Saturday, 11 June 2022

जेल में बंद शख्स ने जेल से छूटते ही अपनी पत्नी के आशिक की चाकू से गोद कर की हत्या।



ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE
दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार में हुए कत्ल के एक मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कत्ल की ये वारदात 8 जून की रात की है जब एक शख्स को चाकुओं से गोद दिया गया था और उसकी मौत हो गई थी.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू भी बरामद कर लिया. जांच में आरोपी ने खुलासा किया कि कुणाल से उसकी पुरानी दोस्ती थी. जब रॉबिन जेल में बंद था इसी दौरान कुणाल के रॉबिन की पत्नी के साथ उसके अवैध रिश्ते हो गए और दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे.

जिसके बाद से रॉबिन ने कुणाल का कत्ल करने की ठान ली और 8 जून की रात रॉबिन अपनी बहन के घर से लौट रहा था उसने देखा कि मुंडे वाली गली में कुणाल उसकी बीवी रीना के साथ कहीं जा रहा है इसी गुस्से में आकर रॉबिन ने कुणाल को चाकू से गोद दिया और वहां से फरार हो गया था.

8 जून को हत्या
दरअसल 8 जून की रात सदर बाजार इलाके में पुलिस को खबर मिली थी कि एक शख्स को चाकू मार दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई.

लिव-इन में थी लड़की
मरने वाले की पहचान कुणाल नाम के शख्स के तौर पर हुई है. जिस वक्त कत्ल हुआ कुणाल एक लड़की के साथ कहीं जा रहा था. लड़की रीना (बदला हुआ नाम) कुणाल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी. लड़की ने पुलिस को बताया कि कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पति रॉबिन है.

रॉबिन तीस हजारी से गिरफ्तार
इस पूरे मामले में नॉर्थ दिल्ली पुलिस के डिस्ट्रिक्ट सागर सिंह कलसी ने बताया कि इस मामले में एक टीम बनाई गई थी. जिस टीम को प्रज्ञा आनंद एसीपी सदर बाजार लीड कर रहे थे और कन्हैया लाल यादव एसएचओ सदर बाजार के कमान में कत्ल की यह जांच शुरू की गई थी. जांच के दौरान कई रेड और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस रॉबिन की तलाश में जुट गई. पुलिस अफसरों ने रॉबिन की तलाश में आनंद पर्वत, सराय रोहिल्ला, चंचल पार्क, रघुबीर नगर, बहादुरगढ़, नांगलोई तमाम इलाकों में गई और आखिरकार रॉबिन को तीस हजारी से गिरफ्तार कर लिया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश माहौल बिगाड़ने वालों पर हो कारवाही ना हो किसी प्रकार का भेदभाव।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उच्चस्तरीय टीम-09 को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न राज्यों में कोविड के नए केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है।हालांकि उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम है। वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1087 है। विगत 24 घंटों में 96 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 236 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 152 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। जीनोम सिक्वेंसिंग के हालिया नतीजे बताते हैं कि प्रदेश में ओमिक्रोन वैरिएंट का ही संक्रमण है। यह स्थिति घबराने की नहीं, किंतु सतर्क और सचेत रहने की है।

उत्तर प्रदेश में पॉजिटिविटी दर न्यूनतम
बोले कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है। 33 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15-17 आयु वर्ग के 98.50% किशोरों और 12 से 14 आयु वर्ग के 91.44% से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। पात्र लोगों को टीके की दूसरी खुराक समय से दिया जाए। 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज दिए जाने में तेजी की अपेक्षा है। बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए।

पात्र लोगों को टीके की दूसरी खुराक समय से दिया जाए

आगे उन्होनें कहा कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जुलाई माह से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाये जाने की जरूरत है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएं। जगरूकता प्रसार के प्रयासों में जनप्रतिनिधि गण का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।

