Sunday 24 January 2021

*कल वोटर्स डे पर लॉन्‍च होगा डिजिटल वोटर कार्ड, आधार के जैसे होगा डाउनलोड*

*कल वोटर्स डे पर लॉन्‍च होगा डिजिटल वोटर कार्ड, आधार के जैसे होगा डाउनलोड*

देश में कल 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. इस दौरान चुनाव आयोग भी मतदाताओं को बड़ा गिफ्ट देने को तैयार है. दरअसल 15 जनवरी को देश में डिजिटल वोटर कार्ड लॉन्‍च किया जाएगा. यह बिलकुल आधार की तरह ही मतदाता डाउनलोड कर सकेंगे. चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को इलेक्‍ट्रॉनिक इलेक्‍टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) लॉन्‍च की जाएगी.

जानकारी दी गई है कि ई-इपिक के इस्‍तेमाल के लिए खास प्रक्रिया और कुछ नियमों का पालन करना होगा. डिजिटल वोटर कार्ड के लिए मतदाता को अपनी पूरी जानकारी का सत्यापन कराना होगा. मतदाता के मोबाइल नंबर के साथ उनकी ई-मेल आईडी की अनिवार्यता भी होगी.

प्रक्रिया के तहत जैसे ही मतदाता का मोबाइल नंबर चुनाव आयोग की मतदाता सूची में दर्ज होगा, वैसे ही एप के जरिये उसे मेल और एक संदेश फोन पर प्राप्त होगा. इसमें सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए पासवर्ड के तौर पर ओटीपी की सुविधा रहेगी. इसमें 2 क्यूआर कोड भी होंगे. इनमें वोटर्स की पूरी जानकारी और इलाके की पूरी जानकारी शामिल होंगी.

Saturday 23 January 2021

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जन्म जयंती पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर विजय शुक्ला जी के प्रतिष्ठान पर पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। मोहम्मद गुफरान रिपोर्टर मैगलगंज खीरी

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जन्म जयंती पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर विजय शुक्ला जी के प्रतिष्ठान पर पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। 

मोहम्मद गुफरान रिपोर्टर मैगलगंज खीरी

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वीं जन्म जयंती पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा डॉक्टर विजय शुक्ला जी के प्रतिष्ठान पर पराक्रम दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष श्याम किशोर तिवारी पग्गु  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि।  
23 जनवरी 1897 का दिन विश्व इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। इस दिन स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक सुभाषचंद्र बोस जी का जन्म कटक के प्रसिद्ध वकील जानकीनाथ जी तथा प्रभावती देवी जी के यहां हुआ।उनके पिता ने अंगरेजों के दमनचक्र के विरोध में 'रायबहादुर' की उपाधि लौटा दी। इससे सुभाष के मन में अंगरेजों के प्रति कटुता ने घर कर लिया। अब सुभाष अंगरेजों को भारत से खदेड़ने व भारत को स्वतंत्र कराने का आत्मसंकल्प ले, चल पड़े राष्ट्रकर्म की राह पर। आईसीएस ICS की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद सुभाष ने आईसीएस से इस्तीफा दिया। इस बात पर उनके पिता ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा- 'जब तुमने देशसेवा का व्रत ले ही लिया है, तो कभी इस पथ से विचलित मत होना।
 दिसंबर 1927 में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के बाद 1938 में उन्हें कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने कहा था - मेरी यह कामना है कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में ही हमें स्वाधीनता की लड़ाई लड़ना है। हमारी लड़ाई केवल ब्रिटिश साम्राज्यवाद से नहीं, विश्व साम्राज्यवाद से है। धीरे-धीरे कांग्रेस से सुभाष का मोह भंग होने लगा। 16 मार्च 1939 को सुभाष जी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सुभाष ने आजादी के आंदोलन को एक नई राह देते हुए युवाओं को संगठित करने का प्रयास पूरी निष्ठा से शुरू कर दिया। इसकी शुरुआत 4 जुलाई 1943 को सिंगापुर में 'भारतीय स्वाधीनता सम्मेलन' के साथ हुई। 
 5 जुलाई 1943 को 'आजाद हिन्द फौज' का विधिवत गठन हुआ। 21 अक्टूबर 1943 को एशिया के विभिन्न देशों में रहने वाले भारतीयों का सम्मेलन कर उसमें अस्थायी स्वतंत्र भारत सरकार की स्थापना कर नेताजी ने आजादी प्राप्त करने के संकल्प को साकार किया।
 12 सितंबर 1944 को रंगून के जुबली हॉल में शहीद यतीन्द्र दास के स्मृति दिवस पर नेताजी ने अत्यंत मार्मिक भाषण देते हुए कहा- 'अब हमारी आजादी निश्चित है, परंतु आजादी बलिदान मांगती है। आप मुझे खून दो, मैं आपको आजादी दूंगा।' यही देश के नौजवानों में प्राण फूंकने वाला वाक्य था, जो भारत ही नहीं विश्व के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। 
 इस अवसर पर मण्डल  पूर्व मण्डल अध्यक्ष डॉक्टर रविन्द्र पाल बाजपेयी आलोक शुक्ला वेदु रामकुमार गुप्ता उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कमलेश गुप्ता महामन्त्री राममोहन गुप्ता अतुल शुक्ला कोषाध्यक्ष अमर नाथ मिश्रा बालेश्वर सिंह युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष नितिन मिश्रा मीडिया प्रभारी अंकित तिवारी गौरव गुप्ता अशोक मिश्रा आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मोहम्मदी के चिकन विक्रेता के यहां से लिया गया मुर्गे का सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिवपल्लवी मिश्रा वॉइस एडिटर MINERVA NEWS

