Monday 15 November 2021

*डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान**गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*

*डीसीएम श्रीराम लिमिटेड ने चलाया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान*

*गुफरान खान तहसील संवाददाता मितौली खीरी*

*अजबापुर मैगलगंज खीरी*

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड की अजबापुर इकाई में सड़क सुरक्षा  जागरूकता अभियान चलाया जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए गन्ना किसानों द्वारा लाई जा रही ट्राली एवं ट्रकों पर लाल, सफेद और पीले रंग के रिफ्लेक्टर लगाए गये। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  रमेश चौबे (ए आर टी ओ - लखीमपुर खीरी) ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई।

*अभी तक की कुछ और खास बड़ी खबरें MINERVA NEWS LIVE पर पढ़े।*

*अभी तक की कुछ और खास बड़ी खबरें MINERVA NEWS LIVE पर पढ़े।*


- *प्रियंका गांधी को तेज वायरल बुखार* आज मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में नही पहुंचेंगी। सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व अन्य नेता संबोधित करेंगे।

- *लखनऊ: गायों के सेवा के लिए बनेगा कॉल सेंटर* यह सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी, लखनऊ में एक कॉल सेन्टर बनाया जा रहा है। उनके अनुसार इस सेवा के लिए जो भी कॉल करेगा उसके पास 15 से 20 मिनट में एंबुलेंस पहुंच जाएगी।

- *दिल्ली: संसद की स्थायी समिति की क्रिप्टोकरेंसी पर अहम बैठक* संसद की स्थायी समिति की दोपहर 3 बजे अहम बैठक। क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े इंडस्ट्री प्लेयर्स को बातचीत के लिए बुलाया। बैठक में क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े सभी अहम मसलों चर्चा होगी।

- *लखनऊ: जल निगम भर्ती घोटाला* सीबीआई स्पेशल कोर्ट में पेश हुए आज़म खान। कोर्ट ने आज़म खान को दी चार्जशीट की कॉपी। जालसाज़ी, आपराधिक साज़िश की धाराओं में दाखिल हुई थी चार्जशीट। आज़म खान के खिलाफ दाख़िल हुई थी चार्जशीट। चार्जशीट पर संज्ञान ले चुकी है कोर्ट। आज सीतापुर जेल से लखनऊ कोर्ट आए थे आज़म खान। मामले की अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। सपा सरकार में जल निगम में 122 सहायक अभियंता, 853 अवर अभियंता, 335 लिपिक, 32 आशुलिपिकों की भर्ती में घोटाले का है मामला। योगी सरकार ने एसआईटी ने करवाई थी घोटाले की जांच। जांच रिपोर्ट के आधार पर आज़म खान पर दर्ज हुई थी एफआईआर। जल निगम भर्ती घोटाले मामले में आज से आज़म खान का ट्रायल शुरू। आगे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही होगी पेशी। कोर्ट में नही होना होगा आजम को पेश। सारे दस्तावेज़ भी आज सीबीआई की एन्टी करप्शन कोर्ट में किये गए पेश।

- *लखीमपुर हिंसा पर SC में सुनवाई* सुप्रीम कोर्ट ने कह- "हमें तय करने में 1 दिन का समय लगेगा। हमें जिनको नियुक्त करना है, उनसे पहले बात करनी होगी। बुधवार को मामला फिर लगाएंगे। जांच टीम मजबूत करना ज़रूरी। उसमें कुछ ऐसे IPS हों जो UP कैडर के हों पर मूल रूप से वहां के न हों। कल शाम तक नाम सुझाएं। बुधवार को हम इस पर भी आदेश देंगे।

- *महाराष्ट्र: कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में* महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

- *बाँदा: दिनदहाड़े हुई युवक की गोली मार कर हत्या* पुरानी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष ने युवक को उतारा मौत के घाट। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला बाँदा जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का।

