Sunday, 16 January 2022

*नाम तो सुना ही होगा शिवम राठौर लेकिन सिर्फ नाम ही नहीं शिवम राठौर मोहम्मदी क्षेत्र में एक इंसान के रुप में फरिश्ता है**उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE*

*नाम तो सुना ही होगा शिवम राठौर लेकिन सिर्फ नाम ही नहीं शिवम राठौर मोहम्मदी क्षेत्र में एक इंसान के रुप में फरिश्ता है*

*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक / संपादक MINERVA NEWS LIVE*
पेशे से एक पत्रकार मोहम्मदी सहित तहसील के गावों तक एक अलग पहचान रखने बाले समाजसेवी शिवम राठौर सिर्फ पत्रकार ही नहीं एक बेहतरीन और नेकदिल समाजसेवी भी है जो किसी पहचान और शोहरत के मोहताज नहीं है जो साल सभी दिन चौबीस घंटे जनता की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं ऐसे ही आज एक वाक्या सामने आया एक महिला मंदबुद्धि जो दो अपने मासूम नौनिहालों के कडाके की ठंड मे जमीन पर लिए बैठी थी वो मासूम नौनिहाल कपड़े नहीं पहने थे कडाके की ठंड से काप रहे थे लेकिन आने वाले आ रहे थे और जाने बाले जा रहे थे किसी ने उस मंदबुद्धि औरत का हाल भी नहीं पुछा कि यहाँ कैसे बैठी है इस मासूमो को लिए कडाके की ठंड में तभी किसी एक रहमदिल रहगीर  मुसाफिर की नजर उस मंदबुद्धि और पर पड गई उस मुसाफिर ने समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर को दूरभाष से जानकारी दी लेकिन शिवम राठौर ने देर ना लगाते हूए वो बेचारी उस मंदबुद्धि औरत और मासूम नौनिहाल बच्चों के पास पहुचे पहुचने के बाद शिवम राठौर अपने को रोक ना सके तत्काल में शिवम राठौर उस महिला और दोनों बच्चों को मां जानकी रसोई लेकर आये उन सभी को पर पेट भोजन करया मासूम की ठंड में हालत देख शिवम राठौर ने बच्चों के लिए तत्काल प्रभाव से गर्म कपड़े टोपा मोजा जुते अपने पैसों से दिये और साथ ही पुलिस को सुचित कर अपने नीजी वाहन से उस महिला और बच्चों को मोहम्मदी से 21 किमी की दूरी पर उस महिला और बच्चों को घर छोड़कर आये जिससे इस नेक काम को देखकर काफी लोग समाजसेवी शिवम राठौर की सराहना कर रहे है और इतना ही नहीं किसी भी प्रकार का कोई एक्सीडेंट या अन्य कोई घटना हो तो सबसे पहले माँ जानकी एम्बुलेंस लिए अपने काम को अंजाम देते समाजसेवी शिवम राठौर ही मौका स्थल पर मिलेगे

No comments:

Post a Comment

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...