Monday, 12 October 2020

दबंगों ने दलित की झोपड़ी में लगाई आग देखिये खबर

दबंगों ने दलित की झोपड़ी में लगाई आग*

फत्तेपुर खीरी। फतेहपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम आशिक नगर मैं बेखौफ दबंगों ने एक झोपड़ी में आग लगा दी जिसके बाद क्षेत्र में सियासत गरमा गई।
बताते चलें रंजीत भार्गव आशिक नगर में ग्राम समाज की जमीन पर लगभग 10 साल से रह रहे हैं।रविवार शाम तकरीबन पाँच बजे खुर्रम नगर निवासी मोहम्मद लतीफ अपने आधा दर्जन से अधिक साथियों को लेकर रंजीत भार्गव के घर के पास आ धमका। लतीफ ने रंजीत भार्गव से ग्राम समाज की जमीन को खाली करने को कहा तथा झगड़ा शुरु कर दिया। इसी झगड़े के बीच लतीफ तथा उसके साथियों ने पीड़ित रंजीत की झोपड़ी में आग लगा दी। जिसकी सूचना चौकी फतेहपुर को देने पर भी पुलिस ने कोई भी संज्ञान नहीं लिया। जब इसकी जानकारी हिन्दू यूवा वाहिनी मैगलगंज के कार्यकर्ताओं को हुई तो उन्होंने तुरंत मामलों को संज्ञान ने लिया प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मितौली सुधांशु कुमार मौके पर पहुचे उन्होंने दबंगो पर मुकदमा दर्ज करने का असबस्न दिया की बात कही साथ ही हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी विपिन मिश्र ने हिन्दू उत्पीड़न पर नाराजगी जताई साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने का असबस्न भी दिया उपस्थिति रहे मितौली तहसील प्रभारी इन्दु पांडेय मैगलगंज नगर अध्यक्ष इंजीनियरअभिषेक मिश्र,नगर उपाध्यक्ष आशीष तिवारी नगर प्रभारी प्रानसू सुक्ला संगठन मंत्री रजनीश गुप्ता आदि पूरी टीम के साथ पहुच कर संज्ञान लिया।मामले में हिन्दू मुस्लिम के मसले को तूल पकड़ता देख मौके पर चौकी प्रभारी फत्तेपुर प्रेम चन्द्र दलबल के साथ पहुँचे।इस बीच चौकी प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गयी है,तथा बाकी बचे आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा  पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर लेकर मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गयी।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...