- *वाराणसी: NEET सॉल्वर गैंग के मुख्य सदस्य KGMU के अंतिम वर्ष के छात्र मऊ निवासी ओसामा शाहिद के जेल से बेल पर छूटने का प्रायस हुआ विफल* कमिशनरेट पुलिस द्वारा एक और मुक़दमा गैंग के 8 सदस्यों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। झांसी के व्यक्ति के द्वारा अपने बेटे के साथ हुए धोखाधड़ी के मामले में कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। उसके बेटे को एक कोचिंग संस्थान से पढ़ाई करते समय गैंग के द्वारा पैसे लेकर मेडिकल सीट दिलाने का झांसा दिया गया था। PK उर्फ नीलेश है इस गैंग का मास्टर माइंड। इसके खिलाफ NBW कोर्ट के द्वारा पहले से ही जारी किया गया है। सॉल्वर गैंग का जाल उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक एवं त्रिपुरा तक फैला हुआ है। इस अंतर राज्यीय गैंग की कमर तोड़ने का काम वाराणसी पुलिस द्वारा लगातार जारी है। अभी हाल में ही 16 कैंडिडेट्स जो इस गैंग के संपर्क में थे,  को नोटिस जारी कर बयान देने हेतु बुलाया गया है। आज पुनः न्यायलय द्वारा ताज़ा मामले में ओसामा शाहिद न्यायिक रिमांड की मांग विवेचक द्वारा की गई। न्यायलय द्वारा दो व्यक्तियों की तलबी जारी किया। ओसामा शाहिद और विकाश कुमार CJM न्यायलय में तलब- *पुलिस आयुक्त वाराणसी*

- *लखनऊ: इको ग्रीन कंपनी कूड़ा निस्तारण में पूरी तरह फेल, घोटाले की बहुत बड़ी बू आतें हुए* कम्पोस्ट और कोयला बनाने के बजाय रोजाना करीब 600 टन कचरा शहर की सड़कों, खाली प्लॉट और तालाब में सड़ रहा। इको ग्रीन करीब 1600 टन कूड़े में सिर्फ 1000 टन ही प्लांट ले जा रही है, जहां पूरी तरह निस्तारण नहीं होने से वहां कचरा रखने की जगह नहीं बची। प्लांट परिसर में कचरे का पहाड़ खड़ा हो गया। राजधानी में कूड़े के निस्तारण की जिम्मेदारी ईकोग्रीन कम्पनी को दी गई थी। नगर निगम ने इसके लिए मोहान रोड के शिवरी गांव में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया है। प्लांट शुरू होने के साथ नगर निगम ने बड़े-बड़े दावे किए थे। प्लांट में ऑपरेशन शुरू होने के बाद शहर में कहीं कचरा नहीं दिखेगा। कूड़े से खाद, जलाने वाला कोयला बनाया जाएगा। मगर अब उसका पूरा सिस्टम फेल हो गया है। कम्पनी न घर-घर से कूड़ा उठा पा रही है, न निस्तारण कर पा रही है। स्वास्थ्य अधिकारी सुनील रावत के मुताबिक राजधानी में करीब 1600 टन कचरा रोज निकल रहा है, लेकिन इसमें 1000 टन का ही निस्तारण हो रहा। पार्षदों ने शुरू किया इकोग्रीन भगाओ लखनऊ बचाओ अभियान।

- *लखनऊ: यातायात महा नवंबर मे चलाया गया रोड सेफ्टी कैंपियन* जहां पर आने-जाने वाले लोगों को पर्चे बांटकर किया गया जागरूक। ट्रैफिक पुलिस के साथ चौक पुलिस ने भी लोगों को ट्रैफिक के बारे में किया जागरूक। सड़क पर चलने वाले दो पहिया वाहन तीन सवारी बिठाकर चलाने वाले वाहन बिना हेलमेट के चलने वाले लोगों को ट्रैफिक  के नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई। थाना चौक के चरक चौकी के अंतर्गत चलाया जा रहा है यातायात महा नवंबर रोड सेफ्टी कैंपियन।

