Thursday, 9 September 2021

*रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी ने बांटे मास्क व सैनेट्ररी नैपकिन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*रोट्रैक्ट क्लब गोला काशी ने बांटे मास्क व सैनेट्ररी नैपकिन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
*लखीमपुर खीरी* इंटरनेशनल चैरिटी सप्ताह 05सितम्बर से 11 सितम्बर 2021 के अन्तर्गत 106अन्य रोटरैक्ट क्लब्स के  साथ कोलेब्रेशन करते हुए , चैरिटी ऑफ गुड़नेस 3.0
  प्रोजेक्ट  के तहत गोला नगर के पास स्थित काशी राम आवास कॉलोनी में जा कर  वहां रहने वाली महिलाओं को स्वयं की साफ सफाई की जानकारी देते हुए मास्क व सैनेट्ररी नेपकिन का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष रचना मिश्रा जी ने बताया की यह हम महिलाएं अपने मासिक धर्म के दौरान इसे  प्रयोग करतीं हैं,हमे अपने मासिक स्राव ,साफ सफाई,अच्छी क्षमता को ध्यान में रखते हुए इनका चयन करना चाहिए। यह हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है कि हम उचित सीनेट्री पैड का उपयोग करें,और भी कई प्रकार की जानकारियों को बताया, संस्था को पैड व मास्क उपलब्ध कराने में नगर के मोहल्ला  तिरथ पर स्थित शिव कॉस्मेटिक का योगदान रहा जिन्होंने खरीद दाम  पर  ही संस्था को डोनेशन करने के लिए पैड व मास्क उपलब्ध कराए।
इस कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष रचना मिश्रा, पुनीत मिश्रा, दीपक मिश्रा, देषदीप सक्सेना जी मौजूद रहे,,

*पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*पुलिस अधीक्षक ने समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*
*पीलीभीत* आज दिनांक 09-09-2021 को पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री दिनेश कुमार पी० महोदय द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारीगण/थाना प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की। उक्त गोष्ठी में महोदय द्वारा आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व चेहल्लुम के संबंध में पुलिस व्यवस्था एवं विवादो की स्थिति में कार्यवाही की समीक्षा की गई। गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों तथा पैंडिंग विवेचनाओ की समीक्षा कर विवेचनाओ के निस्तारण व 15 वर्षीय अपराधियों के डोजियर फार्म भरकर उनके भौतिक सत्यापन कराने हेतु निर्देश दिये । सभी थाना प्रभारियों को लॉकडाउन के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार अनुपालन कराने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान अभियोजन अधिकारी व एडीसी क्राइम सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी अपराध गोष्ठी में मौजूद रहे ।

*भाजपा मनाएगी काला दिवस**प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

*भाजपा मनाएगी काला दिवस*

*प्रीती तिवारी मिनर्वा न्यूज़*

भाजपा के बुधवार को विधानसभा घेराव के दौरान हुए लाठीचार्ज के विरोध में गुरुवार को प्रदेश के सभी 27 सांगठनिक जिलों में कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया। प्रदेश कार्यालय समेत राज्य भर में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज किया। 

लाठी चार्ज में घायल प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार लाठी के दम पर तुष्टिकरण की नीति लागू करना चाह रही है। इतिहास में शायद ही कोई सरकार होगी, जिसके खिलाफ मात्र दो साल में इतना जनाक्रोश होगा। राज्य सरकार यह याद रखे कि अगर वह तुष्टिकरण की नीति को जारी रखेगी तो उन्हें हम चैन से सोने नहीं देंगे। पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार ने जितनी भी लाठियां भाजपा कार्यकर्ताओं पर बरसाई हैं, उतनी ही जल्दी सरकार की कुर्सी जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के वेश में झामुमो के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चलाई। लेकिन भाजपा कार्यकर्ता इससे डरने वाले या पीछे हटने वाले नहीं हैं, बल्कि तुष्टिकरण के खिलाफ आंदोलन और तेज होगा। 

