Saturday 9 January 2021

*7 जनवरी 2021 से जिला अस्पताल में पड़ी युवती की लाश की नहीं हुयी सिनाख्त

*7 जनवरी 2021 से जिला अस्पताल में पड़ी युवती की  लाश की नहीं हुयी सिनाख्त*

सियाराम गौड़ 

*लखीमपुर खीरी*। कोतवाली व शहर लखीमपुर के जिला अस्पताल में बीती 7-जनवरी को एक युवक इमर्जेंसी में 19 वर्षीय प्रीती पुत्री सुनील गुप्ता निवासी ग्राम,थाना व कस्बा सिधौली जिला सितापुर नामक युवती को बीमारी की हालत में भर्ती कराया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी । यह देख भर्ती कराने वाला युवक भाग गया। चिकित्सक ने उक्त युवती की लाश को मोर्चरी में रखवा दिया है।मगर तीन दिन बीत जाने के बाद भी युवती के परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे हैं।लाश मोर्चरी में रखी है।

*युवती की लाश का हुलिया*-
काली पैजामी,काले मोजे,काली बनियान,फराक (लेगी),स्वेटर,कान में बाली,नाक में,बाली, गले में काला धागा,लम्बा कद,गोल मुह,लम्बा चेहरा,गोरा चेहरा, छोटे बाल व शरीर दुपला है।

Friday 8 January 2021

कुकुरमुत्ते की तरह फैले है मैंगलगंज क्षेत्र में पैथालॉजी लैब और हॉस्पिटल*

*कुकुरमुत्ते की तरह फैले है मैंगलगंज क्षेत्र में पैथालॉजी लैब और हॉस्पिटल*

मैंगलगंज खीरी ! जी हां बात करते है हॉस्पिटल और पैथालॉजी लैब न कोई डॉक्टर और ना कोई लैब टेक्नीशियन

बस खोल लिया पैथालॉजी लैब और करने लगे फर्जी तरीके से जाँच 

यही हाल हॉस्पिटल का ना कोई डॉक्टर स्टॉफ नर्स न कोई जैनम और एनम अपने सभी को गुमराह करके बताते है यहाँ एमबीबीएस डॉक्टर और महिला डॉक्टर बैठती है अगर देखा जाये तो मैंगलगंज कोतवाली क्षेत्र में करीब एक दर्जन हॉस्पिटल है लेकिन रजिस्ट्रेशन करीब तीन से चार हॉस्पिटल का है बाकी सब स्वास्थ्यकर्मीओ की मिली भगत से चलते सब फलफूल रहे है यही हालात पैथालॉजी लैब जो शायद ही कोई मनक पूरे करती हो  सभी फर्जी चल रहे है कई बार सम्बंधित अधिकारियों को  अवगत कराया गया लेकिन किसी पर इसका कोई फर्क नही पड़ता  आये दिन फर्जी हॉस्पिटल में कही जच्चा की मौत तो कही बच्चा की मौत आखिर कब तक चलता रहेगा मौत का सिलसिला

सरकारी अस्पताल के आसपास कमीशनखोरों का रहता है जमावड़ा आशा और प्राइवेट गाड़ी से मरीज को अगर प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है तो नार्मल डिलवरी पर आशा को तीन हजार और प्राइवेट गाड़ी वाले को दो हजार जब की सीएचसी में मात्र आशा को छ सौ रुपये ही मिलते है तो क्यो न बहला फुसला कर ले जायेगी और अगर ऑपरेशन हो गया तो आशा को पांच हजार मिलेंगे 

आख़िर कब तक चलता रहेगा गर्भवती महिलाओं का शोषण अगर अधीक्षक और  सीएमओ चाह जाये और फर्जी हॉस्पिटलो को बंद करवा दे तो किसी का शोषण न होने पाएं लेकिन कहावत वही है ना बाप बड़ा न भैय्या सबसे बड़ा रुपया 

*कार्यवाही के रूप में आजतक कुछ नही हुआ इसीलिए धन लोभियों का इकबाल बुलन्द रहता है और मनमाने तरीके से क्षेत्र की जनता जेबों डाका डाला जा रहा है।*

Thursday 7 January 2021

बिना पंजीकरण कोचिंग संचालित करने मे एक लाख का जुर्माना

बिना पंजीकरण  कोचिंग   संचालित करने मे एक लाख  का जुर्माना


हर दोई  शहर नुमाइश मैदा न के पास बिना पंजीकरण कोचिंग चला रहे संचालक पर डी आई ओ एस ने एक लाख का जुर्माना लगाया ।साथ ही बिना पंजीकरणकोचिंग न संचालित चलाने की नसीहत दी।सेहिकायत के आधार पर सागर कोचिंग पर सिओ सिटी विकास जायसवाल ने छपा मारा। निरीक्षण के लिए गये  अधिकारी मौके पर 224 विधार्थी पढते हुये पाये गये थे पंजीकरण के    अभी लेख मागे जाने पर कोई लेख नही दिखाये 6 जनवरी को लेख मागा था निरीक्षक कार्यालय पहुंचे कोचिंग संचालक आलोक कुमार पुत्र राजकिशोर सिविल लाइन अमबेडर नगर हरदोई ने बिना पंजीकरण के सवीकार कर लिया यहा पढा़ने वालो का भी वयौरा नहीं दिया 2002 के मुताबिक 10 हजार से 1 लाख का जुर्माना लगाया जाता है अलोक कुमार पर एक लाख का जुर्माना लगाया गया

