Saturday 14 November 2020

कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक MINERVA NEWS 24×7 की खास दिवाली स्पेशल खबर

कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली 
उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक MINERVA NEWS 24×7 की खास दिवाली स्पेशल खबर
मोहम्मदी खीरी - कस्वे के मोहल्ला इस्लामाबाद में दीपावली के मौके पर कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने पहुच कर निर्धन व असहाय परिवारों में जाकर मिठाई , पूजा का सामान , मोमबत्ती , बच्चों को पटाखे , जरूरतमंदों को कम्बल इत्यादि वितरित कर मनाई अनोखे अंदाज में दीवाली । बात करने पर कस्वा प्रभारी जगपाल सिंह ने बताया वैसे कहा जाए तो मैं अपने परिवार से दूर हूँ लेकिन इन लोगो के साथ दीपाली की खुशियां   बाट कर मुझे प्रतीत हुआ जैसे अपने परिवार के ही बीच हूँ । लोगो के चेहरों पर खुसी देखकर बोले यही मेरी दीवाली की सबसे बड़ी खुशिया है जो शायद मैं बया नही कर सकता । ठड़ से ठिठुर रहे बुजुर्गो ने कम्बल पाकर श्री सिंह को आशिर्बाद दिया , और बताया मोहम्मदी में कोई ऐसे पहले दरोगा आये है जिनकी वजह से हम सभी असहाय बुजुर्गों के चेहरे पर खुसी की एक झलक साफ साफ दिखाई दी ।

Friday 13 November 2020

गोला मोहम्मदी रॉड पर दून पब्लिक स्कूल के पास हुआ एक्सीडेंट

गोला मोहम्मदी रॉड पर दून पब्लिक स्कूल के पास हुआ एक्सीडेंट
मोहम्मदी गोला मार्ग पर दून पब्लिक स्कूल के निकट मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय राहगीरों द्वारा सूचना प्राप्त हुई पालिकाध्यक्ष द्वारा संचालित एंबुलेंस को स्वयं ले जाकर घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया घायल के पास रुपये मोबाइल जरूरी कागजात उनके परिजनों को दिए एक की हालत गंभीर अस्पताल रेफर कराया

बगैर रजिस्ट्रेशन के बिक गए हज़ारो वाहन।प्रशासन जानकर भी बना अनजान।

बगैर रजिस्ट्रेशन के बिक गए हज़ारो वाहन।
प्रशासन जानकर भी बना अनजान।

लखीमपुर खीरी

धनतेरस और दीपावली के शुभ मुहूर्त पर पूरे जनपद में हज़ारों की संख्या में  टू व्हीलर बिक गए। लेकिन एक भी डीलर ने नंबर प्लेट पर नम्बर अंकित किये बगैर ही वाहन बेंच दिये।
परिवहन विभाग के नियम के मुताबिक *बगैर नम्बर अंकित किये गए वाहन की बिक्री अवैध मानी जाती है। पूरे जनपद के टू व्हीलर  डीलर्स ने नियम कायदे ताक पर रखकर बिक्री की।
बताया जाता है कि बगैर नम्बर की टू व्हीलर की 207 मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही किये जाने पर डीलर की प्रति वाहन पांच हज़ार रुपये जमा कराने की जद्दोजहद करनी पड़ती है।
क्या परिवहन विभाग/ट्रैफिक पुलिस बगैर नम्बर प्लेट के वाहनों के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही करते हुए,प्रति वाहन डीलर से  पांच हज़ार रुपये वसूलने की कार्यवाही कर पायेगा।

Thursday 12 November 2020

किसान कल्याण संघ बांटेगी मिट्टी से बने दिए :अनुराग पटेल

किसान कल्याण संघ बांटेगी मिट्टी से बने दिए :अनुराग पटेल
लखीमपुर खीरी-: किसान कल्याण संघ भारत के प्रदेश प्रधान महासचिव अनुराग पटेल ने बताया कि घरों को सजाने के लिए वर्तमान में बाजार में आकर्षक लाइटें उपलब्ध है,लेकिन हिंदू धर्म में मिट्टी के दीयों का एक अलग ही महत्व है। हमें इस परंपरा को निभाते रहना चाहिए हम उन गरीब व कुम्हार भाइयों के बारे में भी सोचें  जो अथक परिश्रम कर हमारे घरों को रोशन करने के लिए मिट्टी के दीये बनाते हैं। उनके द्वारा बनाए गए दीयों का उपयोग कर हम उनका त्योहार भी आनंददायक बना सकते हैं। हमारे द्वारा किया गया छोटा सा प्रयास उनके जीवन में भी खुशहाली ला सकता है रोशनी के इस पर्व को सार्थक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका हमें निभाना चाहिए। सही मायने में यही सार्थक दीपावली होगी।सार्थक दिवाली मनाने के उद्देश्य किसान कल्याण संघ भारत के प्रदेश प्रधान महासचिव ने बताया कि इस वर्ष हमारी टीम के द्वारा शहर एवं गांव में मिट्टी के दीये नि:शुल्क बांटे जाएंगे। इस मुहिम का मूल उद्देश्य कुछ वर्षों से बाजारों में बिक रही चाइनीज लाइटों का विरोध व ऐसे गरीब परिवारों को रोजी-रोटी दिलाना है,जो मिट्टी के दीए बनाकर हमारे परिवार में उजियारा लाते हैं।

