Friday 22 January 2021

एक और लूट किसान का ट्रैक्टर ट्राली लूटकर फरार पसगवां खीरी

एक और लूट किसान का ट्रैक्टर ट्राली लूटकर फरार

 पसगवां खीरी 

 पसगवां कोतवाली बार्डर जे.बी.गंज गुरुवार की बीती रात लगभग 11 बजे एक और लूट की बारदात को लुटेरों ने अंजाम दे दिया है लुटेरों ने गन्ने से भरी टैक्टर ट्राली चालक सहित अगवा कर लिया उसके बाद चालक से गन्ने से भरी ट्रेक्टर ट्राली, मोबाइल, नकदी आदि लूट ली वही चालक को पास ही एक गन्ने के खेत मे बंधक बनाकर डाल दिया और सीतापुर की ओर लुटेरे गन्ने से भरी टेक्टर ट्राली लेकर फरार हो गये । घटना लखीमपुर व हरदोई जिले के बॉर्डर की हैं।  मौके पर घटना स्थल का मुआयना पसगवां कोतवाली पुलिस ने भी किया है । पीड़ित किसान गन्ना मालिक संदीप निवासी कल्लुआ नकारा ने बताया कि घटना हुई है अभी कैमरा देख रहे है बाद में बात करते है। वही गन्ना मालिक संदीप के भाई अंकित सिंह ने बताया कि   उसका चालक नरेश निवासी कल्लुआ नकारा गन्ना लेकर पसगवां कोतवाली क्षेत्र के गांव अजबापुर चीनी मिल जा रहा था तभी अजबापुर पहुचने के पहले बार्डर पर हाइवे पर बने ओवर ब्रिज ने नीचे टेक्टर चालक नरेश के उपर कुछ लोगो ने टार्च लगा दी और उसे अगवा कर गन्ने के खेत मे डाल दिया। पसगवां कोतवाली क्षेत्र मे आयेदिन लूट की घटनाओं को अंजाम दे दिया जाता है और हमेशा बॉर्डर पर ही लूट होती है जब पसगवां क्षेत्र की पुलिस चौकी जेबी गंज का बॉर्डर हरियाली ओवर ब्रिज तक है चौकी से दूरी पांच सौ मीटर  की दूसरी है पुलिस की गस्त करने की पोल खुलकर सामने आ रही है कोई लूट की घटना हो जाती है तो  पुलिस एक दूसरे बार्डर क्षेत्र के ऊपर टालमटोल करते रहते हैं जे.बी.गंज चौकी प्रभारी को तो  सबसे ज्यादा समय शेयर बाजार खेलने में ही लगा देते हैं

संदिग्ध अवस्था मे लटका मिला छात्र का शव श्रीकांत सिंह जिला ब्यूरो खीरी

संदिग्ध अवस्था मे लटका मिला छात्र का शव       
श्रीकांत सिंह जिला ब्यूरो खीरी
                                                            जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ की नानक चौकी के अंतर्गत मो. अर्जुन नगर कालोनी में संदिग्ध अवस्था में छात्र का कमरे के अंदर लड़का मिला शव। आप को बताते चले थाना गोला गोकर्ण नाथ की नानक चौकी के अंतर्गत शिवा पटेल पुत्र प्रमोद पटेल निवासी जलालपुर पकरिया उम्र लगभग 16 वर्ष ने संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे को बंद करके आत्महत्या की परिजनों से मिली। जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि मृतक शिवा पटेल के साथ दादी भी रहती थी परंतु किन्हीं कारणों के चलते वह घर गयी हुयी थी। उक्त घटना के समय मौके पर मृतक की दादी नहीं थी इसी लिए मरने का कारण पता नहीं चल पाया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया।

Thursday 21 January 2021

पोल्ट्री फार्म में अज्ञात लोगों ने लगाई आग।*

*पोल्ट्री फार्म में अज्ञात लोगों ने लगाई आग।*
निघासन खीरी झंडी चौकी क्षेत्र के झंडीराज निवासी उत्तम राजपूत के बने टापर पुरवा पोल्ट्री फार्म जो i.B ग्रुप से रजिस्टडे है उसमें पिछले करीब दो वर्षों से अपने खेत में जो की टापर पुरवा गांव के करीब है उसमें चल रहा था।आज रात अज्ञात लोगो के द्वारा फार्म में रखे सामान बर्तन  नल आदि चोरी करके फार्म में दबंगों ने आग लगा दी जो पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है जिसकी कीमत लगभग 3 लाख के ऊपर है। पीडित ने झण्डी चौकी में तहरीर दी है। मौके पर पहुँची पुलिस

अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा किया गया कम्बल वितरण कार्यक्रम। श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यरो खीरी

अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा  किया गया कम्बल वितरण कार्यक्रम। 

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यरो खीरी

जनपद लखीमपुर खीरी के विकास खण्ड कुम्भी के अन्तर्गत आने वाले गांव कोटनाथ में अर्कवंशी युवा एकता मंच द्वारा प्रयास ऑफ इंडिया एनजीओ के सहयोग से कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया ।जिसमें क्षेत्र के गरीब व असहाय बुजुर्गों को कंबल वितरित किए गए । संगठन के अध्यक्ष एड. आनन्द कुमार अर्कवंशी ने बताया कि अर्कवंशी युवा एकता मंच गरीबों व मजदूरों के हित में कार्य करता हैं । ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब, मजदूर व असहाय बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग संगठन की ओर से किया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अर्कवंशी युवा एकता मंच की अनुशासन समिति के सदस्य  अर्जुन सिंह अर्कवंशी, देवेंद्र सिंह अर्कवंशी रहे व कार्यक्रम में अर्कवंशी युवा एकता मंच के  संगठन मंत्री जितेंद्र सिंह अर्कवंशी, सह जिला प्रभारी खीरी डॉ दीपू सिंह अर्कवंशी विशेष कार्य समिति के सदस्य अनुज सिंह अर्कवंशी  व जयसिंह अर्कवंशी, रवि प्रकाश सिंह,  धनपतिराम , शिव कुमार, विनोद अर्कवंशी, विकास सिंह , खुशीराम ,विवेक सिंह,आदि समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