Sunday 3 January 2021

कर्ज के बोझ से दबे किसान ने मौत को लगाया गले*

*कर्ज के बोझ से दबे किसान ने मौत को लगाया गले*

-------------
लखीमपुर खीरी। कहा जाता है कि भारत कृषि प्रधान देश है। कृषि प्रधान तो है लेकिन भारत का किसान कभी प्रधान नहीं बन पाया। कई सरकारें आई और कई सरकारें चली गई। और सरकारों ने किसानों पर राजनीति भी बहुत की लेकिन अभी तक देश के किसान की स्थिति नहीं सुधर पाई है।
मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है जहां पर आर्थिक स्थिति से परेशान होकर किसान ने मौत को गले लगा लिया। मामला लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर के निवासी रामप्रसाद, पुत्र छोटेलाल उम्र 65 वर्ष शनिवार को घर से गायब हो गए थे। परिजनों ने दिनभर खूब ढूंढा जब शाम तक नहीं मिले तब परिजनों ने इसकी सुचना पुलिस में दी। पुलिस सुबह पता लगा ही रही थी तब तक परिजनों को रामप्रसाद की लाश गूलर के पेड़ से लटकती दिखाई दी। जिसकी सुचना परिजनों ने पुलिस थाना मितौली में दी। मौके पर थाना मितौली पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंची। परिजनों का कहना था रामप्रसाद पर सरकारी बैंकों के कर्ज का बोझ था। उसी सोच में रामप्रसाद ज्यादा सोचा करते थे। उन्होंने पुलिस को बताया की इनका स्वास्थ्य भी खराब रहता था। पैसे न होने के कारण दवा भी नहीं ले पा रहे थे। मोके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
---------------

गाजियाबाद में बड़ा हादसा : शमशान घाट में गैलरी की छत गिरने से 18 की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर, कई दबे*

*गाजियाबाद में बड़ा हादसा : शमशान घाट में गैलरी की छत गिरने से 18 की मौत, 20 से ज्यादा गंभीर, कई दबे*

*Jan 03, 2021*

नोएडा : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में बड़ा हादसा हुआ है। मुरादनगर के शमशान घाट परिसर में गैलरी की छत गिर गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। कई लोग अभी भी दबे हुए हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोग लोगों को मलबे से निकालकर विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद जिले के मुरादनगर स्थित शमशान घाट में पिलरों पर लिंटर पड़ा था। बारिश में लिंटर अचानक गिर गया। जिसके नीचे 40 से ज्यादा लोग दब गए। दर्दनाक हादसे में 18 लोगों की मौत की हो गई है। अब तक एमएमजी अस्पताल में 18 लोगों के शव आ चुके हैं। 

आपको बता दें कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग मुरादनगर के डिफेंस कॉलोनी निवासी फल विक्रेता जयराम (उम्र करीब-65) की अंत्येष्टि में आए थे। ये सभी लोग अंत्येष्टि के बाद गेट से सटी गैलरी में मौन धारण करने के लिए जमा हुए थे। 

इसी दौरान ये हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि ढाई माह पहले झोपड़ी नुमा गैलरी का निर्माण कराया गया था। आरोप है कि सरिया को छोड़ निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया। गैलरी ढहते ही निर्माण सामग्री चूरे में तब्दील हो गई। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने बचाव अभियान चला रखा हैं। मौके पर भारी भीड़ जमा है। बारिश के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही है।गाजियाबाद के जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं।

वहीं, गाजियाबाद में श्मशान घाट में परिसर की छत गिरने से दबे लोगों को निकालने के लिए राज्य आपदा मोचन बलवीर दल मुरादाबाद की टीम सूचना मिलते ही रवाना हो गई। उप निरीक्षक आशुतोष पांडे इस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। टीम में 20 लोग शामिल हैं। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने की घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने इस हादसे में मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मण्डलायुक्त, मेरठ एवं एडीजी, मेरठ जोन को घटना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर की तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने नगर पालिका ईओ से निर्माण के मामले में तत्काल पूरी रिपोर्ट मांगी है। उधर शासन ने भी रिपोर्ट तलब की है। कुछ ही देर में कई अधिकारियों पर कार्रवाई होने की संभावना है।

