Tuesday 12 October 2021

देश मे कोयले की कमी से गुल हो सकती हैं बिजली। 20 थर्मल पावर स्टेशन बन्द। आइये जानते हैं सभी राज्यों का हाल।उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE

देश मे कोयले की कमी से गुल हो सकती हैं बिजली। 20 थर्मल पावर स्टेशन बन्द। आइये जानते हैं सभी राज्यों का हाल।

उत्कर्ष शुक्ला संस्थापक/संपादक MINERVA NEWS LIVE
पंजाब (Punjab) में तीन, केरल (Kerala) में चार और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 13 थर्मल पावर स्टेशन (thermal power station) बंद हो चुके हैं। सभी कोयले की कमी के कारण बंद हुए हैं।
संभावित बिजली संकट के डर से, कर्नाटक और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र से अपने राज्यों में कोयले की आपूर्ति बढ़ाने का अनुरोध किया है। महाराष्ट्र के ऊर्जा विभाग ने नागरिकों से बिजली बचाने का आग्रह किया है। केरल सरकार ने भी चेतावनी दी है कि उन्हें लोड-शेडिंग का सहारा लेना पड़ सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया ताकि कोयले और गैस को बिजली की आपूर्ति करने वाले संयंत्रों की तरफ मोड़ा जा सके।
इस बीच, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने रविवार को कहा कि दिल्ली (delhi) में बिजली (power crisis) की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी कोयले की आपूर्ति बनी रहेगी। आर के सिंह ने कहा कि देश प्रतिदिन कोयले की औसत आवश्यकता से चार दिन आगे है और इस मुद्दे पर एक अनावश्यक दहशत पैदा की जा रही है। राज्य निश्चित रूप से घबराते दिख रहे हैं। केंद्र का मानना ​​है कि चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, देश थर्मल प्लांटों में कोयले के भंडार की अभूतपूर्व कमी का सामना कर रहा है, जिससे बिजली संकट (power crisis) पैदा हो सकता है। 5 अक्टूबर को बिजली उत्पादन के लिए कोयले (coal) का उपयोग करने वाले 135 ताप संयंत्रों में से 106 क्रिटिकल या सुपरक्रिटिकल चरण में थे। यानी उनके पास अगले 6-7 दिनों के लिए ही स्टॉक था।

रविवार को केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह (Union Energy Minister RK Singh) ने आश्वासन दिया कि आगे भी कोयले की आपूर्ति बनी रहेगी। उन्होंने कहा, 'मैंने भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड से देश भर के बिजली स्टेशनों को आवश्यक मात्रा में गैस की आपूर्ति जारी रखने के लिए कहा है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि आपूर्ति जारी रहेगी। न तो पहले गैस की कमी थी और न ही भविष्य में होगी।''

कोयला मंत्रालय ने कहा कि देश में पर्याप्त कोयले का भंडार है और कम इन्वेंट्री का मतलब यह नहीं है कि बिजली उत्पादन बंद हो जाएगा क्योंकि स्टॉक की लगातार भरपाई की जा रही है।

*औरंगाबाद में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

*औरंगाबाद में लगा निःशुल्क नेत्र शिविर*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*
आज औरंगाबाद प्राथमिक विद्यायल में नेत्र शिविर सीतापुर आँख अस्पताल,सीतापुर की टीम के द्वारा नबाब कल्बे हसन व डॉ. शकील अहमद अंसारी के नेर्तत्व में लगाया गया निशुल्क कैंप। जिसमे आंख अस्पताल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा क्षेत्र की जनता का किया गया निशुल्क आंखों का परीक्षण। जिसमे लगभग ओपीडी में 250 सौ मरीज देखें गये और 150 मरीज मोतियाबिंदु देखें गये और काफी संख्या में लोग आखों परीक्षण करने पहुँचे।।

*जनपद लखीमपुर खीरी का ब्लॉक पसगवां बना कर्मचारी एकता का अखाड़ा**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

*जनपद लखीमपुर खीरी का ब्लॉक पसगवां बना कर्मचारी  एकता का अखाड़ा*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*
 *अलियापुर* - कर्मचारी एकता संगठन बनाकर संगठित कर्मचारी किसी भी समस्या को आम समस्या समझकर संज्ञान में नहीं लेते मृतक अजय कुमार ग्राम पंचायत अलियापुर प्रधान द्वारा बना मृतक प्रमाण पत्र तहसील से बना 
मृतक का एफिडेविट गवाह कर रहा है किस तरह का काम कर रहे हैं कर्मचारी मृतक के परिजनों को एक माह से दौड़ा रहे हैं मृतक certificate के लिए कभी 3 दिन बाद आना कभी 5 दिन बाद आना अभी साइड नहीं खुली है का पाठ पढ़ा कर मृतक के परिजन को एक माह से चक्कर लगवा रहे हैं सेक्रेटरी जबकि मृतक का पैसा बैंक में है उसे निकलवाने  के लिए मृतक certificate की जरुरत है क्योंकि मृतक के बच्चों की स्कूल में फीस जमा करने के लिए परिजनों को पैसे की जरुरत है

