Friday, 10 September 2021

*एक ऐसा राजा जिसने अपने मुस्लिम सेनापति को हाथियों से टुकड़े करवाये थे**मिनर्वा न्यूज की अनोखी पहल - इतिहास के पन्नो से*

*एक ऐसा राजा जिसने अपने मुस्लिम सेनापति को हाथियों से टुकड़े करवाये थे*

*मिनर्वा न्यूज की अनोखी पहल - इतिहास के पन्नो से*


हिन्दू बेटी की इज्ज़त बचाने के लिए औरंगजेब ने अपने मुस्लिम सेनापति को दी थी सजा-ए-मौत

हजरत औरंगज़ेब काशी बनारस की एक ऐतिहासिक मस्जिद (धनेडा की मस्जिद) यह एक ऐसा इतिहास है जिसे पन्नो से तो हटा दिया गया है लेकिन निष्पक्ष इन्सान और हक़ परस्त लोगों के दिलो से (चाहे वो किसी भी कौम का इन्सान हो) मिटाया नहीं जा सकता, और क़यामत तक  मिटाया नहीं जा सकेगा.।

हज़रत औरंगजेब आलमगीर की हुकूमत में काशी बनारस में एक पंडित की लड़की थी जिसका नाम शकुंतला था, उस लड़की को एक मुसलमान जाहिल सेनापति ने अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा, और उसके बाप से कहा के तेरी बेटी को डोली में सजा कर मेरे महल पे 7 दिन में भेज देना.. पंडित ने यह बात अपनी बेटी से कही, उनके पास कोई रास्ता नहीं था और पंडित से बेटी ने कहा के 1 महीने का वक़्त ले लो कोई भी रास्ता निकल जायेगा.।
पंडित ने सेनापति से जाकर कहा कि, "मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं के मैं 7 दिन में सजाकर लड़की को भेज सकूँ, मुझे एक महीने का वक़्त दो." सेनापति ने कहा "ठीक है! ठीक महीने के बाद भेज देना" पंडित ने अपनी लड़की से जाकर कहा "वक़्त मिल गया है अब?" लड़की ने मुग़ल सहजादे का लिबास पहना और अपनी सवारी को लेकर दिल्ली की तरफ़ निकल गई, कुछ दिनों के बाद दिल्ली पहुँची, वो दिन शुक्रवार का दिन था, और शुक्रवार के दिन हज़रत औरंगजेब आलमगीर नमाज़ के बाद जब मस्जिद से बहार निकलते तो लोग अपनी फरियाद एक चिट्ठी में लिख कर मस्जिद की सीढियों के दोनों तरफ़ खड़े रहते, और हज़रत औरंगजेब आलमगीर वो चिट्ठियाँ उनके हाथ से लेते जाते, और फिर कुछ दिनों में फैसला (इंसाफ) फरमाते, वो लड़की (शकुंतला) भी इस क़तार में जाकर खड़ी हो गयी, उसके चहरे पे नकाब था, और लड़के का लिबास (ड्रेस) पहना हुआ था, जब उसके हाथ से चिट्ठी लेने की बारी आई तब हज़रत औरंगजेब आलमगीर ने अपने हाथ पर एक कपडा डालकर उसके हाथ से चिट्ठी ली. तब वो बोली महाराज! मेरे साथ यह नाइंसाफी क्यों? सब लोगों से आपने सीधे तरीके से चिट्ठी ली और मेरे पास से हाथों पर कपडा रख कर ??? तब हज़रत औरंगजेब आलमगीर ने फ़रमाया के इस्लाम में ग़ैर मेहरम (पराई औरतों) को हाथ लगाना भी हराम है. और मैं जानता हूँ तू लड़का नहीं लड़की है. शकुंतला बादशाह के साथ कुछ दिन तक ठहरी, और अपनी फरियाद सुनाई, बादशाह हज़रत औरंगजेब आलमगीर ने उससे कहा "बेटी! तू लौट जा तेरी डोली सेनापति के महल पहुँचेगी अपने वक़्त पर."
शकुंतला सोच में पड गयी के यह क्या? वो अपने घर लौटी और उसके बाप पंडित ने पूछा क्या हुआ बेटी? तो वो बोली एक ही रास्ता था मै हिन्दोस्तान के बादशाह के पास गयी थी, लेकिन उन्होंने भी ऐसा ही कहा कि डोली उठेगी, लेकिन मेरे दिल में एक उम्मीद की किरण है, वो ये है के मैं जितने दिन वहाँ रुकी बादशाह ने मुझे 15 बार बेटी कह कर पुकारा था. और एक बाप अपनी बेटी की इज्ज़त नीलाम नहीं होने देगा.।

