Wednesday, 22 September 2021

*जिला लखीमपुर खीरी के पावर हाउस औरगांबद**तीन दिन पहले बिजली के करंट से लगने से अनुरुद्ध कुमार संविदा कर्मचारी की मौत**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*

*जिला लखीमपुर खीरी के पावर हाउस औरगांबद*

*तीन दिन पहले बिजली के करंट से लगने से अनुरुद्ध कुमार संविदा कर्मचारी की मौत*
*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*
औरंगाबाद खीरी में जो संविदा कर्मी संजय सिंह यादव की मौत हुई थी उनका आज अंतिम संस्कार कस्ता के पूर्व विधायक समाजवादी सुनील कुमार भार्गव लाला व भारतीय किसान यूनियन स्वराज वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रामसनेही गुप्ता जी व जिला अध्यक्ष अनूप सिंह सिसोदिया वह माननीय श्री सतीश सिंह जी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे संजय सिंह यादव जी की न्याय की आवाज के लिए भारतीय किसान यूनियन स्वराज व पूर्व विधायक कस्ता समाजवादी सुनील कुमार भार्गव पहले दिन से ही लड़ाई लड़ते रहे  एक्सईएन लखीमपुर व एस डी ओ मोहम्मदी व एसडीएम मितौली दिग्विजय सिंह के व मृतक के पिता जी से समझौता होने के बाद अंतिम संस्कार कराया गया आगे जरूरत पड़ी तो भारतीय किसान यूनियन स्वराज पीड़ित परिवार के साथ में खड़ा है और खड़ा रहेगा जय जवान जय किसान माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे जिंदाबाद

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...