Friday 29 April 2022

*कृष्णा महाविद्यालय मोहम्मदी में कल टेबलेट व स्माटफोन का वितरण किया गया*प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

*कृष्णा महाविद्यालय मोहम्मदी में कल टेबलेट व स्माटफोन का वितरण किया गया*
प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE
स्थानीय संस्था कृष्णा महाविद्यालय मोहम्मदी में आज टेबलेट/स्मार्टफोन का वितरण मैं क्षेत्रीय सांसद रेखा अरुण वर्मा जी व क्षेत्रीय विधायक श्री लोकेंद्र प्रताप सिंह जी एसडीएम पंकज श्रीवास्तव जी व तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह जी के द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें कृष्णा महाविद्यालय के संस्थापक डॉक्टर कमलेश कुमार दीक्षित जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का बैच अलंकरण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया कृष्णा महाविद्यालय के 212 स्मार्टफोन व डीएस महिला महाविद्यालय रायपुर खुर्द के 74 स्मार्टफोन और गन्ना किसान महाविद्यालय के 23 टेबलेट व 124 स्मार्टफोन का वितरण सांसद महोदय व विधायक जी के द्वारा किया गया। आदरणीय विधायक जी स्मार्टफोन और टेबलेट की उपयोगिता के बारे में और शासन की नीतियों के विषय में बच्चों को बताया सांसद मैडम ने छात्राओं की अधिक संख्या देखते हुए प्रसन्नता स्वरूप छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया वह अपने उद्बोधन मैं यह भी कहा कि हम घरेलू महिला होकर इतनी ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं तो आप सभी छात्राएं भी बहुत ऊंचाई तक पहुंचेंगे और अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे अंत में एसडीएम महोदय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बच्चों को आशीर्वाद दिया और इसी के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सद्दाम सर के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में श्री सुशील कुमार त्रिवेदी जी, श्री लाल बहादुर शास्त्री जी, आलोक वर्मा जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख आशीष रस्तोगी जी, जिला पंचायत सदस्य राजीव सिंह जी, गन्ना किसान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार मिश्रा जी  डीएस  महिला महाविद्यालय के प्रबंधक आदरणीय श्री अवधेश कुमार यादव जी सांसद पुत्र अनिमेष पटेल जी और कृष्णा महाविद्यालय के सभी शिक्षक गण और अभिभावक बंधु मौजूद रहे

*गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डिग्री कालेज इटारा मैगलगंज मे स्मार्ट फोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया*गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली

*गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डिग्री कालेज इटारा मैगलगंज मे  स्मार्ट फोन एवं टेबलेट का वितरण किया गया*

गुफरान खान तहसील रिपोर्टर मितौली

मैगलगंज खीरी। मैगलगंज क्षेत्र के गुरुनानक देव एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डिग्री कालेज में एसडीएम मितौली ने छात्र छात्राओं को स्मार्ट फोन और टेबलेट वितरित किये। उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार निर्वाचित होने के बाद योगी सरकार अपने वादों को पूरा करने में जुट गई है। ऐसे में 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अप्रैल 2022 से सूबे के करीब दो करोड़ युवाओं के लिए शुरू की गई फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन योजना पुन: शुरू की गई है। छात्र -छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से चलाए जा रहे हैं डी.जी .शक्ति मिशन के तहत डिग्री कालेज में छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन व टेबलेट का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस डी एम मितौली ,भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर "पग्गु"  उपस्थित रहे इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक ने कहा कि स्मार्टफोन से छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में सहूलियत व तकनीकी विकास होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और 
अभिभावक बंधु मौजूद रहे। स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे ।

*रमजान के चौथे जुमे अलविदा पर मस्जिदों मे उमडे नमाजी, अधिक सेअधिक गरीब मुफलिसों को दे जकात का पैसा*गुफरान खान तहसील रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE

*रमजान के चौथे जुमे अलविदा पर मस्जिदों मे उमडे नमाजी, अधिक सेअधिक गरीब मुफलिसों को दे जकात का पैसा*

