Friday 24 September 2021

*नवरात्रि आने से पूर्व, विधायक रोमी साहनी ने मन्दिरों के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए दिये सत्तर हजार 70,000**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*नवरात्रि आने से पूर्व, विधायक रोमी साहनी ने मन्दिरों के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए दिये सत्तर हजार 70,000*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

 संसारपुर क्षेत्र के ग्राम पसियापुर ग्रामसभा डॉटपुर ग्रंट में मन्दिर के सौंदर्यीकरण व चैनल लगवाने के लिए विधायक रोमी साहनी ने मन्दिर अध्यक्ष रामनाथ भार्गव को दिए *20000 बीस हजार रुपये*, इसके बाद सीतारामपुर ग्रंट न0 3 के मन्दिर में माँ दुर्गा जी की मूर्ति लगवाने के लिए विधायक रोमी साहनी ने मन्दिर के सदस्यों सियाराम, अवधेश व रामसनेही को *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता दी, पलिया क्षेत्र के लालपुर ढाका में मन्दिर निर्माण के लिए प्रेमसागर को दिए *10000 दस हजार रुपये*, इसके बाद विधायक रोमी साहनी पहुंचे ग्राम कंपनी फार्म के शिवमंदिर, ओर मंदिर निर्माण के लिए दिनेश को दिए *10000दस हजार रुपये* की आर्थिक मदद, इसके बाद रामजानकी मंदिर अफीमीपूर्वा पलिया के निर्माण के लिए विधायक रोमी साहनी ने विशम्भर दयाल को दिए *10000 दस हजार रुपये*, व ग्राम रानीपुरवा मालिनिया में पकरिया बाबा स्थान के सौंदर्यीकरण कराने के लिए विधायक रोमी साहनी ने उत्तम कश्यप को *10000 दस हजार रुपये* की आर्थिक सहायता दी, व *5000 पांच हजार ईंट* भेजवाई...

*खीरी में हुआ दूसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*खीरी में हुआ दूसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*विधायक ने दिखाई सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी, दिलाया सड़क सुरक्षा का संकल्प*

लखीमपुर खीरी 24 सितंबर 2021 : मुख्य सचिव, उप्र शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दूसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। 

शुक्रवार को सप्ताह के प्रथम दिवस प्रातः 11ः00 बजे मुख्य अतिथि विधायक, सदर योगेश वर्मा ने टाटा मोटर्स बहराइच रोड से कोविड-19 की सुरक्षा को मद्देनजर सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर सप्ताह का शुभारम्भ किया। यह पब्लिसिटी वैन द्वारा पूरे सप्ताह जनपद के विभिन्न मार्गो पर स्लोगनों, पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिल वितरित कर जन-सामान्य को सडक सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा। मौके पर मौजूद जन-सामान्य को पेम्फलेट्स, स्टीकर्स व हैंडबिलो का वितरण किया।

कार्यक्रम में एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक अरविन्द कुमार वर्मा, उप निरीक्षक यातायात निर्मल जीत यादव, टाटा मोटर्स के प्रोपराइटर रविन्द्र सिह राना,सोनू राना तथा मो तारिक आदि स्टाफ एवं परिवहन विभाग के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। 

*सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन आज*
एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले के सभी बस ट्रक ऑटो ई-रिक्शा एवं टैक्सी चालकों के यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन उप संभागीय परिवहन कार्यालय लखीमपुर खीरी के रोड सेफ्टी अवेयरनेस हाल में अपराहन 12:00 बजे से आयोजित होगा।

*सेवामित्र पोर्टल पर कराएं पंजीकरण, मिलेगा रोज़गार और शहरवासी होंगे लाभान्वित**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सेवामित्र पोर्टल पर कराएं पंजीकरण, मिलेगा रोज़गार और शहरवासी होंगे लाभान्वित*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*लखीमपुर खीरी 24 सितंबर 2021*  : जिला रोजगार सहायता अधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि सेवायोजन विभाग के माध्यम से बेरोज़गार अभ्यर्थियों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से ”सेवामित्र” पोर्टल sewamitra.up.gov.in का विकास कराया गया है। सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त बेरोज़गार अभ्यर्थियों को स्वतः रोज़गार के क्षेत्रों (जैसे इलेक्ट्रिीशियन, प्लम्बर, इत्यादि) में रोज़गार की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही इस पोर्टल पर सेवाप्रदाता एजेंसियां एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी पंजीकृत होंगे।पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों के माध्यम से ही एजेंसी द्वारा काम लिया जाएगा। सेवामित्र पोर्टल के माध्यम से प्रदेश के कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों द्वारा नागरिकों को सेवाएं (प्लम्बर, करापेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, ब्यूटीशियन, एसी रिपेयर, कार रिपेयर, आइटी हार्डवेयर एण्ड सर्विसेज़, नर्सिंग सर्विसेज़, सैलाॅन फाॅर मेन एण्ड वूमेन, पैथाॅलाॅजी, ट्रैवेल एजेंसीज़, कम्प्यूटर रिपेयरिंग, इत्यादि) उपलब्ध करायी जाऐंगी। इसके अन्तर्गत सेवाप्रदाता के ज़रिए उक्त सेवा प्रदान की जानी है। यह एक आल-इन-वन प्लेटफाॅर्म है, जो नागरिकों व कुशल अभ्यर्थियों को समान रूप से लाभान्वित करेगा। 

