प्रिंस गुप्ता मोहम्मदी तहसील क्राइम रिपोर्टर
Monday, 28 February 2022
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव गारवपुर में 3 दिन से लापता थी18 वर्षीय किशोरी।प्रिंस गुप्ता मोहम्मदी तहसील क्राइम रिपोर्टर
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव गारवपुर में 3 दिन से लापता थी18 वर्षीय किशोरी।
पीलीभीत की बिटिया ने बनाई शिवरात्रि पर सुंदर शिव पार्वती की तस्वीर।प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर उत्तर प्रदेश
पीलीभीत की बिटिया ने बनाई शिवरात्रि पर सुंदर शिव पार्वती की तस्वीर।
प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर उत्तर प्रदेश
पीलीभीत के नई बस्ती मोहल्ले के निवासी कपिल तिवारी की बेटी सगुन तिवारी ने बनाई शिवरात्रि के अवसर पर सुंदर शिव पार्वती की तस्वीर।
Thursday, 17 February 2022
चुनावी माहौल की गरमा गरमी में 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोहम्मदी रामलीला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
चुनावी माहौल की गरमा गरमी में 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोहम्मदी रामलीला ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
मोहम्मदी खीरी विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव में गर्मी बढ़ती जा रही है सभी राजनीतिक दल अपना अपना पूरा जोर लगा रहे हैं इसी परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 20 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे स्थानीय रामलीला मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जनसभा को लेकर भाजपाइयों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है
यह जानकारी ज्योतिर्मय बरतरिया जिला महामंत्री भाजपा खीरी ने दी
Monday, 14 February 2022
केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह जी 17 फरवरी को मोहम्मदी में एक विशाल जन सभा को सम्बोधित करेगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह जी 17 फरवरी को मोहम्मदी में एक विशाल जन सभा को सम्बोधित करेगे।
मोहम्मदी खीरी विधानसभा चुनाव में जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे वैसे चुनाव में गर्मी बढ़ती जा रही है सभी राजनीतिक दल अपना अपना पूरा जोर लगा रहे हैं इसी परिपेक्ष में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे स्थानीय रामलीला मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री की जनसभा को लेकर भाजपाइयों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है
यह जानकारी ज्योतिर्मय बरतरिया जिला महामंत्री भाजपा खीरी ने दी
Sunday, 30 January 2022
बकरी ने दिया इंसान जैसी शक्ल के बच्चे को जन्म, कुछ देर बाद तोड़ दिया दम।उत्कर्ष शुक्ला सम्पादक/संस्थापक
बकरी ने दिया इंसान जैसी शक्ल के बच्चे को जन्म, कुछ देर बाद तोड़ दिया दम।
उत्कर्ष शुक्ला सम्पादक/संस्थापक
बकरी ने इंसानी शरीर जैसे बच्चे को जन्म दिया तो लोग इसे देखकर चौंक उठे. पूरा चेहरा किसी शिशु की तरह ही था और बच्चे की पूंछ भी नहीं थी. खबर फैलते ही गांव के लोग इसे देखने जमा हो गए थे. यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
यह चौंका देने वाली घटना असम के कछार जिले की धौलाई विधानसभा इलाके के गंगा नगर गांव की है. यहां एक पालतू बकरी ने इंसान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया था. इस बच्चे के दो पैरों और कानों के अलावा बाकी पूरा शरीर इंसानी बच्चों जैसा था. हालांकि, बच्चे ने जन्म के आधे घंटे बाद ही दम तोड़ दिया.
यह चौंका देने वाली घटना असम के कछार जिले की धौलाई विधानसभा इलाके के गंगा नगर गांव की है. यहां एक पालतू बकरी ने इंसान जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया था. इस बच्चे के दो पैरों और कानों के अलावा बाकी पूरा शरीर इंसानी बच्चों जैसा था. हालांकि, बच्चे ने जन्म के आधे घंटे बाद ही दम तोड़ दिया.
पशुपालक ने बताया कि सोमवार को उनकी बकरी ने इंसानी शरीर जैसे बच्चे को जन्म दिया तो वे इसे देखकर चौंक उठे. पूरा चेहरा किसी शिशु की तरह ही था और बच्चे की पूंछ भी नहीं थी. खबर फैलते ही गांव के लोग इसे देखने जमा हो गए थे. यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
तस्वीरों से देखा जा सकता है कि बकरी ने अविकसित जीव को जन्म दिया है और उसकी शक्त हूबहू इंसानों से मिलती जुलती दिखाई पड़ रही है. काली बकरी के पेट से भूरे रंग के शिशु समान बच्चे के पैदा होने पर गांववालों ने यह मान लिया था कि उनके किसी के पूर्वज ने जन्म लिया है. लेकिन, बच्चा ज्यादा देर जीवित नहीं रह पाया. इसके बाद गांववालों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार उसको दफनविधि की.
