Thursday 28 October 2021

*जानिए नए डीएम लखीमपुर खीरी महेंद्र बहादुर सिंह के बारे में...................*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

*जानिए नए डीएम लखीमपुर खीरी महेंद्र बहादुर सिंह के बारे में...................*


उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

लखीमपुर खीरी के नए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह यूपी के फतेहपुर के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती लाइफ बेहद संघर्षों से भरी रही है।
यूपी के फतेहपुर जिले के सुजानपुर गांव में जन्मे महेंद्र बहादुर सिंह 2010 बैच के IAS अफसर हैं। इसके पूर्व वह बांदा, व रामपुर में डीएम का पद संभाल चुके हैं। डीएम रहने के दौरान जनसुनवाई और उसके निस्तारण में उनका काम इतना बेहतरीन रहा कि उन्हें यूपी सरकार ने सम्मानित किया था । 
*स्कूल ने पढ़ाने से कर दिया था इंकार 👇🏻👇🏻👇🏻*
IAS महेंद्र बहादुर सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा गांव के पास ही एक स्कूल में हुई। महेंद्र बताते हैं कि एक दिन उनके पिता को स्कूल के टीचर ने बुलाया। पिता जी ने सोचा कि मैंने कोई शरारत की होगी। जब वह स्कूल में पहुंचे तो प्रिंसिपल ने उनसे कहा कि आपका बेटा पढ़ने में काफी होशियार है। गांव के स्कूल में उसकी बेहतर शिक्षा सम्भव नहीं है। इसलिए इसे आप शहर के किसी अच्छे स्कूल में ले जाइए। 

*जिंदगी के इस मोड़ ने बदल दी लाइफ 👇🏻👇🏻👇🏻*
महेंद्र बताते हैं कि मेरे पिता चकबंदी विभाग में क्लर्क थे। सही मायने में मेरी सफलता के पीछे उन्ही का हांथ है। स्कूल टीचर के कहने के बाद वह मुझे लेकर घर छोड़कर फतेहपुर शहर में किराए का मकान लेकर रहने लगे। वहां शहर के एक अच्छे स्कूल में मेरा दाखिला करवा दिया गया। उन्होंने मिड टर्म में ही एडमिशन फतेहपुर के एक प्राइवेट स्कूल में करवाया।
 *एक साथ 5 सब्जेक्ट में हो गए फेल👇🏻👇🏻👇🏻*
महेंद्र सिंह बताते हैं, मेरा एडमिशन तो हो गया, लेकिन दो महीने बाद हुए हाफ ईयरली एग्जाम में मेरा रिजल्ट बेहद खराब रहा। मैं 6 में से 5 सब्जेक्ट्स में फेल हो गया। मैं घर आकर बहुत रोया तब पापा ने मुझे समझाया कि तुम मेहनत करो, सब अच्छा होगा। उसी साल फाइनल एग्जाम में क्लास में सेकंड पोजिशन हासिल की। उसके बाद हर एग्जाम में टॉपर बनने लगे।
पिता बनाते थे खाना,तैयार करते थे नोट्स 👍👌
महेंद्र बताते हैं, पिताजी सुबह ड्यूटी पर जाने से पहले मेरा खाना बना लेते थे। वो ही मुझे तैयार करके स्कूल भेजते थे। मां तीन भाइयों के साथ गांव में थीं। यही नहीं, जूनियर क्लासेस तक तो वो मेरे नोट्स भी तैयार करवाते थे। पिताजी लगातार मेरे लिए मेहनत करते रहे। वो खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने और साफ-सफाई का काम तक खुद ही करते थे। मुझे पढ़ाई में डिस्टर्ब न हो, इसके लिए उन्होंने कभी मुझसे कभी काम में हाथ बंटाने के लिए नहीं कहा। 
*IIT में हो गए थे फेल*
महेंद्र ने बताया कि, 12वीं के बाद मैंने आईआईटी एंट्रेंस एग्जाम दिया था, लेकिन उसमें पास नहीं हुआ । मेरा सिलेक्शन यूपीटीयू में हुआ था, जहां से मैंने बीटेक की डिग्री हासिल की। मैं इंजीनियरिंग खत्म होते ही सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गया था। इस दौरान मेरी कई कंपनियों में जॉब भी लगी, लेकिन मेरा फोकस IAS ही था। मैंने 2010 में यूपीएससी एग्जाम दिया और तीसरे अटैम्प्ट में क्लीयर हो गया। पिता जी का सपना भी था, जो कि पूरा हुआ।