*सेवाप्रदाताओं के सेवामित्र व्यवस्था से जुड़ने के लाभ :*

डिजिटल प्लेटफाॅर्म (पोर्टल/एप) द्वारा सेवाओं का जिला, मण्डल व प्रदेश स्तर तक विस्तार, 50 सीटर निःशुल्क काॅल सेन्टर एवं सेवामित्र हेल्पलाइन- 155330- की उपलब्धता, इस हेल्पलाइन के जरिए आम नागरिक सेवाऐं बुक कर सकते हैं। सेवाओं का विभिन्न उपलब्ध माध्यम से निःशुल्क प्रचार-प्रसार, प्रोजेक्ट वर्क, अर्थात ऐसे कार्य जिनमें सामान्यतः एक से ज्यादा दिनल लगें जैसे- पेन्टिंग, गृह निर्माण, कारपेन्टर, कैटरिंग आदि के कार्य को सेवामित्र के प्रोजेक्ट माॅड्यूल की टेण्डरिंग प्रक्रिया से प्राप्त किये जाने की सुविधा, सेवामित्र सेवा के माध्यम से प्राप्त बिजनेस का डिजिटल अकाउन्ट मेन्टेनेन्स, कोविड जैसी आपदाओं में भी निर्बाध काम (सरकार के गाईडलाइन्स के अनुरूप) पाने का अनूठा प्लेटफाॅर्म, सेवा क्षेत्र के नये उद्यमियों, स्टार्ट-अप आदि हेतु निःशुल्क/कम लागत पर रेडी टू यूज़ प्लेटफाॅर्म। "सेवामित्र प्लेटफाॅर्म” पर पंजीयन करने के लिए सेवाप्रदाताओं को सेवामित्र की वेबाइट sewamitra.up.gov.in पर जाकर ”सर्विस प्रोवाइडर रजिस्ट्रेशन” पर क्लिक कर के सारी डीटेल्स भरेंगें। जिसमें जीएसटी डाॅक्यूमेन्ट, पैन काॅर्ड, आइटीआर डाॅक्यूमेन्ट, कम्पनी रजिस्ट्रेशन संबंधी डाॅक्यूमेन्ट्स जरूरी हैं। इच्छुक सेवा प्रदाता उक्त वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते हैं तथा जिला सेवायोजन कार्यालय की ई-मेल आईडी (deo.lk-up@gov.) या व्हाट्सऐप नंबर (9140915286) पर अपने सभी डाॅक्यूमेन्ट्स भेज सकते हैं। किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप जिला सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

*यूपीएसएस के क्रय केंद्र पर गेहूं बरामदगी के मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट पर डीएम ने लिया निर्णय**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*यूपीएसएस के क्रय केंद्र पर गेहूं बरामदगी के मामले में जांच कमेटी की रिपोर्ट पर डीएम ने लिया निर्णय*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*जांच कमेटी ने यूपीएसएस के जिप्र व केंद्र प्रभारी को पाया दोषी, डीएम करेंगे विभागीय कार्यवाही की संस्तुति*

*एडीएम गठित करे टीम, जो अपने पर्यवेक्षण में एक सप्ताह में कराएगी गेहूॅ की नीलामी, नजारत के रजिस्टर-4 में प्राप्त धनराशि होगी जमा*

*डीएम ने एसडीएम से फिर से मांगी कुछ बिंदुओं पर रिपोर्ट*

लखीमपुर खीरी 24 सितंबर 2021 : लखीमपुर मंडी में गत 27 मई को गेहूं क्रय संस्था यूपीएसएस के गेहूं क्रय केंद्र पर संभागीय खाद्य नियंत्रक लखनऊ संभाग लखनऊ के औचक निरीक्षण में गेहूं बरामदगी के मामले में एसडीएम (सदर) की अध्यक्षता में गठित 04 सदस्यीय जाॅच कमेटी की आख्या पर डीएम डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने निर्णय लिया है। वही जांच कमेटी की आख्या अपूर्ण होने पर कुछ आवश्यक बिंदुओं को जांच आख्या में सम्मिलित करने, सुस्पष्ट जांच आख्या एक सप्ताह के भीतर मांगी है, जिससे प्रक्रियागत नियमों का पालन करते हुए कृषकों के पक्ष में नीलामीशुदा गेहूं की धनराशि अवमुक्त किए जाने के संबंध में वह उचित निर्णय ले सके।

