Friday 5 November 2021

*अवर अभियंता रामकुमार वर्मा द्वारा संविदा कर्मियों को दीपावली का तोहफा*

*अवर अभियंता रामकुमार वर्मा द्वारा संविदा कर्मियों को दीपावली का तोहफा*
33 / 11 विद्युत उपकेंद्र बरबर ग्रामीण मोहम्मदी खीरी के अवर अभियंता रामकुमार वर्मा के द्वारा सभी संविदा कर्मियों को दीपावली के शुभ अवसर पर मिष्ठान एवं बर्तन देकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सम्मानित किया तथा सभी को शुभकामनाएं दी जिसमें मोहम्मदी डिवीजन के संविदा निविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री संजय मिश्रा ,अतुल मिश्रा ,जुनैद खान ,अशफाक खां, रमेश ,अनु बाबू ,रेहान खान,सुधीर,गुड्डू आदि कर्मचारी मौजूद रहे

Saturday 30 October 2021

जनपद खीरी से स्थानांतरण होकर आई हरदोई जनपद में स्वाति शुक्ला को बनाया गया उपजिलाधिकारी सवायजपुर।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/ संपादक

विधानसभा चुनाव से पहले जहां शासन में स्थानांतरण प्रक्रिया जोरों पर है।

जनपद खीरी से स्थानांतरण होकर आई हरदोई जनपद में स्वाति शुक्ला को बनाया गया उपजिलाधिकारी सवायजपुर।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/ संपादक

वहीं जिले में भी जिला अधिकारी ने उप जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिलाधिकारी अविनाश सा कुमार ने चारों जिलाधिकारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया संडीला में तैनात राहुल कश्यप विश्वकर्मा को बिलग्राम उप जिलाधिकारी तथा सवायजपुर के उपजिलाधिकारी प्रत्यूष पांडे को उप जिला अधिकारी न्यायिक सदर का दायित्व सौंपा गया वहीं डिप्टी कलेक्टर देवेंद्र पाल सिंह को संडीला उप जिला अधिकारी का दायित्व सौंपा गया वही दूसरे जनपद खीरी की मोहम्मदी तहसील से स्थानांतरण होकर आई अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम स्वाति शुक्ला को सवायजपुर उप जिला अधिकारी का दायित्व सौंपा गया उप जिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने जनपद लखीमपुर खीरी की ओमनी तहसील में 3 साल का एक लंबा समय व्यतीत कर जनता के बीच में अपनी अच्छी पकड़ बनाई थी यह कहे कि जनता के दिलों पर राज करने लगी थी जिसमें उनके स्थानांतरण के बाद मोहम्मदी वासियों में काफी मायूसी देखने को मिली जनता व कर्मचारियों पर अपार स्नेह पर सतीश शुक्ला ने अपने विदाई के दौरान कहा कि सर्विस के दौरान स्थानांतरण एक प्रक्रिया है जिसके तहत हम सब का आना जाना लगा रहता है लेकिन मोहम्मदी में बिताए 3 साल हमेशा याद रहेंगे मौका लगा तोंदी वासियों की सेवा के लिए एक बार फिर से आऊंगी

दलित युवक का जिहादियों ने जबरन कराया धर्मान्तरण मोहम्मदी कोतवाली में मामला हुआ दर्ज।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

दलित युवक का जिहादियों ने जबरन कराया धर्मान्तरण मोहम्मदी कोतवाली में मामला हुआ दर्ज।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

धर्मान्तरण कराने वााला व्यक्ति

लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी  कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के 20 वर्षीय दलित युवक को दिल्ली काम करने के बहाने ले गए दो युवकों द्वारा जबरन धर्मामतांतरण कराने का मामला सामने आया है।5 माह बाद मामले की जानकारी होने पर युवक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग क।।कुछ देर बाद मामला भाजपा कार्यकर्ताओं व विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने पुलिस को तत्काल युवक को आरोपियों के चंगुल से छुड़वाकर आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कहा।पुलिस ने मामला बिगड़ता देख लगभग 1 घंटे के उपरांत ही युवक को खोज कर दोनों आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

