Sunday 15 May 2022

भारत में 32 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीकाकरण करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कोविड-19 टीका की 32 करोड़ से अधिक खुराक देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां यह दावा किया।
प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए बेहतरीन रणनीति के तहत काम कर रही है, जिसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने शनिवार को टीकाकरण में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 12 बजे तक अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में दी गई कुल 189 करोड़ खुराक में से 32.01 करोड़ उत्तर प्रदेश की है।

कोविड महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार समयबद्ध तरीके से 12 से 17 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को टीकाकरण का सुरक्षा कवच दे रही है। राज्य में अब तक 15-17 आयु वर्ग के 2,34,32,056 से अधिक बच्चों और 12-14 आयु वर्ग के 74,16,435 से अधिक बच्चों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। राज्य में बच्चों के टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए योगी आदित्यनाथ ने आला अधिकारियों से उत्तर प्रदेश में टीकों की खुराक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए हैं।

अतिरिक्त सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध उत्तर प्रदेश ने 10 जनवरी से फ्रंटलाइन और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक देना शुरू किया है और अब तक राज्य में 29.35 लाख से अधिक 'एहतियाती खुराक' दी जा चुकी है।

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान निकला कोबरा सांप, मचा हड़कंप।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश

बताया जाता है कि हिंदू पक्ष के मुताबिक, मस्जिद और विश्वनाथ मंदिर के बीच 10 फीट गहरा कुआं है, जिसे ज्ञानवापी कहा गया है. स्कंद पुराण में भी इसका जिक्र मिलता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने स्वयं लिंगाभिषेक के लिए अपने त्रिशूल से ये कुआं बनाया था. शिवजी ने यहीं अपनी पत्नी पार्वती को ज्ञान दिया था इसलिए इस जगह का नाम ज्ञानवापी या ज्ञान का कुआं पड़ा. इसे लेकर कई कहानियां किंवदंतियां इलाके में प्रचलित है. काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद अयोध्या बाबरी मस्जिद के विवाद से मिलता जुलता है.

वाराणसी. वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद शनिवार सुबह 8 बजे से सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है. इसी बीच खबर आ रही है कि सर्वे के दौरान कोबरा सांप निकलने से हड़कंप मच गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने सांप को पकड़ने वाले को बुलाया है. वहीं सांप निकलने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है. सर्वे टीम में एडवोकेट कमिश्नर के साथ दो सहायक भी शामिल हैं. इसके अलावा वादी और प्रतिवादी के साथ ही दोनों पक्षों के वकील भी मस्जिद परिसर में सर्वे टीम के साथ मौजूद हैं. दाखिल हुए सभी लोगों के मोबाइल फोन जमा करा लिए गए हैं. फिलहाल, परिसर के एक कमरे को खोला गया है, जिसका सर्वे किया जा रहा है.

बता दें कि 56 (ग) के आधार पर मुस्लिम पक्षकारों ने कोर्ट कमिश्नर को बदलने की थी. इस मांग को सिविल जज ने खारिज कर दिया है. 61 (ग) के आधार पर मस्ज़िद के अंदर सर्वे का मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया था. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है क‍ि मस्‍ज‍िद के सर्वे के मामले में यदि कोई बाधा बन रहा है तो प्रशासन उस पर दण्‍डात्‍मक कार्रवाई करे. बताया जाता है कि हिंदू पक्ष के मुताबिक, मस्जिद और विश्वनाथ मंदिर के बीच 10 फीट गहरा कुआं है, जिसे ज्ञानवापी कहा गया है. स्कंद पुराण में भी इसका जिक्र मिलता है. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव ने स्वयं लिंगाभिषेक के लिए अपने त्रिशूल से ये कुआं बनाया था.