गुफरान खान तहसील रिपोर्टर MINERVA NEWS LIVE
मैगलगंज-खीरी रमजान मुबारक के 27 वे रोजे पर चौथा जुमा यानी कि अलविदा  जुमा की नमाज पढ़ने के लिए बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में पहुंचे और नमाज पढ़ी बाद नमाज अल्लाह ताला से अमन-चैन एव  भाईचारे की दुआएं मांगी उधर मस्जिदो के पेश इमामो ने जहां रोजों की फजीलत बयान की वही गरीब एव मुफलिसो को अधिक से अधिक जकात दिए जाने की बात कही अलविदा जुमा की नमाज शांति पूर्वक ढंग से पढ़ी गयी। मुस्लिम समुदाय मे शुक्रवार यानी जुमा का दिन बड़ा महत्व है यह शुक्रवार जब माह रमजान का होता है तो इसकी महत्वता और बढ़ जाती है इस बार रमजान माह के 28 वे  रोजे पर चौथा शुक्रवार पड़ा शुक्रवार को जुम्मा की नमाज पढ़ने के लिए लोगों ने सुबह से तैयारी शुरू की और नहा धोकर ही घर से काम पर निकले जुमे के वक्त कि जैसे ही मस्जिदों में अजान पुकारी गई तेज धूप में रोजेदारों ने
 नमाज पढ़ने के लिए पूरे उत्साह के साथ मस्जिदों में पहुंचे और नमाज अदा की। स्थित कोतवाली मैगलगंज जामा मस्जिद औरंगाबाद रोड मोहम्मदिया मस्जिद छप्पर वाली चौघड़िया रोड नई बस्ती खखरा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाजी से भरी रही बाद नमाज नमाजियों ने अल्लाह ताला से हाथ उठाकर अमन चैन की दुआएं मांगी पूर्व मस्जिदों के  पेश इमामो ने कहा कि रमजान माह बेहद मुकद्दस महीना है इस महीने में रोजेदारों के सब्र का इम्तिहान होता है इमामो ने कहा दूसरा असरा समाप्त हो रहा है कल आज से आखरी असरा शुरू होगा उन्होंने रोजेदारों का आह्वान किया कि अधिक से अधिक अल्लाह ताला से दुआएं मांगे और गरीब मोहताज ओं की मदद करें अपने माल की जकात सही व्यक्ति को सही समय पर पहुंचा दें जिससे वह भी इसका इस्तेमाल कर सके वहीं दूसरी तरफ नमाज  समाप्त होने के बाद घर-घर महिलाओं द्वारा रोजा इफ्तार की तैयारियां की जाने लगी  इफ्तार के लिए तरह-तरह के पकवान बनाए गए घरों मैं रोजेदारों के अलावा मस्जिद में पहुंचने वाले रोजेदार के लिए भी इफतार की तैयारी की गई जिससे रोजा खोलने के पहले ही मस्जिदों में भेजा गया सही समय सभी रोजेदारों ने रोजा खोला।
जमा मस्जिद में ईद की नमाज का वक़्त सुबह 7:30छपपर बाली मस्जिद सुबह 7 बजे  बताया गया
इस मौके पर मैगलगंज की पुलिस बल मौजूद रहा

लखीमपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण गई जानप्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

लखीमपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर की लापरवाही के कारण गई जान

