*साली के प्यार में पागल जीजा ने की अपने साडू की हत्या*
*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*करहल मैनपुरी* शादी के बाद से ही हो गए थे साली से अवैध सम्बन्ध
साली से मिलने को रोकने पर व शक करने से क्षुब्ध था मृतक
मृतक के काम न करने पर परिवार में हुई कलह को देखते हुए आरोपी ने दोनों के परिवार को कराया था अलग, दिलाया था मैनपुरी में कमरा
साली के जीजा ने साडू को डंडा मारकर व आरी से गला रेत कर कर दी थी हत्या
करहल थाना क्षेत्र के ग्राम रातिभानपुर गोपाल ढाबा के पीछे धान के खेत मे दिया था बारदात को अंजाम
मजदूरी के काम करने ले गए साडू के साथ दिया घटना को अंजाम
अंकित शाक्य पुत्र ज्ञान सिंह शाक्य निवासी धारऊ थाना कोतवाली मैनपुरी के रूप में मृतक की पहचान करके शुरू की थीं अपनी कार्यवाही
थाना पुलिस ने अपनी कार्यवाही शुरू कर घटना का किया था सफल अनावरण
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने दी विधिवत रूप से जानकारी
थानाध्यक्ष शिव कुमार चौहान, एसएसआई संजीव कुमार, एसआई विकास भारती, कांस्टेबल विश्वेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, सुखबीर सिंह के चक्रव्यूह में फसा था हत्या का अभियुक्त रनवीर सिंह निवासी ग्राम मरौली थाना दन्नाहार
करहल थाना पुलिस ने किया है सफल अनावरण
No comments:
Post a Comment