Tuesday 12 January 2021

लखीमपुर खीरी जिले में पंचायत चुनावछिने दो ग्राम प्रधानों से ताज, 1165 ग्राम प्रधानों का होगा चुनाव।श्रीकांत सिंह शाक्य

लखीमपुर खीरी जिले में पंचायत चुनाव
छिने दो ग्राम प्रधानों से ताज, 1165 ग्राम प्रधानों का होगा चुनाव।
श्रीकांत सिंह शाक्य
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में पंचायत चुनाव की घोषणा से पहले ही दो ग्राम प्रधानों का ताज हमेशा के लिए छिन गया. अब 1167 की बजाय 1165 ग्राम प्रधानों का ही चुनाव होगा.
लखीमपुर खीरीः यूपी के सबसे बड़े जिले लखीमपुर खीरी में पंचायत चुनाव का शोर गूंजने लगा है. खीरी में इस बार 1167 नहीं बल्कि 1165 ग्राम प्रधानों का चुनाव ही होगा. दो ग्राम प्रधानों की प्रधानी इस बार हमेशा के लिए छिन गई है. 22 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होने के बाद आरक्षण तय होगा. इसके बाद 72 जिला पंचायत सदस्य और 1804 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की किस्मत का फैसला 22 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. पंचायत चुनाव को लेकर अफसरों ने तैयारी तेज कर दी है. सहायक निर्वाचन अधिकारी मधुलता सिंह ने बताया हमारी टीम चुनाव चिह्न की स्टेशनरी लेने दिल्ली रवाना हो गई है. विभागों से कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया है. डाटा फीडिंग चल रही

1167 की बजाय 1165 ग्राम प्रधानों का ही चुनाव होगा
निघासन और मोहम्मदी की एक-एक ग्राम पंचायत हुई कम
खीरी जिले में इस बार 1167 नहीं बल्कि 1165 ग्राम प्रधान ही जीत का सेहरा पहनेंगे. दरअसल निघासन ग्राम पंचायत से गांव का दर्जा छीन लिया गया है. शासन ने निघासन को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है. इसके साथ निघासन से सटी रकेहटी ग्राम सभा भी आंशिक रूप से निघासन नगर पंचायत में शामिल हो गई है. जिले की मोहम्मदी तहसील की एक और ग्राम सभा भानपुर बनवारी को भी मोहम्मदी नगर पालिका में परिसीमन के बाद शामिल कर लिया गया है. इसलिए जिले में 2015 में 1167 ग्राम पंचायतों की अपेक्षा इस बार 1165 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव होंगे.

मतपत्र लेने रवाना हुई 38 सदस्यीय टीम
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने के लिए खीरी जिले से पंचायत चुनाव विभाग की 38 सदस्यों की एक टीम सोमवार को दिल्ली रवाना की गई. यह टीम दिल्ली में देशबंधु रोड करोल बाग से मतदान सामग्री और चुनाव चिह्न वाले मतपत्र लाएगी. सहायक पंचायत चुनाव अधिकारी मधुलता सिंह ने बताया कि दिल्ली की कैपिटल बिजनेस सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड करोल बाग स्थित ऑफिस से मतपत्रों को लेने के लिए 38 लोगों की टीम जिले से भेजी गई है, जो जल्द ही सामग्री लेकर वापस आएगी.

जिला पंचायत के 72 और क्षेत्र पंचायत के 1804 सदस्य चुने जाएंगे 
जिले में इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य बनने की होड़ बढ़चढ़कर दिख रही है. जिले के प्रथम नागरिक यानी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव यही सदस्य मिलकर करते हैं. इस बार जिला पंचायत के 72 सदस्य चुने जाने हैं. इसके अलावा ब्लॉक प्रमुख का चुनाव करने वाले बीडीसी के 1804 सदस्यों का चुनाव भी होना है. सबसे ज्यादा मारामारी और उत्साह प्रधान बनने को लेकर देखा जा रहा.