उन्होंने घेराव को सफल बताते हुए इसके लिए पार्टी के प्रदेशभर के सभी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ झारखंड के सवा तीन करोड़ लोगों की आवाज बनकर भाजपा कार्यकर्ताओं का संघर्ष जारी रहेगा। नारी शक्ति पर प्रहार और अत्याचार झारखंड की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने भी सभी जिलों से विधानसभा घेराव कार्यक्रम में आये हजारों कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की पक्षधर है। कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में भारतीय संस्कृति को चोट पहुचाने की हर संभव कोशिश की है। परंतु भारतीय जनता पार्टी इस कोशिश को कभी भी सफल नहीं होने देगी। उन्होंने घायल कार्यकर्ताओं के शीघ्र स्वस्थ होने की मंगल कामना की।
काला दिवस पर प्रदेश कार्यालय में संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, कार्यालय मंत्री हेमन्त दास, बालमुकुंद सहाय, प्रशिक्षण सह प्रमुख पंकज सिन्हा, मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह, अशोक बड़ाईक, राहुल अवस्थी, रंजीत चन्द्रवंशी आदि मौजूद थे।

*तालिबान राज में टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगान टीम का ऐलान, राशिद खान ने दिया कप्तानी से इस्तीफा**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*तालिबान राज में टी20 वर्ल्ड कप के लिए अफगान टीम का ऐलान, राशिद खान ने दिया कप्तानी से इस्तीफा*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
तालिबान के सत्ता में आने के बाद अफगानिस्तान में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
इसका असर वहां के क्रिकेट पर भी पड़ा है. गुरूवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया है. कप्तानी से इस्तीफा देते हुए राशिद खान ने कहा कि आगामी टी 20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम को अंतिम रूप देने से पहले उनकी राय नहीं मांगी गई थी।
राशिद खान के कप्तानी से इस्तीफे के बाद मुश्किल दौर से गुजर रहे अफगानिस्तान क्रिकेट बॉर्ड के सामने एक परेशानी खड़ी हो गई. उनकी जगह आनन-फानन में मोहम्मद नबी को टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
अफगानिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी है, उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को भी शामिल किया गया है. शहजाद पिछले तीन साल से आपसी विवाद के चलते टीम से बाहर चल रहे थे।.इसके अलावा इस टीम में ज्यादातर उन खिलाड़ियों को ही चुना गया है, जो पिछले कुछ समय से अफगानिस्तान की टीम का हिस्सा रहे हैं।
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘कप्तान और देश के लिए जिम्मेदार व्यक्ति के रूप में मैं टीम के चयन का हिस्सा बनने का अधिकार रखता हूं. चयन समिति और एसीबी ने उस टीम के लिए मेरी सहमति नहीं ली है, जिसकी घोषणा एसीबी मीडिया ने की है. मैं अफगानिस्तान टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व की बात रही है।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान टीम: राशिद खान, रहमानुल्लाह गुरबाज, हजरातुल्लाह जजई, उस्मान गनी, अजगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, हस्मातुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदिन नैब, नवीन उल हक, हामिद हसन, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, शापूर जादरान, दौलत जादरान।