फिर वह दिन आया जिस दिन शकुंतला की डोली सजधज के सेनापति के महल पहुँची, सेनापति ने डोली देख के अपनी अय्याशी की ख़ुशी फकीरों को पैसे लुटाना शुरू किया.। जब पैसे लुटा रहा था तब एक कम्बल-पोश फ़क़ीर जिसने अपने चेहरे पे कम्बल ओढ रखी थी. उसने कहा "मैं ऐसा-वैसा फकीर नहीं हूँ, मेरे हाथ में पैसे दे", उसने हाथ में पैसे दिए और उन्होंने अपने मुह से कम्बल हटा तो सेनापति देखकर हक्का बक्का रह गया क्योंकि उस कंबल में कोई फ़क़ीर नहीं बल्कि हज़रत औरंगजेब आलमगीर खुद थे.। उन्होंने कहा के तेरा एक पंडित की लड़की की इज्ज़त पे हाथ डालना मुसलमान हुकूमत पे दाग लगा सकता है, और आप हज़रत औरंगजेब आलमगीर ने इंसाफ फ़रमाया 4 हाथी मंगवाकर सेनापति के दोनों हाथ और पैर बाँध कर अलग अलग दिशा में हाथियों को दौड़ा दिया गया. और सेनापति को चीर दिया गया. फिर आपने पंडित के घर पर एक चबूतरा था उस चबूतरे के पास दो रकात नमाज़ नफिल शुक्राने की अदा की, और दुआ कि के, "ऐ अल्लाह! मैं तेरा शुक्रगुजार हूँ, के तूने मुझे एक ग़ैर इस्लामिक लड़की की इज्ज़त बचाने के लिए, इंसाफ करने के लिए चुना.। फिर हज़रत औरंगजेब आलमगीर ने कहा "बेटी! ग्लास पानी लाना!" लड़की पानी लेकर आई, तब आपने फ़रमाया कि:

जिस दिन दिल्ली में मैंने तेरी फरियाद सुनी थी उस दिन से मैंने क़सम खायी थी के जब तक तेरे साथ इंसाफ नहीं होगा पानी नहीं पिऊंगा.।"

तब शकुंतला के बाप (पंडित जी) और काशी बनारस के दूसरे हिन्दू भाइयों ने उस चबूतरे के पास एक मस्जिद तामीर की, जिसका नाम "धनेडा की मस्जिद" रखा गया. और पंडितों ने ऐलान किया के ये बादशाह औरंगजेब आलमगीर के इंसाफ की ख़ुशी में हमारी तरफ़ से इनाम है.

*भारत-इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द, कोरोना संकट बढ़ न जाए इसलिए दोनों बोर्ड ने लिया फैसला**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*भारत-इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट मैच रद्द, कोरोना संकट बढ़ न जाए इसलिए दोनों बोर्ड ने लिया फैसला*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाने वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मैच के रद्द होने की जानकारी दी है. ईसीबी का कहना है कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट में खेलने से इंकार कर दिया है. सीरीज की स्कोर लाइन पर सस्पेंस बरकरार है. 


ईसीबी ने कहा, ''भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ चल रही बातचीत के आधार पर मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द किया जा रहा है. भारतीय खिलाड़ी कोरोना वायरस के खतरे की वजह से डरे हुए थे और इंडिया के पास मैच में उतारने के लिए प्लेइंग 11 नहीं थी इसलिए मैच को रद्द करने का फैसला किया गया है।