- *लखनऊ: पारा पुलिस से माँ ने लगाई गुहार, कार्यालय के प्रधान लेखक ने माँ को लगाई फटकार* महिला के शराबी पति ने खुद के बेटे को बेचा, जिन्दा पत्नी को मृत घोषित कर शराबी ने डेढ़ साल के बच्चे को बुद्धेश्वर चौराहे पर एक पान वाले को 25 हजार रुपए में बेचा। ननद से जानकारी मिलने  पर हरियाणा से पारा थाने पहुंची मां ने लाड़ले को दिलाने की पुलिस से लगाई गुहार, दी तहरीर। कार्यालय के प्रधान लेखक  बीरेन्द्र कुमार ने महिला लगाई फटकार, बोले इसमे पुलिस क्या कर सकती है। प्रधान लेखक ने कुरूक्षेत्र हरियाणा में घटना स्थल हरियाणा का होने की बात कहकर पीडित माँ को हरियाणा में तहरीर देने की दी नसीहत, फरियादियों से सौम्य व्यवहार करने की समय- समय पर आलाधिकारी देते रहते है नसीहत। नसीहत के बाद भी विभाग के कर्मियों मे नही हो रहा सुधार।

- *हम चाहते हैं* कि सभी राज्यों की विधानसभा भी अपनी पुरानी बैठकों और रिकॉर्ड का डिजिटलाइजेशन करें और एक प्लेटफॉर्म पर लाएं। हम आने वाले समय में संसद के अंदर 1857 के बाद से सारे रिकॉर्ड का मेटाडेटा डाल रहे हैं। ये हिंदी-अंग्रेजी दोनों वर्जन में उपलब्ध होंगे: *लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला*

*(और खबरों के लिए बने रहे हमरे साथ)* 🙏

Sunday 14 November 2021

कभी भूखे पेट गुजारी थी रात, 10 साल में कॉमेडी क्वीन कैसे बनीं भारती सिंह पढ़िये MINERVA NEWS पर

कभी भूखे पेट गुजारी थी रात, 10 साल में कॉमेडी क्वीन कैसे बनीं भारती सिंह पढ़िये MINERVA NEWS पर

     
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपनी परफॉर्मेंस और जोक्स से न जाने कितने चेहरों पर मुस्कान बिखेरती आई हैं. लेकिन ज्यादा लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि भारती ने अपनी खुद की जिंदगी में कितना संघर्ष किया है और इस मुकाम तक पहुंचने से पहले क्या कुछ झेला है. आइये आपको बताएं भारती सिंह के बारे में:
कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपनी परफॉर्मेंस और जोक्स से न जाने कितने चेहरों पर मुस्कान बिखेरती आई हैं. लेकिन ज्यादा लोग इस बात से वाकिफ नहीं हैं कि भारती ने अपनी खुद की जिंदगी में कितना संघर्ष किया है और इस मुकाम तक पहुंचने से पहले क्या कुछ झेला है. आइइ आपको बताएं भारती सिंह के बारे में:
 भारती का जन्म 3 जुलाई 1984 को हुआ था. वह अमृतसर पंजाब की रहने वाली हैं. उनके पिता नेपाली थे और मां पंजाबी. भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडिन हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. बचपन से दर्द और आंखों में आंसू लेकर बड़ी हुई भारती सिंह आज देशभर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काम करती हैं.
 
एक गरीब घर में जन्मी भारती सिंह अपने परिवार में सबसे छोटी हैं. भारती ने कई शोज में बताया कि जब वो अपनी मां के पेट में थीं, तो गरीबी के चलते उनकी मां उन्हें गर्भ में ही खत्म कर देना चाहती थीं. भारती की मां ने पेट में ही उन्हें मारने के लिए कई पैतरे अजामाए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मां की तमाम कोशिशों के बावजूद भारती सेहतमंद जन्मीं. लेकिन भारती ने ये भी बताया कि उनके जन्म के बाद उनकी मां ने बहुत प्यार से उनकी परवरिश की.
 
