Tuesday, 21 September 2021

*अनुज सिंह चौहान की दास्तान**बूथ से लेकर जिला महामंत्री तक का सफर* *ममता देवी सह तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*अनुज सिंह चौहान की दास्तान*

*बूथ से लेकर जिला महामंत्री तक का सफर*
 
*ममता देवी सह तहसील संवाददाता  मोहम्मदी*
*बरवर खीरी अनुज सिंह एक छोटे से ग्रामीण अंचल का गांव से निकलकर कार्यकर्ता रुप में मेरे पीछे राजनीतिक कोई विरासत नहीं मै 2002 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिक्षा प्रथम वर्ष करने के बाद 2004 से अपने गांव में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ गांव में पर्चा बांटना झंडा लगवाना वह बूथ पर लोगों के साथ बैठकर पर्ची काटने का काम किया करता था उसके बाद 2007 में नवनियुक्त गठित जिला अध्यक्ष श्री बड़े भाई वर्तमान में जिला महामंत्री श्री आशू मिश्रा  के साथ में 2007 में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नाते युवा मोर्चा का दायित्व दिए जाने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा में में सेवा करने का अवसर मिला  मोहम्मदी विधानसभा के सभी मंडलों में जा जाकर युवा मोर्चा को जोड़ने का काम किया था 2009 2012 2014 2017 बूथ अध्यक्ष के नाते अपने बूथ को मजबूत करने का काम किया वह शक्ति केंद्र सेक्टर संयोजक के नाते सेक्टर में बूथो पर काम किया  जिसके उपरांत मुझे 2009 में जिला टीम में  जिला मंत्री के दायित्व के साथ जिम्मेदारी दी गई  जिसमें भी युवा मोर्चा विधानसभा प्रभारी ,विधानसभा संयोजक  के नाते काम किया युवा सम्मेलन लखीमपुर में जिसमें जिला सहसंयोजक के नाते दायित्व का निर्वहन किया 2012 में दोबारा जिला टीम में जिला मंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला उस समय के कालखंड प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर मैं कई बार लखनऊ विधानसभा घेराव में किया उस समय के कालखंड में सपा सरकार के समय कोई भी व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी में काम करने के लिए नहीं तैयार होता था तब  मोहम्मदी विधानसभा से मैं अकेला कार्यकर्ता जिला मंत्री होने के नाते दो बार दिल्ली संसद घेराव में उपस्थित रहा एक समय  था जब जम्मू-कश्मीर तिरंगा यात्रा में युवा मोर्चा कार्यकर्ता जाने के लिए नहीं तैयार हो रहे थे तब मैं मोहम्मदी विधानसभा से अकेला ऐसा कार्यकर्ता निकल कर आया जो जम्मू कश्मीर तिरंगा यात्रा में जाने का काम किया 2018 में युवा मोर्चा नवनियुक्त गठित जिला टीम जिला महामंत्री के दायित्व पर काम करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें बड़े भाई जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले में कई कार्यक्रमों को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया  जिले के विभिन्न कार्यक्रम में जिला संयोजक के नाते काम किया  जिसमें मुझे सदस्यता अभियान के नाते सभी विधानसभाओं में सदस्यता बुक वितरित करने का काम किया  2019 लोकसभा चुनाव में 29 धौराहरा लोकसभा युवा सम्मेलन संयोजक के नाते काम का अवसर मिला जिसमें 29 धौराहरा लोकसभा का युवा सम्मेलन अवध क्षेत्र में प्रमुख स्थानों में जगह प्राप्त की 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा संगठन के तरफ से चार विधानसभाओं का प्रतिदिन का रूट चार्ट बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी अभी तक युवा मोर्चा जिला महामंत्री के रूप में दायित्व काम कर रहे थे 
अब भारतीय जनता पार्टी कस्ता विधानसभा के बेहजम मंडल प्रभारी के नाते जिम्मेदारी दी गई है उसको मैं अपने दायित्व का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करुंगा

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...