Tuesday 28 March 2023

सूचना देने वाले को मिलेगा 50000 का नगद पुरस्कार। जिला अधिकारी देहरादून सोनिका जी शिवानी मिश्रा जिला ब्यूरो देहरादून मिनर्वा न्यूज़ लाइव

सूचना देने वाले को मिलेगा 50000 का नगद पुरस्कार।  जिला अधिकारी देहरादून सोनिका जी

शिवानी मिश्रा जिला ब्यूरो देहरादून मिनर्वा न्यूज़ लाइव
देहरादून:-  जिलाधिकारी / जिला समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेट में पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रसव पूर्व भूर्ण का लिंग उजागर करने वाले अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र तथा जांच कराने वाले लोगों का प्रमाण सहित सूचना देने वालों को 50 हजार का ईनाम दिया जाएगा तथा उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इसकी सूचना आपदा कन्ट्रोलरूम के नम्बर 01352626066 पर देने को कहा। उन्होंने समिति के सदस्यों को निरन्तर छापेमारी अभियान चलाने के कड़े निर्देश दिए ।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में संचालित अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र का नियमित निरीक्षण के साथ ही समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि आशा कार्यकर्तियों के माध्यम से क्षेत्र में गर्भधात्री महिलाओं की का विवरण के साथ प्रसव के उपरान्त आंकड़े आशा पोर्टल पर अद्यतन करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि जो

प्रसव घर पर हो रहे हैं उनके अद्यतन आंकड़े एकत्रित कर आशा पोर्टल में दर्ज करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि गर्भाधान पूर्व एवं प्रसव पूर्व निधान तकनीक का दुरूपयोग न हो इसके लिए समिति अपने स्तर पर भी गोपनीय सूचना एकित्रत करें तथा यदि कोई नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसे विरूद्ध अधिनियम के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही की जाए। समिति द्वारा 4 केन्द्रो का नवीनीकरण, तीन नये केन्द्रो का पंजीकरण, 19 केन्द्रों पर स्थापित नई अल्ट्रासाउण्ड मशीन एवं सीटी स्कैप मशीन का पंजीकरण (फार्म बी) में दर्ज आवेदन पर निर्णय तथा 05 केन्द्रों पर अल्ट्रासाउण्ड मशीन को निष्प्रोज्य करने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया।

बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, प्रमुख परामर्शदाता रेडियोलॉजिस्ट डॉ मनोज उप्रेती, डॉ शालिनी डिमरी, संयुक्त निदेशक विधि जी.सी पंचैली, जिला शासकीय अधिवक्ता जे.पी रतूड़ी, डॉ० नीतू तोमर, डॉ ममता बहुगुणा, समाज सेवी संस्था से सुश्री अर्चना ग्वाड़ी एवं श्रीमती अमिता भण्डारी गुंसाई सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Monday 13 March 2023

गुरुनानक देव एकेडमी पहुँचकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य " श्री पंचम जी" ने प्रबन्धक को दी शुभकामनाएं*


 *गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*
मैगलगंज खीरी-बीती 10 मार्च 2023  को मैगलगंज खीरी में उपस्थित गुरुनानक देव एकेडमी का भव्य उद्घटान समारोह सम्पन्न हुआ था।जिसके उपलक्ष्य में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व जूनियर लाइब्रेरियन एवं पूर्व सदस्य जिला पंचायत प्रेम प्रकाश अग्निहोत्री "पंचम"गुरुनानक देव अकादमी के उद्घाटन समारोह के उपरांत  कॉलेज परिसर पहुँचे, उन्होंने विद्यालय पहुँचकर प्रबंधक श्री जसपाल सिंह एवं  सरदार मेहर सिंह को विद्यालय शुभारंभ हेतु  बधाई व शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर सरदार जसपाल सिंह एवं मेहर सिंह ने श्री पंचम अग्निहोत्री जी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप त्रिवेदी जी को बुके एवं मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया।साथ ही श्री पंचम जी ने कहा कि आगे चलकर शिक्षा के क्षेत्र में गुरुनानक देव एकेडमी मील का पत्थर साबित होगा।जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र में भी बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।

गुरुनानक देव एकेडमी के प्रबंधक जसपाल सिंह ने किया पत्रकारों को सम्मानित


*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*
*मैगलगंज (खीरी)* अपनी शानदार लेखनी के माध्यम से लोगो को देश दुनिया की तमाम छोटी - बड़ी खबरों से रूबरू कराने व समाज को जाग्रत करने में सहयोग करने वाले शेखर टाइम्स व विधान केसरी के संवाददाता हज़ूर सिंह व एक्शन मीडिया न्यूज़ के पत्रकार रियाज़ सिद्दीकी और उनके सहयोगी सईद खान को गुरुनानक देव  एकेडमी के प्रबंधक सरदार जसपाल सिंह ने सम्मानित किया।
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर (खीरी) के मैगलगंज क्षेत्र में स्थित  गुरुनानक देव एकेडमी के प्रबंधक सरदार जसपाल सिंह ने एकेडमी में सम्मानित किया।
पत्रकारों को सम्मानित करते हुए स्कूल के प्रबंधक सरदार जसपाल सिंह ने कहा कि पत्रकार हमारे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ होते है।समाज को जागृत रखने में इनका बहुत बड़ा योगदान रहता है । पत्रकारों का सम्मान वो सदैव करते आये है और आगे भी करते रहेंगे।
एक्शन मीडिया न्यूज़ के पत्रकार रियाज़ सिद्दीकी व सईद खान मूलतः जनपद लखीमपुर (खीरी) के मैगलगंज कस्बे के रहने वाले है। इस मौके पर रियाज़ सिद्दीकी ने कहा कि वह पत्रकारिता की गरिमा बनाएं रखेंगे व आम जनमानस की आवाज को अपने एक्शन मीडिया न्यूज़ चैनल व अखबार के माध्यम से समाज को सहयोग करते रहेंगे।

Sunday 5 March 2023

क़तर में महिला दिवस एवं होली की काव्य एवं संगीत संध्या पर सुंदर प्रस्तुतिमहिला दिवस एवं होली

क़तर में महिला दिवस एवं होली की काव्य एवं संगीत संध्या पर सुंदर प्रस्तुति
महिला दिवस  एवं  होली

के उपलक्ष्य में काव्य एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया। हिंददेश परिवार क़तर व एन.आई. ए हिंदी टोस्टमास्टर्स क़तर ने यह 
कार्यक्रम संयुक्त रूप से ऑनलाइन आयोजित किया। 
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आ.ममता सैनी जी मल्टीपल वर्ल्ड रेकॉर्डे (तंज़ानिया)ने अपने वक्तव्य से सभी को प्रभावित किया व शुभकामनाएँ दीं।
मुख्य अतिथि आ. आशा शिजु जी (क़तर)ने कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय पर विचार व्यक्त करते हुए अपने संघर्ष और उपलब्धियों से सभी के समक्ष साक्षात प्रेरणा बन गयीं।
कार्यक्रम में बहरीन से कवयित्री आ.निवेदिता रॉय जी (अंग्रेज़ी एवं हिंदी) ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी।क्रमशः आ.सुभाष नौहार जी, आ.बैजनाथ शर्मा मिंटू जी ने महिला सशक्तिकरण की अद्भुत कविताएँ प्रस्तुत कर महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया।गायिका सारा अली खान जी (क़तर) ने व ज़ीनत ज़ैदी जी ने महिलाओं को समर्पित मनमोहक गीतों से सभा अत्यंत सुंदर बना दिया।क़तर की अनेक प्रसिद्ध कवयित्रियों ने भी कार्यक्रम में अतिथि रूप में पधार कर मंच को गौरवान्वित किया। आ.शालिनी गर्ग जी, डॉ. मानसी शर्मा जी,आ.चंद्रा गुरुरानी जी,आ.शालिनी वर्मा जी,ने अपनी अपनी बेहतरीन रचनाओं से काव्य संध्या की शोभा १० गुना बढ़ा दी।हिंददेश परिवार की संस्थापिका आ. अर्चना पाण्डेय ‘अर्चि’ जी ने अभी अपने विचार प्रकट किए आ सभी को शुभकामनाएँ देते हुए आभार व्यक्त किया। इस अद्भुत कार्यक्रम का संयोजन एन.आई.ए.हिंदी टोस्ट मास्टर्स की अध्यक्ष आ. अलका चौधरी जी एवं हिंददेश परिवार क़तर की अध्यक्ष कवयित्री  आ.वंदना राज जी ने किया। कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...