                          क्षेत्र के ग्राम गरवापुर निवासी दामोदर ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका लड़का अनुज बरबर में एक भट्टे पर ईंट की पथाई का काम करता था,जिसको लगभग 5 माह पूर्व भट्टे पर ही काम करने वाले मुहल्ला सरैया के राशिद व सहवान पुत्र यूनुस और 2 -3 अन्य लोग मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बनाते थे यही लोग उसके लड़के को दिल्ली में काम कराने के बहाने बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चले गए।उसने अपने लड़के से मोबाइल पर कई बार बात करने की कोशिश की उसे कई जगह तलाश भी किया लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला।29 अक्टूबर को जब उसे पता चला कि उसके लड़के को सरैया मंडी मार्ग पर स्थित दारुल उलूम फैजाने मुस्तफा मदरसे में जबरन धर्मांतरण करने के लिए उक्त दोनों आरोपित अपने अन्य सहयोगियों के साथ बंधक बनाए हुए हैं तव वह वहां अपने लड़के से मिलने के लिए गया तो उसके लड़के ने बताया कि उक्त सभी लोग उसको जबरन मुस्लिम धर्म स्वीकार करना चाहते और दबाव बना रहे हैं।जब उसने अपने पुत्र को छुड़ाने की बात कही तो उसे जाति सूचक शब्द कह कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया।पुलिस ने मामले में सहवान पुत्र यूनुस,अफसर पुत्र मुशर्रफ अली,मुकीम पुत्र इरशाद,असलिम रज पुत्र तकसीम रजा,इसहाक पुत्र मोहम्मद अली व मौलाना यूसुफ पुत्र लोटन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर प्राप्त हुई है जिस पर रिपोर्ट दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाएगी।

Thursday 28 October 2021

*जानिए नए डीएम लखीमपुर खीरी महेंद्र बहादुर सिंह के बारे में...................*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

*जानिए नए डीएम लखीमपुर खीरी महेंद्र बहादुर सिंह के बारे में...................*


उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

लखीमपुर खीरी के नए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह यूपी के फतेहपुर के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती लाइफ बेहद संघर्षों से भरी रही है।
यूपी के फतेहपुर जिले के सुजानपुर गांव में जन्मे महेंद्र बहादुर सिंह 2010 बैच के IAS अफसर हैं। इसके पूर्व वह बांदा, व रामपुर में डीएम का पद संभाल चुके हैं। डीएम रहने के दौरान जनसुनवाई और उसके निस्तारण में उनका काम इतना बेहतरीन रहा कि उन्हें यूपी सरकार ने सम्मानित किया था । 
*स्कूल ने पढ़ाने से कर दिया था इंकार 👇🏻👇🏻👇🏻*
IAS महेंद्र बहादुर सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के पास ही एक स्कूल में हुई। महेंद्र बताते हैं कि एक दिन उनके पिता को स्कूल के टीचर ने बुलाया। पिता जी ने सोचा कि मैंने कोई शरारत की होगी। जब वह स्कूल में पहुंचे तो प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि आपका बेटा पढ़ने में काफी होशियार है। गांव के स्कूल में उसकी बेहतर शिक्षा सम्भव नहीं है। इसलिए इसे आप शहर के किसी अच्छे स्कूल में ले जाइए। 

*जिंदगी के इस मोड़ ने बदल दी लाइफ 👇🏻👇🏻👇🏻*
महेंद्र बताते हैं कि मेरे पिता चकबंदी विभाग में क्लर्क थे। सही मायने में मेरी सफलता के पीछे उन्ही का हांथ है। स्कूल टीचर के कहने के बाद वह मुझे लेकर घर छोड़कर फतेहपुर शहर में किराए का मकान लेकर रहने लगे। वहां शहर के एक अच्छे स्कूल में मेरा दाखिला करवा दिया गया। उन्होंने मिड टर्म में ही एडमिशन फतेहपुर के एक प्राइवेट स्कूल में करवाया।
 *एक साथ 5 सब्जेक्ट में हो गए फेल👇🏻👇🏻👇🏻*
महेंद्र सिंह बताते हैं, मेरा एडमिशन तो हो गया, लेकिन दो महीने बाद हुए हाफ ईयरली एग्जाम में मेरा रिजल्ट बेहद खराब रहा। मैं 6 में से 5 सब्जेक्ट्स में फेल हो गया। मैं घर आकर बहुत रोया तब पापा ने मुझे समझाया कि तुम मेहनत करो, सब अच्छा होगा। उसी साल फाइनल एग्जाम में क्लास में सेकंड पोजिशन हासिल की। उसके बाद हर एग्जाम में टॉपर बनने लगे।
पिता बनाते थे खाना,तैयार करते थे नोट्स 👍👌
महेंद्र बताते हैं, पिताजी सुबह ड्यूटी पर जाने से पहले मेरा खाना बना लेते थे। वो ही मुझे तैयार करके स्कूल भेजते थे। मां तीन भाइयों के साथ गांव में थीं। यही नहीं, जूनियर क्लासेस तक तो वो मेरे नोट्स भी तैयार करवाते थे। पिताजी लगातार मेरे लिए मेहनत करते रहे। वो खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने और साफ-सफाई का काम तक खुद ही करते थे। मुझे पढ़ाई में डिस्टर्ब न हो, इसके लिए उन्होंने कभी मुझसे कभी काम में हाथ बंटाने के लिए नहीं कहा। 
*IIT में हो गए थे फेल*
महेंद्र ने बताया कि, 12वीं के बाद मैंने आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम दिया था, लेकिन उसमें पास नहीं हुआ । मेरा सिलेक्शन यूपीटीयू में हुआ था, जहां से मैंने बीटेक की डिग्री हासिल की। मैं इंजीनियरिंग खत्म होते ही सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गया था। इस दौरान मेरी कई कंपनियों में जॉब भी लगी, लेकिन मेरा फोकस IAS ही था। मैंने 2010 में यूपीएससी एग्जाम दिया और तीसरे अटैम्प्ट में क्लीयर हो गया। पिता जी का सपना भी था, जो कि पूरा हुआ।