*सना खान का खुलासा, निकाह के समय नफरती लोगों ने कहा था- "6 महीने भी नहीं टिकेगी शादी"**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*सना खान का खुलासा, निकाह के समय नफरती लोगों ने कहा था- "6 महीने भी नहीं टिकेगी शादी"*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
टीवी की दुनिया में नाम कमाकर सना खान ने कुछ समय पहले इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था और आध्यात्मिक रास्ता अपना लिया था।
उनका कहना था कि वे खुशी से इंडस्ट्री छोड़ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने सूरत के व्यापारी अनस सईद के साथ नवंबर 2020 में निकाह कर लिया था. इस शादी के बाद सना को कई तरह से ट्रोल किया गया. फैन्स ने अलग-अलग कमेंट्स दिए. किसी को सना का कपल नहीं समझ आया तो किसी को लगा कि यह जोड़ी ठीक नहीं है।
हेटर्स के कमेंट्स पर ध्यान न देते हुए इस अभिनेत्री ने अपनी नई जिंदगी में कदम रखा और कुछ ही समय में उनके निकाह के एक साल पूरे हो जाएंगे।
निकाह के समय को याद करते हुए सना कहती हैं कि वे कभी नहीं भूल सकती कि उन्हें लोगों ने ऐसे ऐसे कमेंट दिए थे, जिनसे उनका दिल बहुत दुखा था. कुछ ट्रोलर्स ने तो यहां तक कह दिया था कि उनकी और अनस सईद की शादी 6 महीने भी नहीं चलेगी और सना उन्हें छोड़कर इंडस्ट्री में वापस आ जाएंगी।
अक्टूबर 2020 में सना ने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज लिखकर यह कहा था कि वे शोबीज छोड़कर धार्मिक राह पर चल पड़ी हैं और यह उनके जीवन का सबसे खुशी का पल है. इसके बाद ही नवंबर 2020 में सना ने अनस सईद से निकाह कर लिया था. बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे विभिन्न शोज से सना ने काफी प्रसिद्धि पाई थी. अभी भी उनकी फैन फॉलोइंग काफी लंबी है।

*5 मुस्लिम बॉलीवुड सितारें जो गणपति बप्पा में रखते हैं गहरी आस्था, धूमधाम से पूजा-अर्चना कर करते हैं सेलिब्रेट**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*5 मुस्लिम बॉलीवुड सितारें जो गणपति बप्पा में रखते हैं गहरी आस्था, धूमधाम से पूजा-अर्चना कर करते हैं सेलिब्रेट*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
गणपति की धूम इस समय सब जगह देखने को मिल रही है।
गणपति बप्पा के जयकारे इस वक्त हर तरफ सुनने को मिल रहे हैं। वहीं बॉलीवुड में तो इस खास त्योहार की धूम कुछ अलग ही देखने को मिल रही है। भारतीय फिल्म उद्योग बॉलीवुड के सितारे जोर शोर से इस त्योहार को मना रहे हैं। वहीं खास बात ये है कि इस फेस्टिवल को हिंदू स्टार्स तो मनाते ही मनाते हैं, इसके अलावा कई और स्टार्स हैं जो कि अलग धर्म के होने के बावजूद इस पर्व को ख़ुशी-ख़ुशी एंजॉय करते हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में-

सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान बप्पा के सबसे बड़े भक्त हैं। सलमान के परिवार में हर साल बप्पा का स्वागत होता है और धूमधाम से गणपति पूजा होती है। सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा की शादी के बाद स ये त्योहार उन्हीं के घर मनता है। हालांकि पहले ये त्योहार सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में ही सेलब्रेट होता है।

सोहा अली खान
नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान भी हर साल बप्पा की पूजा करती हैं। सोह खुद गणपति दर्शन के लिए जाती हैं। इस बार भी वो पति कुणाल खेमू और बेटी इनाया को लेकर गणपति दर्शन के लिए गईं थीं।

शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह खान शाहरुख खान भी बप्पा में खूब आस्था रखते हैं। किंग खान भी गणेश भगवान के त्योहार को मनाते हैं। शाहरुख के घर में भी बप्पा की पूजा होती है। पिछले साल ही शाहरुख खान ने अपने घर पर बप्पा का स्वागत किया था। हालांकि इस बार अभी कुछ जानकारी नहीं आई है।

सारा अली खान
 यूं तो सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान हर त्यौहार धूमधाम से मनाती हैं। गणेश चतुर्थी के साथ ही वो ईद, दिवाली भी सेलिब्रेट करती दिखती हैं। इस तस्वीर में वो बप्पा की मूर्ति के सामने हाथ जोड़े नजर आई।

सुज़ैन खान
बीते साल बॉलीवुड एक्ट्रेस सुज़ैन खान ने अपने एक्स हस्बैंड ऋतिक रोशन के साथ गणपति का वेलकम किया था। ऋतिक और उनके परिवार के साथ सुज़ेन ने भी गणपति का आगमन घर में किया था।