गोली लगने से युवक गंभीर, मुकदमा दर्जश्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी

गोली लगने से युवक गंभीर, मुकदमा दर्ज

श्रीकांत सिंह शाक्य जिला ब्यूरो खीरी


जिला लखीमपुर खीरी की थाना भीरा के अंतर्गत ग्राम कचनारा निवासी सुधीर कुमार को अज्ञात द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के पुत्र ने बताया कि उसके पिता कमरे में सो रहे थे तभी अज्ञात द्वारा लगभग 1:30 बजे गोलियां चला दी गई जिससे उसके पिता घायल हो गए। गोली की आवाज से जब घर के परिजन बाहर आए तो उन्होंने देखा कि पिता
 घायल अवस्था में पड़े थे। इस पर आनन-फानन में परिजनों ने घायल को इलाज के लिए खीरी लेकर चले गए। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने परिजनों के संदेह पर कुछ लोगों के नामजद मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। और जल्द ही खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

Wednesday 20 January 2021

लखनऊ. सरकारी विभागों के पुनर्गठन का असर फरवरी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी पड़ सकता है।

मोहित कुमार लखनऊ Minerva News 24×7 
लखनऊ. सरकारी विभागों के पुनर्गठन का असर फरवरी में संभावित मंत्रिमंडल विस्तार पर भी पड़ सकता है। पुनर्गठन के लिए गठित कमेटी ने कई ऐसे विभागों के विलय की सिफारिश की है, जिनके वर्तमान में अलग-अलग मंत्री हैं। सरकारी विभागों के समायोजित होते ही इन विभागों के मंत्रियों का काम खत्म हो जाएगा। उन्हें या तो दूसरा विभाग आवंटित किया जाएगा या फिर कुर्सी जाएगी। वीआरएस लेकर आए गुजरात कैडर के आइएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा को विधान परिषद में भेजे जाने के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज हो गई थीं। इसके अलावा पंचायत चुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मंत्रिमंडल विस्तार की बात कही जा रही थी।

विभागों के पुनर्गठन के लिए समिति के सुझावों और संस्तुतियों के आधार पर शासन स्तर से अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों और सचिवों की राय मांगी गई है। अफसरों से कहा गया है कि प्राथमिकता पर वे प्रस्तावित कार्यवाही के सम्बंध में वे अपनी आख्या 20 जनवरी तक उपलब्ध कराएं। 21 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रदेश के शीर्ष नेताओं और सरकार के सदस्यों के साथ अहम बैठक करेंगे। चर्चा योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल पर भी हो सकती है।

Thursday 14 January 2021

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री यशवंत मैथिल ने कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षणगायों को डाला जा रहा था सूखा भूसा

राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ  के प्रदेश संगठन मंत्री यशवंत मैथिल ने  कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण

गायों को डाला जा रहा था सूखा भूसा 
  तमाम खामियाँ मिलने से  स्थानीय जिला प्रशासन को व्यवस्था दुरुस्त करने के दिए निर्देश

  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को स्थिति से अवगत कराने के लिए लिखेंगे पत्र 

पुवायाँ, शाहजहाँपुर।
गुरुवर राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत मैथिल ने कान्हा पशु आश्रय गौशाला का औचक निरीक्षण किया।
 गायों को सूखा भूसा डाला गया था ।
 गायों की स्थिति देखकर कई अधिकारियों को फोन कर दुर्बल हो रही गायों की जानकारी गौशाला के अध्यक्ष जिला अधिकारी शाहजहाँपुर इंद्र विक्रम सिंह और उप जिलाधिकारी पुवायाँ दशरथ कुमार से फोन पर बात कर गौशाला की स्थिति दुरुस्त कराने के लिए निर्देश दिए। गुरुवार को राष्ट्रीय गौ रक्षा संघ के प्रदेश संगठन मंत्री डॉ यशवंत मैथिल अचानक पुवायाँ के जेवाँ रोड स्थित सरकार द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय स्थल और गौशाला पहुंँचे ।
जहाँ पर कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था केवल एक चौकीदार मिला जिससे पता चला कि सुबह सूखा भूसा डाला गया था ।
वह भी लगभग समाप्त होने के कगार पर था ।
गायों की स्थिति बहुत खराब थी कई गाय तो इतनी दुर्बल थी कि उनसे चला भी नहीं जा रहा था। जिससे देखकर उनका पारा गरम हो गया और तत्काल जिलाधिकारी इंद्र कुमार विक्रम सिंह से मोबाइल पर बात करनी चाही लेकिन किसी मंत्री की सभा में व्यस्त होने के कारण बात नहीं हो सकी।
 फिर तत्काल उप जिलाधिकारी दशरथ कुमार से फोन पर बात की और व्यवस्था को सुचारू कराने के निर्देश दिए।
 उन्होंने कहा यदि स्थानीय अधिकारी मामले को संज्ञान में नहीं लेते हैं तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लिखित शिकायत करेंगे।
 उनके साथ में भाजपा नगर अध्यक्ष महेश चंद्र गुप्ता सत्येंद्र शुक्ला संजीव कुमार  योगेश गुप्ता यादव देवेंद्र गुप्ता गुप्ता कवि प्रदीप वैरागी आदि उपस्थित रहे।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...