Thursday 6 June 2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️*लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी ने शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया।साथ ही क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया व पुलिस लाईन में स्थित कार्यालयों के रजिस्टरों का अवलोकन किया।

*ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव चांदनी खान संवादाता* ✍️✍️जुम्मईपीर बाबा का उर्स मुबारक, जिन जायरीनों के शरीर पे मस्सा निकलते हैं उनकी दुआएं होती हैं पूरी*सुपर फास्ट टाइम्स/ शाबान सिद्दीकी *फरधान खीरी। फरधान थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर गांव में हर साल की तरह इस साल फिर जुम्मईपीर बाबा मजार पर ज्येष्ठ महीने के दूसरे शुक्रवार व शनिवार को होने जा रहा है मेला। शुक्रवार की शाम नमाजे ईशा के बाद चादर पोसी व मेले की होगी शुरुआत। चादर पोसी के साथ मेला में आए हुए जायरीनों का तहे दिल से इस्तकबाल है। दो दिनों के मेले में आए हुए जायरीनों के लिए लंगर जारी की भी व्यवस्था की जाती है, ताकि मजार पर आए हुए जायरीन कोई भी भूंखा न रह सके। इस मजार की मानता है जिनके शरीर पर मस्सा निकल आते हैं, मजार पर आने वाले वह लोग ठीक हो जाते हैं, उनकी मन्नत पूरी होने पर गुलगुले पर फतिया कराई जाती है। मेले में झूला , जैम्पिंग झूले, खिलौना, चाट, जलेबी आदि की दुकानें लगती हैं। कमेटी के सदर रियाजुद्दीन अंसारी, शाबिर, सरफराज अंसारी, शब्बीर अंसारी, डाक्टर शाह आलम ग्राम प्रधान ब्रजेश कुमार वर्मा आदि समस्त गांव वासी लोग मौजूद रहते हैं।शनिवार शाम 8 बजे कुल शरीफ किया जाएगा मेले में आने वाले सभी दुकान

देखिए जलवा विद्युत विभाग के कर्मचारियों के जो की संविदा पर भी निविदा पर काम कर रहे हैं अगर किसी प्रकार की कोई जानकारी लेना चाहो यह देना पर कर्मचारी फोन उठाते नहीं और उठाते हैं तो ठीक से जानकारी भी नहीं देते हैं या हाल है विद्युत विभाग के निविदा कर्मचारियों का ऐसे में स्थिति बिगड़ती है और इन्हीं लोगों की वजह से धरना प्रदर्शन होता है विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेकर ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से निकालकर अच्छे कर्मचारियों को लगाया जाना चाहिए अगर उच्च अधिकारियों द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया तो मैं लखनऊ जाकर विद्युत विभाग के संज्ञान में यह बात डालूंगा और कार्रवाई कराऊंगा।। इन्हीं कर्मचारियों की वजह से आए दिन धरना प्रदर्शन होते हैं क्योंकि ये अपनी मनमानी तरीके से काम करते हैं।।#संज्ञान हेतु#ऐक्सिन मोहम्मदी#एसडीओ मोहम्मदी#जेई मोहम्मदी

*#कानपुर:**आचार संहिता हटते ही एक्शन में सीपी अखिल कुमार, 08 दरोगा और 03 सिपाहियों को किया सस्पेंड, पुलिस की छवि धूमिल कर रहे थे दरोगा और सिपाही, कई थानों के दरोगा और सिपाही किए गए सस्पेंड, गलत आचरण और अनुशासनहीनता की थी शिकायतें, अभी कई और थानेदार और दरोगा पर गिरेगी गाज।*

लखीमपुर खीरी। कोतवाली सदर के अंतर्गत मिश्राना चौकी क्षेत्र में काशीराम कॉलोनी तीन नंबर ब्लॉक में गौतम जो नशे मे चूर होकर रहते हैं उनका लड़का अवधेश भी नशे में उत्पात मचा रहा था बाप बेटा लड़ रहे थे लड़ते लड़ते नीचे उतर आए पत्रकार तौहीद ख़ान के दरवाजे पास लड़ाई कर रहे थे मना करने पर तौहीद ख़ान पत्रकार कोगौतम का लड़के अवधेश ने बेल्ट मार दी और उल्टे पत्रकार पर आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत करने पहुंच यह शातिर लोग आए दिन इसी तरीके की लड़ाई झगड़ा करते हैं जिस मोहल्ले वाले काफी दुखी रहते हैं उनके विरुद्ध जरा से भी आवाज उठाओ तो यह आमादा फौजदारी के लिए उतारू हो जाते हैं

माननीय प्रधानमंत्री जी,सादर अभिवादन! सर्वप्रथम आपको चुनावी विजय की हार्दिक शुभकामनाएं ! जैसा कि विदित है कि लोक सभा 2024 के चुनाव परिणामों की घोषणा हो चुकी है । चूंकि उत्तर प्रदेश का निवासी होने के नाते मैंने स्वयं व स्थानीय नागरिकों के साथ की गई चर्चा के आधार पर प्रदेश में भाजपा जैसी विशाल पार्टी की हार की समीक्षा की । समीक्षा में मैंने भाजपा की हार के निम्नलिखित कारण पाएं हैं :1. भाजपा पार्टी के मूलमंत्र" *सबका साथ, सबका विकास एवं सबका प्रयास"* के अंतर्गत *प्रधानमंत्री आवास योजना* के तहत मुस्लिम समाज को वृहद स्तर पर आवास प्रदान किए गए । लेकिन मुस्लिम समाज ने भाजपा को वोट नहीं दिया। ठीक इसी तरह से मुस्लिम समुदाय को केंद्र एवं राज्य की अधिकांश योजनाओं में प्राथमिकता दी गई लेकिन नतीजा शून्य रहा ।2. परिणामतः आपकी पार्टी मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने में इतना व्यस्त हो गई कि जिसके चलते आपका *कोर वोटर भी नाराज हो गया । नतीजा आपके पक्ष में मतदान नहीं किया*।3. उत्तर प्रदेश का *युवा आपकी राज्य सरकार के कर्मों से काफी नाराज* चल रहा है । जो आपकी पार्टी की हार तीसरा प्रमुख कारण है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परीक्षा प्रश्नपत्र एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एक प्रमुख परीक्षा का प्रश्नपत्र जैसे अन्य बहुत सी प्रतियोगी एवं शैक्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी लीक होते रहें हैं जिस पर राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया । मतलब अपनी ही गलती को मानने से इंकार कर दिया । नतीजा युवा नाराज हो गया। उत्तर प्रदेश के युवा ने समय रहते राज्य सरकार को चेताया भी था कि वे इसका बदला आगामी चुनाव में अवश्य लेंगे । लेकिन राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया।4. अब बात आती है किसानों की । महोदय क्षेत्र में गन्ने की खेती बहुतायत में की जाती है । किसान गन्ना बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं क्षेत्र की चीनी मिलें किसानों का गन्ना तो खरीद लेती हैं लेकिन उनका भुगतान दो - दो वर्षों तक लंबित रहता है । जहां ये शिकायत किसानों ने मुख्यमंत्री स्तर तक भी कई बार की लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। नतीजा किसान पार्टी से नाराज हो गया ।5. पार्टी के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के मतदातों से घमंडिया वर्ताब करते रहे हैं।वे क्षेत्रीय नागरिकों की समस्यों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।6. अनंतिम न कि अंतिम कारण है *महंगाई* जिसने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है ।अतः *आदरणीय अंत में आपको देश के 18 वीं लोकसभा के प्रधानमंत्री बनने की अग्रिम शुभकामनाएं*!सादर धन्यवाद ।आपका शुभेक्षु:*राजेश शुक्ला*पूर्व प्रधान ग्राम सभा कपरहा जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश। ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...