शिवजी ने यहीं अपनी पत्नी पार्वती को ज्ञान दिया था इसलिए इस जगह का नाम ज्ञानवापी या ज्ञान का कुआं पड़ा. इसे लेकर कई कहानियां किंवदंतियां इलाके में प्रचलित है. काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद अयोध्या बाबरी मस्जिद के विवाद से मिलता जुलता है. वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश और डीएम कौशल राज खुद मौके पर मौजूद हैं. इन दो आला अधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से सर्वे हो रहा है, जिसके आज ही पूरा होने की उम्मीद है।

Saturday 14 May 2022

हार नहीं तो शादी नहीं लड़की पक्ष ने लौटा दी बारात।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश।

सिकंदराबाद लखीमपुर खीरी दुल्हन के लिए हारना लाने पर लड़की पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया रात भर चली मान मनोबल के बाद भी लड़की पक्ष शादी के लिए राजी नहीं हुआ अंत में दूल्हे को बैरंग लौटना पड़ा। आप लोगों ने दहेज के लिए शादियां टूटते अक्सर देखा होगा पर यहां पर दुल्हन के लिए हारना लाने पर शादी टूट गई। लड़की के पिता ने शादी से साफ इनकार कर दिया 1 गांव निवासी युवक की शादी क्षेत्र की एक गांव से 1 साल से तय थी उसी कड़ी में दूल्हा बारात लेकर लड़की के घर पहुंचा बारातियों का स्वागत वखाना पीना हुआ उसके बाद शादी की रस्में शुरू हुई इसी बीच लड़की के पिता ने हार की मांग के रख दी लड़का सब जेवर लेकर गया था हार की मांग पर बात बिगड़ने लगी लड़की के पिता को बहुत समझाने की कोशिश हुई लेकिन वह अड़ा रहा रिश्तेदारों ने भी बहुत समझाया अंत में दुल्हन ने हार मंगवाने की बात मान ली लेकिन लड़की पक्ष तुरंत हार लाने पर अड़ गया रात भर लड़की पक्ष बा लड़के पक्ष में सुल्हा की कोशिश की गई और अंत में दोनों पक्षों का सामान वापस दिला दिया गया। इस तरीके से लड़के को बिना दुल्हन के बारात बापस लानी पड़ी। लड़का शादी के लिए तैयार है लेकिन लड़की के चचेरे भाई ने कहा कि अब बात बहुत बिगड़ गई है इस पर ऐसो देवेंद्र गंगवार ने बताया कि शादी टूटने का मामला संज्ञान में नहीं आया है

Friday 13 May 2022

भूमि माफियाओं के हौसले बुलंद नही है यूपी सरकार के बाबा के बुलडोजर का डर।

भूमि माफियाओं के हौसले बुलंद नही है यूपी सरकार के बाबा के बुलडोजर का डर।


प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश


मोहम्मदी:- जी हाँ हम बात कर रहे हैं लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी तहसील के नगर मोहम्मदी में स्थित मोहल्ला शुक्लापुर में मोहम्मदी पुवायां मार्ग पर 413 नम्बर की जमीन की जो कि चार एकड़ की खलियान की भूमि है। उसी 4 एकड़ की भूमि में बरगद का वृक्ष लगा हुआ है जिसकी पूजा वट अमावस्या के दिन महिलाएं प्रत्येक वर्ष करती है। लेकिन पूरी 4 एकड़ की भूमि पर अवैध कब्जा मकान और दुकानें बन गई है।

अब तो वट पूजा के लिए बरगद तक जाने वाले रास्ते को वहाँ के लोगो ने बंद कर दिया है। आखिर इस वर्ष महिलाएं कहाँ और कैसे करेगी वट अमावस्या पर पूजा और कब हटेगा 413 नम्बर खलियान की भूमि से अवैध कब्जा जबकि पूरे तहसील में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। अखबारों में भी निकलता है उपजिलाधिकारी मोहम्मदी इसको अपनी  फेशबुक से पोस्ट भी करते हैं। अब देखना ये है कि मोहम्मदी उपजिलाधिकारी की नजर मोहम्मदी पुवायां रोड स्थित 413 नम्बर की खलियान की जमीन जो कि अवैध कब्जा है इस पर कब पड़ती हैं।

और मोहम्मदी जनप्रतिनिधियों की नजर कब पड़ेगी इस पर ये भी देखना है 

और अपील है वट वृक्ष तक जाने वाले तीनो रास्तो को जल्द से जल्द खुलवाए।

C.M. योगी के सख्त निर्देश अब डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलेगा अभियान सड़कों से हटाया जाएगा अतिक्रमण।

