Tuesday 15 September 2020

कोरोना जैसी महामारी के बीच लाइन में लगने को विवश देश का भविष्य

कोरोना जैसी महामारी के बीच लाइन में लगने को विवश देश का भविष्य
आधार कार्ड बनवाने उसमें संशोधन कराने को लगती है बच्चों की लंबी लंबी लाइन है नहीं रखा जाता है सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

मोहम्मदी खीरी एक तरफ जहां सरकार ने कोरोना खतरे के मद्देनजर पिछले 6 माह से सभी स्कूल कॉलेज बंद कर रखे हैं कि देश के नौनिहाल जिन्हें देश का भविष्य भी कहा जाता है कहीं कोरोना महामारी का शिकार ना हो जाए वहीं दूसरी तरफ उन्हीं नौनिहालों को आधार कार्ड बनवाने, आधार कार्ड में छोटा-मोटा संशोधन कराने और अपना मोबाइल नंबर लिंक कराने के लिए 8 से 10 घंटे तक बिना किसी सोशल डिस्टेंसिंग के लाइन में लगना पड़ता है जी हां यह हाल है मोहम्मदी डाकघर व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का जहां आधी रात से ही दूरदराज के बच्चे अपने माता-पिता के साथ आकर लाइन में लग जाते हैं इस उम्मीद में कि उनके  आधार कार्ड में जो गलती है वह संशोधित हो जाएगी मोहम्मदी डाकघर पर प्रतिदिन 300 से 400 छात्र छात्राएं लाइन में लगे नजर आते हैं लेकिन संशोधन होता है सिर्फ 50 आधार कार्डों का बाकी को वापस भेज दिया जाता है तमाम बच्चे तो ऐसे हैं जो 3-4 दिन लाइन में लगने के बाद भी अपने आधार कार्ड में संशोधन नहीं करा पाते और रोने लगते हैं बच्चों की भीड़ के बीच कोरोना संकट के इस दौर में ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल रखा जाता है और ना ही अन्य सरकारी गाइडलाइन का जानकारी के अनुसार प्रत्येक फ्रेंचाइजी को प्रतिदिन डेढ़ सौ से 200 कार्ड बनाने चाहिए लेकिन अधिक मूल्य वसूल कर सिर्फ 50 कार्ड बनाए जाते हैं आरोप है कि इन कार्डों के लिए भी निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली होती है 400 से ₹500 प्रति कार्ड वसूली कर इन बच्चों का आर्थिक शोषण भी किया जा रहा है ऐसा नहीं है कि अधिकारियों के संज्ञान में उक्त मामला ना हो लेकिन सभी जिम्मेदार कानों में तेल डाले बैठे हैं और देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चे कोरोना संक्रमण के इस दौर में स्वयं को खतरे में डालकर अपने आधार कार्ड में संशोधन कराने के लिए लाइन में लगने को विवश हैं

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...