बिना भेदभाव हर छात्र-छात्रा को टैबलेट/स्मार्टफोन कराया जाए उपलब्ध

CM ने कहा कि युवाओं को निःशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण का कार्य सुचारू रखा जाए। अब हमें अगले 05 वर्षों में 02 करोड़ युवाओं को डिजिटल शक्ति से लैस करना है। बिना भेदभाव हर छात्र-छात्रा को टैबलेट/स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए। विगत दिनों प्रदेश के विभिन्न शहरों में माहौल बिगाड़ने के लिए हुए अराजक प्रयासों में शामिल समाजविरोधी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। ऐसे असामाजिक लोगों के लिए सभ्य समाज मे कोई स्थान नहीं है। यह ध्यान रखें कि किसी भी निर्दोष का उत्पीड़न न हो, लेकिन दोषी एक भी न बचे।

बेकाबू हुआ कोरोना! चौथी लहर की अटकलों के बीच सामने आए इतने नए केश।

बेकाबू हुआ कोरोना! चौथी लहर की अटकलों के बीच सामने आए इतने नए केश।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश 
 पिछले कुछ दिनों में भारत के दो राज्यों- महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं और एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं.

Written by - Shwetank Ratnamber | Edited by: Shwetank Ratnamber | Last Updated: Jun 11, 2022, 12:42 PM IST

Coronavirus India 11 June Highlights: जून के दूसरे हफ्ते में देश में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 7 दिनों में देश में कोरोना मरीज करीब दोगुना बढ़ गए हैं. भारत के ताजा कोरोना बुलेटिन की बात करें तो बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 8329 नए मामले आए हैं. इसी दौरान देश में 4,216 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए तो 10 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई.

देश में 103 दिन बाद Covid-19 के एक दिन में 8,000 से ज्यादा नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,13,435 पर पहुंच गयी जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 40,370 हो गयी हैं.

जून में बढ़ी चिंता

देश के कुल एक्टिव कोरोना मामलों की बात करें तो फिलहाल ये आंकड़ा 40,370 है. इससे पहले शुक्रवार को 8,263 नए संक्रमित मिले थे, गुरुवार को देश में 7,584 मरीज सामने आए थे. मंगलवार (7 जून) को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3714 मामले सामने आए थे. देश में रविवार (5 जून) को 4,270 कोविड मामले दर्ज किए गए थे और सोमवार (6 जून) को यह संख्या बढ़कर 4,518 हो गई थी.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 8,329 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 10 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,757 पर पहुंच गयी है. एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.09 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.69 फीसदी दर्ज की गयी.

कोरोना बुलेटिन

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या में 4,103 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी. संक्रमण की दैनिक दर 2.41 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.75 प्रतिशत रही. इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,26,48,308 हो गयी है जबकि डेथ रेट 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक 192.92 करोड़ डोज दी गयी हैं.

2 राज्यों ने बढ़ाई टेंशन

पिछले कुछ दिनों में भारत के दो राज्यों- महाराष्ट्र और केरल में कोविड-19 के मामले अचानक बढ़ने लगे हैं जिससे एक्सपर्ट्स की टेंशन बढ़ गई है. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 3,081 पॉजिटिव केस मिले, जो पिछले करीब चार महीने में सबसे ज्यादा हैं. महाराष्ट्र के बाद केरल दूसरे नंबर है. जहां रोजाना 2000 से ज्यादा नए कोरोना केस मिल रहे हैं.

Friday, 10 June 2022

मोबाइल यूज करते समय आप तो नहीं करते यह गलती कम हो सकती है उम्र।


पूजा मण्डल प्रदेश सह संपादक UP
यदि आप लगातार फोन पर सर्फिंग या अलग-अलग कामों के लिए उसका इस्तेमाल करते रहते हैं, तो आपको थोड़ा अलर्ट होने की जरूरत है. आपको अपनी इस आदत को कंट्रोल करना चाहिए.
दरअसल, रिसर्चर्स का कहना है कि फोन पर अधिक समय बिताने से आपकी उम्र कम हो सकती है. अमेरिका के कैलिफोर्निया में बक इंस्टिट्यूट फॉर रिसर्च ऑन एजिंग के एक्सपर्ट ने इस संबंध में एक रिसर्च किया था.

सर्कैडियन लय बाधित होने से आती है दिक्कत

इस रिसर्च का हवाला देते हुए छपी मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल आंखों को नुकसान पहुंचा सकती है और शरीर की अन्य प्रक्रियाओं पर भी प्रभाव डाल सकती है. शोधकर्ताओं ने कहा कि आंखों पर प्रकाश के संपर्क में आने से सर्कैडियन लय बाधित हो सकती है और पुरानी बीमारी हो सकती है.

