Tuesday, 13 October 2020

बैंक कर्मचारी ने धोखाधड़ी कर खाते से उड़ाए थे रुपए बाद में वापस किये

बैंक कर्मचारी ने धोखाधड़ी कर खाते से उड़ाए थे रुपए बाद में वापस किये
अमित कुमार कश्यप रिपोर्टर
पसगवां खीरी


 जंगबहादुरगंज की जिला सहकारी बैंक से एक खाता धारक के खाते से पैतीस हजार रुपये गबन के मामले में उच्चधिकारियों को शिकायत के बाद कैशियर ने खाता धारक को नकद पैतीस हजार रुपये दिये। बताते हुए चलें कि बीते माह सत्ताइस तारीख को खाता धारक के बैंक आये बिना खाते से पैतीस हजार रुपए निकल गए थे जिसका मैसेज खाता धारक के मोबाइल पर आने के बाद वह शाखा प्रबंधक से मिला शाखा प्रबंधक द्वारा संतोष जनक उत्तर न मिलने पर खाता धारक ने बैंक प्रशासन सहित शासन के उच्चधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगायी थी। जिसके बाद जांच शुरू हुई। जांच जांच अधिकारी एडीसीओ राकेश कुमार मिश्रा मोहम्मदी ने की । जांच में बैंक स्टाफ की ही गबन की बात सामने आई जिसपर खाता धारक व्यपारी प्रदीप कुमार पुत्र रोशनलाल निवासी अल्लीपुर को जिला सहकारी बैंक जंगबहादुरगंज के कैशियर ने नकद भुगतान किया। पैतीस हजार रुपये गबन के मामले में शाखा प्रबंधक अजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि मैं उस दिन छुट्टी पर था सीसीटीवी कैमरा भी खराब था जिससे यहां से पूरी तहकीकात नहीं हो सकी उच्चधिकारियों के जांच के बाद मामला पूर्णतः बैंक कैशियर पर आया है खाता धारक को नकद पैतीस हजार रुपये की धनराशि देकर विधिक कार्यवाही की गई हैं। अव सवाल उठता है कि किसी भी दोसी के विरुद्ध आखिर कार्यवाही क्यूँ नहीं की गई हैं। जो एक गम्भीर विषय है। जबकि इस गम्भीर मामले में सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। जिससे ग्रहकों का भरोसा बैंक के प्रति बना रहे। जो आवश्यक है। पंरतु किसी भी दोसी के विरुद्ध कोई भी दण्डात्मक कार्यवाही नहीं की गई हैं जिससे आम जनता मे चर्चा बनीं हुईं हैं। बैंक कर्मचारी पर होनी चाहिये कार्यवाही जो अभी तक नहीं की गई।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...