डीएम ने जांच आख्या पर निर्णय लेते हुए एडीएम को निर्देशित दिए कि जाॅच कमेटी ने गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी प्रदीप कुमार द्विवेदी व जिला प्रबन्धक, यूपीएसएस वेद प्रकाश निगम को समान रूप से दोषी पाते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही किये जाने की संस्तुति के क्रम में उक्त दोनों अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही शुरू किये जाने हेतु सक्षम स्तर को साक्ष्य/संबंधित अभिलेख समर्थित पत्रालेख तीन दिन के अन्दर उन्हें प्रस्तुत करें। उन्होंने एडीएम को निर्देशित किया कि अभिरक्षा में रखा गेहूॅ खराब न हो इसलिए इसकी नीलामी के सम्बन्ध में तत्काल एक टीम का गठन करते हुए उसकी देखरेख/पर्यवेक्षण में एक सप्ताह के अन्दर गेहूॅ की नीलामी कराकर उससे प्राप्त धनराशि नजारत के रजिस्टर-4 में सुरक्षित रखेंगे।

*इन बिंदुओं पर डीएम ने मांगी जांच कमेटी से रिपोर्ट*
डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया ने बताया कि एसडीएम सदर की अध्यक्षता में गठित जाॅच कमेटी द्वारा प्रस्तुत आख्या अपूर्ण है, जिसमें आवश्यक बिन्दुओं को सम्मिलित नहीं किया गया है कि जिस दिनांक को गेहूॅ सीज़ किया गया था, उस दिनांक में दावा किये गये 31 कृषकों के गेहूॅ बिक्री हेतु किये गये आनलाइन रजिस्ट्रेशन की क्या स्थिति थी? क्या इन समस्त 31 कृषकों द्वारा बिक्री हेतु यूपीएसएस के संबंधित क्रय केन्द्र पर गेहूॅ लाने से पूर्व बिक्री हेतु निर्धारित रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी थी तथा कृषकों के पास/क्रय केन्द्र पर इन कृषकों के रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध थे? क्या इन 31 कृषकों द्वारा इससे पूर्व भी किसी सरकारी गेहूॅ क्रय केन्द्र पर अपना गेहूॅ विक्रय किया गया था? दावा किये जाने वाले कृषकों की कुल कितनी भू-धारिता है? विभिन्न एजेंसियों एवं इन कृषकों के मोबाइल नम्बर/आधार कार्ड के माध्यम से जाॅच/सत्यापन कर लिया जाये कि यूपीएसएस के इस आरोपित क्रय केन्द्र से पूर्व इन कृषकों द्वारा और किन क्रय एजेंसियों के जरिये अपना गेहूॅ विक्रीत किया जा चुका है। संकलित सूचना परिवर्द्धित जाॅच आख्या के साथ प्रस्तुत की जाये। क्रय केन्द्र पर सम्भागीय खाद्य नियंत्रक द्वारा किये गये औचक निरीक्षण के समय ही किसी भी कृषक द्वारा गेहूॅ के स्वामित्व के सम्बन्ध में अपना दावा प्रस्तुत क्यों नहीं किया गया? इस बिन्दु के सम्बन्ध में कोई भी स्पष्टीकरण जाॅच आख्या में अंकित नहीं पाया गया है। अभिरक्षा में रखे कुल गेहूॅ की मात्रा का दावाकर्ता कृषकों द्वारा अपने शपथपत्रों में उल्लिखित गेहूॅ की कुल मात्रा से मिलान करते हुए यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि उपलब्ध गेहूॅ (सीज़ किये गये) एवं दावा की गयी मात्रा में साम्य है अथवा नहीं? साथ ही कृषकों के दावों के सम्बन्ध में साक्ष्य-समर्थित सत्यापन अवश्य अभिलिखित कर लें ताकि उनके दावे की प्रामाणिकता के साथ पुष्टि हो सके।

डीएम ने एसडीएम-सदर को निर्देशित किया कि सभी बिन्दुओं को जाॅच कमेटी की आख्या में समाहित करते हुए सुस्पष्ट जाॅच आख्या प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत की जाये ताकि प्रक्रियागत् नियमों का पालन करते हुए कृषकों के पक्ष में नीलामशुदा गेहूॅ की धनराशि अवमुक्त किये जाने के सम्बन्ध में उचित निर्णय लिया जा सके।

