Saturday, 13 September 2025

सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया

सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया
शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया पर हिंदू समाज के इष्ट देवों को गंदी-गंदी गालियां देकर अभद्रता वाली पोस्ट किए जाने पर सदर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया, पुलिस ने कुछ ही घंटों में रूबीन जिआ को गिरफ्तार कर जेल‌ भेज दिया गया है ,, पुलिस का सराहनीय कार्य

Friday, 1 August 2025

नगर पालिका मोहम्मदी की भ्रष्ट नीति के चलते रोड बनी दलदल


मोहम्मदी-खीरी लगातार भ्रष्टाचार में डूबी नगर पालिका मोहम्मदी का एक और कारनामा पहले बनी रोड पर खुदाई फिर मिट्टी का डलवा कर छोड़ दी अब रोड पर निकलना भी दूभर आपको बता दें इसी रोड पर कई इंटर कॉलेज और प्राइमरी विद्यालय भी हैं लेकिन कई दिन बीतने का बाद भी रोड नहीं बनाई गई की टूटी सड़कों पर स्कूल के भविष्य की ठोकरें.. 
जब सपनों की राह कीचड़ से भरी हो, तो कसूर किसका है?"ये तस्वीरें कोई फ़िल्म या किसी गांव का दृश्य नहीं हैं ये हमारे अपने मोहम्मदी कस्बे की सच्चाई हैं। इलाहाबाद बाद बैंक से लेकर डॉक्टर मेहराज के अस्पताल तक रोड की ऐसी हालत है की निकला मुश्किल है। हर रोज़ हमारे नन्हें बच्चे, हमारी बेटियाँ, स्कूल जाने के लिए इसी गंदगी, कीचड़ और टूटे रास्तों से होकर गुज़रती हैं। बारिश में यह रास्ता सड़क नहीं, बल्कि दलदल बन जाता है।
नंगे पाँव कीचड़ में चलते छात्र,साइकिलों को हाथों से खींचते युवा, कीचड़ में फिसलती बच्चियाँ -
क्या यही है हमारा विकास ? क्या इसी रास्ते पर चलकर बनेगा "नया भारत" ?
जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधि से सवालः
क्या आपके अपने बच्चे भी ऐसे रास्तों से स्कूल जाते हैं?
क्या चुनाव के समय ही आपको यह इलाका याद आता है? यह आवाज़ है एक बेहतर भविष्य की पूछता है

Thursday, 12 June 2025

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश (Ahmedabad plane crash) हुआ है। इस हादसे में विमान में सवार सभी 241 लोगों की मौत हो गई है। जबकि चमत्कारिक रूप से एक यात्री के बचने की खबर है। फिलहाल उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनका नाम रमेश विश्वस कुमार बताया जा रहा है। वे 11A सीट पर सफर कर रहे थे। यह जंकारी अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने दी है।  
डीएनए सैंपल देने की व्यवस्था
स्वास्थ्य प्रमुख सचिव धनंजय द्विवेदी के अनुसार अहमदाबाद सिविल अस्पताल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृतकों के परिजनों की पहचान के लिए उनके डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में डीएनए सैंपल देने की व्यवस्था की गई है।
मृतक के करीबी रिश्तेदार (माता-पिता या बच्चे) डीएनए सैंपल दे सकेंगे। अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कसोटी भवन में यह डीएनए सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है। यह कसोटी भवन बी.जे. मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है।
अस्पताल का आपातकालीन नंबर
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने अहमदाबाद सिविल अस्पताल ट्रॉमा (आपातकालीन) केंद्र में मरीज-उन्मुख उपचार से संबंधित जानकारी के लिए संपर्क करने के लिए दो फोन नंबरों की घोषणा की है।

Tuesday, 27 May 2025

मोहम्मदी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन।

मोहम्मदी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ उद्घाटन।
मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन, उद्घाटन में जिला लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर जिले के जनऔषधि के प्रोपराइटर संदीप कुमार गुप्ता "गुप्ता मेडिकल स्टोर", चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर सुशील शुक्ला ने गुलदस्ता देकर अतिथ का स्वागत किया ,इस औषधि केंद्र पर बाजार से कम दामों पर दवाइयां उपलब्ध रहेगी इस मौके पर नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता,भूरे चौहान, अतुल रस्तोगी,आशीष गुप्ता,दीपक पुरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

Sunday, 18 May 2025

मोहम्मदी जिओ पम्प के पास हुआ हादसा

मोहम्मदी खीरी 
मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जिनको 108 एम्बुलेंस से सीएचसी मोहम्मदी लाया गया जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार दो लोगों को मृत घोषित कर दिया वही एक लोग घायल। बाइक सवार गोला के निवासी बताए जा रहे है। मौके पर पुलिस मौजूद।

Saturday, 8 March 2025

लेखन की खोज में प्रयागराज से सामने आई गीता शुक्ला

मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है , और मैं इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य के परास्नातक की छात्रा हूं

गीता शुक्ला प्रयागराज

वजूद

सूखे पत्ते ने क्या खूब कहा है,

जब तक हर थे तब तक भरे थे।

 आज टूट गए हैं, तो बिखर गए हैं, 

उस डाल का सूनापन तो देखो, 

जिससे हम गिर रहे हैं।

सदा दूसरों के हित के लिए अडिग रहे।

आज हम अपनों की वजह से जल रहे हैं।

कभी कहानी हमारी भी लिखी गई थी।

आज हालत हमारी देखो सूखे पत्तों में गिन रहे हैं।

इस धरा पर कोई भी वस्तु सदा सर्वदा के लिए नहीं होती।

कीमत और मूल्य दोनों वक्त का होता है।

इस वसुधा पर पशु पक्षी प्राणी सबका विनिष्ट होना है।

आज हमारे साथ हो रहा है,

कल आपके साथ होना है।

यही जीवन का सत्य है।

Geeta shukla 

Wednesday, 26 February 2025

5 लाख का लड़का.. 3 लाख की लड़की बेचने वाले गिरफ्तार

5 लाख का लड़का.. 3 लाख की लड़की बेचने वाले गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़ा बच्चा तस्करी गिरोह, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने किया गुडवर्क 
UP के लखनऊ में मड़ियांव पुलिस ने नवजात बच्चो की खरीद फरोख्त करने वाला गिरोह पकड़ा हैं। पुलिस ने विनोद सिंह, डा. अल्ताफ, नीरज कुमार गौतम, श्रीमती संतोष कुमारी, कुसुम देवी और श्रीमती शर्मा देवी को अरेस्ट किया हैं। यह गैंग महिलाओ से उनके बच्चे खरीदकर जरुरत मंद संतानहीन दंपत्ति को बच्चा ऊँचे दाम में बेंच देते थे। डिलीवरी से पहले ही ग्राहक सेट होता था। गोरे व साँवले बच्चे के दाम भी अलग अलग होते थे।
3 दिन पहले एक स्टिंग ऑपेरशन से जुड़ा वीडियो सामने आया था। वीडियो के आधार पर जांच की गई, जांच में पुष्टि हुई कि आरोपी नवजात शिशुओं के अवैध व्यापार में लिप्त थे।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...