*दैनिक यात्री समिति का रेलवे-स्टेशन पर धरना-प्रदर्शन*
*शुभम नागर - मिनर्वा न्यूज*
*अमरोहा* मे रविवार सुबह धरने को संबोधित करते हुए संगठन सचिव समर अब्बास व अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि जब कोरोना काल में सब कुछ सामान्य हो रहा है, तो सभी यात्रियों के लिए साधारण टिकट व दैनिक यात्रियों के लिए सभी ट्रेनों में मासिक टिकट की सुविधा क्यों नहीं शुरू की गई है। कहा कि संगठन दैनिक रेल यात्रियों के साथ ही अन्य सामान्य यात्रियों के हितों की मांग को लेकर लगातार अपनी आवाज बुलंद करेगा। चेतावनी दी कि जल्द ही रेलवे प्रशासन ने मांगों को पूरा नहीं किया, तब अनशन व भूख हड़ताल करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान मरगूब सिद्दीकी, अभिनव सक्सेना, भुवने गोयल, मुजाहिद अली, होशियार सिंह, नाजिम, सुरेश कुमार विरमानी, इकबाल खान, नदीम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment