Tuesday, 21 September 2021

*पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किल मितौली का किया गया अर्दली रूम**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*

*पुलिस अधीक्षक द्वारा सर्किल मितौली का किया गया अर्दली रूम*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*
मितौली खीरी ।बीती रात पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल द्वारा मितौली तहसील के समस्त सर्किल के थाने मितौली , थाना मैगलगंज ,थाना नीमगांव के विवेचको का अर्दली रूम किया गया ।अर्दली रूम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त विवेचकों से लंबित विवेचनाओं  के संबंध में विस्तृत रूप से वार्ता करते हुए लंबित विवेचना के कारणों की समीक्षा की गई अकारण विवेचनाओं को लंबित रखने वाले विवेचको को सख्त हिदायत देते हुए विवेचना का समय से निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जन शिकायतों  विशेषकर महिलाओं अपराध संबंधी शिकायतों की सुनवाई कर तत्काल जांच करने विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा 3 माह से अधिक समय से लंबित विवेचना को शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करें शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण संबंधी विवादों का समाधान थाना दिवस पर राजस्व विभाग के सहयोग से निस्तारित करायें। रात्रि में चौराहों पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने पिछले 10 वर्षों में चोरी लूट व अन्य अपराधिक गतिविधियों से संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध रूप से शराब एवं अवैध शस्त्र रखने वाले, क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गति से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी सर्किल संदीप सिंह समस्त थाना प्रभारी के अतिरिक्त समस्त विवेचक गण उपस्थित रहे ।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जनपद में लंबित विवेचनाओं के निस्तारण संम्बंधी अभियान चल रहा है जिसमें पुलिस स्वयं समीक्षा अर्दली रूम की कार्रवाई की जा रही है ।इससे पूर्व दिनांक 15 -09 -2021 को सर्किल सदर , दिनांक 17- 09- 2021 को सर्किल मोहम्मदी में अर्दली रूम कर लंबित विवेचनाओं की समीक्षा कर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...