वन विभाग के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। जिले की पौधशालाओं में पौधे मुरझाने लगे हैं। पौधे बूंद पड़ते ही खिल रहे हैं।
जुलाई में बरसात होने के बाद पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए जिले में अमरोहा की मोहम्मदपुर जटीवन, कुमराला, देहरी गुर्जर, नाबाला, बाटुपुरा, ढकिया खादर, ईश्वरदेवा, बसतौरा रानी, अलीपुर खादर समेत 21 पौधशालाओं में पौध तैयार की गई हैं। कई पौधशालाओं में सिंचाई के साधनों का अभाव है। ऐसे में पौधे मुरझाने लगे थे। मुरझाए पौधे आने वाले कुछ दिनों में गर्मी के मौसम में पूरी तरह सूख जाते लेकिन मंगलवार दोपहर बाद से शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी ने बड़ी राहत दी।सूखने की कगार पर पहुंच चुके पौधे बूंदाबांदी के बाद खिल उठे। अब उनकी सिंचाई का काम चल गया है। बूंदाबांदी के बाद पौधरोपण के लिए स्वस्थ पौधे उपलब्ध होंगे। वन क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार जोशी का कहना है कि अब हुई बरसात पौधरोपण के लिहाज से बेहद फायदेमंद है

Tuesday 11 May 2021

राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था करें प्रदेश सरकार गौरव सैनी

राशन वितरण की वैकल्पिक व्यवस्था करें प्रदेश सरकार गौरव सैनी

कोरोना काल मे जहाँ पूरे देश मे त्राहि-त्राहि का माहौल हो चुका है वही उत्तर प्रदेश भी इससे अछूता नहीं रहा ।।

ऐसे में, महामारी में कई परिवारों ने अपनो को खो दिया महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने तारीख पे तारीख पर लॉक डाउन की घोषणा कर रही है जिस से महामारी की चेन को तोड़ा जा सके ।।

जरूरी सामग्री सेवाओ को छोड़ कर सभी सेवाएं बंद कर दी गई है ।।

महामारी के इस दौर में इंसानों के अलावा अब जानवरो में भी संकमण देखे जा रहे है ।।


ऐसे में प्रदेश सरकार दुवारा चलाई जा रही योजनाओं में से एक राशन वितरण प्रणाली के तहित गरीब लोगों को उचित दर पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है ।।

ऐसे में सभी उचित दर विक्रेता सेवा भाव से राशन वितरण का कार्य कर रहे लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उचित दर विक्रेताओं को प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी राहत नहीं दी जा रही है ।।

 जैसा कि सरकार सभी को आदेशित कर रही है कि आप अपने घर पर रहे उतना ही सुरक्षित हैं लेकिन जैसा कि सभी को जानकारी हो चुकी है जो प्रधानमंत्री राहत कोष से माह में एक बार फ्री राशन वितरण है ऐसे में लगभग सभी उचित दर विक्रेताओं को राशन लाने एवं वितरण करने में व्यस्त रहना है उचित दर विक्रेताओं की दुकानों पर सैकड़ों की तादाद में राशन लेने वालों का तांता लगा रहेगा ऐसे में कहीं ना कहीं सभी उचित दर विक्रेताओं का जीवन खतरे में पड़ सकता है

 प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार नियंत्रण के लिए राशन वितरण में ई पोस मशीन का प्रयोग किया जाता है जिसको लेकर सभी उचित दर विक्रेता राशन वितरण करते हैं ऐसे मैं एक ही मशीन पर सैकड़ों लोगों की फिंगर लगना एवं ग्राहक एवं उचित दर विक्रेता के बीच 2 गज दूरी बनना असंभव बन चुका है ग्रामीण अंचलों में तो अभी लोगों से हाथ धो लाना एवं उनको मार्क्स लगवाना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है उसे दर्द करता हो ।।

एक ही मशीन पर सैकड़ों लोगों के फिंगर लगने से कहीं ना कहीं उचित दर विक्रेता के साथ-साथ  कार्ड धारकों को संक्रमण का खतरा हमेशा बना रहता है 

जब तक कोविड काल चल रहा है तब तक प्रदेश सरकार को राशन वितरण के लिए एक विकल्प व्यवस्था की जानी चाहिए उचित सुरक्षित रहेंगे एवं कार्ड धारक सुरक्षित रहेंगे ।।

प्रधानमंत्री राहत कोष से माह में एक बार होना है फ्री वितरण 

गरीब एवं मजदूर लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल होता है क्योंकि इस माह बीमारी में लोगों की दैनिक मजदूरी व्यापार सभी बंद हो चुके में ऐसे में भारत सरकार द्वारा लोगों को बड़ी राहत देते हुए माह में एक बार फ्री वितरण का आदेश पारित किया है ऐसा ही एक आदेश पिछले साल भी हुआ था जिसमें सभी उचित दर विक्रेताओं ने लगातार 8 मार्च तक सभी कार्ड धारकों को फ्री राशन उपलब्ध कराया था लेकिन पिछले साल सरकार की योजनाओं के अंतर्गत सभी उचित दर विक्रेता की दुकान पर सरकार द्वारा राशन उपलब्ध कराया जा रहा था लेकिन इस बार ऐसी कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है ऐसे में कोटेदारों को भारी चिंता सता रही है ऐसे में सभी उचित दर विक्रेताओं को राशन उठाने के लिए खुद का या भाड़े का बाहर ले जाकर अपनी दुकान तक राशन लाना है

ऐसे में सभी उचित विक्रेताओं को राशन लाने के लिए दुगना भाड़ा देना पड़ रहा है उचित दर विक्रेताओं का जितना तो वितरण के बाद कमीशन नहीं बनेगा उससे ज्यादा तो भाड़ा एवं पल्लेदारी में पैसा खर्च कर देंगे तब जाकर वह फ्री बितरण कर सकते है।

सुरक्षा के नाम पर अब तक नहीं मिला किसी भी उचित दर विक्रेताओं को साबुन, सैनिटाइजर एव मार्क्स 

इस साल हो या पिछले साल उचित दर विक्रेताओं ने फ्रंट लाइन पर आकर अपने कर्तव्य का पालन बड़ी निष्ठा से किया लेकिन कोटेदारों को फ्रंटलाइन वॉरियर्स का तबका भी नहीं लगा अगर सभी उचित दर विक्रेताओं को फ्रंटलाइन वॉरियर्स मान लिया जाता तो अब तक सभी उचित दर विक्रेताओं का वैक्सीनेशन हो चुका होता तो कहीं ना कहीं उचित दर विक्रेताओं का जीवन सुरक्षित होता एवं उनका परिवार कहीं ना कहीं राहत की सांस लेता


रिपोर्ट✍️ नीरज

Thursday 15 April 2021

Minerva न्यूज़ - लखीमपुर खीरीअंशिका सक्सेना जिला ब्यूरोभाजपा नेत्री छवि का हुआ निधन

Minerva न्यूज़ - लखीमपुर खीरी
अंशिका सक्सेना जिला ब्यूरो
भाजपा नेत्री छवि का हुआ निधन
भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री छवि मिश्रा (50) का आज जिला अस्पताल में निधन हो गया। वह एक माह से बीमार थीं, लखीमपुर के शिखर अस्पताल में भर्ती रहीं।  

स्व छवि विकास खंड बेहजम के ग्राम पिपरझला की निवर्तमान प्रधान भी है। लखीमपुर के कनौजिया कालोनी में भी उनका आवास है। 

भाजपा व पूरे जिले में शोक की लहर है ।

*कोरोना के खात्मे के लिए शहर के मोहल्लों में सेनेटाइजर (नितिन शर्मा जिला ब्यूरो*

*कोरोना के खात्मे के लिए शहर के मोहल्लों में सेनेटाइजर 
(नितिन शर्मा जिला ब्यूरो*