22 जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी तक किया जाना है. डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने बताया कि परिसीमन की प्रक्रिया के बाद अन-अंतिम सूची 16 जनवरी तक प्रकाशित हो जाएगी. इसके बाद 22 जनवरी तक मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो जाएगा. इसके बाद ही सीटों के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होगी

थाना रोजा क्षेत्र में बढा अपराधों का ग्राफ पत्रकार के साथ मारपीट में रिपोर्ट दर्ज नहीं-----------------------------------

थाना रोजा क्षेत्र में बढा अपराधों का ग्राफ पत्रकार के साथ मारपीट में रिपोर्ट दर्ज नहीं
-----------------------------------
दुकान में आग के दौरान जले एक व्यक्ति का शव फेंक कर पुलिस ने किया था मानवता को शर्मसार गुत्थी आज भी उलझी
"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""
शाहजहांपुर/उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तर प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर तत्काल कार्रवाई किए जाने का दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं लेकिन शाहजहांपुर जिले की थाना रोजा क्षेत्र की पुलिस पर इसका असर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है वैसे भी रोजा क्षेत्र की पुलिस के इस रवैया के कारण लगातार अपराधों का ग्राफ बढ़ता चला जा रहा है आपको बता दें 10 जनवरी को पुलिस प्रतिज्ञा समाचार पत्र के संवाददाता ब्रजकिशोर निवासी बिंलंदापुर जो एक विकलांग व्यक्ति है जिसे तहसील प्रशासन द्वारा मछली पालन हेतु तालाब का पट्टा आवंटित किया गया है जिसमें वह अपनी मछलियां तालाब पर रखा रहा था इसी बीच रोजा नगर पंचायत क्षेत्र के मठिया कॉलोनी निवासी रामनरेश पुत्र इतवारी एवं उनके पुत्र नीरज, अजीत, अंकित, विनीत, कुछ अज्ञात लोगों को साथ लेकर तालाब पर जा धमके और पंपसेट लगाकर तालाब से पानी निकालने लगे बताया जाता है इस दौरान उन्होंने मछलियां भी पकड़ ली जब बृज किशोर ने विरोध किया तो उसे लाठी-डंडों से मारा पीटा जिसमें उसके शरीर में सिर सहित कई जगह चोटें आई इस दौरान पत्रकार का मोबाइल भी टूट गया पत्रकार इस घटना की जानकारी देने थाना रोजा पहुंचा जहां से उसका डॉक्टरी परीक्षण भी कराया गया लेकिन पुलिस की मनमानी के चलते आज तक उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है वहीं पत्रकार के मुताबिक क्षेत्रीय हलका इंचार्ज पत्रकार पर राजीनामा करने का दबाव बना रहे!

 आग में जले  एक व्यक्ति का शव पशु का शव बताकर  पुलिस ने तालाब में फेंका मानवता को किया शर्मशार 
------------------------------------
वैसे भी थाना रोजा पुलिस के कारनामे किसी से छिपे हुए नहीं हैं पुलिस ने कुछ दिन पूर्व रोजा अड्डे पर एक मोबाइल की दुकान में लगी भीषण आग के दौरान एक व्यक्ति के जल जाने के बाद उसके शव को पशु का शव बताकर घटना स्थल से 200 मीटर की दूरी पर रेलवे अस्पताल  के पीछे तालाब में फेंक कर मानवता को शर्मसार कर दिया था जिसे कौवा कुत्ते नोच नोच कर खा रहे थे जब ग्रामीणों ने दोबारा में पुलिस को सूचना दी कि शव जानवर का नहीं इंसान का है तो पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाया गया जिसने डॉक्टरी परीक्षण में शव इंसान का होने की पुष्टि की तब कहीं अपनी करतूत को छिपाने के लिए रोजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन पुलिस पर आज भी तमाम सवालिया निशान उठ रहे हैं की आखिर वह व्यक्ति बंद दुकान में अंदर कैसे पहुंचा क्योंकि जिस समय  दुकान में आग लगी दुकान बंद थी पुलिस यह भी खुलासा नहीं कर सकी है कि यह शव कहां का है किस व्यक्ति का है जिसका खुलासा आज भी पुलिस नहीं कर सकी जिसकी खबर अखबारों में सुर्खियां बनी रही
जो आज भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है लेकिन पुलिस इस मामले में आज भी किसी प्रकार का खुलासा नहीं कर सकी है क्षेत्र में थाना रोजा क्षेत्र की पुलिस के इस रवैया से अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है इसका मुख्य कारण पुलिस प्रशासन द्वारा छुटपुट घटनाओं में रिपोर्ट दर्ज ना करना है आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं जब एक पत्रकार की रिपोर्ट 3 दिन बीत जाने के बावजूद आज तक नहीं दर्ज हो सकी है तो आम व्यक्ति की रिपोर्ट थाना रोजा में कैसे दर्ज की जाती होगी

