Tuesday, 7 September 2021

*दीपिका सिंह ने बीच सड़क उछल-कूदकर किया अनोखा डांस, फैन्स बोले- डांस तो देख लो**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*दीपिका सिंह ने बीच सड़क उछल-कूदकर किया अनोखा डांस, फैन्स बोले- डांस तो देख लो*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

नई दिल्ली, सोशल मीडिया सेंसेशन दीपिका सिंह आए दिन अपने डांस वीडियोज से लोगों का भरपूर मनोरंजन करती हैं कोई उनके डांस को एन्जॉय करता है तो कोई उनके डांस की जमकर निंदा करता है, इसके बावजूद दीपिका को कोई फर्क नहीं पड़ता और वे धड़ल्ले से अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं दीपिका सिंह का एक नया वीडियो सामने आया है, जो कि अब वायरल हो रहा है

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस लाइट पर्पल कलर की बॉडी फिटेड शॉर्ट ड्रेस पहन कर बीच सड़क पर अजीबोगरीब डांस मूव्स दिखा रही हैं


इस वीडियो में दीपिका का डांस देखने लायक है वे बीच सड़क पर मस्त अंदाज में बेबाकी से डांस कर रही हैं दीपिका सिंह ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस लाइट पर्पल कलर की बॉडी फिटेड शॉर्ट ड्रेस पहन कर बीच सड़क पर अजीबोगरीब डांस मूव्स दिखा रही हैं दीपिका उछल-उछल कर डांस कर रही हैं हालांकि इन सब में दीपिका का स्टाइलिश लुक देखने लायक है स्नीकर्स और खुले बालों में वे काफी ग्लैमरस लग रही हैं इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, ‘वो सब करो जिसे करके आपको खुशी मिलती है’। दीपिका के इस पोस्ट को कुछ ही समय में 1लाख 35 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए है ।

*सर्पदंश से युवती की मौत**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*सर्पदंश से युवती की मौत*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बसिरहा गांव निवासिनी 18 वर्षीय प्रीति भारती पुत्री हरिश्चंद्र शनिवार की रात को घर में चारपाई डालकर सो रही थी

परिजनों का कहना है कि रात में लगभग 12 कोबजे सोते समय प्रीति को सर्प ने डस लिया। हालत बिगड़ते देख परिजन उसे जौनपुर इलाज के लिए लेकर जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्रीति तीन बहन व एक भाई में दूसरे नंबर पर थी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

*यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया प्रभावी चेकिंग अभियान, माता पिता भी हैं जिम्मेदार नवुयवकों द्वारा होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*यातायात पुलिस द्वारा चलाया गया प्रभावी चेकिंग अभियान, माता पिता भी हैं जिम्मेदार नवुयवकों द्वारा होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

कल दिनांक-06.09.2021 को पुलिस उपमहानिरीक्षक,आजमगढ़-परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक,जनपद आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में श्री सुधीर जायसवाल,अपर पुलिस अधीक्षक,यातायात आजमगढ़ के नेतृत्व में यातायात प्रभारी कौशलकुमार पाठक,उ0नि0 यातायात धनन्जय शर्मा व एचसीपी संतोष कुमार सिंह के टीमों द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें नरौली तिराहा,बागेश्वर चौराहा,मेन चौक,पहाड़पुर तिराहा,आईटीआई स्टैन्ड पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों जैसे- बिना हेलमेट, गलत नम्बर प्लेट, तीन सवारी,ओवर स्पीड,सीट बेल्ट,बिना नम्बर प्लेट आदि पर चालान किया गया । चेकिंग के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक,यातायात सुधीर जायसवाल द्वारा नवयुवक को बिना हेलमेट व तेज स्पीड से होण्डा स्पीडर बाइक आते हुये दिखायी दी । जिसे पहाड़पुर चौकी के पास रोककर देखा गया कि नम्बर प्लेट पर नम्बर के स्थान पर Mom Dad Gifted लिखा हुआ था जिसके संबंध में नवयुवक से पूछताछ की गयी तो नवयुवक ने बताया कि उसके मम्मी-पापा के द्वारा गिफ्ट की गयी है ,इसलिये ऐसा लिखवाया है ।इस पर उस नवयुवक से पूछा गया कि मम्मी-पापा ने हाई स्पीडर बाइक के साथ हेलमेट गिफ्ट नहीं किये । नवयुवक ने बताया कि हेलमेट गिफ्ट नहीं किये हैं । इस पर अपर पुलिस अधीक्षक,यातायात द्वारा बिना हेलमेट , ओवर स्पीड के कारण होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के पालन करने व मानक के अनुरूप नम्बर प्लेट लगाने तथा हेलमेट के प्रयोग हेतु हिदायत दी गयी । चेकिंग के दौरान जो पुलिस कर्मी बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाये गये उन्हें भी यातायात नियमों/सुरक्षा के बारे में बताया गया तथा हिदायत दी गयी ।
आज यातायात पुलिस ने चेकिंग के साथ-साथ आम नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने तथा दो पहिया वाहन चलाने वाले नाबालिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी । यह अभियान देर शाम तक चलता रहा ।