*जंगली हांथियों के हमले से युवक की मौत**अर्जुन राठौर सिटी रिपोर्टर मोहम्मदी*

*जंगली हांथियों के हमले से युवक की मौत*

*अर्जुन राठौर सिटी रिपोर्टर मोहम्मदी*
 मोहम्मदी- खीरी। बीते सोमवार की शाम को जंगल के पास खेत में खड़ी फसल को देखने गए क्षेत्र के एक गाँव निवासी एक युवक पर जंगली हाथियों ने हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था घायल को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया था।
घटना खीरी जनपद के महेशपुर वन रेंज के चौकी क्षेत्र सहजनिया गांव की है गांव के निवासी भगवान दास वर्मा का लगभग बीस वर्षीय पुत्र प्रांजल वर्मा अपने साथियों के साथ जंगल के पास स्थित खेत पर फसल देखने गया हुआ था तभी वहां जंगली हाथियों का झुंड आ गया और हांथियो ने प्रांजल पर हमला कर घायल कर दिया सूचना पर पहुंचे परिजन उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही घायल ने दम तोड़ दिया। 
प्रांजल भगवानदास वर्मा के तीन पुत्रों में दूसरे नम्वर का पुत्र था प्रांजल पुवाया के एक महाविद्यालय में कृषि विज्ञान का छात्र था प्रांजल की अकाल मृत्यु से गांव में कोहराम मचा हुआ है वही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस व वनविभाग को दी है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पी एम हॉउस लखीमपुर खीरी भेज दिया है।


 *क्षेत्रीय विधायक ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात,बंधाया ढांढस*

घटना की जानकारी मिलते ही मंगलवार सुबह को क्षेत्रीय विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह मृतक के घर पहुंचे परिवारी जनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया साथ ही हर सम्भव मदद देने का अस्वासन दिया। विधायक ने मौके पर ही दूरसंचार के माध्यम से डीएम व डीएफओ आदि अधिकारियों से मुआवजा दिलाने के लिए बात भी की।

*विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल*

वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है हाथियों ने किसानों की कई एकड़ फसल भी बर्बाद कर दी है इसकी जानकारी वन विभाग को लगातार दी जा रही थी परंतु वन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी परिणाम स्वरूप विभाग की घोर लापरवाही के चलते प्रांजल की जान चली गई।

Monday 11 October 2021

*सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर नगर पंचायत बरवर में काम जारी**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़**तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की तर्ज पर नगर पंचायत बरवर में काम जारी*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*बरबर खीरी शारदीय नवरात्र के चलते नगर पंचायत बरवर के देविस्थान में चेयरपर्सन नसरीन बानो के  निर्देशानुसार चला सफाई अभियान शारदीय नवरात्र के समापन पर देवी स्थान परिसर में लगता है ऐतिहासिक बरोसी मेला व होती है दुर्गा मां की पूजा हजारों की तादात में क्षेत्र व दूरदराज से पूजा में शामिल होने के लिए  श्रद्धालु आगामी बरोसी पूजा व शारदीय नवरात्रि को मद्देनजर रखते हुए चेयरपर्सन नसरीन बानो ने कराई देविस्थान परिसर में साफ सफाई

*आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मैगलगंज के बैंककर्मियों की मनमानी, खाताधारक परेशान**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज*

*आर्यावर्त ग्रामीण बैंक मैगलगंज के बैंककर्मियों की मनमानी, खाताधारक परेशान*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज़ मैगलगंज*
*मैगलगंज खीरी* आर्यावर्त ग्रामीण बैंक कर्मियों की मनमानी। खाताधारकों की पासबुक नही कर रहे प्रिंट। खाताधारक परेशान। पूछने पर नही देते संतोषजनक जवाब।
आर्यवर्त ग्रामीण बैंक मैगलगंज का है मामला।

Sunday 10 October 2021

*फरिश्ता बनकर लोगों की सेवा में लगे हैं समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर**ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*

*फरिश्ता बनकर लोगों की सेवा में लगे हैं समाजसेवी पत्रकार शिवम राठौर*

*ममता देवी तहसील संवाददाता मोहम्मदी*
*मोहम्मदी खीरी मोहम्मदी बरबर मार्ग पर अचानक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ व्यक्ति रोड के किनारे पड़ा था स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी प्राप्त हुई। तत्काल स्वयं एंबुलेंस को ले जाकर घायल व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समाजसेवी शिवम राठौर ने भर्ती कराया घायल युवक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर ने तत्काल रेफर किया शिवम राठौर हमेशा गरीबों पीडितों व घायलों की सेवा में हमेशा समर्पित रहते है मोहम्मदी क्षेत्र में एक फरिस्ता के रूप में काम दिन रात करते नजर आते है समाजसेवी शिवम राठौर

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...