Friday, 13 May 2022

भूमि माफियाओं के हौसले बुलंद नही है यूपी सरकार के बाबा के बुलडोजर का डर।

भूमि माफियाओं के हौसले बुलंद नही है यूपी सरकार के बाबा के बुलडोजर का डर।


प्रिंस गुप्ता प्रदेश कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश


मोहम्मदी:- जी हाँ हम बात कर रहे हैं लखीमपुर खीरी की मोहम्मदी तहसील के नगर मोहम्मदी में स्थित मोहल्ला शुक्लापुर में मोहम्मदी पुवायां मार्ग पर 413 नम्बर की जमीन की जो कि चार एकड़ की खलियान की भूमि है। उसी 4 एकड़ की भूमि में बरगद का वृक्ष लगा हुआ है जिसकी पूजा वट अमावस्या के दिन महिलाएं प्रत्येक वर्ष करती है। लेकिन पूरी 4 एकड़ की भूमि पर अवैध कब्जा मकान और दुकानें बन गई है।

अब तो वट पूजा के लिए बरगद तक जाने वाले रास्ते को वहाँ के लोगो ने बंद कर दिया है। आखिर इस वर्ष महिलाएं कहाँ और कैसे करेगी वट अमावस्या पर पूजा और कब हटेगा 413 नम्बर खलियान की भूमि से अवैध कब्जा जबकि पूरे तहसील में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। अखबारों में भी निकलता है उपजिलाधिकारी मोहम्मदी इसको अपनी  फेशबुक से पोस्ट भी करते हैं। अब देखना ये है कि मोहम्मदी उपजिलाधिकारी की नजर मोहम्मदी पुवायां रोड स्थित 413 नम्बर की खलियान की जमीन जो कि अवैध कब्जा है इस पर कब पड़ती हैं।

और मोहम्मदी जनप्रतिनिधियों की नजर कब पड़ेगी इस पर ये भी देखना है 

और अपील है वट वृक्ष तक जाने वाले तीनो रास्तो को जल्द से जल्द खुलवाए।

No comments:

Post a Comment

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत

अहमदाबाद विमान हादसे में बचा एक यात्री, अस्पताल में चल रहा इलाज; 241 की मौत डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार को अहमदाबाद में एअर...