Saturday 25 September 2021

*अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है सकरन पुलिस क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से थर्राया समूचा क्षेत्र**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है सकरन पुलिस क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से थर्राया समूचा क्षेत्र*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सकरन - सीतापुर*
जिले के गांजरी क्षेत्र के मलाईदार थाने पर विगत आठ माह से तैनात थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे है प्रदेश सरकार में अच्छी पकड रखने व राजनैतिक वरदहस्त प्राप्त इस थाना प्रभारी द्वारा किसी संगीन मामले में रिपोर्ट दर्ज न करना तो आम बात हो गयी है पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार चलायी गयी तबादला एक्सप्रेस में सकरन एसओ को स्टेशन पर ही छोड दिया गया जब कि इनके साथ के सभी थानेदारों का दबादला दो दो बार किया जा चुका है और यह महोदय अधिकारियों व राजनैतिक संरक्षण  के चलते अंगद की तरह पैर जमाये हुये सकरन में ही बैठे है | इनके कार्यकाल के दौरान कच्ची शराब,अवैध पेंड कटान,व अवैध बालू खनन को काफी बल मिला है | वहीं घटनाओं का खुलासा तो दूर कई मामलों में मुकदमा तक दर्ज नही किया गया बानगी के तौर पर केस नम्बर एक-  अगस्त माह में क्षेत्र के टेंडवा गांव निवासी सरदार कृपाल सिंह के घर करीब पांच लाख की चोरी हुयी थी गृहस्वामी द्वारा दी गयी तहरीर पर एक हप्ते तक मुकदमा नही दर्ज किया गया उसके बाद सीओ के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन खुलासा अभी तक नही हो सका |
केस नम्बर दो- विगत 20 जुलाई की रात थाना क्षेत्र के इटौवा गांव निवासी राज द्विवेदी के घर घुसे चोर जेवर व नकदी समेत करीब सात लाख की कीमत का सामान चोरी कर ले गये थे घटना का खुलासा तो दूर मुकदमा तक दर्ज नही हुआ |
केस नम्बर तीन - 17 जुलाई को क्षेत्र के सोहरिया गांव निवासी रामकिशोर यादव के घर हुयी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही की गयी | इस प्रकार की दर्जनों घटनायें इनके कार्यकाल में हुयी है जिनका खुलासा तो दूर सकरन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी

*बपसा के विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार भार्गव ने किया जनसम्पर्क**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

*बपसा के विधानसभा प्रभारी दिनेश कुमार भार्गव ने किया जनसम्पर्क*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

आज दिनांक 25/09/2021 को विधानसभा 143 कस्ता के कस्बा मैगलगंज के बरगावां रोड मढ़िया रोड लठपुरवा आदि क्षेत्र में जनसमपर्क करते हुए बहुजन समाज पार्टी विधानसभा प्रभारी मां दिनेश कुमार भार्गव व जिला सचिव एवं प्रभारी विधानसभा के  अशोक कुमार गौतम रामलोटन गौतम सेक्टर अध्यक्ष बसपा अखिलेश कुमार जौहर सेक्टर अध्यक्ष बसपा अशर्फी पाल दिलीप कुमार कनोजिया सेक्टर अध्यक्ष बसपा संतोष कुमार विश्वकर्मा जिला सचिव एवं प्रभारी विधानसभा आदि लोगों की उपस्थिति में 9 अक्टूबर मान्यवर कांशीराम साहेब के परिनिमाण दिवस कार्यक्रम में चलने हेतु दिशानिर्देश दिए

Friday 24 September 2021

*अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है सकरन पुलिस क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से थर्राया समूचा क्षेत्र**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम हो रही है सकरन पुलिस क्षेत्र में आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं से थर्राया समूचा क्षेत्र*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सकरन - सीतापुर*
जिले के गांजरी क्षेत्र के मलाईदार थाने पर विगत आठ माह से तैनात थानाध्यक्ष पुष्पराज कुशवाहा क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे है प्रदेश सरकार में अच्छी पकड रखने व राजनैतिक वरदहस्त प्राप्त इस थाना प्रभारी द्वारा किसी संगीन मामले में रिपोर्ट दर्ज न करना तो आम बात हो गयी है पुलिस अधीक्षक द्वारा कई बार चलायी गयी तबादला एक्सप्रेस में सकरन एसओ को स्टेशन पर ही छोड दिया गया जब कि इनके साथ के सभी थानेदारों का दबादला दो दो बार किया जा चुका है और यह महोदय अधिकारियों व राजनैतिक संरक्षण  के चलते अंगद की तरह पैर जमाये हुये सकरन में ही बैठे है | इनके कार्यकाल के दौरान कच्ची शराब,अवैध पेंड कटान,व अवैध बालू खनन को काफी बल मिला है | वहीं घटनाओं का खुलासा तो दूर कई मामलों में मुकदमा तक दर्ज नही किया गया बानगी के तौर पर केस नम्बर एक-  अगस्त माह में क्षेत्र के टेंडवा गांव निवासी सरदार कृपाल सिंह के घर करीब पांच लाख की चोरी हुयी थी गृहस्वामी द्वारा दी गयी तहरीर पर एक हप्ते तक मुकदमा नही दर्ज किया गया उसके बाद सीओ के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन खुलासा अभी तक नही हो सका |
केस नम्बर दो- विगत 20 जुलाई की रात थाना क्षेत्र के इटौवा गांव निवासी राज द्विवेदी के घर घुसे चोर जेवर व नकदी समेत करीब सात लाख की कीमत का सामान चोरी कर ले गये थे घटना का खुलासा तो दूर मुकदमा तक दर्ज नही हुआ |
केस नम्बर तीन - 17 जुलाई को क्षेत्र के सोहरिया गांव निवासी रामकिशोर यादव के घर हुयी चोरी की रिपोर्ट दर्ज नही की गयी | इस प्रकार की दर्जनों घटनायें इनके कार्यकाल में हुयी है जिनका खुलासा तो दूर सकरन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गयी