प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश

प्रदेश में डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलेगा। खास कर ऐसी बसें जो जर्जर हालत में रहती हैं और वो बसें जो नियमों का उल्लंघन करते हुए यूपी से होकर गुजरती हैं।
यातायात को बेहतर बनाने के लिए सड़कों से अतिक्रमण को भी हटाया जाएगा, पार्किंग की व्यवस्था बेहतर की जाएगी और हर जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए इंटरसेप्टर उपलब्ध कराई जाएगी। इसके निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं। मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रस्तुतिकरण के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ष सैकड़ों लोगों की जान सड़क दुर्घटना में चली जाती है। इसमें सबसे मामले दोपहिया चालकों से संबंधित होते हैं। उसमें भी सबसे अधिक ओवर स्पीड के चक्कर में हादसे होते हैं। इसके अलावा गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात करने, नशे में गाड़ी चलाने से भी बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं। इसे रोकने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अन्तर्विभागीय समन्वय के साथ अगले 6 दिन में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक ठोस कार्य योजना तैयार की जाए। इस दौरान मुख्यमंत्री खुद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के अफसरों के साथ-साथ नगर निकाय के अधिकारियों से भी सड़क सुरक्षा के संबंध में बात करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2018 के बाद से सड़क हादसे में कमी आई है। लेकिन इसमें और सुधार की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा के संबंध में लोगों को जागरुक करने के लिए दो चरणों में अभियान चलाया जाए। पहले लोगों को जागरुक किया जाए और दूसरे चरण में नियमों का पालन कड़ाई से कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरों में पार्किंग की व्यवस्था को और बेहतर किया जाए। अवैध टैक्सी स्टैंड की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए। कोई बदलाव करते समय प्रभावित व्यक्ति के व्यवस्थापन का ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि अनफिट या बिना परमिट के स्कूली बसों का संचालन न हो। यातायात के संबंध में बच्चों को भी जागरुक किया जाए और इसके लिए स्कूलों और कालेजों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी तरह से प्रशिक्षित लोग ही सड़क पर गाड़ी चलाएं। सभी जिलों में ड्राइविंग टेस्टिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की स्थापना हो और ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक बनाए जाएं। उन्होंने वाहन चालान से जुड़े लंबित मामलों के निस्तारण के लिए लोक अदालत लगाई जाई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यातायात से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्रों का दौरा करें और लोगों से संवाद करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर मेडिकल कालेज में 30 बेड का इमरजेंसी ट्रामा केयर सेंटर बनाया जाए। एम्बुलेंस के रिस्पांस टाइम को और कम किया जाए। लखनऊ में यातायात प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान की स्थापना के लिए प्रक्रिया शुरू की जाए। प्रस्तुतिकरण के दौरान परिवहन, गृह, लोक निर्माण, नगर विकास, चिकित्सा शिक्षा, बेसिक माध्यमिक उच्च शिक्षा, एक्सप्रेस वे प्राधिकरण, एनएचएआई के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सड़क सुरक्षा व सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के संबंध में किए जा रहे प्रयासों और उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी।

निपटाए अपने जरूरी काम 3 दिन के लिए रहेंगे बैंक बंद।

प्रगति बाजपई एंकर MINERVA NEWS LIVE

शुक्रवार के कामकाज के बाद बैंक तीन दिन बंद रहेंगे. इस पूरे महीने में 11 दिन तक बैंक की छुट्टी है. जानिए आने वाले दिनों में कब-कब बैंक बंद रहेंगे और क्यों?
Bank Holidays 2022: अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा बेहद जरूरी काम (Bank Job) है तो उसे आज ही निपटा लें. कल से लेकर तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे. इस शनिवार से बैंकों का तीन दिन का एक लम्बा वीकेंड शुरू होने वाला है. मई के महीने में बैंकों को कुल 11 छुट्टियां मिल रही हैं.

आरबीआई के मुताबिक, भारत के कई हिस्सों में 16 मई को बैंक बंद रहने वाले हैं. इस दिन यानि सोमवार (Monday) को बुध पूर्णिमा के लिए छुट्टी दी गई है. उससे एक दिन पहले रविवार को वैसे ही बैंकों का ऑफ रहता है. रविवार से पहले 14 मई को दूसरा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.

बैंकों में हर रविवार की तो छुट्टी रहती ही है, लेकिन हर शनिवार की छुट्टी नहीं होती है. बैंकों में महीने के पहले और तीसरे शनिवार को काम होता है, वहीं दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

यहं से जारी होता है सर्कुलर

महीने में आने वाली छुट्टियों का ब्यौरा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा हर महीने जारी किया जाता है. मई में पड़ने वाली छुट्टियों को 3 भागों में बांटा गया था. पहला- हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट (Holiday under Negotiable Instruments Act), दूसरा- हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट एंड रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलीडे (Holiday under Negotiable Instruments Act and Real Time Gross Settlement Holiday), और तीसरा- बैंक के अकाउंट्स क्लोजिंग (Banks' Closing of Accounts) के लिये रखा गया है.