Monday 11 January 2021

*आखिर कब तक गुनाह गारो पर मेहरबान रहेगे मैगलगंज इंस्पेक्टर*सुमन वर्मा

*आखिर कब तक गुनाह गारो पर मेहरबान रहेगे मैगलगंज इंस्पेक्टर*

सुमन वर्मा 

 मैगलगंज खीरी- कुछ दिन पहले हुए पत्रकार पर जान लेब हमले को मैगलगंज पुलिस ने मामूली झगड़े का दे दिया रूप क्या कस्बे मे सच लिखने बाले क़लमकारो पर होते रहेगे जान लेबा हमले या यूही गवाते रहेगेअपनी जान 
आखिर कब तक सच्चाई लिखने वाला  कलमकार होता रहेगा बेइज्जत पत्रकार पर हमल करने बाले गुनाहगारो को क्यों नही पकड़ पाई अब तक मैगलगंज पुलिस और पकड़े भी क्यू जब पत्रकार पर हमला करने बाल ही  कोतवाली इस्पेक्टर का हो खस नाम जद एप्लिकेशन और मौके पर बनाये गये ऑडियो के बाद भी अब तक नही हुई है कोई कानूनी कार्यबाही क्या योगी राज में ऐसे ही होते रहेगे सच्चई दिखने बालो पर जनलेब हमले या पैसे की चमक में इस्पेक्टर साहब भूल गए अपना फर्ज
क्या  अपनी सच्चाई की कलम से   आईना  दिखाना गुनाह है आखिर 
पुलिस ने क्यू नही की कार्यबाही अगर पुलिस ने नही की कोई कार्यबाही तो मजबूरन खटखटाना  पड़ेगा कोट का दरबाजा

Saturday 9 January 2021

*7 जनवरी 2021 से जिला अस्पताल में पड़ी युवती की लाश की नहीं हुयी सिनाख्त

*7 जनवरी 2021 से जिला अस्पताल में पड़ी युवती की  लाश की नहीं हुयी सिनाख्त*

सियाराम गौड़ 

*लखीमपुर खीरी*। कोतवाली व शहर लखीमपुर के जिला अस्पताल में बीती 7-जनवरी को एक युवक इमर्जेंसी में 19 वर्षीय प्रीती पुत्री सुनील गुप्ता निवासी ग्राम,थाना व कस्बा सिधौली जिला सितापुर नामक युवती को बीमारी की हालत में भर्ती कराया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी । यह देख भर्ती कराने वाला युवक भाग गया। चिकित्सक ने उक्त युवती की लाश को मोर्चरी में रखवा दिया है।मगर तीन दिन बीत जाने के बाद भी युवती के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं।लाश मोर्चरी में रखी है।

*युवती की लाश का हुलिया*-
काली पैजामी,काले मोजे,काली बनियान,फराक (लेगी),स्वेटर,कान में बाली,नाक में,बाली, गले में काला धागा,लम्बा कद,गोल मुह,लम्बा चेहरा,गोरा चेहरा, छोटे बाल व शरीर दुपला है।

Friday 8 January 2021

कुकुरमुत्ते की तरह फैले है मैंगलगंज क्षेत्र में पैथालॉजी लैब और हॉस्पिटल*

*कुकुरमुत्ते की तरह फैले है मैंगलगंज क्षेत्र में पैथालॉजी लैब और हॉस्पिटल*

मैंगलगंज खीरी ! जी हां बात करते है हॉस्पिटल और पैथालॉजी लैब न कोई डॉक्टर और ना कोई लैब टेक्नीशियन

बस खोल लिया पैथालॉजी लैब और करने लगे फर्जी तरीके से जाँच 

यही हाल हॉस्पिटल का ना कोई डॉक्टर स्टॉफ नर्स न कोई जैनम और एनम अपने सभी को गुमराह करके बताते है यहाँ एमबीबीएस डॉक्टर और महिला डॉक्टर बैठती है अगर देखा जाये तो मैंगलगंज कोतवाली क्षेत्र में करीब एक दर्जन हॉस्पिटल है लेकिन रजिस्ट्रेशन करीब तीन से चार हॉस्पिटल का है बाकी सब स्वास्थ्यकर्मीओ की मिली भगत से चलते सब फलफूल रहे है यही हालात पैथालॉजी लैब जो शायद ही कोई मनक पूरे करती हो  सभी फर्जी चल रहे है कई बार सम्बंधित अधिकारियों को  अवगत कराया गया लेकिन किसी पर इसका कोई फर्क नही पड़ता  आये दिन फर्जी हॉस्पिटल में कही जच्चा की मौत तो कही बच्चा की मौत आखिर कब तक चलता रहेगा मौत का सिलसिला