मोहम्मदी के चिकन विक्रेता के यहां से लिया गया मुर्गे का  सैंपल बर्ड फ्लू पॉजिटिव

पल्लवी मिश्रा वॉइस एडिटर MINERVA NEWS
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी में भी बर्ड फ्लू की दस्तक नगर के मोहल्ला बबौरी के एक चिकन विक्रेता के यहां से लिया गया  मुर्गे का सैंपल पाया गया पॉजिटिव चिकन विक्रेता के पास मौजूद सभी मुर्गे मुर्गियों को मारा जाएगा पशुपालन विभाग अलर्ट पर एक किलोमीटर का इलाका एलर्ट जॉन व 10 किलोमीटर का इलाका सर्विलांस जोन में घोषित सभी मुर्गा फार्मो और चिकन विक्रेताओं की होगी जांच

Friday 22 January 2021

*लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी, लाल डूबे भक्ति रस में, सुनेंगे भागवत*

*लालू प्रसाद यादव की तबीयत अचानक बिगड़ी, लाल डूबे भक्ति रस में, सुनेंगे भागवत*

चारा घोटाले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबियत कल देर शाम अचानक खराब हो गई. जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत निगरानी में लिया और उनका इलाज किया जा रहा है. लालू यादव की तबियत की जानकारी मिलते ही रिम्स के अधीक्षक भी अस्पताल पहुंच गए हैं. वहीं झारखंड के स्वास्‍थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रिम्स पहुंच कर लालू की तबियत का हाल जाना.

वहीं लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव राजनीति के साथ-साथ अपने अलग अंदाज के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर मोर्चा खोल रखा है, वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव राजनीति के साथ-साथ भक्ति रस में सराबोर हैं. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वर्तमान में हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव भगवान कृष्ण की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. उनके सरकारी आवास पर कल से ही अगले 7 दिनों तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसकी विधिवत शुरुआत तेज प्रताप यादव ने की है.

आपको बता दें भागवत कथा के लिए विशेष तौर पर वृंदावन से भागवत कथा वाचक पटना पहुंचे हैं जो अगले 7 दिनों तक संपूर्ण भागवत कथा करेंगे. हर दिन शाम के वक्त भगवान श्री कृष्ण के जीवन से जुड़ी हुई अलग-अलग प्रसंगों को कथा और कीर्तन के माध्यम से सुनाया जाएगा. गौरतलब है कि इसके पहले भी तेज प्रताप यादव कवि भगवान शिव की भक्ति में डूबे नजर आए तो कभी वृंदावन की गलियों में कृष्ण भक्ति में.

लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 888 बेड वाले अस्पताल में होंगे 6 हेलीपैड और ये सुविधाएं भी* *रक्षा मंत्रालय ने मंजूर किए 500 करोड़ रुपये*

*लखनऊ में बनेगा देश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, 888 बेड वाले अस्पताल में होंगे 6 हेलीपैड और ये सुविधाएं भी*

 *रक्षा मंत्रालय ने मंजूर किए 500 करोड़ रुपये* 

 *रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया शिलान्यास, लखनऊ की छावनी में बन रहा बेस हॉस्पिटल* 

 *हर साल 125 करोड़ पर अस्पताल के निर्माण के लिए दिए जाएंगे* 

 *40 एकड़ जमीन पर बन रहा यह अस्पताल होगा 17 मंजिला* 

 *6 लाख जवानों को एक साथ मिल सकेगा इलाज* 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब देश का सबसे बड़ा सुपर स्पेशियलिटी कमांड हॉस्पिटल बनने जा रहा है। शनिवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छावनी में बेस अस्पताल की जमीन पर 500 करोड़ रुपये की लागत से कमान अस्पताल के निर्माण के लिए आयोजित भूमिपूजन समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे। इस अस्पताल का निर्माण कार्य जुलाई से शुरू हो जाएगा, आने वाले चार सालों में इसके पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है।


 *अस्पताल निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय ने दिए 500 करोड़ रुपये* 


4 सालों में बनकर तैयार होने वाले इस सुपर स्पेशियलिटी मध्य कमांड हॉस्पिटल के लिए रक्षा मंत्रालय की तरफ से 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिसके तहत हर साल 125 करोड़ पर अस्पताल के निर्माण के लिए दिए जाएंगे। सात राज्यों तक अपने 22 सैन्य स्टेशनों वाले मध्य कमान के वर्तमान अस्पताल को अपग्रेड करने की योजना कुछ बाधाओं के चलते पिछले 20 साल से लंबित थी, लेकिन अब इसके निर्माण की सारी बाधाएं दूर कर दी गई हैं।


 *हर ब्लॉक पर कराई जा सकेगी हेलिकॉप्टर की लैंडिंग* 

बेस अस्पताल की 40 एकड़ वाली खाली भूमि पर बनने वाले नए सुपर स्पेशियलिटी कमांड अस्पताल की इमारत 17 मंजिला होगी। अस्पताल में 788 जर्नल व 100 इमरजेंसी बेड की व्यवस्था होगी, जहां 6 लाख जवानों को एक साथ उपचार देने का काम किया जाएगा। अस्पताल में कुल 6 अलग-अलग ब्लॉक होने के साथ उन ब्लॉक्स पर 6 हेलीपैड की सुविधा मौजूद रहेगी, जिनपर एयर एम्बुलेंस व अन्य हेलीकॉप्टर की लैंडिंग कराई जा सकेगी। इसके अलावा अस्पताल में 750 कारों की क्षमता वाली पार्किंग बना कर तैयार की जाएगी। सेना ने यहां पर्यावरण का भी पूरा ख्याल रखा है, यहां के पेड़ों को काटने की जगह रीलोकेट किया जा रहा है।

 *सुपर स्पेशियलिटी कमांड हॉस्पिटल के भीतर होंगी ये सुविधाएं* 

4 साल में तैयार होने वाले इस सुपर स्पेशियलिटी कमांड हॉस्पिटल के भीतर मौजूद सुविधाओं की यदि बात करें तो अस्पताल की पहली मंजिल पर लैब होंगी और उसके बगल में 6 ब्लॉक होंगे। जिनमें ए ब्लॉक में इमरजेंसी, पॉलीक्लीनिक, पीडियाट्रिक्स, रेस्पिरेटरी, न्यूरोलॉजी के वार्ड होंगे। बी ब्लॉक में रेडिएशन थेरेपी, आंकोलोजी, यूरोलॉजी विभाग और वार्ड होंगे। सी ब्लॉक में ऑपरेशन थिएटर, पैथोलोजी, एनेस्थेसिया, कार्डियोलोजी, आइसीयू और उनके वार्ड शामिल होंगे। डी ब्लॉक में बर्न सेंटर, रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी, न्यूरोलॉजी, क्राइसिस वार्ड होंगे। ई ब्लॉक में रिहेबिलिटेशन, साइकेट्री, आंख, ईएनटी, गैस्ट्रोएंट्रोलोजी, नेफ्रोलोजी की सुविधाएं होंगी और वहीं एफ ब्लॉक में रिसेप्शन, रजिस्ट्रेशन और प्रशासनिक कार्यों को किया जाएगा। इसी के साथ दूसरी मंजिल पर आइसीयू, तीसरी से 17वीं मंजिल तक जवानों, जेसीओ और सैन्य अधिकारियों व उनके परिवारीजनों के लिए विभागवार वार्ड होंगे।