Friday 22 October 2021

*मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया गया केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव*रामलखन सिंह रिपोर्टर बरवर

*मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया गया केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव*

रामलखन सिंह रिपोर्टर बरवर
बरवर खीरी बरवर नगर पंचायत में उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार बरवर नगर पंचायत चेयरपर्सन नसरीन बानो की आदेशानुसार व नगर पंचायत बरवर अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया नालियों में केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव बहीं रात्रि में फोगिंग भी कराई जा रही है आपको बताते चलें की बढ़ते मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए फोगिंग व केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है नगर के कई वार्डों में नालियों की सफाई कर केमिकल युक्त पाउडर का छिड़काव किया गया और फोगिंग की व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कर दी है इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर शोभित गुप्ता सफाई नायक नवल किशोर की देखरेख में कार्य किया गया बहीं सफाई कर्मचारी मौजूद रहे

Sunday 17 October 2021

*समाजवादी लोहिया वाहिनी ने विधानसभा कस्ता में अपना किया कार्यकारिणी विस्तार**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज*

*समाजवादी लोहिया वाहिनी ने विधानसभा कस्ता में अपना किया कार्यकारिणी विस्तार*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज*

 *मैगलगंज खीरी*

मैगलगंज खीरी - आज दिनांक 16/10/ 2021 विधानसभा कार्यकारिणी का विस्तार किया  गया समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष माननीय श्री रामपाल यादव व जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी माननीय श्री रियाज उल्लाह खान हमारी मेहनत और संघर्ष देख समाजवादी लोहिया वाहिनी का विधानसभा कस्ता 143 उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया और मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम में कस्ता विधानसभा के पूर्व विधायक सुनील कुमार लाला के छोटे भाई श्री कृष्ण भार्गव व समाजवादी पार्टी जिला कार्यकारिणी के सदस्य राहुल सिंह अबरार मंसूरी ,मंजू राज यादव व समाजवादी लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद शाबान के द्वारा मनोनयन पत्र वितरित किए गए जिसमें हमें कस्ता विधानसभा 143 का समाजवादी लोहिया वाहिनी #उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया हम जिला नेतृत्व का आभार प्रकट करते है

Wednesday 13 October 2021

*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* *अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा*उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक

*वक्ते रुखसत रुखसत आंसुओं का सिलसिला रह जाऐगा* 
*अलविदा कह ना सकूंगा देखता रह जाऊंगा*

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक
*जा शौक से लेकिन पलट आने के लिऐ जा*
*हम देर तक अपने को सभाले न रहेगे*

सभी को अपना बनाने का हुनर ,मोहम्मदी तहसील मे लगातार तीन साल रहकर जिस जिम्मेदारी के साथ सभी को साथ लेकर काम करने साहस किया,अपने काम और व्यवहार से आम आदमी के दिलों में एक ऐसी पहचान बनाई जिससे हर इंसान उनके नाम का प्रशंसक हो गया ,मोहम्मदी में तैनात उप जिला अधिकारी स्वाति शुक्ला जो किसी परिचय की मोहताज नहीं है,अपनी मेहनत की बजह से सफल अधिकारी के रूप मे जिस तरह से सभी को एक साथ चलने का साहस दिया ,बड़ी बेबाकी के साथ अपनी बात कहना और सभी की बात को संजीदगी के साथ सुन समस्याओं का निराकरण करना ऐसी खुशदिल अधिकारी का आज जनपद हरदोई स्थानांतरण हो जाने से आम आदमी से लेकर हर पेशे से जुडे  लोग दुखी हैं ,लोगों का कहना है कि ऐसी अधिकारी जो बडी मेहनत और शिद्दत के साथ काम करने की लालसा रखती हो ,दुबारा नही मिलेगी,आज उनके स्थानांतरण की खबर सुनकर सभी मायूस और दुखी दिखे,मेरी और सभी की यही दुआ है कि जहाँ भी जाऐगी,खुद पहचान बना लेगी,

Tuesday 12 October 2021

देश मे कोयले की कमी से गुल हो सकती हैं बिजली। 20 थर्मल पावर स्टेशन बन्द। आइये जानते हैं सभी राज्यों का हाल।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

