Thursday 24 September 2020

तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने एक फिर किसानो के सामने समस्या की बडी लकीर खींच दी है

 मैगलगंज खीरी

तेज  हवाओं के साथ हुई बारिश  ने एक फिर किसानो के सामने समस्या की बडी लकीर खींच दी है





 धान के खेतों मे  किसानो का हुआ बडा नुकसान लगभग 70% धान खेतों की खड़ी फसल हुई बर्बाद  । 


 *वैसे ही किसानो को हर तरफ से ठगा,छला जा रहा है  । ऊपर से कुदरत का  कहर भी किसानो के पर ढह  रहा है*। 


कुदरत  के इस कहर ने किसानो को खून के आशु  रोने पर किया मजबूर । 


 *किसानो के खेतों मे दहहानी फसलो का हुआ बुरा हाल* । 

 *मूंगफली  की अब बारिश के बाद खुदाई करना होगा मुश्किल।   खेत गिला  होने चलते मूंगफली    खेत मे फिर से जमना शुरू  कर देगी* । 


 तिल,  उड़द बाजारा  की भी फसलो  को नुकसना।  


  *धान  की बिक्री रेट भी बहुत कम मिल पा रही है  । किसान का आज के मौसम को देखने के बाद हाल हुआ बेहाल* ।

Friday 18 September 2020

भारतीय जनता पार्टी की मोहम्मदी नगर टीम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह में स्वच्छता अभियान चलाया

 भारतीय जनता पार्टी की मोहम्मदी नगर टीम ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह में स्वच्छता अभियान चलाया






  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज तहसील परिसर देवस्थान मंदिर और मोहल्ला शंकरपुर छावनी स्थित मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया मोहम्मदी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचे तथा वहां सफाई की इसके बाद देवी स्थान मंदिर और शंकरपुर छावनी स्थित मंदिर में कार्यकर्ताओं द्वारा साफ सफाई की गई इसके बाद सभी ने प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया इस अवसर पर नगर महामंत्री रवि शुक्ला नीरज रस्तोगी मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता सत्यप्रकाश शुक्ला दिवाकर रस्तोगी अवनीश प्रताप सिंह रजनीश बाजपेई संजय सिंह चौहान संजय चतुर्वेदी निकुंज रस्तोगी सुशील वर्मा आलोक वर्मा हनी मेहरोत्रा राममिलन त्यागी सौरभ त्यागी सहित सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे

भारतीय जनता पार्टी बरवर मंडल सेवा सप्ताह मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान

 भारतीय जनता पार्टी बरवर मंडल सेवा सप्ताह मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान चलाया गया



भारतीय जनता पार्टी बरवर मंडल सेवा सप्ताह मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष में स्वच्छता अभियान के तहत बर्बर मंडल में साधु बाबा के स्थान पर कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य रुप से जिला महामंत्री अनुज सिंह चौहान जिला  कार्यसमिति सदस्य अखिलेश त्रिवेदी जी जिला कार्य समिति सदस्य प्रदीप मिश्रा जी भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष यश कुमार वर्मा जी मंडल उपाध्यक्ष संतोष प्रधान जी पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा राहुल दीक्षित जी मुन्ना सिंह जी नागेश्वर चंद्र वर्मा जी आलोक मिश्रा जी प्रांशु दीक्षित प्रेम नारायण विद्यासागर मोहन लाल सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सीतापुर में भी आज़म खाँ की यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर खुशी मनाई गई

 सीतापुर में भी आज़म खाँ की यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर खुशी मनाई गई 



शारिब खाँ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा सीतापुर की तरफ से देशवासियों सहित रामपुर वासियों को  माननीय मोहम्मद आजम खान साहब संस्थापक मौलाना जौहर अली यूनिवर्सिटी रामपुर के 15वाँ स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एक सपना जो माननीय आजम खान साहब ने देखा था ,की मुल्क के बच्चे यहां पढ़ कर डाक्टर इंजीनियर बने वो चाहे किसी जाति धर्म के हो यूनिवर्सिटी बनी भी और सभी जाति धर्म के बच्चे अच्छी शिक्षा  लेे भी रहे हैं यहां पर स्टाफ भी  सभी जाति धर्म के है

पर यह मौजूदा सरकार यूनिवर्सिटी को तबाह करने पर आमादा है इसके संस्थापक और उनके परिवार को जेल में डाल रखा है

आशा ही नहीं उम्मीद है आप जल्द ही जेल से बाहर होंगे

 देश ही नहीं विदेश में नंबर एक ये उच्च शिक्षा संस्था मानी जाएगी 

 जो काले बादल आपके परिवार और यूनिवर्सिटी के ऊपर छाए हैं वह छठ जाए यही दुआ है हम सब की

Thursday 17 September 2020

आये दिन होती रहती है घटनाए मोहम्मदी समुदायक सवस्थ केंद्र में

आये दिन होती रहती है घटनाए मोहम्मदी समुदायक सवस्थ केंद्र में


 


 

नही मिलता है कोई कर्मचारी ना इमरजेंसी में डॉक्टर  और तो और यहाँ के फार्मासिस्ट ही   अपने को     अदिछक   समझते हैं बिना डॉक्टर को  बुलाए खुद ही मरीज़ को रेफर कर देते हैं 

सुविधा का नाम पर chc में कुछ भी नही है अगर आपका सर फटा है और उसमें टाके लगने है तो आपको टांको का सामान मेडिकल पर से लाना पड़ेगा 

