Monday, 13 March 2023

गुरुनानक देव एकेडमी पहुँचकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य " श्री पंचम जी" ने प्रबन्धक को दी शुभकामनाएं*


 *गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*
मैगलगंज खीरी-बीती 10 मार्च 2023  को मैगलगंज खीरी में उपस्थित गुरुनानक देव एकेडमी का भव्य उद्घटान समारोह सम्पन्न हुआ था।जिसके उपलक्ष्य में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व जूनियर लाइब्रेरियन एवं पूर्व सदस्य जिला पंचायत प्रेम प्रकाश अग्निहोत्री "पंचम"गुरुनानक देव अकादमी के उद्घाटन समारोह के उपरांत  कॉलेज परिसर पहुँचे, उन्होंने विद्यालय पहुँचकर प्रबंधक श्री जसपाल सिंह एवं  सरदार मेहर सिंह को विद्यालय शुभारंभ हेतु  बधाई व शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर सरदार जसपाल सिंह एवं मेहर सिंह ने श्री पंचम अग्निहोत्री जी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप त्रिवेदी जी को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।साथ ही श्री पंचम जी ने कहा कि आगे चलकर शिक्षा के क्षेत्र में गुरुनानक देव एकेडमी मील का पत्थर साबित होगा।जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...