*सैफ अली खान- ज्यादा धार्मिक होना भी खतरनाक, मौ’त के बाद जीवन को नहीं मानता**आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*

*सैफ अली खान- ज्यादा धार्मिक होना भी खतरनाक, मौ’त के बाद जीवन को नहीं मानता*

*आर.जे. सिद्दीकी मिनर्वा न्यूज़*
सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “भूत पुलिस” के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं।
फिल्म में सैफ भूत-प्रेतों को वश में करने का काम करते दिखेंगे। एक्टर ने अपनी फिल्म की प्रमोशन के दौरान भूतों से जुड़ी बातें की वहीं उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा किस चीज पर विश्वास है जो उन्हें सकारात्मकता देती है।
ऐसे में सैफ अली खान ने बताया कि वह धार्मिक नहीं आध्यात्मिक रहना पसंद करते हैं। रियल लाइफ में वह खुद को रिलीजियस नहीं मानते। सैफ के मुताबिक ज्यादा धर्मिक हो जाने से उन्हें चिंता होती है और वह सोच से धर्मनिरपेक्ष हैं।
पीटीआई के मुताबिक, भूतों और ईश्वर को लेकर अपने विचारों पर बात करते हुए सैफ अली खान ने कहा, “मैं वास्तविक जीवन में अनीश्वरवादी हूं। मैं इस मायने में बहुत धर्मनिरपेक्ष हूं। मुझे लगता है कि बहुत अधिक धर्म मुझे चिंतित करता है क्योंकि वे मौत के बाद के जीवन पर ज्यादा जोर देते हैं और इस जीवन की बात नहीं करते हैं। मैंने पाया है कि बहुत ज्यादा धार्मिक होने पर आप एक संगठन का रूप लेने लगते हैं, जिसके साथ फिर बहुत सारी समस्याएं जुड़ जाती हैं। ऐसे में बहस छिड़ जाती है कि मेरे ईश्वर, या आपके ईश्वर या किसके ईश्वर बेहतर हैं। मैं इसलिए धार्मिक हूं, क्योंकि मैं सर्वोच्च शक्ति के अस्तित्व में विश्वास करता हूं । लेकिन वो सर्वोच्च शक्ति क्या है, मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है।
सैफ ने आगे कहा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं और अपनी एनर्जी को अपने कामों पर लगाता हूं। मैं धार्मिक होने की बजाए आध्यात्मिक ज्यादा हूं। मैं मौत के बाद के जीवन में विश्वास नहीं करता। मेरा मानना है कि जब हमारी डेथ होती है, उसके साथ सारी चीजें खत्म हो जाती हैं।’
‘‘भूत पुलिस’’ फिल्म करने का खास कारण बताते हुए एक्टर ने कहा, ‘फिल्म में कुछ ऐसा होना चाहिए, जोकि आपको पूरी फिल्म से जोड़े रहे। जब आप कोई कहानी सुनते हैं या कोई पटकथा पढ़ते हैं, तो आपके दिल और दिमाग फिल्म के सीन खुद ब खुद बनाने लगते हैं। मेरे साथ ऐसा हुआ।’
फिल्म के बारे में बात करते हुए सैफ ने कहा, ‘यह मेरे द्वारा पढ़ी गई बेहतर कहानियों में से एक है। मुझे लगता है कि फिल्म की कहानी में लोगों की अपेक्षा से कहीं अधिक गहराई है और यह वास्तव में एक दिलचस्प फिल्म है।
बता दें, ‘भूत पुलिस’ का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है। फिल्म में सैफ के किरदार का नाम विभूति है, जोकि पैसों के लिए भूतों को अपने वश में करता है। फिल्म में एक्टर अर्जुन कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे।
‘भूत पुलिस’ 10 सितंबर को रिलीज हो रही है। कोविड के कारण फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्मम में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर के अलावा यामि गौतम, जैकलीन फर्नांडीज और जावेद जाफरी भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...