Sunday 5 March 2023

क़तर में महिला दिवस एवं होली की काव्य एवं संगीत संध्या पर सुंदर प्रस्तुतिमहिला दिवस एवं होली

क़तर में महिला दिवस एवं होली की काव्य एवं संगीत संध्या पर सुंदर प्रस्तुति
महिला दिवस  एवं  होली

के उपलक्ष्य में काव्य एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया। हिंददेश परिवार क़तर व एन.आई. ए हिंदी टोस्टमास्टर्स क़तर ने यह 
कार्यक्रम संयुक्त रूप से ऑनलाइन आयोजित किया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आ.ममता सैनी जी मल्टीपल वर्ल्ड रेकॉर्डे (तंज़ानिया)ने अपने वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया व शुभकामनाएँ दीं।
मुख्य अतिथि आ. आशा शिजु जी (क़तर)ने कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय पर विचार व्यक्त करते हुए अपने संघर्ष और उपलब्धियों से सभी के समक्ष साक्षात प्रेरणा बन गयीं।
कार्यक्रम में बहरीन से कवयित्री आ.निवेदिता रॉय जी (अंग्रेज़ी एवं हिंदी) ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।क्रमशः आ.सुभाष नौहार जी, आ.बैजनाथ शर्मा मिंटू जी ने महिला सशक्तिकरण की अद्भुत कविताएँ प्रस्तुत कर महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया।गायिका सारा अली खान जी (क़तर) ने व ज़ीनत ज़ैदी जी ने महिलाओं को समर्पित मनमोहक गीतों से सभा अत्यंत सुंदर बना दिया।क़तर की अनेक प्रसिद्ध कवयित्रियों ने भी कार्यक्रम में अतिथि रूप में पधार कर मंच को गौरवान्वित किया। आ.शालिनी गर्ग जी, डॉ. मानसी शर्मा जी,आ.चंद्रा गुरुरानी जी,आ.शालिनी वर्मा जी,ने अपनी अपनी बेहतरीन रचनाओं से काव्य संध्या की शोभा १० गुना बढ़ा दी।हिंददेश परिवार की संस्थापिका आ. अर्चना पाण्डेय ‘अर्चि’ जी ने अभी अपने विचार प्रकट किए आ सभी को शुभकामनाएँ देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अद्भुत कार्यक्रम का संयोजन एन.आई.ए.हिंदी टोस्ट मास्टर्स की अध्यक्ष आ. अलका चौधरी जी एवं हिंददेश परिवार क़तर की अध्यक्ष कवयित्री  आ.वंदना राज जी ने किया। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...