स्वदेशी अपनाओरिपोर्टर अमित कुमार

स्वदेशी अपनाओ

रिपोर्टर अमित कुमार 

 दीपावली पर हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए। चाहे वह पटाखा हो या सजावट के कोई अन्य सामान हमें पूरी तरह से स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए भारत को  आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करना चाहिए।  चीनी पटाखों के साथ-साथ वहां निर्मित किसी भी सामान का प्रयोग नहीं करना चाहिए। दीपावली के अवसर पर चीनी कंपनियां भारत से अरबों  रुपए कमाती है और उस पैसों का दुरुपयोग वहां की सरकार भारतीय सेना के खिलाफ करती है 
      कोरोना संक्रमण के कारण जिन्होंने परिवार के लोगों को खोया है जिनकी नौकरियां चली गई है उनकी दीपावली कैसे मनेगी इसकी भी चिंता हम लोगों को इस बार करनी चाहिए।  कहा की दीपावली पर पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मिट्टी के   दीयो के साथ-साथ चीनी सामान का बहिष्कार करके मनाएं। जिससे कि कुम्हारों को भी दीपावली अच्छे से मनेगी जो वर्ष भर इस दिन का इंतजार करते हैं।

Wednesday 11 November 2020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* *की* *स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की सलाह

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद* *की* *स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग की सलाह
 
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग कार्यालय मंत्री शिवम वर्मा ने कहा कि दीपावली पर हमें स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहिए चाहे वह पटाखा हो या सजावट के कोई अन्य सामान हमें पूरी तरह से स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करते हुए भारत को  अंत निर्भय बनाने में सहयोग करना चाहिए चीनी पटाखों के साथ-साथ वहां निर्मित किसी भी सामान का प्रयोग नहीं करना चाहिए दीपावली के अवसर पर चीनी कंपनियां भारत से अरबों  रुपए कमाती है और उस पैसों का दुरुपयोग वहां की सरकार भारतीय सेना के खिलाफ करती है शिवम वर्मा ने कहा कोरोना संक्रमण के कारण जिन्होंने परिवार के लोगों को खोया है जिनकी नौकरियां चली गई है उनकी दीपावली कैसे माने इसकी भी चिंता हम लोगों को इस बार करनी चाहिए विभाग कार्यालय मंत्री शिवम वर्मा ने कहा की दीपावली पर पर्यावरण का ध्यान रखते हुए मिट्टी के   दीयो के साथ-साथ गाय के गोबर से निर्मित डीयू में ही तेल जलाएं इससे उन कुम्हारों को भी दीपावली अच्छे से मनेगी जो वर्ष भर इस दिन का इंतजार करते हैं

अतिक्रमण की भयंकर चपेट में नगर बरवरबरवर खीरी रिपोर्टर अमित कुमार , कैमरामैन राम लखन सिंह

अतिक्रमण की भयंकर चपेट में नगर बरवर

बरवर खीरी 
रिपोर्टर अमित कुमार , कैमरामैन राम लखन सिंह
कस्बा बरवर सफाई वयवस्था में तो पीछे नहीं है सुबह से लेकर शाम तक सफाई कर्मचारी अपने काम मे दिन भर बेचारे लगे रहते है लेकिन दुर्भाग्य ये है की बरवर नगर कुछ लोगों से सफाई वयवस्था में जरूर हारा है हम आपको इस समाचार के माध्यम से कुछ तस्वीरें दिखा रहे है जो बरवर नगर के मोहल्ला रोशन नगर व कोट के बीच की है ये गली तो पहले से ही पतली है लेकिन रहने वाले कुछ बाशिंदों ने अपने जानवर वाहन ठेली  आदि खड़ा कर के और पतली कर दी है जिससे लोगों को स्वयं निकलने में तो काफी दिक्कत होती है तो बहा पर रहने बाले बाशिंदे अपने वाहन को अपने घर तक कैसे ले जा सकते है और हम आप को बताते है मोहल्ला रोशन नगर व मोलवी गंज के बीच सड़क पर भी कुछ लोगों ने जानवर भैस गाय व ट्रेक्टर ट्राली खडी कर के लोगों का निकलना दुस्वार है और इतना ही नहीं यहाँ पर ज्यादा मुस्लिम आबादी होने के कारण दो मस्जिदों में जाने बाले नमाजियों को निकलने में काफी दिक्कत होती या तो फिर वो नमाजी अपनी रास्ता ही बदल देते है लेकिन नगर पंचायत बरवर के जुम्मेदार बिलकुल ध्यान नही दे रहे

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...