Friday 7 August 2020

लखनऊ

 लखनऊ


9 अगस्त को होने वाली बी एड प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी परीक्षा के लिए प्रदेश में 14 नोडल 4 उप नोडल केंद्र बनाए गएप्रदेश के 73 जनपदों में 1089 परीक्षा केंद्रों पर कुल 431904 परीक्षार्थी होंगे शामिल सुबह 9 से 12 और दोपहर 2 से 5 दो पालियों में होगी परीक्षा परीक्षार्थियों को चिन्हित करने के लिए face detection system का किया जाएगा प्रयोग


सुरक्षा के लिए लगाए गए cctv कैमरे और एलयू में 100 लैपटॉप युक्त एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया

Thursday 6 August 2020

अयोध्या राम जन्म भूमि पर मंदिर के शिलान्यास होते ही सामने आए काले चहरे

 *अयोध्या राम जन्म भूमि पर मंदिर के शिलान्यास होते ही सामने आए काले चहरे*                                     उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से निकल कर आये सामने कुछ काले चेहरे। जी हाँ हम बात कर रहे उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी तहसील की जिसको गंगा जमुना तहजीब बोला जाता हैं। यहाँ की हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल लोग पूरे देश मे देते हैं फिर भी कुछ काले चेहरे इस एकता का खंडन करने में लगे हुए हैं। जी हाँ जहाँ एक तरफ अयोध्या में राम जन्मभूमि पर शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ वही दूसरी तरफ कुछ लोग शोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने में लग गए की हम *मस्जिद फिर से बनायेगे*  मोहम्मदी की  गंगा जमुना तहजीब को बदनाम व हिन्दू धर्म व राम मंदिर पर अभद्र टिप्पणी करने वाले 5 मुस्लिमो को गिरफ्तार कर लिया गया है।।                           MINERVA NEWS 24×7 की मोहम्मदी नगर के सभी धर्म के लोगों से निवेदन है मोहम्मदी की गंगा जमुनी तहजीब हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बरकरार रखें  किसी के धर्म के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी ना करें आज जिन लोगों ने टिप्पड़ी की है उस की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं

ईसानगर मुखलिसपुर में कराया गया कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग और कोविड सर्विलेंस

 ईसानगर मुखलिसपुर में कराया गया कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग और कोविड सर्विलेंस।

अनूप वर्मा जिला ब्यूरो खीरी

लखीमपुर खीरी-ईसानगर में इलाहबाद इंडियन बैंक के कैशियर,इलाहाबाद बैंक के सामने ही रहने वाले परिवार तथा मुखलिसपुर मे रहने वाले पंचायत मित्र को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोविड कॉन्टेक्ट सर्वे कराया गया और सभी की कोविड 19 की जांच एंटीजन किट से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ईसानगर मुखलिसपुर स्कूल में कराई गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया ईसानगर के अधीक्षक डॉ 0बी 0के0 स्नेही ने बताया कि जिले से प्राप्त आदेशो के तहत उक्त तीनों व्यक्तियों के समपर्क में आये सभी लोगो का सर्वे दोनों जगहो पर कराया गया।इसके लिए 100 मीटर की सीमा के 300 घरों का घर घर सर्वे भी 4 टीमें बनाकर किया गया जिनका सुपर्विजन 2  लोगो द्वारा किया गया।डॉ स्नेही ने बताया कि ईसानगर के इलाहाबाद इंडियन बैंक के शाखा के सामने रहने वाले परिवार ओर उनके परिवार बैंक के समपर्कियों विकास खण्ड ईसानगर के समपर्कियो एवं कर्मचारियों की जांच ईसानगर में गई। पंचायत मित्र परिजनों और उनके समपर्कियों की जांच मुखलिसपुर स्कूल में भी की गई।दोनों जगहों पर कुल  101 जांचे एंटीजेन किट से कराई गई जिसमे  सभी नेगेटिव पाए गए।ओर 59 सैंपल  आरटीपीसीआर सेम्पल लख़नऊ जांच को भेजे गए है।  सभी  लोगो को होम कोरेंटीआन करा दिया गया है।