अमृतसर पंजाब की रहने वाली भारती के बारे में बहुत से लोग ये बात नहीं जानते हैं कि वो महज 2 साल की थीं जब उनके सिर से पिता का साया उठ गया था. जब भारती के पिता अपने पीछे तीन बच्चों और अपनी पत्नी को छोड़ गए थे. भारती की मां एक फैक्ट्री में काम कर अपने तीनों बच्चों को पाला करती थीं.
 भारती ने यह भी बताया था कि आज जब उनकी मां उन्हें इस बारे में बताती हैं तो उनकी आंखें नम हो जाती हैं कि जिस लड़की ने हमें दुनिया दिखाई और हमारे लिए सब किया मैं उसके लिए ऐसा करना चाहती थी. भारती ने बताया कि उनकी मां कभी-कभी उन चीजों के लिए बहुत सॉरी बोलती हैं मुझसे. भारती ने बताया कि उनके पिता के जाने के बाद कई बार लोग उनके घर पर आकर उधार दिए पैसों के लिए उनकी मां को गालियां दिया करते थे जिसका उन्हें बहुत दुख होता था.
 कॉमेडियन ने ऐसे भी दिन देखे हैं, जब उन्हें भूखे पेट सोना पड़ा था. इसके साथ ही सिलाई मशीन से उन्हें अब डर लगता है. भारती ने एक इंटरव्यू में बताया था, "मेरी मां फैक्ट्री में काम किया करती थीं और बचा हुआ काम घर में आकर करती थीं. घर में दिन रात मशीन की आवाज सुनते हुए मेरा बचपन गुजरा है. जब भी मैं सड़क पर ऐसी आवाजें सुनती हूं तो आज भी मुझे वो परेशान करती हैं."
 भारती ने बताया था कि पैसों की तंगी के चलते उन्होंने एक्टिंग लाइन को चुना था. उनके परिवार में पैसों की दिक्कत चल रही थी. इसके लिए उन्होंने अमृतसर छोड़ मुंबई आने का फैसला किया. उनके रिश्तेदारों को उनपर शक था. जब लोग भारती को स्टेज पर कॉमेडी करते देखते थे तो उनका मजाक उड़ाते थे. अब वही लोग उनसे अपने बच्चों के लिए गाइडेंस मांगते हैं. 
भारती के जीवन में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. इस शो से भारती को कॉमेडियन के तौर पहचान मिली और शो ने उनके लिए नई जिंदगी में नए रास्ते खोल दिए. शो के बाद भारती कॉमेडी सर्कस के कई सीजन का हिस्सा रहीं. आज वह टीवी के जाने माने रियलिटी शोज को होस्ट करती हैं. साथ ही कपिल शर्मा शो से भी जुड़ी हुई हैं. 
 भारती ने अपने जीवन और करियर के साथ अपनी बॉडी इमेज को लेकर भी स्ट्रगल किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि बचपन में सभी लोग उनके ज्यादा वजन की वजह से उन्हें चिढ़ाया करते थे. उन्हें कई नामों से पुकारते थे. यहां तक की उनके घर वाले भी उन्हें वजन कम करने की सलाह देते थे. 
 भारती ने बताया कि आज उनका बढ़ा वजन ही उनकी पहचान बन गया है. भारती ने बताया कि आज वो उन तमाम लड़कियों से ज्यादा सफल हैं जो दिखने में पतली दुबली और हॉट हैं. देश के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं. 
 शनिवार को भारती सिंह को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कॉमेडियन ने ड्रग्स लेने की बात को अधिकारियों के सामने स्वीकार किया था. उनके पति हर्ष लिम्बचिया से फिलहाल पूछताछ चल रही है.