*भाकियू अवध की किसान पंचायत की तैयारी जोरों पर**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*भाकियू अवध की किसान पंचायत की तैयारी जोरों पर*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
*सिधौली* भारतीय किसान यूनियन (अवध) राजू गुप्ता संगठन के द्वारा सिधौली में 13 तारीख को होने वाली किसान पंचायत को लेकर गांव गांव चौपालों का दौर शुरू।
संगठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला व प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान के नेतृत्व में हो रहीं नुक्कड़ सभाएं।
आज बिकाशखण्ड सिधौली के गांव सहजनपुर,कोडरिया, गोधना में लगी किसानों की चौपाल सैकड़ों किसानों ने ली संगठन की सदस्यता।
आज की चौपालों में प्रमुख रूप से युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आशीष सिंह पिंटू जिला प्रभारी रिफाकत  अली महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष गुड़िया यादव जिला प्रवक्ता अंकुर सिंह ओमप्रकाश गुप्ता अशरफ रजा वकील हाशमी सोनू भारती दयाराम भार्गव मुन्नालाल राठौर आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

*यूपी पुलिस ने 800 माफिया की बनाई लिस्ट, देखे टॉप 25 माफिया, मुख्तार, ब्रजेश सहित बड़े**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*यूपी पुलिस ने 800 माफिया की बनाई लिस्ट, देखे टॉप 25 माफिया, मुख्तार, ब्रजेश सहित बड़े*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

यूपी पुलिस ने प्रदेश भर से अपराधी प्रवृत्ति वाले 800 माफिया को चिन्हित कर उन पर अपराधों के आधार पर आठ हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ कुर्की से लेकर संपत्ति जब्त तक की कार्रवाई की है। साथ ही इनमें से 25 माफिया पर एनएसए और 567 के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

पुलिस विभाग की तरफ से जारी निर्देश में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए सूक्ष्म स्तर पर अपराधियों की मॉनीटरिंग करने को कहा गया है। इसीक्रम में कानून व्यवस्था में रोड़ा बन रहे आदतन 233 आपराधिक माफिया पर गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की है और 11 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसके अलावा ऐसे 382 आपराधिक माफिया की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई है और 274 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

यह हैं प्रदेश के 25 बड़े माफिया - 

- गाजीपुर जिले के युसूफपुर मोहम्दाबाद निवासी मुख्तार अंसारी
- प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र निवासी अतीक अहमद
- वाराणसी जिले के चौबेपुर निवासी बृजेश कुमार सिंह उर्फ अरुण कुमार 
- लखनऊ जिले के हसनगंज निवासी ओमप्रकाश उर्फ बब्लू श्रीवास्तव
- बिजनौर जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र निवासी मुनीर
- अंबेडकरनगर जिले के हंसवार थानाक्षेत्र निवासी खान मुबारक
- गाजियाबाद जिले के लोनी निवासी अमित कसाना
- शामली जिले के आदर्श मंडी निवासी आकाश जाट
- मेरठ जिले के सरूरपुर निवासी उधम सिंह
- मेरठ जिले के सरूरपुर निवासी योगेश भदौड़ा
- बागपत जिले के बड़ौत निवासी अजीत उर्फ हप्पू
- मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुर निवासी सुशील उर्फ मूंछ
- मुजफ्फरनगर जिले के कोतवाली निवासी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा
- गौतमबुद्धनगर जिले के कासना निवासी सुन्दर भाटी उर्फ नेताजी
- गौतमबुद्धनगर जिले के कासना निवासी अनिल भाटी
- गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर निवासी अनिल दुजाना उर्फ अनिल        
- गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर निवासी सिंघराज भाटी
- गौतमबुद्धनगर जिले के जारचा निवासी अंकित गुर्जर
- वाराणसी जिले के कोतवाली निवासी सुभाष सिंह ठाकुर
- आजमगढ़ जिले के जीयनपुर निवासी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह
- गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद उमेश राय उर्फ गौरा राय
- गाजीपुर जिले के सैदपुर निवासी त्रिभुवन सिंह उर्फ पवन कुमार
- लखनऊ जिले के कैंट निवासी मो. सलीम
- लखनऊ जिले के कैंट निवासी मो. सोहराब
- लखनऊ जिले के कैंट निवासी मो. रुस्तम

*क्या मुगलों ने लूट लिया था भारत?**मिनर्वा न्यूज़ की अनोखी पहल - इतिहास के पन्नो से*

*क्या मुगलों ने लूट लिया था भारत?**मिनर्वा न्यूज़ की अनोखी पहल - इतिहास के पन्नो से*