मुखलिसपुर में भी कॉन्टेक्ट सर्वे कराया गया


डॉ0 स्नेही ने बताया कि आज 300 घरों का सर्वे  दोनों जगहो पर कार्य कराया गया और कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग की गई।ओर उन  सभी की जांच कोविड 19 एंटीजन किट से कराई गई।ओर सभी संदिग्धों ओर लक्षण वाले लोगो के सैंपल लख़नऊ  लैब में आरटीपीसीआर के लिए भेजे गए है। पुलिस विभाग द्वारा पूरा सहयोग मिला और इलाहाबाद बैंक को चारों तरफ ओर मुखलिसपुर गांव में पंचायत मित्र के घर के चारो ओर से बेरिकेटिंग कर दी गई गई है और बैंक को सेनेटितीज़ेड कराया जा चुका है।उक्त तीनों व्यक्ति होम आइसोलेशन में है और पूर्ण स्वस्थ्य है ।इनकी नियमित निगरानी की जा रही है।इस दौरान  ग्राम प्रधान ईसानगर रामपाल ओर मुखलिसपुरके प्रधान डॉ सन्तोष निराला,डॉ आर बी गुप्ता ,डॉ एम एल सुमन,भगमानी ,कृष्ना शुक्ला ,सुनीता वर्मा , मीना सिंह ,ए एन एम ,कांति वाजपेयी,सोहन लली, संगिनि,अजय कुमार चौधरी, सिम्मी गौतम,पूजा यादव समस्त ईसानगर ओर मुखलिसपुर उपकेंद्र की आशाये,आँगनवाड़ी, होमगार्ड इत्यादि उपस्थित रहे।

श्री राम लखन जानकी मंदिर पर किया गया भंडारे का आयोजन

 श्री राम लखन जानकी मंदिर पर किया गया भंडारे का आयोजन

विपिन राठौर प्रदेश ब्यूरो

 रेहरिया खीरी । रेहरिया क्षेत्र के अंतर्गत पिपरिया धनी स्थित श्री राम लखन जानकी मंदिर पर 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन के उपलक्ष में रोहित गुप्ता (सोनी) द्वारा भंडारे का आयोजन करवाया गया जिसमें पहले श्री राम जी की पूजा की गई जिसके पश्चात श्री राम लक्ष्मण व सीता माता को भोग लगाया गया । भोग लगाने के बाद प्रसाद को सभी भक्तजनों में वितरित किया गया । पिपरिया धनी व आसपास के लोगों ने श्री राम लखन जानकी मंदिर आकर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया । इस मौके पर राजीव गुप्ता, गौरव गुप्ता, संतराम (संतु), दिलीप गुप्ता ,राजेंद्र गुप्ता ,रामू गुप्ता, सुभाष गुप्ता ,सुमित यादव, प्रिंस वर्मा ,सौरभ कनौजिया, मयंक गुप्ता ,बल्लू गुप्ता व आयोजक रोहित गुप्ता सहित तमाम राम भक्त मौजूद रहे ।

रोमी साहनी बने गरीबो के लिए मसीहा

 दलित समाज की महिला सोनवती अत्यंत गरीबी के कारण की आत्महत्या, लड़की के माता पिता पंहुचे विधायक रोमी साहनी के घर विधायक ने उनकी दुर्दशा व अत्यंत गरीबी हालत को देखकर हुए भावुक दी 50,000 पचास हजार रुपये की मदद             