अमरोहा। कोरोना के बढ़ते मरीजों के चलते प्रशासन सक्रिय हो गया है। मंगलवार को शहर में सैनिटाइजेशन कराया गया। फायर ब्रिगेड, स्प्रे मशीन और हैंड स्प्रे मशीन के साथ सफाई कर्मचारी मोहल्लों में पहुंचे। पीपीई किट पहने सफाई कर्मचारियों ने लोगों को जागरुक किया।
डीएम उमेश मिश्र और एसपी सुनीति ने मंगलवार को टीपी नगर चौराहे पर सैनिटाइजेशन के वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। डीएम उमेश मिश्र ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है। निर्धारित दूरी का पालन करें और मास्क लगा कर घर से बाहर निकलें। इसके बाद फायर ब्रिगेड के वाहन, नगर पालिका के हैंड स्प्रे मशीन, स्प्रे टैंकर नकासा और गांधी मूर्ति की ओर पहुंचें।इसके बाद शहर की सड़कों और गलियों में सैनिटाइजेशन किया। पीपीई किट पहने सफाई कर्मचारियों ने लोगों को जागरूक किया। इस दौरान एसडीएम विवेक यादव, सीओ विजय कुमार राणा, प्रभारी निरीक्षक नगर रविंद्र सिंह, ईओ डॉ. मणिभूषण तिवारी, सफाई निरीक्षक मोहम्मद इल्तिजा, जगत सिंह और वैशाली सोती आदि रही।

अमरोहा न्यूज़ शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा *दहेज उत्पीड़न के केस में पति सहित 9 लोगो पर एफआईआर दर्ज*

अमरोहा न्यूज़ 
शुभम नागर सिटी रिपोर्टर अमरोहा 

 *दहेज उत्पीड़न के केस में पति सहित 9 लोगो पर एफआईआर दर्ज* 
दहेज में मोटरसाइकिल और पांच लाख रुपये के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता किराए के मकान में रहने लगी तो यहां आकर भी मारपीट की। पति ने चम्मच से आंख फोड़ने की कोशिश की। विवाहिता ने इसकी शिकायत पुलिस से की, तो कोई सुनवाई नहीं हुई। अब डीआईजी के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति और सास-ससुर समेत नौ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।दहेज के लिए घर से निकाल दिया जिसे लेकर मायके और ससुराल वालों में कई बार पंचायतें हुई। बाद में विवाहिता को ससुराल भेज दिया गया। बावजूद इसके ससुराल वालों का रवैया नहीं सुधरा।

लिहाजा विवाहिता मोहल्ला कटरा बख्तावर सिंह में किराए के मकान में रहने लगी। आरोप है कि 26 मार्च को पति मोहम्मद जुबेर अपने परिजनों के साथ घर में घुस आया और विवाहिता के साथ मारपीट की। विवाहिता को नेत्रहीन बनाने के लिए आंख में चम्मच से वार किया। विवाहिता ने इसकी शिकायत संबंधित पुलिस से की तो कोई सुनवाई नहीं हुई।

इसके बाद विवाहिता ने डीआईजी मुरादाबाद को शिकायती पत्र दिया। अब उनके निर्देश पर महिला थाना पुलिस ने पति मोहम्मद जुबेर, नसीम बानो, यासमीन, नसरीन, मोहम्मद नबी, मोहम्मद आलम, कमर आलम, साने आलम और यूनुस समेत नौ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। इंस्पेक्टर पूनम आनंद ने बताया की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Wednesday 14 April 2021

विश्व हिंदू रक्षा संगठन की कार्यकारिणी ने घायल बछड़े का कराया इलाज।विपिन राठौर प्रदेश ब्यूरो

