Saturday 4 September 2021

*UP में सबसे पसंदीदा CM योगी, जानें अन्य चुनावी राज्यों का हाल**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*UP में सबसे पसंदीदा CM योगी, जानें अन्य चुनावी राज्यों का हाल*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यो में अगले साल 2022 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. सियासी दलों ने अभी से पूरी ताकत झोंक दी है. आखिर में जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इससे पहले ओपिनियन पोल हुआ है जो कि एक अनुमानित परिणाम लाया है.

ओपिनियन पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में सबसे ज्यादा 40% लोग योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देखना चाहते हैं. वहीं सपा के मुखिया अखिलेश यादव को 27% से ज्यादा लोग सीएम के फेस के तौर पर देखते हैं. बसपा सुप्रीमो मायावती के साथ 14% लोग खड़े नजर आ रहे हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आरएलडी नेता जयंत चौधरी इस रेस में काफी पीछे दिख रहे हैं. प्रियंका को 3% व जयंत को 2% लोगों ने अपना पसन्द बताया है.

गोवा में मुख्यमंत्री के तौर लोगों की पहली पसंद बीजेपी के प्रमोद सावंत ही हैं. सर्वे में 33.2% ने उन्हें सीएम के तौर पर अपनी पहली पसंद बताया. उनके बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 13.8%, बीजेपी के विश्वजीत राणे को 13.6%, एमजीपी के रामकृष्ण धवालिकर 8.8%, कांग्रेस के रवि नाइक 4.5%, कांग्रेस के दिगम्बर कामत 4.5%, कांग्रेस के लुइज़िनो फलेरो 3.7%, बीजेपी के अटानासियो (बाबुश) मोनसेराटे 2.7% और अन्य को 15.2% लोगों ने बतौर सीएम अपनी पसंद माना.

उत्तराखंड में सीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर 30% लोग हरीश रावत को चाहते हैं, 23% लोग मौजूदी सीएम पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के तौर पर पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा, अनिल बलूनी 19%, कर्नल कोठियाल 10%, सतपाल महाराज 4% और 14% लोग नए चेहरे के पक्ष में हैं.

मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब में 21.6% लोगों ने अरविंद केजरीवाल को पसंद किया है. वहीं 17.6% ने कैप्टन अमरिंदर सिंह, 18.8% ने सुखबीर सिंह बादल, 16.1% ने भगवंत मान, 15.3% ने नवजोत सिद्धू और 10% ने अन्य पर भरोसा जताया.

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...