Sunday, 23 January 2022
संचालन समिति की बैठक के बाद भाजपाइयों ने किया डोर टू डोर संपर्क अभियान का शुभारंभ।MINERVA NEWS LIVE
संचालन समिति की बैठक के बाद भाजपाइयों ने किया डोर टू डोर संपर्क अभियान का शुभारंभ।
MINERVA NEWS LIVE
मोहम्मदी खीरी भाजपा चुनाव संचालन समिति की बैठक राजापुर वैनी में संपन्न हुई संचालन समिति की बैठक के बाद डोर टू डोर संपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया संचालन समिति की बैठक में विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह विधानसभा प्रभारी राहुल जायसवाल जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी मौजूद रहे
संचालन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी राहुल जायसवाल ने कहा कि आज से चुनाव में ठीक एक महीना बचा है संचालन समिति का दायित्व बहुत महत्वपूर्ण है सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घर का दरवाजा चुनाव तक दो से तीन बार खटखटाना है उन्होंने कहा कि संचालन समिति के लोग हर समय एक दूसरे से संपर्क में रहें और विधानसभा विजय के लिए बनाई गई रणनीति के अनुसार सभी कार्यों को निष्पादित करें विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि आप लोग अपना यह एक माह का समय हमें दे दें अगले 5 वर्ष पिछली बार की तरह मेरा हर क्षण आपके लिए होगा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के 5 वर्ष पिछली सारी सरकारों द्वारा किए गए कार्यों पर भारी है इसलिए आप लोग सरकार के कार्य लेकर लोगों के बीच जाएं और भारी बहुमत से एक बार पुनः विधानसभा सीट भाजपा की झोली में डालने का कार्य करें बैठक में जिला कोषाध्यक्ष अखिलेश त्रिवेदी नगर मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता बरबर मण्डल अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष मुकेश पांडे सहित संचालन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे बैठक के बाद राजापुर बेनी में डोर टू डोर संपर्क अभियान का शुभारंभ हुआ जिसमें प्रत्येक घर पर जाकर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई
Sunday, 16 January 2022
*नाम तो सुना ही होगा शिवम राठौर लेकिन सिर्फ नाम ही नहीं शिवम राठौर मोहम्मदी क्षेत्र में एक इंसान के रुप में फरिश्ता है**उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE*
*नाम तो सुना ही होगा शिवम राठौर लेकिन सिर्फ नाम ही नहीं शिवम राठौर मोहम्मदी क्षेत्र में एक इंसान के रुप में फरिश्ता है*
*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE*
पेशे से एक पत्रकार मोहम्मदी सहित तहसील के गावों तक एक अलग पहचान रखने बाले समाजसेवी शिवम राठौर सिर्फ पत्रकार ही नहीं एक बेहतरीन और नेकदिल समाजसेवी भी है जो किसी पहचान और शोहरत के मोहताज नहीं है जो साल सभी दिन चौबीस घंटे जनता की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं ऐसे ही आज एक वाक्या सामने आया एक महिला मंदबुद्धि जो दो अपने मासूम नौनिहालों के कडाके की ठंड मे जमीन पर लिए बैठी थी वो मासूम नौनिहाल कपड़े नहीं पहने थे कडाके की ठंड से काप रहे थे लेकिन आने वाले आ रहे थे और जाने बाले जा रहे थे किसी ने उस मंदबुद्धि औरत का हाल भी नहीं पुछा कि यहाँ कैसे बैठी है इस मासूमो को लिए कडाके की ठंड में तभी किसी एक रहमदिल रहगीर मुसाफिर की नजर उस मंदबुद्धि और पर पड गई उस मुसाफिर ने समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर को दूरभाष से जानकारी दी लेकिन शिवम राठौर ने देर ना लगाते हूए वो बेचारी उस मंदबुद्धि औरत और मासूम नौनिहाल बच्चों के पास पहुचे पहुचने के बाद शिवम राठौर अपने को रोक ना सके तत्काल में शिवम राठौर उस महिला और दोनों बच्चों को मां जानकी रसोई लेकर आये उन सभी को पर पेट भोजन करया मासूम की ठंड में हालत देख शिवम राठौर ने बच्चों के लिए तत्काल प्रभाव से गर्म कपड़े टोपा मोजा जुते अपने पैसों से दिये और साथ ही पुलिस को सुचित कर अपने नीजी वाहन से उस महिला और बच्चों को मोहम्मदी से 21 किमी की दूरी पर उस महिला और बच्चों को घर छोड़कर आये जिससे इस नेक काम को देखकर काफी लोग समाजसेवी शिवम राठौर की सराहना कर रहे है और इतना ही नहीं किसी भी प्रकार का कोई एक्सीडेंट या अन्य कोई घटना हो तो सबसे पहले माँ जानकी एम्बुलेंस लिए अपने काम को अंजाम देते समाजसेवी शिवम राठौर ही मौका स्थल पर मिलेगे
Subscribe to:
Comments (Atom)
बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज
*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज *बरवर खीरी। नगर के ...
-
मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी खीरी नगर के शाहजहांपुर रोड जिओ पम्प के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत एक घायल जि...
-
सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वाली लूबीना जिआ को पुलिस ने गिरफ्तार किया शाहजहांपुर।व्यापारी लूबीना जिआ ने सोशल मीडिया ...
-
मेरा नाम गीता शुक्ला है मैं प्रयागराज की रहने वाली हूं मेरे पिताजी का नाम कमलाकर प्रसाद शुक्ला है जो कि सीआरपीएफ में( SI) के पद पर तैनाद है ...