CM योगी ने कैंसिल कराई अखिलेश यादव की रैली, ऐसा क्या हुआ जो पुलिस ने लगाई रोकप्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / जिला ब्यूरो पीलीभीत / एंकर MINERVA NEWS LIVE

CM योगी ने कैंसिल कराई अखिलेश यादव की रैली, ऐसा क्या हुआ जो पुलिस ने लगाई रोक

प्रीति तिवारी प्रदेश कोडिनेटर / जिला ब्यूरो पीलीभीत / एंकर MINERVA NEWS LIVE


उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समाजवादी पार्टी की रैली को कैंसिल कर दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से दी गई सूचना के अनुसार उनकी रैली पर रोक लगाते हुए क्षेत्र को खाली करने के लिए कह दिया गया है। जबकि इसका कारण अब तक स्पष्ट नहीं किया गया है।

गाजीपुर. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की 16 नवम्बर को फखनपुरा में बहुप्रचारित रैली पर गाजीपुर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है।
उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद आशुतोष कुमार ने बताया कि इस आशय के आदेश से संबंधित पार्टी को शनिवार को ही लिखित तौर पर अवगत करा दिया गया था। जबकि रविवार की शाम करीब चार बजे सपा के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह रैली स्थल पर मौजूद हैं और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए हेलीपैड का निर्माण कार्य का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह रैली पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की है और रैली नियत वक्त पर ही होगी।

आपको बताते चलें कि पूर्वांचल को राजधानी से जोड़ने के लिए महत्वाकांक्षी योजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को लेकर समाजवादी पार्टी लगातार से अपने सरकार की उपलब्धि बताती रहती है। जिसपर अखिलेश यादव अक्सर ही टिप्पणी करते हुए उसे अपना प्रोजेक्ट बताते हैं।

पहले हो चुकी है ओवैसी की रैली कैंसल
इसके पहले ही सरकार ने पश्चिमी यूपी में एआईएमआईएम अध्यक्ष ओवैसी की रैली पर रोक लगा दी थी। जहां पुलिस ने बना कोई कारण बताए ही रातों रात टेंट उखाड़कर फेंक दिये थे।

जिला प्रशासन ने इस पर अब तक कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। इस पूर्वाञ्चल एक्स्प्रेस वे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवम्बर को सुल्तानपुर से किया जाएगा।

इस मौके को खास बनाने के लिए एक्सप्रेस-वे के रनवे पर भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान एयर शो के जरिए भारतीय सैन्य कौशल का प्रदर्शन भी करेंगे।जिसका आज रिहर्सल हुआ।

जबकि इसी दिन अखिलेश यादव के गाजीपुर कार्यक्रम को लेकर उनके निजी सचिव गंगाराम ने मिनट टू मिनट भेजा है। उसके मुताबिक अखिलेश 16 नवम्बर की सुबह दस 11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरेंगे। फिर हेलीकाप्टर से रैली स्थल फखनपुरा उतरेंगे। उसके बाद साढ़े 12 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते आजमगढ़ के लिए रवाना होंगे। उस दौरान रास्ते में कासिमाबाद, हैदरगंज और हरिकरनापुर में भी उनकी जनसभा होगी।

नंग अवस्था में गन्ने के खेत में मिला शव, मुंह में ठूंसा था कपड़ा; कई जगह चोट के निशानप्रीति तिवारी पीलीभीत जिला ब्यूरो / प्रदेश कोडिनेटर यू०पी० / एंकर MINERVA NEWS LIVE

नंग अवस्था में गन्ने के खेत में मिला शव, मुंह में ठूंसा था कपड़ा; कई जगह चोट के निशान

प्रीति तिवारी पीलीभीत जिला ब्यूरो / प्रदेश कोडिनेटर यू०पी० / एंकर MINERVA NEWS LIVE

