Wednesday 22 May 2024

गोला गोकर्णनाथ तहसील में वकीलों ने किया प्रदर्शन

तहसील में वकीलों ने किया प्रदर्शन

गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अधिवक्ता की तहरीर पर सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न किए जाने से नाराज वकीलों ने कोतवाली पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। तहसील में जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। सेंट्रल बार एसोसिएशन के की एक आवश्यक बैठक अध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर गणेश के कारनामों की कड़ी निंदा की गई। कहा गया कि वकील मनोज श्रीवास्तव द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर डॉक्टर गणेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की गई थी, पर पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की सोमवार को गोला तहसील में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। और डॉक्टर की रिपोर्ट दर्ज कर ली। वकीलों की मांग है कि वकील मनोज श्रीवास्तव द्वारा दी गई तहरीर पर डॉक्टर गणेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। साथ ही डॉक्टर द्वारा दर्ज कराया गया मुकदमा स्पंज कराया जाए। यदि ऐसा न किया गया तो आंदोलन और
बड़ा किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान सुरेश चंद्र गुप्ता, प्रदीप सिंह काजल, लाल बिहारी वर्मा, हरि नाम पांडे, नरेंद्र शुक्ला, नीरज मिश्रा, संत कुमार भार्गव, अचल श्रीवास्तव, उमेश गुप्ता, रामकुमार गौतम, राकेश वर्मा आदि वकील शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...