11 छुट्टियों का पूरा ब्यौरा

इस महीने हॉलीडे अंडर नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत चार छुट्टियां दी गई हैं. कुल 11 छुट्टियों में से पांच छुट्टियों का इस्तेमाल किया जा चुका है. इनमें एक मई (रविवार), 2 मई (ईद-उल-फित्र), 3 मई (भगवान श्री परशुराम जयंती/रमजान-ईद (ईद उल फित्र)/बसवा जयंती/अक्षय तृतीया), 8 मई (रविवार), और नौ मई (रविंद्रनाथ टैगोर जयंती). अब रविवारों को मिला लें तो कुल 6 छुट्टियां और हैं.

14 से 16 मई तक 3 की लगातार छुट्टियों के बाद 22 मई को रविवार है. उसके बाद 28 और 29 की क्रमश: चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी है.

Thursday 12 May 2022

वाटर पार्क में हुआ भयंकर हादसा वाटर स्टाइल टूटने से 30 फीट नीचे गिरे आके लोग।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक 

खौफनाक फुटेज में एक सर्पिल संलग्न ट्यूब स्लाइड के एक हिस्से को ढहते हुए देखा जा सकता है स्लाइड के अंदर फंसे 16 लोगों में से आठ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया प्रशासन ने पार्क प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है
इंडोनेशियाः इंडोनेशिया के केंजेरन पार्क में कैमरे में एक भयानक मंजर कैद हुआ है, जहां एक विशाल वाटर स्लाइड बीच से ही टूट गया जिसके बाद उसमें मौजूद लोग 30 फीट नीचे जमीन पर आ गिरे।
ये भयानक मंजर देख वहां आस-पास मौजूद लोग दंग रह गए। रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 7 मई को घटित हुई है। हालांकि इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
खौफनाक फुटेज में एक सर्पिल संलग्न ट्यूब स्लाइड के एक हिस्से को ढहते हुए देखा जा सकता है। स्लाइड में मौजूद तैराक कंक्रीट के फर्श पर गिरते ही चिल्लाते हुए दिखाई देते हैं। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, स्लाइड के अंदर फंसे 16 लोगों में से आठ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उनमें से तीन की हड्डियां टूट गईं। इस घटना पर सुराबाया शहर में स्थित वाटर पार्क ने कथित तौर पर कहा कि दुर्घटना इसलिए हुई क्योंकि स्लाइट समय के साथ खराब हो गई थी और कमजोर हो गई थी।
अधिकारियों ने यह भी स्वीकार किया कि घटना के समय स्लाइड में ज्यादा लोग मौजूद थे। वह "ओवरलोड" थी। वाटर पार्क प्रबंधन ने बताया कि सबसे हालिया रखरखाव जांच नौ महीने से अधिक समय पहले हुई थी। इस घटना के बाद सुराबाया शहर के उप महापौर, अर्मुजी ने भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हों इसके लिए क्षेत्र के अन्य मनोरंजन पार्कों के तत्काल निरीक्षण के आदेश दे दिए हैं।
मीडिया आउटलेट के अनुसार, डिप्टी मेयर ने मनोरंजन पार्कों के मालिकों को जिम्मेदारी लेने और अपने आगंतुकों की भलाई की रक्षा के लिए आवश्यक सुरक्षा उपायों का पालन करने को कहा है। डेली स्टार ने बताया कि मेयर एरी काह्यादी ने कहा, जब तक ठीक नहीं हो जाते, घायलों के उपचार का पूरा खर्च उठाया जाएगा।
इसके अलावा, श्री काह्यादी ने यह भी कहा कि दुर्घटना के लिए पार्क का प्रबंधन जिम्मेदार है। इसलिए जितने भी घायल हैं, जब तक ठीक नहीं हो जाते, इलाज के खर्च का वहन पार्क प्रबंधन करेगा। यहां तक ​​कि उन्होंने पार्क के प्रबंधन से और स्पष्टीकरण की मांग की और स्लाइड गिरने के कारणों की पुलिस जांच का आदेश दिया।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...