पीलीभीत के बरखेड़ा गांव में सामूहिक दुष्कर्म की भयावह घटना सामने आई है। 16 वर्षीय छात्रा के साथ दरिंदगी कर आरोपियों द्वारा उसे जान से मार दिया गया। करीब 14 घंटे बाद उसका शव मिला जिसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सामूहिक दुष्कर्म की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। आरोपियों की दरिंदगी की गवाही देने वाले घटनास्थल को देख पुलिस भी हैरान रह गई है। करीब 14 घंटों से लापता छात्रा का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। उसके मुंह में ठूंसा हुआ कपड़ा और शरीर पर पड़े निशानों को देख पुलिस भी हैवानियत का अंदाजा लगाकर आश्चर्य कर रही है।
मामला बरखेड़ा थानाक्षेत्र के एक गांव की है, जहां कक्षा 12वीं की 16 वर्षीय छात्रा शनिवार सुबह पौने सात बजे घर से कोचिंग पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन वह कोचिंग नहीं पहुंची और न ही कोचिंग के बाद स्कूल पहुंची। जब शाम साढ़े पांच बजे तक वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई।
परिवार वालों ने पहले सहेलियों और शिक्षकों से पूछा, लेकिन जब कहीं कुछ पता नहीं चल सका तो रात 9 बजे पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने गांव के ही युवक के सचिन के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई।

नग्न अवस्था में पड़ा था शव
इसके बाद गांव में फिर से तलाश की गई। रात करीब 11 बजे गांव के बाहर नहर के किनारे गन्ने के खेत में नग्न अवस्था में छात्रा का शव मिला। उसके मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था। उसके शरीर पर और मुंह में भी चोटें थीं।

स्कूल बैग, साइकिल और छात्रा के जूते पास में ही पड़े थे। बीयर की चार खाली बोतलें, नमकीन के खाली पैकेट और अधजली सिगरेट पड़ीं थीं। पिता की ओर से अज्ञात के विरूद्ध दर्ज कराई गई रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कही गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नामजद सचिन समेत कई युवकों को पकड़कर पूछताछ की जा रही ।

Saturday 13 November 2021

*ना नाम, ना पहचान, फिर भी धड़ले से हो रही भारत में भ्रूणहत्या* प्रिया ठाकुर गंगा लेहरी MINERVA NEWS LIVE

*ना नाम, ना पहचान, फिर भी धड़ले से हो रही भारत में भ्रूणहत्या* 

प्रिया ठाकुर गंगा लेहरी MINERVA NEWS LIVE
 *गागालेहरी :- धर्मवीर कॉलोनी, गागालेहरी मे चल रहा भ्रूणहत्या का बेनाम क्लिनिक जहाँ अपने आप को डॉ कहने वाली शन्नो राव अपने घर मे धडले से भ्रूणहत्या कर रही है। नाबालिक लड़की हो या चाहे महिला बेखौफ कर रही है शन्नो राव सबका अबॉर्शन। खुल्लम खुल्ला कहती है की मेरा काम अबॉर्शन करना है। आखिर किसके संरक्षण मे ये महिला शन्नो राव धड़ले से अपने घर (क्लिनिक) पर कर रही अपराधजनक कार्या (भ्रूणहत्या)। यह महिला शन्नो राव बिना घबराये, बिना संकोच भ्रूणहत्या करती है। आखिर कब तक ये अपराधजनक कार्या ऐसे ही चलता रहेगा। और सिर्फ इतना ही नहीं इसको यदि कोई समझाने की कोशिश करता है की यह गलत काम है तो वह कहती है की हम तुम्हारे घर की इज्जत बचा रहे है, यह कहकर यह महिला लोगो को अपराध करने के लिए उत्सुक करती है। आखिर पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग क्यों इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। कब तक ये लोग भ्रूणहत्या करते रहेंगे। और हमारा स्वास्थ्य विभाग व पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रखे बैठा रहेगा। ना कोई डिग्री, ना कोई नाम, ना बोर्ड, फिर भी घर को क्लिनिक बना दवाइयां और मशीन रख कर करती है अबॉर्शन ये महिला शन्नो राव। आला अधिकारीयों सें व स्वास्थ्य विभाग से हमारा अनुरोध है की तुरंत इस पर कार्यवाही की जाये। क्लिनिक को सीज़ कर, महिला शन्नो राव को हिरासत मे लिया जाये।