Wednesday 30 December 2020

मेरी कविता पसन्द आये तो शेयर जरूर करे *जा रहा हूँ, मैं हूँ साल दो हज़ार बीस**💐2020💐*

मेरी कविता पसन्द आये तो शेयर जरूर करे *जा रहा हूँ, मैं हूँ साल दो हज़ार बीस*
*💐2020💐*
जा रहा हूँ, मैं हूँ साल दो हज़ार बीस,
क्षमा करना, नफ़रत स्वाभाविक है,
छीना जो है बहुत कुछ,बच्चों से पिता को 😭
बहन से भाई को, पत्नी से पति को, 
ना जाने कितनेरिश्तों से रिश्तों को,
कारोबार, ऐशो आराम, सुख चैन,फ़ेहरिस्त लंबी है, 
द्वेष है,क्रोध है, नाराज़गी है,इच्छा यह सभी की है,
कब जाओगे,कब आएगी चैन की नींद,
जा रहा हूँ, मैं हूँसाल दो हज़ार बीस।।
लौटाया भी है बहुत कुछ मैंने,नदियों को साफ़ पानी,
पेड़ों को हरियाली, पहाड़ों को झरने, बेघर पशु-पक्षियों को घर,धड़कनों को सांसें,जीवन को अर्थ,रिश्तों को प्यार,
बागों में फूलों की बहार,सर्दी की बर्फ़,गर्मी को ठंडी हवाएं,
सूखे को बरसात,ज़िंदगी को मौसमी सौगात,रखना याद 
हर हार के बाद है जीत,जा रहा हूँ,मैं हूँ साल दो हज़ार बीस।।
दुखों को नहीं खुशियों को याद रखना,
मिली है जो सीख,उसे संभाल रखना,
प्रकृति से अब और मत खेलना,
संसार सब का है, याद रखना,
ज़्यादा नहीं,थोड़े की  है ज़रूरत,लालच भरी ज़िंदगी की,
बदलनी है सूरत,
खुशियों से भरा सालदो हज़ार इक्कीस है नज़दीक, 
जा रहा हूँ, मैं हूँ 
साल दो हज़ार बीस 
*🙏🏻 🙏🏻 उत्कर्ष शुक्ला🙏🙏*

Tuesday 29 December 2020

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल

चौकी इंचार्ज बरवर की दिखी फिर एक बार सराहनीय पहल

बरवर खीरी 

बरवर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह ने जब से चौकी बरवर का चार्ज लिया है तब से वो अपने सराहनीय कार्य से लगातार चर्चा में बने रहते है आपको बताते चले की अभी चार पांच दिन पहले नगर के मोहल्ला बलराम नगर की एक विधवा बुजुर्ग  महिला का बकरा व बकरी चोरी हो गयी थी तो बह बुजुर्ग महिला अपनी फरियाद चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के पास लेकर पहुची चौकी इंचार्ज बरवर महिला की हालत देखकर दुखी हो गये क्योंकि बुजुर्ग विधवा महिला काफी कमजोर थी और कहा माता जी  बताओ क्या दिक्कत है तो बुजुर्ग महिला ने अपने बकरे व बकरी चोरी की घटना को पूर्ण रूप से बताया तो चौकी इंचार्ज बरवर बुजुर्ग माता जी की हालत को देखकर पहले से ही दुखी हो चुके थे तो चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह ने अपने पास से ही उनकी गरीबों को देखते हुए तीन हजार रुपये बुजुर्ग माता जी को दिये लेकिन माता जी वो तीन हजार रुपये ले नही रही थी माता जी कह रही थी की बेटा अपने पास से हमें ना दो हमारे बकरे बकरी ही हमे तलाश दो तो चौकी इंचार्ज माता जी के मना करने पर भी नहीं माने और माता जी की गरीबी को देखते हुए अपने पास से ही तीन हजार रुपये दिये और कहा माता जी आप जाओ अब आपके जानवरों की तलाश हमारी पुरी चौकी करेगी और तलाश कर आपको आपके जानवर दिये जायेगे अगर आपके जानवर नहीं मिले तो आपको हम सब चौकी के लोग आपके बकरे व बकरी की किमत के रुपये दे देगे तो बुजुर्ग महिला माता जी इतनी बात को सुनकर काफी खुशी हो गयी और दुआऐ दुआऐ देती हुई चौकी इंचार्ज को चली आयी और घर आते ही बुजुर्ग माता जी कुछ लोगों की  की बातों मे आकर चौकी इंचार्ज सुनील कुमार सिंह के खिलाफ एक आईजीआरएस जनसुनवाई पोर्टल पर करा दी लेकिन चौकी इंचार्ज के इस सराहनीय कार्य को देखकर नगर के सभ्रांत व अमन पसंद लोग काफी सराहना कर रहे हैं इस से पूर्व में भी सुनील कुमार सिंह काफी सराहनीय कार्य कर चुके हैं

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...