अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज लाइव
थाना पिहानी क्षेत्र सहादत नगर के एक मजदूर की मछली पकड़ने के दौरान गांव के पूरब स्थित एक तालाब में डूबकर मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम की तैयारी कर रही है। 15 दिन पूर्व मृतक के पिता की भी लंबी बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।
विजय कश्यप पुत्र रामशरण कश्यप (35) जो कि मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार दोपहर गांव के पूरव एक तालाब में मछली पकड़ने के लिए गया था। तालाब में जाल डालने के दौरान उसका पैर तालाब के किसी गड्ढे में फंस गया और वह डूब गया। ज्यादा देर तक विजय कश्यप के तालाब से बाहर न निकलने पर मछली पकड़ रहे साथी उसकी खोज बीन करने लगे। आसपास के सहयोगियों की मदद से विजय कश्यप को तालाब से निकलकर बाइक से बस स्टैंड तक ले गए।बस स्टैंड पर विजय कश्यप अपने दम तोड़ दिया । भीड़ में से ही किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है। विजय की मौत पर पत्नी सुमन बड़ी बेटी प्रतिभा काजल निहारिका का रो रो के बुरा हाल है। निहारिका पैरों से विकलांग भी है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।