प्रिंस गुप्ता जिला ब्यूरो खीरी MINERVA NEWS LIVE

जिला अस्पताल में नवनिर्मित डायलिसिस सेंटर में बिना डॉक्टर के स्टाफ ने डायलिसिस कर दी लापरवाही से डायलिसिस करवाने आए शिव कॉलोनी निवासी ओमेंद्र की इमरजेंसी वार्ड में ही जान चली गई इस पर मरीज के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया अस्पताल में पी पी मॉडल पर डायलिसिस का निर्माण किया गया है 11 अप्रैल 2022 को खीरीसांसद व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी जी ने इस डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया था उस समय यहां पर उच्च स्तर की सुविधाएं मिलने का दावा किया गया था केंद्र से गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष के अलावा टेक्निकल स्टाफ राजेश्वर भारतीय और ओम शर्मा को अटैच किया गया था दावा है केंद्र खुलने के बाद से अब तक गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष यहां नहीं आये बीते 17 दिनों में यहां पर 45 मरीजों की डायलिसिस हो चुकी है और सबसे बड़ी बात यह है कि सारी की सारी डायलिसिस गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष की अनुपस्थिति में हुई है CMM मदनलाल ने बताया कि गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष के ना आने तक डायलिसिस केंद्र को बंद करने के आदेश दिए गए हैं

लखीमपुर जनपद के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र मैं भयंकर सड़क हादसा बस ने मारी स्कूली बच्चे को टक्कर मौके पर हुई मौत।। गुफरान खान रिपोर्टर मितौली तहसील MINERVA NEWS LIVE

लखीमपुर जनपद के मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र मैं भयंकर सड़क हादसा बस ने मारी स्कूली बच्चे को टक्कर मौके पर हुई मौत।

गुफरान खान रिपोर्टर मितौली तहसील MINERVA NEWS LIVE 
मैगलगंज कोतवाली क्षेत्र चपरताल बाबे के स्कूल में पढता था छात्र छुट्टी होने के बाद साइकिल सें अपनें घर के लिए जा रहा था तभी पूरब सें रोडवेज  आ रही थी उसनें जबरदस्त टक्कर मार दी बस की टक्कर लगते ही उस कि मौके पर ही मौत  हो गई रोडवेज बस को  चौकि जहानीखेडा पुलिस ने पकड लिया छात्र का नाम है जगमीत सिहं है जो कक्षा 9 में पढ़ता था बाबे के स्कूल सें साइकिल से घर के लिए जा रहा था सामनें सें रोडवेज ने टक्कर मारी टक्कर मारनें के बाद मौके पर मौत हो  गई कोतवाली मैगलगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई रोडवेज बस कों जहानीखेड़ा पुलिस ने पकड़ लिया है।

Monday 18 April 2022

उत्तराखंड के पहाड़ों पर चारों तरफ जंगल में लगी आग, पर्यटकों को ही रही असुविधा।। उत्कर्ष शुक्ला संपादक/संस्थापक

