Wednesday 16 September 2020

एसएसबी ने पकड़ी बारह बोरी चाइनीज मटर, एक को दबोचाएसएसबी ने पकड़ी बारह बोरी चाइनीज मटर, एक को दबोचा

 एसएसबी ने पकड़ी बारह बोरी चाइनीज मटर, एक को दबोचाएसएसबी ने पकड़ी बारह बोरी चाइनीज मटर, एक को दबोचा______:


संपूर्णानगर (लखीमपुर खीरी) के बसही में चाइनीज मटर के साथ पकड़ा गया युवक।

संपूर्णानगर। भारत-नेपाल सीमा पर मटर की तस्करी का धंधा जोरों से चल रहा है। रोजाना मटर एसएसबी द्वारा बरामद की जा रही है। इसी क्रम में पिलर संख्या 200 नया 770 के पास एसएसबी ने साइकिलों से आ रही 12 बोरी मटर बरामद की है। एक युवक को पकड़कर बरामद मटर समेत कस्टम के सुपुर्द किया गया है।



बता दें कि भारत-नेपाल सीमा के बसही, रानीनगर, मिर्चिया, हंसनगर, खजुरिया, कमलापुर, सुमेरनगर आदि सीमावर्ती गांवों से यूरिया, मटर, हार्डवेयर, कपड़े की तस्करी चरम पर हो रही है। इसी में 49वीं वाहिनी एसएसबी बसही के प्रभारी निरीक्षक यशपाल शर्मा को सूचना मिली कि कुछ लोग साइकिलों से मटर लादकर भारत की ओर नेपाल से आ रहे हैं। इस पर पेट्रोलिंग पार्टी को अलर्ट कर दिया गया। बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे के बाद पिलर संख्या 200 और नई संख्या 770 के पास तीन साइकिल सवार मटर लेकर भारत आते दिखाई दिये। दो युवक तो एसएसबी को देखकर मटर छोड़कर फरार हो गए जबकि एक प्रेमनगर बसही निवासी युवक को एसएसबी ने दबोच लिया। यह युवक कैरिंग का कार्य करता है। कुल 12 बोरी मटर बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत 39 हजार रुपये बताई गई है। बरामद मटर व युवक को पलिया कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...