  ब्लॉक बांकेगंज की ग्रामपंचायत काकोरी के ग्राम लेनपुरा की  सोनवती पुत्री रामकुमार की कुछ माह पहले ग्रामसभा भरिगवां के ग्राम पकरिया में जसकरन पुत्र भोला से शादी हुई थी जिसमें जसकरन की पत्नी सोनवती ने अत्यंत गरीबी के कारण की आत्महत्या मृतिका के माता पिता निर्मला देवी पत्नी रामकुमार ग्राम लेनपुरा ग्रामसभा काकोरी के पंहुचे विधायक रोमी साहनी के पास सुनाया अपना दुख, विधायक रोमी साहनी मृतिका सोनवती के माता पिता निर्मला देवी पत्नी रामकुमार की जर्जर दुर्दशा व अत्यंत गरीबी हालत व दुख सुनकर हो गए भावुक और उसके माता पिता को दी 50,000 पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद

Tuesday 4 August 2020

एकल अभियान की बहनो ने पलिया कोतवाली में पुलिस अधिकारियो को राखी बांधकर मनाया रक्षाबन्धन

एकल अभियान की बहनो ने पलिया कोतवाली में पुलिस अधिकारियो को राखी बांधकर मनाया रक्षाबन्धन

=======================

पलिया कलाँ खीरी ---

आज एकल अभियान के लखीमपुर अंचल के संच इटैया की आचार्य बहनो ने भाग गतिविधि प्रमुख कुं. सरिता गुप्ता के नेतृत्व में पलिया कोतवाली पहुंच कर पलिया कोतवाल भानुप्रताप सिंह बंसी नगर चौकी प्रभारी संजीव प्रताप सिंह पलिया चौकी प्रभारी उदयभान यादव यस आई मोहम्मद अनीस व पलिया कोतवाली में तैनात सिपाहियों व पुलिस अधिकारियों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर उनके लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए सभी की कलाइयों पर राखी बांधी 

केंद्रीय महिला प्रमुख सविता गुप्ता ने एकल अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभियान पंचमुखी शिक्षा के माध्यम से गांव में जन जागरण का कार्य करता है एकल अभियान में आचार्यों द्वारा गांव में बच्चों को निशुल्क प्राथमिक शिक्षा दी जाती है प्राथमिक शिक्षा के साथ ही संस्कार शिक्षा स्वाभिमान जागरण शिक्षा आरोग्य शिक्षा व ग्राम विकास के बारे में गांव में रह रहे लोगों को कार्यकर्ताओं  द्वारा लगातार कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने का व  समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का कार्य किया जाता है 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया भाग गतिविधि प्रमुख सरिता गुप्ता अपने दायित्व का निर्वाहन पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कर रही हैं जिससे लोगों को संगठन के बारे सही जानकारी मिल रही है 

इस अवसर पर भाग गतिविधि प्रमुख सरिता गुप्ता ने सहयोग करने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह भाजपा नेता इंद्रजीत सिंह गिल संच समिति सदस्य उत्तम राजपूत संच प्रमुख जंग बहादुर  आचार्या भाग्यवती चांदनी पूनम सविता अंजली सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Monday 3 August 2020

मोहम्मदी समुदाय स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से गई गर्वबती महिला की जान

बिग ब्रेकिंग मोहम्मदी

मोहम्मदी समुदाय स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही से गई गर्वबती महिला की जान

अनूप वर्मा जिला ब्यूरो खीरी

मोहम्मदी समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की दिखी बड़ी लापरवाही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ चंद पैसों को लेकर प्रसव कराने आ रही थी महिला की एंबुलेंस में हुई मृत्यु परिवार वालों ने लगाए गंभीर आरोप कहा कि एंबुलेंस डॉ की लापरवाही के चलते हुआ यह हादसा उसके बाद डॉक्टरों को इतना भी दर्द नहीं आया रिक्शे पर लाद कर ले जाया गया शव  रिक्शे पर लादकर ले जा रहे शव को मोहम्मदी उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने  रामलीला चौराहे पर रोककर नगर पालिका द्वारा संचालित एंबुलेंस से पहुंचाया घर पर परिवार वालों में मचा कोहराम आखिर इनके साथ क्यों की गई लापरवाही बताया जाता है बेहद गरीब होने के कारण या पैसा नहीं दे सके चली गई महिला की जान आखिर इसका दोषी कौन है क्या उसको न्याय मिलेगा या नहीं आये दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...