 *Report by :- priya thakur*

चंद्र ग्रहण के दौरान क्यों है खाना वर्जित, जानें वैज्ञानिक व धार्मिक कारण क्या है।MINERVA NEWS LIVE

चंद्र ग्रहण के दौरान क्यों है खाना वर्जित, जानें वैज्ञानिक व धार्मिक कारण क्या है।

MINERVA NEWS LIVE
जब भी कोई lunar eclipse ग्रहण लगता है तो अक्सर लोगों से कहते सुना होगा। इस दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए। फिर चाहे वह चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण। इस वर्ष का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर को पड़ रहा है। तो आइए हम भी आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्यों कहा जाता है। क्या है इसके पीछे का धार्मिक व वैज्ञानिक कारण।

क्या कहता है शास्त्र

धर्म शास्त्र की मानें तो इसके पीछे एक
खास कारण है। चंद्र ग्रहण को परिवर्तन का अग्रदूत तो माना ही जाता है। साथ ही साथ इसे एक अपशकुन के समय के रूप में भी देखा जाता है। शायद यही वजह है कि इस दौरान कुछ सावधानिया रखने की सलाह दी जाती है। ग्रहण के समय चंद्रमा की जो किरणें निकलती हैं उन्हें विषाक्त माना जाता है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि जब इस दौरान ऐसी मान्यता है कि इस दौरान कुछ भी खाने पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता हैं। यही कारण है कि इस दौरान गर्भवती महिलाओं को भी संभलकर रहने और ग्रहण में बाहर निकलने के लिए मना किया जाता है। को इस दौरान खास तौर पर कहा जाता है कि वो किसी भी नुकसान पहुंचाने वाली चीज से दूर रहे।
ऐसा माना जाता है मान्यताओं के अनुसार चंद्रमा के चक्र हमारे शरीर पर वैज्ञानिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव डालते हैं ये हमारे ऊर्जा चक्रों पर भी असर डालता हैं। ग्रहण के दौरान खास तौर पर कच्चे फल या सलाद खाने से परहेज करना चाहिए। कहते हैं चंद्रमा की किरणें इसके गुणों को नष्ट कर सकती हैं। ऐसी किसी भी चीज को खाने से मना किया जाता हैं। यह पाचन में परेशानी डाल सकता है। इसके साथ ही उदर विाकर होने की संभावना बनी रहती है।

चंद्र ग्रहण के दौरान शक्ति में बदलाव होता हैं। ये आपकी सेहत पर असर डालता हैं। एल्ट्रा वायलेट किरणों की वजह से पका हुआ भोजन भी पर्यावरण में बदलाव की वजह से खराब हो जाता है। पके हुए भोजन में इन किरणों के पड़ने के कारण दूषित हो जाता हैं। शास्त्र की मानें तो चंद्र ग्रहण सूक्ष्मजीवों की मृत्यु का कारण बनता है। यही वजह है कि इस दौरान खाने या स्नान करने से मना किया जाता हैं।

तुलसी से भोजन होगा सुरक्षित —
हमारे धर्म शास्त्रों में किसी भी ग्रहण के दौरान सभी खाद्य पदार्थों में तुलसी पत्र डालने की परंपरा है। इससे वह पदार्थ शुद्ध हो जाता है। माना जाता है कि ये विकिरण को दूर करता है। साथ ही भोजन को जहर में बदलने से बचाता है। ग्रहण के दौरान तुलसी मिले हुए दूध का सेवन करना अच्छा माना गया हैं।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...