सरकारी अस्पताल के आसपास कमीशनखोरों का रहता है जमावड़ा आशा और प्राइवेट गाड़ी से मरीज को अगर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है तो नार्मल डिलवरी पर आशा को तीन हजार और प्राइवेट गाड़ी वाले को दो हजार जब की सीएचसी में मात्र आशा को छ सौ रुपये ही मिलते है तो क्यो न बहला फुसला कर ले जायेगी और अगर ऑपरेशन हो गया तो आशा को पांच हजार मिलेंगे 

आख़िर कब तक चलता रहेगा गर्भवती महिलाओं का शोषण अगर अधीक्षक और  सीएमओ चाह जाये और फर्जी हॉस्पिटलो को बंद करवा दे तो किसी का शोषण न होने पाएं लेकिन कहावत वही है ना बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपया 

*कार्यवाही के रूप में आजतक कुछ नही हुआ इसीलिए धन लोभियों का इकबाल बुलन्द रहता है और मनमाने तरीके से क्षेत्र की जनता जेबों डाका डाला जा रहा है।*

Thursday 7 January 2021

बिना पंजीकरण कोचिंग संचालित करने मे एक लाख का जुर्माना

बिना पंजीकरण  कोचिंग   संचालित करने मे एक लाख  का जुर्माना


हर दोई  शहर नुमाइश मैदा न के पास बिना पंजीकरण कोचिंग चला रहे संचालक पर डी आई ओ एस ने एक लाख का जुर्माना लगाया ।साथ ही बिना पंजीकरणकोचिंग न संचालित चलाने की नसीहत दी।सेहिकायत के आधार पर सागर कोचिंग पर सिओ सिटी विकास जायसवाल ने छपा मारा। निरीक्षण के लिए गये  अधिकारी मौके पर 224 विधार्थी पढते हुये पाये गये थे पंजीकरण के    अभी लेख मागे जाने पर कोई लेख नही दिखाये 6 जनवरी को लेख मागा था निरीक्षक कार्यालय पहुंचे कोचिंग संचालक आलोक कुमार पुत्र राजकिशोर सिविल लाइन अमबेडर नगर हरदोई ने बिना पंजीकरण के सवीकार कर लिया यहा पढा़ने वालो का भी वयौरा नहीं दिया 2002 के मुताबिक 10 हजार से 1 लाख का जुर्माना लगाया जाता है अलोक कुमार पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया

Sunday 3 January 2021

कर्ज के बोझ से दबे किसान ने मौत को लगाया गले*

*कर्ज के बोझ से दबे किसान ने मौत को लगाया गले*

-------------
लखीमपुर खीरी। कहा जाता है कि भारत कृषि प्रधान देश है। कृषि प्रधान तो है लेकिन भारत का किसान कभी प्रधान नहीं बन पाया। कई सरकारें आई और कई सरकारें चली गई। और सरकारों ने किसानों पर राजनीति भी बहुत की लेकिन अभी तक देश के किसान की स्थिति नहीं सुधर पाई है।
मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है जहां पर आर्थिक स्थिति से परेशान होकर किसान ने मौत को गले लगा लिया। मामला लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर के निवासी रामप्रसाद, पुत्र छोटेलाल उम्र 65 वर्ष शनिवार को घर से गायब हो गए थे। परिजनों ने दिनभर खूब ढूंढा जब शाम तक नहीं मिले तब परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस में दी। पुलिस सुबह पता लगा ही रही थी तब तक परिजनों को रामप्रसाद की लाश गूलर के पेड़ से लटकती दिखाई दी। जिसकी सुचना परिजनों ने पुलिस थाना मितौली में दी। मौके पर थाना मितौली पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंची। परिजनों का कहना था रामप्रसाद पर सरकारी बैंकों के कर्ज का बोझ था। उसी सोच में रामप्रसाद ज्यादा सोचा करते थे। उन्होंने पुलिस को बताया की इनका स्वास्थ्य भी खराब रहता था। पैसे न होने के कारण दवा भी नहीं ले पा रहे थे। मोके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
---------------

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...