Wednesday, 22 September 2021

*समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन**ममता देवी सह तहसील संवाददाता मोहम्मदी खीरी*

*समाजवादी छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीन यादव ने किया जिला कार्यकारिणी का गठन*

*ममता देवी सह तहसील संवाददाता मोहम्मदी खीरी*
*वरवर खीरी समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन पर समाजवादी छात्र सभा की विशेष बैठक आहूत हुई। जिसकी अध्यक्षता छात्रसभा जिलाध्यक्ष प्रवीन यादव ने की तथा बतौर अतिथि समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव उपस्थित रहे। जिसमें समाजवादी छात्रसभा के नव मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए गए। 
जहां संजय वर्मा को जिला महासचिव, वहीं प्रशांत लाला, हर्षित सिंह, सुधाकर श्रीवास्तव व रविशंकर कोरी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
   मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने छात्रसभा के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तभी से लगातार शिक्षा व रोजगार पर हमले बढ़े हैं। बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं में हताशा व निराशा बढ़ी है, बेरोजगारी से जूझते युवा अवसाद का शिकार हो रहे हैं।
 वहीं जिला अध्यक्ष छात्र सभा प्रवीन यादव ने कहा कि प्रदेश के दलितों, मजदूरों, किसानों के बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की भाजपा सरकार की बड़ी साजिश है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने दलितों के शून्य शुल्क पर उच्च शिक्षा में प्रवेश पर रोक लगा दी तथा साथ ही साथ आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण, पिछडों व किसानों, मजबूरों, मजलूमों के बच्चों की शुल्क प्रतिपूर्ति पर भी रोक लगाने का काम किया। ऐसी छात्र व युवा विरोधी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश का छात्र व युवा उखाड़ फेंकने का काम करेगा।
 साथ ही साथ जिलाध्यक्ष प्रवीन यादव ने सभी पदाधिकारियों को अपने अपने बूथ को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदाता बनाने हेतु प्रारूप 6 भरकर जमा करने का निर्देश दिया।
समाजवादी छात्र सभा मे कस्ता से गुरविंदर सिंह बेनिपाल, सदर विधानसभा से शिवकांत वर्मा, धौरहरा से रामशंकर राज, मोहम्मदी से अनुभव यादव, विधानसभा उपाध्यक्ष खय्याम चौधरी , पलिया से शिवम रस्तोगी, गोला से सद्दाम हुसैन, निघासन से सत्येंद्र यादव, श्रीनगर से मनमोहन वर्मा को विधानसभा अध्यक्ष नामित किया गया। वहीं भूपेंद्र राज, अभिषेक चौरसिया, नूर आलम, मोतीलाल वर्मा, अमरकांत राज, कुलविंदर सिंह, मोहित सिंह, अनूप राठौर, धीरेंद्र यादव, अनुज मौर्य, सुमित वर्मा, सरदार सिंह, विनय अग्निहोत्री को जिला सचिव मनोनीत किया गया।

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...