दूसरे अंगों को भी पहुंच सकता है नुकसान

चूंकि आंखें लगातार दुनिया के संपर्क में रहती हैं, इसलिए अन्य अंगों की तुलना में उनकी प्रतिरक्षा सुरक्षा मजबूत होती है. जब ये बचाव हर दिन फोन के माध्यम से भारी प्रकाश के संपर्क में आने के कारण अति सक्रिय हो जाते हैं, तो यह शरीर की आंतरिक प्रक्रियाओं को बाधित कर सकता है. यही नहीं, यह अन्य अंगों को भी नुकसान पहुंचा सकता है.

मस्तिष्क के बाकी हिस्सों को भी करता है प्रभावित

बक इंस्टिट्यूट के प्रोफेसर और पोषण विशेषज्ञ डॉ. पंकज कपाही ने एक विज्ञप्ति में कहा, "कंप्यूटर और फोन स्क्रीन को लंबे समय तक देखना और रात में प्रकाश प्रदूषण के संपर्क में रहना सर्कैडियन घड़ियों के लिए बहुत परेशान करने वाली स्थिति है. यह आंख की सुरक्षा को खराब करता है और इसके परिणाम केवल दृष्टि से परे हो सकते हैं, शरीर और मस्तिष्क के बाकी हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकते हैं."

सर्कैडियन की वजह से आती है गड़बड़ी

वह बताते हैं कि, शरीर की प्रत्येक कोशिका आमतौर पर किसी न किसी तरह से सर्कैडियन घड़ी पर काम करती है. यह घड़ी 24 घंटे के चक्र पर चलती है. संस्थान के एक अन्य शोधकर्ता डॉ ब्रायन हॉज ने कहा कि प्रकाश के संपर्क में आने से यह बाधित हो सकता है.

इस तरह हुई इस बात की पुष्टि

फलों की मक्खियों पर शोध करने के बाद विशेषज्ञों ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने शोध के दौरान मक्खियों के एक समूह को दो हिस्सों में बांट दिया था. एक को अप्रतिबंधित आहार दिया गया, जबकि दूसरे को प्रोटीन का केवल 10% प्रदान किया गया. रिसर्चर्स ने पाया कि आहार-प्रतिबंधित मक्खियों में, आंखों में फोटोरिसेप्टर से संबंधित जीन सबसे अधिक सक्रिय थे. आगे के रिसर्च में यह भी पाया गया कि जिन मक्खियों को अंधेरे में रखा गया था, वे अपने साथियों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहीं. इससे पता चला कि सर्कैडियन चक्र पर प्रभाव के नकारात्मक परिणाम हो सकते हैं और जीवनकाल कम हो सकता है.

Thursday, 9 June 2022

मोबाईल में गेम न खेलने देने पर 16 वर्षीय बालक में ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।


ज्योति गुप्ता सदस्य MINERVA NEWS LIVE

मुंबई, 09 जून: ऑनलाइन मोबाइल गेम ने कम उम्र के बच्चों को अपने चंगुल में इस तरीके से फांस लिया कि अब वो आत्मघाती कदम उठाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया था, जहां पबजी खेलने से मना करने पर एक 16 साल के बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी।
वहीं अब मुंबई में एक लड़के को उसकी मां ने मोबाइल गेम खेलने से रोका तो उसने आत्महत्या कर ली।

मोबाइल गेम ने छिनी घर की खुशियां!

मुंबई में एक 16 साल के लड़के ने गुरुवार उस वक्त खुदकुशी कर ली, जब उसकी मां ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने से रोक दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि लड़का अपनी मां के लिए एक सुसाइड नोट छोड़कर ट्रेन के आगे कूद गया। डिंडोशी पुलिस के मुताबिक लड़के की मां ने बुधवार शाम को उसका फोन ले लिया, क्योंकि उसे पढ़ने के लिए कहा था, लेकिन वो मोबाइल पर गेम खेल रहा था और मां की बात पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसके बाद लड़के ने सुसाइड नोट लिखा और घर से बाहर निकल गया।

सुसाइड नोट छोड़कर घर निकला बेटा

मां की इस बात से नाराज लड़का सुसाइड नोट छोड़कर चला गया, जिसके बाद जब उसकी मां घर पहुंची तो उन्होंने उस लेटर को पढ़ा, जिसमें लिखा था कि वह जान देने जा रहा है और फिर कभी नहीं वापस आएगा। इसके बाद परिजनों ने तुरंत डिंडोशी पुलिस थाने में इसकी सूचना दी, जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी।

Lucknow PUBG case : 16 साल के लड़के के पास कहां से आई पिस्टल, मां की जान लेने से पहले क्या किया?