उत्तराखंड के पहाड़ों पर चारों तरफ जंगल में लगी आग, पर्यटकों को ही रही असुविधा।

उत्कर्ष शुक्ला संपादक/संस्थापक


पहाड़ों में कभी आपदा, कभी जंगलों की आग से पर्यटन व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप था. अब तेजी से बढ़ रहा था तो वन विभाग की लापरवाही से पर्यटक डर रहे हैं. अल्मोड़ा. उत्तराखंड के पहाड़ में चारों तरफ जंगलों की आग लगने से धुंध ही धुंध है, जिससे पहाड़ में आकर पर्यटकों को हिमालय के दर्शन नहीं हो पा रहे है. पिछले 2 साल के कोरोना काल के बाद पर्यटकों का रुख पहाड़ की तरफ बढ़ा है. अगर जल्दी ही आग पर काबू नहीं पाया गया तो पर्यटकों की संख्या में कमी हो सकती है. गर्मियों में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक पहाड़ों का रुख करते हैं, जिससे पर्यटन से जुडें लोगों को रोजगार मिलता है. लेकिन इस बार अप्रैल माह में ही सैकड़ों किलोमीटर जंगल जलकर स्वाहा हो गए हैं. पिछले सप्ताह 4 दिनों की छुट्टी से पहाड़ों में होटल पूरी तरह से पैंक हो गए थे, लेकिन जंगलों की आग होटलों तक पहुंचने का खतरा बढ़ रहा है, जिससे पर्यटक भी चितिंत हैं. होटल व्यवसायी राजेश बिष्ट का कहना है कि जंगलों की आग को बुझाने के लिए वन विभाग को अपने प्रयास तेज करने चाहिए. जंगलों की आग एक आपदा है, इसके लिए राज्य की सरकार और प्रशासन भी मदद करें, जिससे जंगलों को बचाया जा सकता है. पर्यटकों को भी राज्य के जंगलों की आग की सूचना जा रही है, जिससे लोग पहाड़ों पर कम आना चाह रहे हैं. वहीं पर्यटक मीनाक्षी का कहना है कि वह अल्मोड़ा कौसानी से हिमालय के दर्शन के लिए पहाड़ में अपने दोस्तों के साथ दिल्ली से घूमने आई थी, लेकिन चारों तरफ धुध से हिमालय के दर्शन नहीं हुए, जिससे निराशा हाथ लगी है. उधर वन विभाग के डीएफओ दीप चन्द्र पंत का कहना है कि लगातार आग बुझाने में लगे हैं, इतना ही नहीं जनप्रतिनिधियों के सहयोग की बात ही विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. हाड़ों में कभी आपदा, कभी जंगलों की आग से पर्यटन व्यवसायियों को भारी नुकसान हो रहा है. सरकारों को पर ऐसी नीति बनानी चाहिए कि पहाड़ों में अधिक से अधिक पर्यटक आ सके. पिछले दो सालों से कोरोना के कारण पर्यटन व्यवसाय पूरी तरह से ठप था. अब तेजी से बढ़ रहा था तो वन विभाग की लापरवाही से पर्यटक डर रहे हैं. अब तो बस इंद्र देव के मेहरबान होने की ही उम्मीद है, तभी जंगलों की आग पूरी तरह से बुझ पाएगी.

Sunday 17 April 2022

पति की मौत के बाद प्यार चढ़ा परवान, 6 मासूमों को छोड़कर प्रेमी संग भागी माँ, अनाथ हुए 6 मासूम बच्चे।। उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक

पति की मौत के बाद प्यार चढ़ा परवान, 6 मासूमों को छोड़कर प्रेमी संग भागी माँ, अनाथ हुए 6 मासूम बच्चे।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक


मध्यप्रदेश के एक जिले में मासूमों को अनाथ करके भाग गई है माँ कहते हैं कि प्यार…कभी भी, किसी से भी हो सकता है और जब प्यार परवान चढ़ता है तो लोगों को अंधा कर देता है, प्यार में खोये हुए व्यक्ति को आगे- पीछे कुछ दिखाई नहीं देता,सब भूलकर उसे बस अपने प्यार के अलावा सब भूल जाता है, चाहे माँ के सबसे प्यारे अपने मासूम ही क्यों ना हो, ऐसा ही एक मामला एमपी के विदिशा जिले के शमशाबाद इलाके के बाढ़ेर गाँव से सामने आया है, जहाँ गाँव की निवासी रानी अहिरवार 30 वर्षीय विधवा निर्दयी महिला अपने 6 मासूम बच्चों को रोता-बिलखता एवं बीमार घर में छोड़कर गैर मर्द के साथ भागकर अपने प्यार को अपना लिया है और मासूमों को अनाथ करके भाग गई है, जिससे उन मासूमों का अब कोई और सहारा नहीं है,

अब मासूमों द्वारा शमशाबाद पुलिस थाना पहुँचकर महिला की गुम होने की रिपोर्ट लिखवाकर पुलिस से माँ को खोजने की मांग की है साथ ही महिला की ननद ने पुलिस से महिला के खाते में होल्ड लगवाने की मांग की है, महिला की ननद का कहना है कि मेरे भाई की पानी की टंकी से गिरकर मौत हो गई थी,उसका अब 15 लाख रुपये मुआवजा मिलने वाला है तो हमारी भाभी पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ अपने 6 मासूम बच्चों को छोड़कर भाग गई है अब उसे मुआवजा मिलने वाला है ,हम उसके खाते पर होल्ड लगवाना चाहते हैं ताकि इन बच्चों को पैसा मिल सके जो इनके काम आ सके।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...