*भाजपा नेता ने किया यौन शोषण, 10 साल की लड़की का आरोप**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*भाजपा नेता ने किया यौन शोषण, 10 साल की लड़की का आरोप*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

मध्य प्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी में एक मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ उसके ही परिजनों ने यौन शोषण किया है. परिजनों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का नेता भी शामिल है. इस सामूहिक बलात्कार की शिकायत लड़की ने अपनी मां के साथ अशोक नगर के महिला थाना में दर्ज कराई है. लड़की व उसकी मां का आरोप है कि पिछले कुछ समय से परिजन जिनमें एक भाजपा के कद्दावर नेता हैं, वो लड़की के साथ गंदा काम कर रहे थे. लड़की अपनी मां के साथ शनिवार 4 सितंबर को अशोकनगर पहुंची और उसने सारी घटना पुलिस को बताई. बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की, आरोपी बीजेपी नेता के भाई के बेटे की बेटी है.
पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन पूरे मामले को कहीं ना कहीं छिपाती हुई नजर आ रही है. मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने इस मामले को डीएसआर (रोजनामचे) में भी नहीं दर्शाया और ना ही अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई. मामला दर्ज होने के बाद प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई क्योंकि मामला बीजेपी के एक बड़े नेता से जुड़ा हुआ है. जिस भाजपा नेता पर आरोप है, वह इससे पहले कांग्रेस में हुआ करते थे और हाल में ही वह एक बड़े नेता के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे. इन नेताजी का चंदेरी क्षेत्र में अच्छा दबदबा माना जाता है . खैर इस पूरे मामले में अब कांग्रेस ने भी भाजपा सरकार पर आरोप लगाने के साथ ही लड़की के लिए न्याय मांगा है. अब देखना होगा कि क्या इन आरोपियों की गिरफ्तारी हो पाएगी या एक नाबालिग इंसाफ के लिए अपनी मां के साथ भटकती रहेगी।

*180 लोगों के लगाई गई वैक्सीन वार्ड नंबर 21 में कैंप लगाकर किया गया कोविड-19 टीकाकरण**ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*180 लोगों के लगाई गई वैक्सीन वार्ड नंबर 21 में कैंप लगाकर किया गया कोविड-19 टीकाकरण*

*ममता देवी मिनर्वा न्यूज़*

*मोहम्मदी खीरी* मोहल्ला सरैया वार्ड नंबर 21 में स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने मोहल्ले में 18 प्लस उम्र के लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई सभासद पति अशफाक मंसूरी ने कहा कि टीकाकरण की सुविधा लोगों को आसानी से मिले इसके लिए उन्होंने मोहल्ले में ही कैंप लगवाया कोरोना वैक्सीन की पहली व किसी किसी को दूसरी डोज लगाई गई सभासद ने मोहल्ले का भ्रमण कर लोगों को कैंप के आयोजन की जानकारी दी उन्होंने लोगों को बिना किसी भागदौड़ के मोहल्ले में ही वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया टीम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह एनम आशा गौतम आदि वर्कर शामिल रहे।

*साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध एसडीपीआई का विरोध प्रदर्शन**एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*

*साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध एसडीपीआई का विरोध प्रदर्शन*

*एस.के. खान मिनर्वा न्यूज़*
मामले की एसआईटी जांच एवं दोषियों के कड़ी सजा की मांग  
 
हापुड (7 सितम्बर 2021)- साबिया सैफी की हत्या एवं सामूहिक बलात्कार के विरुद्ध मो० शौकीन जिलाध्यक्ष  सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया  हापुड ने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जिसमे कहा गया है कि मुरादाबाद उत्तर प्रदेश  की स्थायी निवासी 21 वर्षीय साबिया सैफी दिल्ली के संगम विहार में रहती थीं जिसे सिविल डिफेंस दिल्ली पुलिस की नौकरी करते हुए अभी 4 महीने हुए थे। उसकी ड्यूटी डीएम आफिस लाजपत नगर दिल्ली में थी साबिया सैफी  दिनांक 27 अगस्त 2021की शाम ड्यूटी करके संगम बिहार स्थित अपने घर नहीं लौटी तो परेशान घरवालों ने उसे हर जगह ढूंढना शुरू किया थाने गए, कलेक्ट्रेट गए लेकिन कहीं से उसका कोई सुराग नहीं मिला और न ही कोई मदद  मिली। अगले रोज साबिया के परिजनों को पता चला कि साबिया सैफी की बर्बरतापूर्वक हत्या हो चुकी है उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म  हुआ है, 4-4 लोगो ने उसके साथ सामुहिक दुष्कर्म किया, लगभग  50 जगहों पर चाकू घोंपे गए, स्तन काट दिए गये।  हत्यारों ने मृतक के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं थीं जिससे एक बार फिर मानवता शर्मसार होकर रह गई है और यह साबित हो गया  है कि हमारे देश में बहू बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि साबिया सैफी के परिजनों के अनुसार दिल्ली  पुलिस उक्त संगीन मामले को गंभीरतापूर्वक नहीं ले रही है जिससे साबिया सैफी के कातिलों को सजा मिलने और उसे इन्साफ़ मिलने की उम्मीद कम है। जब तक उक्त मामले की उच्च स्तरीय जांच नहीं होगी मृतिका को इंसाफ़ मिल नहीं मिल सकेगा और न ही इस प्रकार की वारदातों पर अंकुश लग सकता है। 
    इस सम्बंध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी आफ इंडिया ने मांग की है कि साबिया सैफी हत्या एवं सामूहिक बलात्कार मामले की एसआईटी द्वारा निश्पक्ष जांच कराई जाये, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये तथा बहू बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनायें जायें तथा राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया है कि उक्त प्रकरण की गंभीरता को ध्यान मे रखते हुये तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। विरोध प्रदर्शन में शहजाद अब्बासी, जुल्फकार चौधरी, नूरहसन, अता मोहम्मद, शाहवेज, आदि लोग शामिल थे।

*दिनेश गुप्ता 'बड़े भैय्या' को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' ने किया सम्मानित**एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*दिनेश गुप्ता 'बड़े भैय्या' को केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र 'टेनी' ने किया सम्मानित*

*एस.के. खान - मिनर्वा न्यूज़*

*मैगलगंज खीरी* आज दिनाँक 7 सितम्बर को जिला पंचायत कार्यालय परिसर लखीमपुर खीरी में माननीय केंद्रीय गृहमंत्री राज्यमंत्री श्री अजय मिश्र टेनी जी के द्वारा पसगवां पंचम से जिला पंचायत सदस्य दिनेश चंद्र गुप्ता उर्फ बड़े भैय्या जी को जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य में से जिला योजना समिति के सदस्य चुने जाने पर ससम्मान प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आदरणीय नरेंद्र सिंह के साथ साथ काफी संख्या में प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज

*बरवर नगर के मोहल्ला बलराम नगर में सड़क पर जानवर बांधने का बना एक रिवाज* अमित कुमार रिपोर्टर मिनर्वा न्यूज  *बरवर खीरी। नगर के ...