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि मलाड और कांदिवली स्टेशन के बीच किसी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, जिस पर मौके पर पहुंचने पर जांच में पता चला कि यह वो ही लड़का था, जिसने सुसाइड नोट घर पर अपनी मां के लिए छोड़ा था। बोरीवली जीआरपी ने केस दर्ज कर मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए तारीखों का एलान कर दिया है।


प्रीति तिवारी सह संपादक MINERVA NEWS LIVE
दरअसल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग (ECI) ने देश में 16वें राष्ट्रपति के चुनाव (Presidential Election 2022) का एलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होगा. वहीं इसके लिए 15 जून को अधिसूचना जारी होगी. 29 जून को नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है. मतदान 18 जुलाई को होगा और मतगणना 21 जुलाई को होगी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति के चुनाव का एलान इसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दिल्ली में ही हो पाएगा. दिल्ली के अलावा कहीं और जगह नॉमिनेशन नहीं होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक 16वें राष्ट्रपति के लिए चुनाव की प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी कर ली जाएगी.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक नामित मेंमर्स (लोकसभा, राज्यसभा और राज्यों की असेंबली) वोटिंग के पार्ट का हिस्सा नहीं हैं. वोट देने के लिए आयोग अपनी तरफ से पेन देगा, जोकि मतपत्र सौंपते वक्त दिया जाएगा. इसी पेन से ही वोट डाला जाएगा. अन्य किसी पेन से वोट डालने पर मत अवैध करार दिया जाएगा. निष्पक्ष चुनाव के सवाल पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि यह पूर्णत: सीक्रेट बैलेट है. पेन की व्यवस्था है. वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है.
वोट देने के लिए पसंद बतानी होगी

मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक मतदान संसद और विधानसभा में होंगे. वोट देने के लिए 1,2,3 लिखकर अपनी पसंद बतानी होगी, पहली पसंद न बताने पर वोट खारिज हो जाएगा. चुनावों के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा. मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक नॉमिनेशन के लिए दिल्ली आना होगा. राज्यसभा के महासचिव चुनाव प्रभारी होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव 2022 में कुल 4,809 मतदाता मतदान करेंगे। कोई भी राजनीतिक दल अपने सदस्यों को व्हिप जारी नहीं कर सकता.

ऐसे होता है राष्ट्रपति का चुनाव

राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के चुनावी कॉलेज के सदस्यों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है. चुनावी कॉलेज में राज्यसभा या लोकसभा या विधानसभाओं के नामांकित सदस्य मतदान के योग्य नहीं होते हैं और वे चुनाव में भाग नहीं लेते हैं. इसी तरह विधान परिषदों के नामित सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं के तौर पर शामिल नहीं होते हैं. 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी.

Wednesday, 8 June 2022

भीषण गर्मी में राहगीरों के लिए किया गया शिकंजी का आयोजन।


विपिन राठौर  UP head
पुवायां में निगोही रोड पर इस भीषण गर्मी में आने जाने वाले राहगीरों के लिए शिकंजी का आयोजन किया गया। इस भीषण गर्मी में घर से निकले साइकिल सवार, मोटरसाइकिल सवार, यात्री वाहन से निकलने वाले लोगों ने शिकंजी पी और आयोजनकर्ताओं का धन्यवाद किया। यह आयोजन विपिन राठौर विवेक राठौर विकास राठौर अनमोल शर्मा सानू पांडे दीपू पांडे ज्ञानेंद्र सिंह सौरव यादव आदि सम्मानित लोगों के द्वारा किया गया जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने आयोजन कर्ताओं के साथ श्रमदान कर इस आयोजन को सफल बनाया।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...