*मुस्लिमों की जन्मदर में बड़ी गिरावट, जानें क्या कहते है आंकड़े**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*मुस्लिमों की जन्मदर में बड़ी गिरावट, जानें क्या कहते है आंकड़े*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
भारत में हिंदू और मुस्लिमों की आबादी की ग्रोथ रेट में 1951 से लेकर अब तक कोई बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला है। हालांकि बीते कुछ दशकों में देश के सभी प्रमुख धर्मों के लोगों की जन्मदर में गिरावट देखने को मिली है। खासतौर पर मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर में भी तेज गिरावट आई है। अमेरिकी नॉन प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन प्यू रिसर्च सेंटर के शोध में यह बात सामने आई है। सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में हिंदू और मुस्लिमों के अलावा ईसाई, सिख, बौद्ध और जैन समुदाय के लोगों की जन्मदर में भी कमी देखने को मिल रही है।

रिपोर्ट के मुताबिक 1992 से 2015 के दौरान भारत में मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर में तेज गिरावट आई है। 1992 में मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर 4.4 थी, जो 2015 में 2.6 पर ही आकर ठहर गई है। दूसरी तरफ हिंदुओं की वृद्धि दर घटते हुए 3.3 फीसदी से 2.1 पर आ गई है। इसके साथ ही अब मुस्लिमों और हिंदुओं के बीच जनसंख्या वृद्धि दर का अंतर कम हो गया है।

अब हिंदुओं की जनसंख्या वृद्धि दर मुस्लिमों के मुकाबले 0.5 ही कम है, जिसमें कभी 1.1 का अंतर हुआ करता था। इस लिहाज से देखें तो मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर भले ही अन्य समुदायों के मुकाबले अब भी ज्यादा है, लेकिन उनकी ग्रोथ रेट में बड़ी गिरावट आई है।

रिपोर्ट से साफ है कि भारत के अलग-अलग समुदायों के बीच जनसंख्या वृद्धि दर का अंतर तेजी से कम हो रहा है। भारत की औसत जन्मदर फिलहाल 2.2 है, जो 1951 के मुकाबले काफी कम हो गई है। लेकिन मौजूदा विश्व की तुलना करें तो यह अब भी ज्यादा है। 2019-200 में हुए पांचवें नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे के मुताबिक असम में मुस्लिमों की जनसंख्या वृद्धि दर में तेजी से कमी है। हालांकि अब भी यह दूसरे समुदायों के मुकाबले अधिक है। असम में मुस्लिमों की जन्मदर 2.4 है, जबकि हिंदुओं की दर 1.6 और ईसाइयों की 1.5 है।

बता दें कि भारत में मुस्लिमों की जन्मदर अधिक होने की बातें की जाती रही हैं। यह भी कहा जाता रहा है कि यदि यही दर रही तो भारत की कुल आबादी में मुस्लिमों का अनुपात आने वाले समय में ज्यादा हो जाएगा। प्यू रिसर्च सेंटर का कहना है कि इस तरह की बातें बेबुनियाद हैं और उनका कोई आधार नहीं दिखता। सेंटर ने कहा कि इस रिपोर्ट से भी साफ है कि अन्य समुदायों की तरह ही मुस्लिमों की जन्मदर में भी कमी देखने को मिल रही है।

*लाइनमैन की मौत के बाद से चरमराई औरंगाबाद की विद्युत व्यवस्था**सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

