Thursday 6 June 2024

माननीय प्रधानमंत्री जी,सादर अभिवादन! सर्वप्रथम आपको चुनावी विजय की हार्दिक शुभकामनाएं ! जैसा कि विदित है कि लोक सभा 2024 के चुनाव परिणामों की घोषणा हो चुकी है । चूंकि उत्तर प्रदेश का निवासी होने के नाते मैंने स्वयं व स्थानीय नागरिकों के साथ की गई चर्चा के आधार पर प्रदेश में भाजपा जैसी विशाल पार्टी की हार की समीक्षा की । समीक्षा में मैंने भाजपा की हार के निम्नलिखित कारण पाएं हैं :1. भाजपा पार्टी के मूलमंत्र" *सबका साथ, सबका विकास एवं सबका प्रयास"* के अंतर्गत *प्रधानमंत्री आवास योजना* के तहत मुस्लिम समाज को वृहद स्तर पर आवास प्रदान किए गए । लेकिन मुस्लिम समाज ने भाजपा को वोट नहीं दिया। ठीक इसी तरह से मुस्लिम समुदाय को केंद्र एवं राज्य की अधिकांश योजनाओं में प्राथमिकता दी गई लेकिन नतीजा शून्य रहा ।2. परिणामतः आपकी पार्टी मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने में इतना व्यस्त हो गई कि जिसके चलते आपका *कोर वोटर भी नाराज हो गया । नतीजा आपके पक्ष में मतदान नहीं किया*।3. उत्तर प्रदेश का *युवा आपकी राज्य सरकार के कर्मों से काफी नाराज* चल रहा है । जो आपकी पार्टी की हार तीसरा प्रमुख कारण है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का परीक्षा प्रश्नपत्र एवं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एक प्रमुख परीक्षा का प्रश्नपत्र जैसे अन्य बहुत सी प्रतियोगी एवं शैक्षिक परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी लीक होते रहें हैं जिस पर राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया । मतलब अपनी ही गलती को मानने से इंकार कर दिया । नतीजा युवा नाराज हो गया। उत्तर प्रदेश के युवा ने समय रहते राज्य सरकार को चेताया भी था कि वे इसका बदला आगामी चुनाव में अवश्य लेंगे । लेकिन राज्य सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया।4. अब बात आती है किसानों की । महोदय क्षेत्र में गन्ने की खेती बहुतायत में की जाती है । किसान गन्ना बेचकर अपना जीवन यापन करते हैं क्षेत्र की चीनी मिलें किसानों का गन्ना तो खरीद लेती हैं लेकिन उनका भुगतान दो - दो वर्षों तक लंबित रहता है । जहां ये शिकायत किसानों ने मुख्यमंत्री स्तर तक भी कई बार की लेकिन सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। नतीजा किसान पार्टी से नाराज हो गया ।5. पार्टी के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के मतदातों से घमंडिया वर्ताब करते रहे हैं।वे क्षेत्रीय नागरिकों की समस्यों को गंभीरता से नहीं लेते हैं।6. अनंतिम न कि अंतिम कारण है *महंगाई* जिसने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है ।अतः *आदरणीय अंत में आपको देश के 18 वीं लोकसभा के प्रधानमंत्री बनने की अग्रिम शुभकामनाएं*!सादर धन्यवाद ।आपका शुभेक्षु:*राजेश शुक्ला*पूर्व प्रधान ग्राम सभा कपरहा जनपद लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश। ब्रेकिंग न्यूज़ न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

अग्निवीर और यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर JDU का बड़ा बयानकेसी त्यागी ने कहा- 'अग्निवीर योजना पर फिर से विचार करने की जरूरत'अग्निवीर पर विचार होगा:तुहिन सिन्हा बीजेपी प्रवक्ता न्यूज़ मिनर्वा न्यू न्यूज़ लाइव स्मृति शुक्ला संवाददाता

रीवा (MP) की 18 वर्षीय छात्रा बगिशा तिवारी कोटा से NEET की तैयारी कर रही थी4 जून को रिजल्ट आया, 720 में से 320 नंबर आएकम मार्क्स आने पर छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। कोटा में इस साल 10 सुसाइड हो चुके हैकोटा SP अमृता दुहन ने कहा- किसी ने सीसीटीवी फुटेज चलाया तो FIR होगी

*NDA गठबंधन:पीएम मोदी का शपथग्रहण 9 जून को शाम 6 बजे; BJP के जीते मंत्री रिपीट होंगे, स्मृति-राजीव चंद्रशेखर को मिल सकता है मौका..!!**नई दिल्ली*मोदी सरकार के शपथ ग्रहण की गुरुवार (6 जून) को नई डेट आई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मोदी 9 जून को शाम 6 बजे शपथ ले सकते हैं। पहले 8 जून को शपथ लेने की बात आ रही थी।सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में भाजपा के जीते सभी मंत्री इस बार भी रिपीट होंगे। विवाद से जुड़े चेहरों के नाम मंत्री पद की लिस्ट से काटे जा सकते हैं। चुनाव हारीं स्मृति ईरानी और राजीव चंद्रशेखर को पार्टी एक और मौका दे सकती है। इन्हें फिर से मंत्री पद मिल सकता है।*नड्डा के आवास पर भाजपा नेताओं की बैठक*दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर को अहम बैठक हुई। इसमें अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में नई सरकार बनाने, भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में जगह देने और शपथ ग्रहण की तैयारियों समेत कई मुद्दों पर चर्चा की खबर है।भाजपा को बहुमत नहीं, 14 सहयोगी दलों के 53 सांसदों का समर्थनलोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें मिली हैं। यह बहुमत के आंकड़े (272) से 32 सीटें कम हैं। हालांकि, NDA ने 293 सीटों के साथ बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया। NDA में भाजपा के अलावा 14 सहयोगी दलों के 53 सांसद हैं।गठबंधन में चंद्रबाबू की TDP 16 सीटों के साथ दूसरी और नीतीश की JDU 12 सीटों के साथ तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है। दोनों ही पार्टियां इस वक्त भाजपा के लिए जरूरी हैं। इनके बिना भाजपा का सरकार बनाना मुश्किल है

चंडीगढ़ हवाई अड्डे के अंदर CISF की महिला सिपाही ने कंगना रनौत को थप्पड़ माराकिसानों के ऊपर दिए गए बयान से आहत थी महिला सिपाही

*पसगवां खीरी। ग्राम उदय पुर के पास हाईवे पर दो,दो पहिया वाहनों की भिड़ंत।सूचना पर थाना प्रभारी पसगवां दीपक राठौर 5 मिनट के अन्दर पहुंचे घटना स्थल।थाना प्रभारी दीपक राठौर ने तत्काल अपनी गाडी से चोटिल को भेजा सीएचसी पसगवां।थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी दीपक राठौर की, की जा रही प्रसंसा।*

"अयोध्या की जनता का मैं धन्यवाद देता हूं। उनका दु:ख दर्द आपने समय-समय पर देखा होगा, लोगों को मुआवजा नहीं दिया, अन्याय किया, इसीलिए अयोध्या और आसपास के क्षेत्र में जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया।"सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नई दिल्ली ब्रेकिंग न्यूज़ मिनर्वा न्यूज़ लाइव उषा राठौर संवाददाता

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...