एक्सरे मशीन तो सिर्फ नाम की है कभी लाइट नही  तो कभी सिस्टम नही चल रहा है गरीब आदमी आता है  दूर दूर से दिन भर लाइन लगात है ओर उसको मिलता क्या है सर्फ 4 गोली 


सोचने वाली बात है या ऊपर से इनको कुछ नही मिलता है गरीब आदमी को ही क्यों हर जगह परेशानी मिलती है

और ये ही नही डिलीवरी होने पर स्टाफ भी पेसो की मांग करता है 

और उसके बाद छुट्टी के टाइम भी 200 रुपये   लिए जाते हैं 

    
 

आखिर कब तक ये सब चलता रहेगा

Wednesday 16 September 2020

एसएसबी ने पकड़ी बारह बोरी चाइनीज मटर, एक को दबोचाएसएसबी ने पकड़ी बारह बोरी चाइनीज मटर, एक को दबोचा

 एसएसबी ने पकड़ी बारह बोरी चाइनीज मटर, एक को दबोचाएसएसबी ने पकड़ी बारह बोरी चाइनीज मटर, एक को दबोचा______:


संपूर्णानगर (लखीमपुर खीरी) के बसही में चाइनीज मटर के साथ पकड़ा गया युवक।

संपूर्णानगर। भारत-नेपाल सीमा पर मटर की तस्करी का धंधा जोरों से चल रहा है। रोजाना मटर एसएसबी द्वारा बरामद की जा रही है। इसी क्रम में पिलर संख्या 200 नया 770 के पास एसएसबी ने साइकिलों से आ रही 12 बोरी मटर बरामद की है। एक युवक को पकड़कर बरामद मटर समेत कस्टम के सुपुर्द किया गया है।



बता दें कि भारत-नेपाल सीमा के बसही, रानीनगर, मिर्चिया, हंसनगर, खजुरिया, कमलापुर, सुमेरनगर आदि सीमावर्ती गांवों से यूरिया, मटर, हार्डवेयर, कपड़े की तस्करी चरम पर हो रही है। इसी में 49वीं वाहिनी एसएसबी बसही के प्रभारी निरीक्षक यशपाल शर्मा को सूचना मिली कि कुछ लोग साइकिलों से मटर लादकर भारत की ओर नेपाल से आ रहे हैं। इस पर पेट्रोलिंग पार्टी को अलर्ट कर दिया गया। बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे के बाद पिलर संख्या 200 और नई संख्या 770 के पास तीन साइकिल सवार मटर लेकर भारत आते दिखाई दिये। दो युवक तो एसएसबी को देखकर मटर छोड़कर फरार हो गए जबकि एक प्रेमनगर बसही निवासी युवक को एसएसबी ने दबोच लिया। यह युवक कैरिंग का कार्य करता है। कुल 12 बोरी मटर बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत 39 हजार रुपये बताई गई है। बरामद मटर व युवक को पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।

Tuesday 15 September 2020

कोरोना जैसी महामारी के बीच लाइन में लगने को विवश देश का भविष्य

कोरोना जैसी महामारी के बीच लाइन में लगने को विवश देश का भविष्य
आधार कार्ड बनवाने उसमें संशोधन कराने को लगती है बच्चों की लंबी लंबी लाइन है नहीं रखा जाता है सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

मोहम्मदी खीरी एक तरफ जहां सरकार ने कोरोना खतरे के मद्देनजर पिछले 6 माह से सभी स्कूल कॉलेज बंद कर रखे हैं कि देश के नौनिहाल जिन्हें देश का भविष्य भी कहा जाता है कहीं कोरोना महामारी का शिकार ना हो जाए वहीं दूसरी तरफ उन्हीं नौनिहालों को आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में छोटा-मोटा संशोधन कराने और अपना मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए 8 से 10 घंटे तक बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के लाइन में लगना पड़ता है जी हां यह हाल है मोहम्मदी डाकघर व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का जहां आधी रात से ही दूरदराज के बच्चे अपने माता-पिता के साथ आकर लाइन में लग जाते हैं इस उम्मीद में कि उनके  आधार कार्ड में जो गलती है वह संशोधित हो जाएगी मोहम्मदी डाकघर पर प्रतिदिन 300 से 400 छात्र छात्राएं लाइन में लगे नजर आते हैं लेकिन संशोधन होता है सिर्फ 50 आधार कार्डों का बाकी को वापस भेज दिया जाता है तमाम बच्चे तो ऐसे हैं जो 3-4 दिन लाइन में लगने के बाद भी अपने आधार कार्ड में संशोधन नहीं करा पाते और रोने लगते हैं बच्चों की भीड़ के बीच कोरोना संकट के इस दौर में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल रखा जाता है और ना ही अन्य सरकारी गाइडलाइन का जानकारी के अनुसार प्रत्येक फ्रेंचाइजी को प्रतिदिन डेढ़ सौ से 200 कार्ड बनाने चाहिए लेकिन अधिक मूल्य वसूल कर सिर्फ 50 कार्ड बनाए जाते हैं आरोप है कि इन कार्डों के लिए भी निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली होती है 400 से ₹500 प्रति कार्ड वसूली कर इन बच्चों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है ऐसा नहीं है कि अधिकारियों के संज्ञान में उक्त मामला ना हो लेकिन सभी जिम्मेदार कानों में तेल डाले बैठे हैं और देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चे कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्वयं को खतरे में डालकर अपने आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए लाइन में लगने को विवश हैं

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...