Friday 22 October 2021

*मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया गया केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव*रामलखन सिंह रिपोर्टर बरवर

*मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया गया केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव*

रामलखन सिंह रिपोर्टर बरवर
बरवर खीरी बरवर नगर पंचायत में उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार बरवर नगर पंचायत चेयरपर्सन नसरीन बानो की आदेशानुसार व नगर पंचायत बरवर अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया नालियों में केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव बहीं रात्रि में फोगिंग भी कराई जा रही है आपको बताते चलें की बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फोगिंग व केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है नगर के कई वार्डों में नालियों की सफाई कर केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव किया गया और फोगिंग की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कर दी है इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर शोभित गुप्ता सफाई नायक नवल किशोर की देखरेख में कार्य किया गया बहीं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे

Sunday 17 October 2021

*समाजवादी लोहिया वाहिनी ने विधानसभा कस्ता में अपना किया कार्यकारिणी विस्तार**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज*

*समाजवादी लोहिया वाहिनी ने विधानसभा कस्ता में अपना किया कार्यकारिणी विस्तार*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज*

 *मैगलगंज खीरी*

मैगलगंज खीरी - आज दिनांक 16/10/ 2021 विधानसभा कार्यकारिणी का विस्तार किया  गया समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय श्री रामपाल यादव व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी माननीय श्री रियाज उल्लाह खान हमारी मेहनत और संघर्ष देख समाजवादी लोहिया वाहिनी का विधानसभा कस्ता 143 उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया और मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में कस्ता विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला के छोटे भाई श्री कृष्ण भार्गव व समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी के सदस्य राहुल सिंह अबरार मंसूरी ,मंजू राज यादव व समाजवादी लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद शाबान के द्वारा मनोनयन पत्र वितरित किए गए जिसमें हमें कस्ता विधानसभा 143 का समाजवादी लोहिया वाहिनी #उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया हम जिला नेतृत्व का आभार प्रकट करते है

Wednesday 13 October 2021

*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* *अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* 
*अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा*

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक
*जा शौक से लेकिन पलट आने के लिऐ जा*
*हम देर तक अपने को सभाले न रहेगे*

सभी को अपना बनाने का हुनर ,मोहम्मदी तहसील मे लगातार तीन साल रहकर जिस जिम्मेदारी के साथ सभी को साथ लेकर काम करने साहस किया,अपने काम और व्यवहार से आम आदमी के दिलों में एक ऐसी पहचान बनाई जिससे हर इंसान उनके नाम का प्रशंसक हो गया ,मोहम्मदी में तैनात उप जिला अधिकारी स्वाति शुक्ला जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है,अपनी मेहनत की बजह से सफल अधिकारी के रूप मे जिस तरह से सभी को एक साथ चलने का साहस दिया ,बड़ी बेबाकी के साथ अपनी बात कहना और सभी की बात को संजीदगी के साथ सुन समस्याओं का निराकरण करना ऐसी खुशदिल अधिकारी का आज जनपद हरदोई स्थानांतरण हो जाने से आम आदमी से लेकर हर पेशे से जुडे  लोग दुखी हैं ,लोगों का कहना है कि ऐसी अधिकारी जो बडी मेहनत और शिद्दत के साथ काम करने की लालसा रखती हो ,दुबारा नही मिलेगी,आज उनके स्थानांतरण की खबर सुनकर सभी मायूस और दुखी दिखे,मेरी और सभी की यही दुआ है कि जहाँ भी जाऐगी,खुद पहचान बना लेगी,

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...