*लाइनमैन की मौत के बाद से चरमराई औरंगाबाद की विद्युत व्यवस्था*

*सोनू गौतम मिनर्वा न्यूज मैगलगंज*

 संविदा कर्मी संजय की मौत के बाद से विद्युत व्यवस्था चरमराई औरंगाबाद पावर हाउस से संबंधित लाइनों पर सप्लाई बहाल रखने के लिए 22 संविदा कर्मियों की है तैनाती एक संविदा कर्मी संजय यादव की मौत के बाद से 21 अन्य संविदा कर्मी नहीं संभाल पा रहे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति क्षेत्र में इछना फीडर व लिंक लाइन फीडर का बुरा हाल संविदा कर्मी संजय यादव की मौत के बाद से पिछले 5 दिनों से विधुत आपूर्ति रामभरोसे विद्युत आपूर्ति बहाल करने को लेकर अन्य संविदा कर्मियों ने खड़े किए हाथ औरंगाबाद जेई अशोक कुमार के 21 जाबांज संविदा कर्मियों ने खड़े किए हाथ,

*असम मे गरीब किसान मुस्लिम बस्ती पर पुलिस फायरिंग और बीजेपी सरकार के नाजीवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*असम मे गरीब किसान मुस्लिम बस्ती पर पुलिस फायरिंग और बीजेपी सरकार के नाजीवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी*


*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

दिनांक -24/9/2021 को सोशल *डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया Sdpi बेगूँ* कि जानिब से असम कि बीजेपी सरकार के नाजी आर्डर के विरोध मे इमाम चोक बेगूं में जबरदस्त विरोध किया गया तथा नारेबाजी कि गई


*विधानसभा अध्यक्ष शाहिद हुसैन मंसूरी,* ने बताया के *असम के दरांग जिले* में ग्रामीणाें कि बस्ती को अवैध बता कर सरकार के आदेश पर असम पुलिस द्वारा हमला किया गया और विरोध करने वाले किसानों पर गोलीबारी व बर्बरता कि गई, जिसमें सद्दाम हुसैन, फरीद, और जुबिन अली  कि मौत हो गई व सैकड़ो घायल हो गए

पुलिस ने पूरे गांव मे ज्यादातर मकानों को तोड़ दिया गया 

तथा पुलिस के साथ आए केमरामैन मृत पड़े व्यक्ति पर कूदता हुआ दिखाई दे रहा है

केमरामैन बिजय बोनिया कि ऐसी हरकत पर पूरे देश के लोग स्तब्ध है


*SDPI माँग करती है के दोषी पुलिस वालो व केमरामैन पर IPC कि धारा 302 के तहत केस चलाया जाए*

*-और इस पूरे मामले कि न्यायिक जांच हो!*

*-और गरीब गांव वालों को उचित मुआवजा दिया जाए!*


इस प्रदर्शन मे बेगूँ विधानसभा अध्यक्ष शाहिद हुसैन मंसूरी, सह सचिव जुनेद अहमद अंसारी, शाहिद शाह, रमीज अंसारी (राजू), रमीज अंसारी(जन्दरान), बरकत अली, शाहिद खान, शेर खान, मोइनुद्दीन अंसारी, रफिक़ अजमेरी, वसीम अकरम, जमील अंसारी, इस्तियाक़ अंसारी, तनवीर अजमेरी, जाफर अजमेरी, तौसीफ अजमेरी, फरीद अंसारी व कई पार्टी के कार्यकर्त्ता व अवाम ने हिस्सा लिया

*यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए आज से ऑनलाइन काउंसिलिंग**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए आज से ऑनलाइन काउंसिलिंग*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*


उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) 2021 सत्र में 243200 सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग आज से शुरू होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने मंगलवार को काउंसिलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रशिक्षण 11 अक्टूबर से शुरू होगा। अभ्यर्थी अपनी मेरिट/रैकिंग वेबसाइट updeled. gov. in पर देख सकते हैं।

बता दें कि प्रदेश के डायट एवं निजी कॉलेजों में आवंटित सीटों की संख्या तथा वर्गवार/श्रेणीवार रिक्त सीटों की सूची (सीट मैट्रिक्स) सहित उपलब्ध है। विभाग की इसी वेबसाइट पर संस्थान का विकल्प भरने के लिए विस्तृत दिशानिर्देश भी उपलब्ध कराए गए हैं। 22 से 24 सितंबर तक 1 से 30 हजार रैंक वाले आवेदक संस्थान का विकल्प इसी वेबसाइट के माध्यम से भर सकेंगे।


इनका संस्था आवंटन 25 सितंबर को जारी होगा। 30001 से एक लाख रैंक तक वाले और पूर्व के ऐसे अभ्यर्थी जिनका संस्था आवंटन न हुआ हो, 25 से 27 सितंबर तक विकल्प देंगे। इनका संस्था आवंटन 28 सितंबर को जारी होगा। उसके बाद 100001 से 240154 तक रैंक वाले एवं ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें पूर्व में संस्था आवंटन न हुआ हो, 28 से 30 सितंबर तक ऑनलाइन विकल्प देंगे।

प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 4 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक है। प्रशिक्षण संस्थान प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रशिक्षण संस्थान का विकल्प चुनें। हेल्पलाइन नंबर 0532-2466769 व 2467504 पर संपर्क करें।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...