Wednesday 22 September 2021

*नौनिहालों के मिड डे मील के साथ हो रहा है बड़ा खिलवाड**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*

*नौनिहालों के मिड डे मील के साथ हो रहा है बड़ा खिलवाड*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*
मैगलगंज खीरी नौनिहालों को कुपोषण से बचाने के लिए शासन के द्वारा विद्यालयों में दिए जाने वाले MDM में किया गया था मीनू का निर्धारण लेकिन इसके उलट अध्यापकों के द्वारा नौनिहालों के साथ हो रहा बड़ा खेल नौनिहालों को विधालय मे निधारित मीनू के अनुसार नहीं दिया जा रहा है MDM शाशन की मंशा पर बट्टा लगा रहे जिम्मेदार प्राथमिक विद्यालय  रायपुर, नदौआ, इटारा मे में निर्धारित मीनु के अनुसार बच्चों को बुधवार को दूध मिलना चाहिए लेकिन विधालय मे उपस्थित नौनिहालों का कहना है कि यहां हम लोगों को दूध कभी नहीं वितरित किया जाता है वहीं इटारा प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक स्टाफ निर्धारित समय से पहले ही स्कूल में बच्चों की छूटी कर के विधालय मे ताला डाल दिया जाता है वहीं बच्चों का ये भी कहना है कि हम लोगों को दूध जैसी नाम की चीज कभी नहीं दी जाती है एक तरफ योगी सरकार नौनिहालों के लिए तरह तरह की योजनाएं निकाल रही है वही योगी सरकार की मंशा आओ पर पालिता लगा रहे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक कैसे बच पायेंगे कुपोषण से नौनिहाल जब इस संबंध मे खंड शिक्षा अधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया तो खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि जाच करा कर सुनिश्चित कार्यवाही करायी जायेगी अब देखना यह है कि खंड शिक्षा अधिकारी व जिले मे बैठे मुख्य बेसिक शिक्षा अधिकारी क्या कर पाएंगे कोई कार्यवाही या कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति ही होगी

No comments:

Post a Comment

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...