देश मे कोयले की कमी से गुल हो सकती हैं बिजली। 20 थर्मल पावर स्टेशन बन्द। आइये जानते हैं सभी राज्यों का हाल।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE
पंजाब (Punjab) में तीन, केरल (Kerala) में चार और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 13 थर्मल पावर स्टेशन (thermal power station) बंद हो चुके हैं। सभी कोयले की कमी के कारण बंद हुए हैं।
संभावित बिजली संकट के डर से, कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से अपने राज्यों में कोयले की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र के ऊर्जा विभाग ने नागरिकों से बिजली बचाने का आग्रह किया है। केरल सरकार ने भी चेतावनी दी है कि उन्हें लोड-शेडिंग का सहारा लेना पड़ सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि कोयले और गैस को बिजली की आपूर्ति करने वाले संयंत्रों की तरफ मोड़ा जा सके।
इस बीच, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने रविवार को कहा कि दिल्ली (delhi) में बिजली (power crisis) की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी कोयले की आपूर्ति बनी रहेगी। आर के सिंह ने कहा कि देश प्रतिदिन कोयले की औसत आवश्यकता से चार दिन आगे है और इस मुद्दे पर एक अनावश्यक दहशत पैदा की जा रही है। राज्य निश्चित रूप से घबराते दिख रहे हैं। केंद्र का मानना ​​है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, देश थर्मल प्लांटों में कोयले के भंडार की अभूतपूर्व कमी का सामना कर रहा है, जिससे बिजली संकट (power crisis) पैदा हो सकता है। 5 अक्टूबर को बिजली उत्पादन के लिए कोयले (coal) का उपयोग करने वाले 135 ताप संयंत्रों में से 106 क्रिटिकल या सुपरक्रिटिकल चरण में थे। यानी उनके पास अगले 6-7 दिनों के लिए ही स्टॉक था।

रविवार को केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने आश्वासन दिया कि आगे भी कोयले की आपूर्ति बनी रहेगी। उन्होंने कहा, 'मैंने भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड से देश भर के बिजली स्टेशनों को आवश्यक मात्रा में गैस की आपूर्ति जारी रखने के लिए कहा है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि आपूर्ति जारी रहेगी। न तो पहले गैस की कमी थी और न ही भविष्य में होगी।''

कोयला मंत्रालय ने कहा कि देश में पर्याप्त कोयले का भंडार है और कम इन्वेंट्री का मतलब यह नहीं है कि बिजली उत्पादन बंद हो जाएगा क्योंकि स्टॉक की लगातार भरपाई की जा रही है।

*औरंगाबाद में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

*औरंगाबाद में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*
आज औरंगाबाद प्राथमिक विद्यायल में नेत्र शिविर सीतापुर आँख अस्पताल,सीतापुर की टीम के द्वारा नबाब कल्बे हसन व डॉ. शकील अहमद अंसारी के नेर्तत्व में लगाया गया निशुल्क कैंप। जिसमे आंख अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा क्षेत्र की जनता का किया गया निशुल्क आंखों का परीक्षण। जिसमे लगभग ओपीडी में 250 सौ मरीज देखें गये और 150 मरीज मोतियाबिंदु देखें गये और काफी संख्या में लोग आखों परीक्षण करने पहुँचे।।

*जनपद लखीमपुर खीरी का ब्लॉक पसगवां बना कर्मचारी एकता का अखाड़ा**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

*जनपद लखीमपुर खीरी का ब्लॉक पसगवां बना कर्मचारी  एकता का अखाड़ा*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*
 *अलियापुर* - कर्मचारी एकता संगठन बनाकर संगठित कर्मचारी किसी भी समस्या को आम समस्या समझकर संज्ञान में नहीं लेते मृतक अजय कुमार ग्राम पंचायत अलियापुर प्रधान द्वारा बना मृतक प्रमाण पत्र तहसील से बना 
मृतक का एफिडेविट गवाह कर रहा है किस तरह का काम कर रहे हैं कर्मचारी मृतक के परिजनों को एक माह से दौड़ा रहे हैं मृतक certificate के लिए कभी 3 दिन बाद आना कभी 5 दिन बाद आना अभी साइड नहीं खुली है का पाठ पढ़ा कर मृतक के परिजन को एक माह से चक्कर लगवा रहे हैं सेक्रेटरी जबकि मृतक का पैसा बैंक में है उसे निकलवाने  के लिए मृतक certificate की जरुरत है क्योंकि मृतक के बच्चों की स्कूल में फीस जमा करने के लिए परिजनों को पैसे की जरुरत है

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...