भगत सिंह जब पेशी पर अदालत मे हाज़िर हुए तो भरी कोर्ट मे अंग्रेज़ जज ने उनसे सवाल किया कि, भगत सिंह तुमने हमारे लोगों पर बम मारा जबकि हमें आये हुए सिर्फ़ 150 साल हुए हैं और ये मुसलमान तुम पर 800 साल से हुकूमत कर रहे थे तुमने कभी इन पर बम क्यों नहीं मारा ?”भगत सिंह मुस्कुराये और कहा, “मुसलमानों ने हम पर हुकूमत की, और ऐसी हुकूमत की कि हमारे देश को सोने की चिड़िया बना दिया, और ऐसा सोने की चिड़िया बनाया कि इस चिड़िया की चहचहाहट आप को सात समंदर पार से यहां खींच लायी, और जज साहब आपने 150 साल यहाँ कैसे राज किया।उसको एक लाइन मे कहना चाहूं तो आपने एक स्पंज की तरह राज किया, ये स्पंज गंगा के किनारे से हीरे मोती चूस कर ले जाता और इसे जब थेम्स (लंदन की नदी) के किनारे निचोड़ा जाता तो दौलत बरसने लगती, ये जो दौलत आप यहां से भिगो-भिगो कर ले गये हैं आज (आपके यहां) सारी औधोगिक क्रांति और कारखाने उसी से आये हैं और इन मुग़लों ने हमारे देश पर ऐसा राज किया कि इसे अपना घर बना लिया और इसी की धूल मिट्टी मे अपने आपको मिला दिया। जो पैसा यहां से लिया यहीं पर खर्च कर दिया और इस देश को सोने की चिड़िया बना दिया।जिसको भी भगत सिंह के इस कथन पर संदेह है वह जाकर उस किताब को पढ़ ले -Avaidance In Book (ग्रोवर एंड ग्रोवर पेज 169

*पसगवां ब्लाक से कब खत्म होगा भ्रष्टाचार* *गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*

*पसगवां ब्लाक से कब खत्म होगा भ्रष्टाचार* 

*गुफरान खान मिनर्वा न्यूज़*
*मैगलगंज* ग्राम पंचायत कुकुरगोती में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर।
ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव की मिलीभगत से चरम पर है भ्रष्टाचार।
आपत्रों को दिए जा रहे आवास पात्र लगातार लगा रहे ब्लॉक के चक्कर।
जब शोशल मीडिया पर खबर चलाई गई तो जाँच करने पहुँचे खंड विकास अधिकारी पसगवां व सहायक खंड विकास अधिकारी पसगवां ने की ग्राम पंचायत की जांच ।
ग्रामीणों का कहना है की अगर ग्राम पंचायत की सही से होती जांच तो भ्रष्टाचार का होता बड़ा खुलासा।
जबकि एक वीडियो भी शोशल मीडिया पर ग्राम पंचायत सचिव का पैसे का लेन देन का वीडियो हो चुका है वायरल उसके बाद भी कोई जांच नही हुई पंचायत सचिव की।
इसी वीडियो से प्रतीत होता है आखिर क्यो नही होगा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार लेकिन फिर भी भ्रस्ट पंचायत सचिव व भ्रस्ट प्रधान पर क्यो नही हुई कार्यवाही।
अब देखना यह होगा कि जिला पर बैठे जिला मुख्य विकास अधिकार कर पाएंगे भ्रष्ट प्रधान व भ्रस्ट पंचायत सचिव पर कार्यवाही या कार्यवाही के नाम पर सिर्फ होगी खानापूर्ति।

*वो लोग कहा है जिन्होंने मुसलमानों के वोट लिए**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*वो लोग कहा है जिन्होंने मुसलमानों के वोट लिए*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*बनारस* मुझे समझ नहीं आ रहा है साबिया सैफी उर्फ राबिया के इंसाफ के लिये जगह जगह
SDPI पोर्टेस कर रही है

लेकिन वो लोग कहाँ है जिन्होंने मुसलमानो का वोट लिया है
जो खुद को मुसलमानो का मसीहा बताते है 
और हमारे मुसलमान भाई उनसे ये तक नहीं पूछते की आप हमारे लिए क्या किये ..

'अखिलेस यादव'
'राहुल गांधी'
'मायावती'
 कहाँ हैं ये लोग  ? 
मैं उन मुसलमानो से पूछता हूँ जिन्होंने इन लोगो को अपना मसीहा माना है इनके लिए अपने मुसलमान भाई से लड़ जाते है।।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...