*HC अहम फैसला- मृतक के स्पर्म पर पिता का नहीं, पत्नी का अधिकार*

*HC अहम फैसला- मृतक के स्पर्म पर पिता का नहीं, पत्नी का अधिकार*

अपने एक महत्वपूर्ण फैसले में कलकत्ता हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी भी मृत व्यक्ति के स्पर्म पर केवल उसकी पत्नी का ही अधिकार हो सकता है. मृतक के पिता की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि मृतक के जिस स्पर्म को दिल्ली के स्पर्म बैंक में स्टोर करके रखा गया है, उस पर सिर्फ और सिर्फ मृतक की विधवा पत्नी का ही हक है. मृतक के पिता ने पिछले साल मार्च में याचिका दायर करते हुए अपने पक्ष में फैसला सुनाने की गुहार लगाई थी.  

जानकारी के मुताबिक, मृत व्यक्ति के पिता ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके बेटे का स्पर्म दिल्ली के स्पर्म बैंक में संरक्षित किया गया है. उन्हें बेटे का स्पर्म बैंक से निकलवाने का अधिकार दिया जाए, क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जाता तो अग्रीमेंट की एक तय अवधि के बाद स्पर्म बेकार हो जाएगा. अदालत ने पिता की दलीलों को सुनने के बाद अपने फैसले में कहा कि स्पर्म पर अधिकार सिर्फ पत्नी का हो सकता है.

एक और लूट किसान का ट्रैक्टर ट्राली लूटकर फरार पसगवां खीरी

एक और लूट किसान का ट्रैक्टर ट्राली लूटकर फरार

 पसगवां खीरी 

 पसगवां कोतवाली बार्डर जे.बी.गंज गुरुवार की बीती रात लगभग 11 बजे एक और लूट की बारदात को लुटेरों ने अंजाम दे दिया है लुटेरों ने गन्ने से भरी टैक्टर ट्राली चालक सहित अगवा कर लिया उसके बाद चालक से गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली, मोबाइल, नकदी आदि लूट ली वही चालक को पास ही एक गन्ने के खेत मे बंधक बनाकर डाल दिया और सीतापुर की ओर लुटेरे गन्ने से भरी टेक्टर ट्राली लेकर फरार हो गये । घटना लखीमपुर व हरदोई जिले के बॉर्डर की हैं।  मौके पर घटना स्थल का मुआयना पसगवां कोतवाली पुलिस ने भी किया है । पीड़ित किसान गन्ना मालिक संदीप निवासी कल्लुआ नकारा ने बताया कि घटना हुई है अभी कैमरा देख रहे है बाद में बात करते है। वही गन्ना मालिक संदीप के भाई अंकित सिंह ने बताया कि   उसका चालक नरेश निवासी कल्लुआ नकारा गन्ना लेकर पसगवां कोतवाली क्षेत्र के गांव अजबापुर चीनी मिल जा रहा था तभी अजबापुर पहुचने के पहले बार्डर पर हाइवे पर बने ओवर ब्रिज ने नीचे टेक्टर चालक नरेश के उपर कुछ लोगो ने टार्च लगा दी और उसे अगवा कर गन्ने के खेत मे डाल दिया। पसगवां कोतवाली क्षेत्र मे आयेदिन लूट की घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है और हमेशा बॉर्डर पर ही लूट होती है जब पसगवां क्षेत्र की पुलिस चौकी जेबी गंज का बॉर्डर हरियाली ओवर ब्रिज तक है चौकी से दूरी पांच सौ मीटर  की दूसरी है पुलिस की गस्त करने की पोल खुलकर सामने आ रही है कोई लूट की घटना हो जाती है तो  पुलिस एक दूसरे बार्डर क्षेत्र के ऊपर टालमटोल करते रहते हैं जे.बी.गंज चौकी प्रभारी को तो  सबसे ज्यादा समय शेयर बाजार खेलने में ही लगा देते हैं

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...