विश्व हिंदू रक्षा संगठन की कार्यकारिणी ने घायल बछड़े का कराया इलाज।

विपिन राठौर प्रदेश ब्यूरो
मोहम्मदी खीरी। रेहरिया गांव में घायल आवारा बछड़े को विश्व हिंदू रक्षा संगठन की टीम ने बमुश्किल पकड़कर उसका इलाज कराया। व जब तक वह पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो जाता बछड़े की पूरी जिम्मेदारी भी ली।
    क्षेत्र के रेहरिया गांव में आवारा बछड़ा जोकि बहुत छोटा था उसी वक्त से उसके गले में गलछरा डाल दिया । जिस कारण जब वह बछड़ा बढ़ा हुआ तो गलछरे से बछड़े की चारों तरफ गर्दन की ऊपरी खाल कटने लगी और काफी गर्दन पर कीड़े भी पड़ गए। जिसकी सूचना विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कनौजिया को रेहरिया में गुड्डू होटल वालों ने दी। सूचना प्राप्त होते ही विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कनौजिया रेहरिया गांव जा पहुंचे जहां गुड्डू ने बताया कि यह बछड़ा लगभग 3 महीनों से इसी अवस्था में इधर-उधर घूम रहा है। वह कई बार ग्रामीणों ने कोशिश भी की लेकिन आवारा बछड़ा किसी को हाथ भी नहीं लगाने दिया, यह सुनकर पुष्पेंद्र कनौजिया ने आसपास रह रहे विश्व हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ताओं को एकत्रित किया। क्योंकि अकेले बछड़े को पकड़ पाना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि पीड़ा के कारण बछड़ा इधर-उधर भागने लगता था। वही तहसील अध्यक्ष उमा शंकर ने रस्से का इंतजाम किया और बछड़े का पैर बांधकर बमुश्किल पकड़ा व प्राइवेट डॉक्टर बुलाकर उसका इलाज कराया वह जब तक बछड़ा सही नहीं होता है यह जिम्मेदारी विश्व हिंदू रक्षा संगठन की है कि बछड़े को चारा पानी की की व्यवस्था रहेगी। बछड़े पकड़ने के लिए विश्व हिंदू रक्षा संगठन के तहसील अध्यक्ष उमाशंकर, ब्लॉक अध्यक्ष परिक्रमा दत्त शर्मा , विश्व हिंदू रक्षा संगठन के कार्यकर्ता कौशल भारती, राहुल राठौर, प्रदीप राठौर, निखिल राठौर, नीरज राठौर ,दुर्वेश, पंकज, सोनू कुमार,ने बछड़े को पकड़ने में सहयोग किया। डॉक्टर ने जख्म पर ट्यूब लगाने के बाद बछड़े को इंजेक्शन दिया और बताया कि यह बछड़ा जल्दी स्वस्थ हो जाएगा।इस मौके पर क्षेत्र के तमाम लोग मौके पर मौजूद रहे। वहीं विश्व हिंदू रक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र कनौजिया ने कहा कि हमारा संगठन गौ सेवा मानव सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए हमेशा आगे आता रहा है, और इसी तरह हम लोग कार्य करते रहेंगे।

Tuesday 13 April 2021

*विधायक रोमी साहनी पहुंचे छत्तीपुर गांव, चंद दिनों बाद शिल्पी पुत्री मुकेश की थी शादी, घर का सारा समान जलकर हुआ राख, विधायक ने बारातियों के खाने-खर्चे का पूरा लिया जिम्मा, और अग्निपीड़ितों को विधायक ने दिए 17000 सत्तरह हजार*

*विधायक रोमी साहनी पहुंचे छत्तीपुर गांव, चंद दिनों बाद शिल्पी पुत्री मुकेश की थी शादी, घर का सारा समान जलकर हुआ राख, विधायक ने बारातियों के खाने-खर्चे का पूरा लिया जिम्मा, और अग्निपीड़ितों को विधायक ने दिए 17000 सत्तरह हजार*

शिल्पी देवी पुत्री मुकेश ग्राम छत्तीपुर ग्रंट न018 की शादी से कुछ दिन पहले घर में लगी आग, जिसमे  हुआ भारी नुकसान, विधायक रोमी साहनी पहुंचे गांव,तो शिल्पी की मां उषा देवी व शिल्पी के रोने पर विधायक रोमी साहनी ने पूरी बारात का खर्चा उठाने का लिया जिम्मा, लड़की की मां ने विधायक से  बताया की निघासन से आनी है बारात मेरे घर का सारा सामान जल गया है अब कैसे होगी बारात, विधायक ने ढाढ़स बंधाते हुए कहा परेशान होने की बात नही है पूरी बारात के खाना खर्चे का जिम्मा हमारे ऊपर है , शिल्पी की शादी में नही होने देंगे कोई कमी,और विधायक ने अग्निपीड़ितों को *17000 सत्तरह हजार रुपये* की दी आर्थिक सहायता

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...