*शहरी क्षेत्र में युवाओं को सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार शुरू**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*

*शहरी क्षेत्र में युवाओं को सेवायोजित करने हेतु महत्वाकांक्षी योजना मिशन रोजगार शुरू*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज*
लखीमपुर खीरी 24 सितंबर 2021 डिप्टी कलेक्टर/ परियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) पूजा यादव ने बताया कि शहरी क्षेत्र में युवाओं को सेवायोजित करने हेतु महत्वकांक्षी योजना मिशन रोजगार शुरू की गई। उल्लेखनीय है कि शहरी गरीबों की आजीविका में सुधार एवं स्वरोजगार के जरिए रोजगार उपलब्ध कराए जाने एवं कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से सेवायोजित कराने के लिए दीनदयाल अंतोदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन के स्वरोजगार कार्यक्रम के तहत रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण समूह ऋण एवं बैंक लिंकेज का कार्य कराया जाता है। उक्त के साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के जरिए शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित व रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। स्वरोजगार हेतु लाभार्थी किसी भी कार्य दिवस में जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा कंपनी बाग, लखीमपुर व शहरी आजीविका केंद्र मुड़िया महंत मंदिर के पास लखीमपुर में स्थापित हेल्प डेस्क निशुल्क योजना कीजानकारी व आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

*अनूप राठौर बने समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*अनूप राठौर बने समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देशन पर सदस्यता अभियान एवं सदस्यों को नई जिम्मेदारी देने का काम चल रहा हैl जिसके चलते तमाम युवा साथियों को जोड़ने का काम समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे हैं l2022 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बार समाजवादी पार्टी युवाओं को अपने साथ में जोड़ने का काम कर रही हैl पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता एवं जिम्मेदारी देने को लेकर चल रहे अभियान के तहत लखीमपुर खीरी इकाई में नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा हैl इसी को लेकर समाजवादी छात्र सभा ने कई युवाओं को नई जिम्मेदारी देते हुए जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपीl
 समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव व समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव की अनुमति से छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रवीण यादव ने अनूप राठौर को जिला सचिव मनोनीत कियाl जिला सचिव का पदभार मिलने पर अनूप ने जिला अध्यक्ष छात्र सभा एवं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामपाल जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पार्टी के लिए पूर्ण रूप से समर्पण भाव से काम करने का वादा कियाl अनूप राठौर को जिला सचिव बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिलाl समाजवादी पार्टी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए श्री राठौर ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी हमे सौंपी है मैं निष्ठा पूर्वक उस जिम्मेदारी को निभाऊंगा और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगाl

*नही रहे कर्नल विनोद शुक्ला* *हामिद अंसारी मिनर्वा न्यूज़*

*नही रहे कर्नल विनोद शुक्ला*  

*हामिद अंसारी मिनर्वा न्यूज़*
*गोला गोकर्णनाथ*। नगर के समीपवर्ती ग्राम हैदराबाद   निवासी कर्नल विनोद कुमार शुक्ला का हृदय गति रुक जाने के कारण बीती 21 सितंबर की रात को निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार उनके लखनऊ स्थित आवास पर किया गया।        ज्ञात हो कि श्री शुक्ल ने 32 वर्षो तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी। इस दौरान उन्होंने 1962 का भारत- चीन युद्ध, 1965 व 1971 के भारत पाकिस्तान युद्धों में सक्रियता से भागीदारी की। उन्होंने बांग्लादेश को भेजी गई शांति सेना के मुखिया के तौर पर अगुवाई भी की। उन्होंने सैन्य परम्परा को कायम रखते हुए अपने एकलौते पुत्र पंकज शुक्ल को भी भारतीय सेना में भेजा जो वर्तमान में कर्नल पद पर कार्यरत हैं। कर्नल विनोद कुमार शुक्ला अपने तीनो भाइयों में मझिले थे। इनके निधन की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी और हैदराबाद घर पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। श्री शुक्ल के भतीजे एडवोकेट मनोज शुक्ला ने बताया कि कर्नल विनोद कुमार शुक्ला ने भारत, चीन व पाकिस्तान के साथ युद्ध में अहम भूमिका निभाई।

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचितचुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्रप्रेस क्लब की हुई बैठक

अध्यक्ष अब्बास नकवी,महामंत्री आकाश सैनी और कोषाध्यक्ष देवरंजन मिश्रा हुए निर्वाचित चुनाव अधिकारी ने दिए प्रमाण पत्र प्रेस क्लब की हुई बैठक ...